Motivation For Study In Hindi

 Motivation For Study In Hindi

जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग रही है,

अगर इस दर्द को झेलते रहे तो,

कल ये दर्द आपकी सबसे बड़ी ताकत बन जाएगी..!!

motivation-study-hindi
motivation-study-hindi

Motivation To Study In Hindi

Here we FiNd The Best Motivation For Study In Hindi.

It Will Help You To Share On Facebook, Instagram & What'sapp.

Please Share These Shayari.❤️

Study Motivational Quotes

किसी की सहायता करने धन की नहीं एक अच्छे मन की जरुरत होती है..!!


आपकी मनचाही चीज़ आपके भीतर है,

कल्पना कीजिए हासिल जो जाएगी.!!


हर छोटा बदलवा बड़ी कामयाबी का हिस्सा बनता है..!!

motivation-study-hindi
motivation-study-hindi


पढ़ाई में आलस करना अपने माता - पिता के आपके प्रति बलिदान का मजाक उड़ाना है..!!

motivation-study-hindi
motivation-study-hindi

तुमने खुद को कमजोर मान रखा है वरना तुम जो कर सकते हो,

वो कोई दूसरा नहीं कर सकता है..!

motivation-study-hindi
motivation-study-hindi

मैं कुछ खास नही हु, पर मेरे जैसे लोग बहुत कम मिलेंगे


ध्यान रहे उतना है मिलता है जितना तुम ले सकते हो..!!


जीवन एक नदी की तरह है,
नंदी में कभी गंदा पानी भर जाता है,
तो कभी साफ पानी भी होता है,
कभी पतझड़ के पत्ते इसमें तैरते है,
तो कभी नाव चलती है,
लेकिन नदी कभी नहीं रुकती,
नदी हमे एक ही बात सिखाती है,
की बस आगे बढ़ते रहना है..!!


जिस बात पर कोई मुस्कुरा दे,

बात बस वहीं खूबसूरत है,

थमती नहीं , ज़िन्दगी कभी किसी के बिना लेकिन,

ये गुजरती भी नहीं अपनों के बिना..!!?


जिंदगी को आसान नही बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता हैं..!!

motivation-study-hindi

तजुर्बा है कि मिट्टी की पकड़ मजबूत होती है,

अक्सर संगमरमर पर मैंने पावं फिसलते देखा है..!!


पहचान बड़े लोगों से नहीं,

समय पर साथ देने वालों से होना चाहिए..!!


मित्रता कोई स्वार्थ नहीं बल्कि एक विश्वाश है जहां सुख मे हसीं मजाक से लेकर संकट तक साथ देने को जिम्मेदारी होती है..!!


हारने वाले के मन में हमेशा हार होती है और जीतने वाले के मन में हमेशा जीत होती है..!!

motivation-study-hindi

रिश्ते खून के नहीं विश्वाश के होते है,

अगर विश्वास ना हो तो अपने भी पराए हो जाते है,

और अगर विश्वाश हो तो पराए भी अपने है जाते है..!!


Luck का तो पता नहीं लेकिन मेहनत करने वालो को मौका जरूर मिलता है !!

Study-Motivation
Study-Motivation

किस्मत साथ दे या ना दे,

काबिलियत साथ जरूर देती है..!!


वह क्या सफल होगा जो निर्भर हो गैरों पर,

मंजिल उसे है मिलेगी जो चलता हो अपने पैरों पर..!!


अकेले चलने वालो लोग घमंडी नहीं होते,

दरअसल वो हर काम के लिए अकेले ही काफी होते है..!!

motivation-study-hindi

चुनौतियों को स्वीकार करो, क्योकि इससे या तो सफलता मिलेगी या शिक्षा।


किसी ने सच ही कहा है जब अपनों से ज्यादा गैरों पर विश्वाश होने लगे तो उनका अंत निश्चित है..!!


सफलता उन्हीं कामों को करने से मिलती है,

जिन्हे करने का मन नहीं करता..!!

Study-Motivation
Study-Motivation

दुनियां की सबसे महंगी वस्तु है आपका वर्तमान,

जो एक बार चला जाए तो पूरी दौलत लगाकर पर वापस नहीं लाया जा सकता है..!!

motivation-study-hindi

अहंकार उसी को होता है जिसे बिना संघर्ष किए सब प्राप्त होता है,

जिसने अपनी मेहनत से सब हासिल किया है,

वह दूसरों को मेहनत को कद्र करता है..!!


सुना है अगर बाप ज़िंदा हो तो कांटा भी नहीं चुभता..!!

Study-Motivation
Study-Motivation

अभी तो सफर शुरू किया है,

अभी तुम्हे उड़ान दिखाना बाकी है..!!


अगर देना है तो बुरे वक्त मे साथ दो सलाह तो गूगल भी देता है..!!


जीवन का वहीं रिश्ता सच्चा है जो पीठ पीछे सम्मान दे..!!


जरूरी नहीं को आप हर फील्ड में अच्छे हो,

लेकिन कोई फील्ड होगा जिसके आप बाप होगे..!!

motivation-study-hindi

संघर्ष जारी रहेगा,

जरूरत पड़ने पर खून भी बहेगा..!!


समय के साथ बदल जाना चाहिए,

क्योंकि समय बदलना सिखाता है रुकना नहीं..!!


ज़िन्दगी में मेरा कुछ हो या ना हो लेकिन गलती हमेशा हमारी ही होती है..!!


जब भी मुझे मिलती है अजनबी लगती क्यों है,

ज़िन्दगी रोज नए रंग बदलती क्यों है..!!


जब जीत की जिद आ जाए तो,

घाव मायने नहीं रखते..!!

motivation-study-hindi

मतलबी दुनियां का किस्सा ही खत्म,

अब जैसे दुनियां वैसे हम..!!


लोग साथ दे या ना दे अगर आप।100% अपना साथ दोगे तो आप को जीतने से कोई रोक नहीं सकता..!!


नेक लोगों की संगत से हमेशा भलाई ही मिलती है,

क्योंकि..._

हवा जब फूलों से गुज़रती है

तो वो भी खुशबूदार हो जाती है_

motivation-study-hindi

कामयाब होने के लिए हम मे जो है उसे शुरुआत कर लेनी चाहिए

क्योंकि उन्हें इंतजार करने से बेहतर है..!!

Study-Motivation
Study-Motivation

हार एक सबक हैं जो खुद को सुधारने का मौका देती है।।


बहुत आसान है भीड़ देखकर क़ौरवों को तरफ़ खड़े हो जाना ।

श्री कृष्ण सा जिगर चाहिए सच का साथ देने के लिये..!!

motivation-study-hindi

बुध्दिमान इंसान आपका दिमाग खोलता है,

सुंदर इंसान आपकी आंखे खोलता है,

लेकिन परवाह करने वाला इंसान आपका हृदय खोल देता है..!!


ये जीवन है साहब,

उलझेंगे नहीं तो सुलझेंगे कैसे,

और बिखरेंगे नहीं तो निखरेंगे कैसे..!!


ख्वाब भले ही टूटते है लेकिन हौसला फिर भी ज़िंदा हो,

हौसला ऐसा रखो जहां मुश्किलें शर्मिंदा हो..!!

Study-Motivation
Study-Motivation

लोगों का मुंह बन्द करवाने से अच्छा है अपने कान बंद कर लो,

ज़िन्दगी बेहतर बन जाएगी..!!


वो करो जो आपको पसंद है,

लोगों की चिंता मत करो,

क्योंकि लोगों का काम है कमी निकलना,

लोग तो भगवान मे भी कमी निकाल देते है फिर भी हम तो इंसान है..!

motivation-study-hindi

पिता की सख्ती को बर्दाश्त करो, ताकि काबिल बन सको..!!

पिता को बातें गौर से सुनो, ताकि दूसरों की सुनना ना पड़े..!!

पिता का सम्मान करो, ताकि तुम्हारी संतान तुम्हारा सम्मान करे..!!


खुद के वो बदलवा लाइए जो आप दुनिया में देखना चाहते है..!!

motivation-study-hindi

सुंदरता सस्ती है, चरित्र महंगा है,

घड़ी सस्ती है, समय महंगा है,

शरीर सस्ता है, जीवन महंगा है,

रिश्ता सस्ता है लेकिन निभाना महंगा है..!!


अगर कोई चुप रहता है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो बेवकूफ है उसे कुछ नहीं आता,

मैंने अक्सर बुध्दिमान को कम बोलते और मूर्ख को जरूरत से ज्यादा बोलते देखा है..!!

Study-Motivation
Study-Motivation

मन जब भूतकाल के पछतावे की लालसा में नहीं होता तब तुम प्रसन्न होते हो,

अपनी खुशी को बाहरी घटनाओं से अलग रखो..!!

Conclusion:-

बहुत पहले जो मैंने कुछ लोगों से सुना था आप जो मोटिवेशन/एजुकेशन देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम कामयाब हो पाएंगे

फिर कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट [motivation-study-hindi].

अगर आप भी ऐसा समझ रहे है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर के जरूर बताएं !!


You Can Also Connected With Us...


Please Visit Our Facebook Page:-

Facebook

Please Visit Us On Instagram:-

Instagram

Please Subscribe Our YouTube Channel:-

YouTube

You Can Also Follow Us On Twitter:-

Twitter

We Can Also Connected On Linkedin:-

LinkedIn

Author Bio:-

Hii Everyone My Name Is.. Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको मोटीवेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट [motivation-study-hindi] आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ भी नहीं है।
 मैं इसी प्रकार आप सबको ज़िन्दगी भर Motivate करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी नेचर है आप को मोटिवेट करना, और आपको में दिल से आगे बढ़ाना चाहता हूं  

I Am “अजय कुमार चौधरी” India के सबसे बड़े मोटिवेशनल https://www.akcmotivation.com Page पर जो मुझे अपने साइट पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें चैट सेक्शन में जरूर बताएं।।
आपसे निवेदन है आप इसे [motivation-study-hindi अच्छे से एक बार जरूर पढ़ें ।।
Please Like Share And Follow This Blog.
इससे और लोगों का भी भला होगा ।।

धन्यवाद।

Heartly Thanks A Lot To Everyone 💗

motivation-study-hindi

👇Read More Post's👇


Motivation To Study

Best Instagram Captions

Short Quotes About Happiness

motivation-study-hindi

==================================================

Post a Comment

0 Comments