Heart Touching Sad Status In Hindi
ज़िन्दगी एक मिली है इसे अपने तरीके से जियो,
किसी और के तरीके से नहीं..!!
heart-touching-sad-status-hindi |
Now We See The Heart Touching Sad Status In Hindi.
It Will Help You To Share On Facebook, Instagram & What'sapp.
Please Share These Quotes.❤️
heart-touching-sad-status-hindi
Sad Life Status In Hindi
आसान नहीं होती है ज़िदंगी आसान बनाना पड़ता है,
कोई यहां बनकर नहीं आता यहां आकर बनना पड़ता है..!!
ज़िन्दगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता,
हर समय एक नई ज़िन्दगी आपकी इंतजार कर रही होती है..!!
अध्यापक और ज़िदंगी मे बस एक ही फर्क है,
अध्यापक सिखाकर इम्तिहान लेता है और ज़िदंगी इम्तिहान लेकर सिखाती है..!!
मौसम रंग बदलता है नियम से,
लेकिन इंसान का कोई भरोसा नहीं वह कभी भी रंग बदल सकता है..!!
मुसाफिर कल भी था मुसाफिर आज भी हूं,
कल अपनों की तलाश में था आज अपनी तलाश में हूं..!!
आदत बदल सी गई है वक्त काटने की,
हिम्मत ही नहीं होती अब दर्द बाटने को..!!
#बीते_कल_का_अफ़सोस_और_आने_वाले_कल_की #चिंता_ये_दोनों_ऐसे_चोर_है_जो_हमारे_आज_की #खुशियाँ_चुरा_लेते[है !!
देने वाले तेरे मे तो कोई कमी नहीं थी,
अब किसको क्या मिला ये तो नसीब की बात है..!!
इस साल इतना मेहनत करना की सफलता आपकी मेहनत का रंग लाए..!!
लोग कहते है त्योहार फिके हो गए है,
सच तो ये है कि व्याहार फीके हो गए है..!!
heart-touching-sad-status-hindi
मुझे घमंड नहीं किसी बात का क्योंकि मै जानता हूं,
एकं रात ऐसे भी होगी जिसके बाद कभी सवेरा नहीं होगा….!!
चापलूसी की कला में निपुण लोग नदी पार करते समय नाविक को लात मारने में भी निपुण होते है..!!
वक्त वक्त को बात है कल जो रंग थे आज वो दाग हो गए..!!
ओ हेलो ऐसे डरते नहीं है, लाइफ खेलती भी उसके साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होते हैं,
तो अगर लाइक आपके साथ खेल रही है, तो खेलो यार!
मुस्कुराना आदत है मेरी,
वरना ज़िन्दगी तो हमसे भी नाराज़ है..!!
यकीन मानिये नयी आदतें असानी से नहीं बनती इसके लिए वक्त लगता है।
यकीन मानिये नयी आदतें असानी से नहीं बनती इसके लिए वक्त लगता है।
सच है आदतों से ही चरित्र बनता है और चरित्र से भविष्य!
याद रहे जैसा आप बोयेगें वैसा ही आप काटेगें।
मेरा विश्वास है हर इंसान अपनी आदतों का ही योगफल होता है।
heart-touching-sad-status-hindi
मन की कोई सीमा नहीं होती,
सिवाय जितना कि हम स्वीकार करते है,
अमीरी और गरीबी दोनो ही मन के संतान है..!!
किसी को फोर्स मत करो कि वो आपको टाइम दे,
अगर वो सच मे केयर करते होंगे तो वो टाइम निकाल लेंगे..!!
जिनकी कामयाबी नहीं रोकी जाती उनको बदनामी शुरू हो जाती है..!!
शेर के साथ रहोगे तो जीवन भर संघर्ष करना सिखायेगा,
गदहे के साथ रहोगे तो जीवन भर झुकना सिखायेगा,
अब चुनना आपको है..!!
आत्मविश्वास है तो तुम शुरू करने से पहले ही जीत चुके हो..!!
heart-touching-sad-status-hindi
पुस्तक खरीदने से आप गरीब हो जाते हैं,
उसके पढ़ने से आप अमीर हो जाते है,
और उसको अमल करने से आप रईस है जाते है..!!
अगर निभाने को चाहत दोनो तरफ से हो तो वो रिश्ता कभी खत्म नहीं हो सकता..!!
दुनियां में सबसे कीमती हमारा परिश्रम है,
और ज़िन्दगी में सबसे अच्छा साथी हमारा आत्मविश्वास है..!!
सफलता बड़े शोर से नहीं बल्कि जीवन में जो भी आपके उद्देश्य है इनके प्रति आपकी इमानदारी से प्राप्त की जाती है..!!
शांतिपूर्वक अपना काम करें, निश्चित रूप से आपको सफलता हासिल होगी..!!
हमे अक्सर महसूस होता है कि दूसरों का जीवन अच्छा है,
लेकिन हम ये भूल जाते है को उनके लिए हम भी दूसरे ही है..!!
यदि आप जीवन में कामयाब होना चाहते है तो आलस्य और दूसरों को दोष देना से बचना होगा,
कोई अगर आप खुद अंदर से भरे रहोगे तो किसी भी क्षेत्र में प्रगति नहीं कर पाओगे..!!
अपने खिलाफ होने वाली बातों को खामोशी से सुन लीजिए,
यकीन मानिए वक्त उसे बेहतरीन जवाब देगा,
क्योंकि सब्र कोई कमजोरी नही होती,
क्योंकि यह वो ताकत होती है जो सभी में नहीं होती..!!
रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो,
परन्तु भरोसा बहुत गहरा होना चाहिए..!!
गुरू वही श्रेष्ठ होता है जिसकी प्रेरणा से किसी का चरित्र बदल जाए,
और मित्र वही श्रेष्ठ होता है जिसकी संगत से रंगत बदल जाए..!!
जागो और जीवन की सच्चाई को देखो तुम कहां पर अटके हो.?
आपका दिल दुखी क्यों है.?
दुनिया में सब कुछ बदल रहा है और भविष्य में भी बदलेगा.!
यही जीवन का असली सत्य है..!!
heart-touching-sad-status-hindi
आपने देखा होगा अजनबी से कभी कोई दुख नहीं होता,
दुख अक्सर अपनों से होता है क्योंकि अपनों से अपेक्षा लगी होती है..!!
ज़िन्दगी की सच्चाई:-
हम उन्हे रुलाते है जो हमारी परवाह करते है जैसे हमारे माता और पिता,
हम उनके लिए रोते है जो हमारी परवाह नहीं करते जैसे हमारे औलाद,
और हम उनकी परवाह करते है जो हमारे लिए कभी नहीं रोएंगे जैसे कि हमारा समाज..!!
हारना तब आवश्यक हो जाता है जब लड़ाई अपनों से हो,
और जितना तब आवश्यक हो जाता है जब लड़ाई अपने आप से हो..!!
अमीर तो बनूंगा,
मगर पैसों से नहीं अपनी पहचान से..!!
आप स्वयं सबसे बड़ी संपति है,
खुद पर निवेश करे..!!
heart-touching-sad-status-hindi
अगर आप बाहर नहीं निकलते हो वहा से जहां आपकी परवरिश हुई है और जहां आप आते जाते रहते हो तो आप कभी नहीं समझ पाओगे की असल में दुनियां कितनी बड़ी है..!!
संभाल कर रखी हुई चीज़ और ध्यान से सुनी हुई बात कभी न कभी काम आ ही जाता है..!!
जो मैं अपने लिए करता हूं वो मेरे साथ ही चला जाएगा
और जो मै दूसरों के लिए करूंगा वो विरासत बन जाएगी..!!
आंसू हमेशा कमजोरी का प्रतीक नहीं है,
आंसू जब आते है तब आप कृतज्ञ होते है और आप जब प्रेम में होते है..!!
भाई भाई का रिश्ता भगवान ने विपत्ति बाटने के लिए बनाया था,
अफसोस आज ये संपत्ति बाटने तक सिमट के रह गया है..!!
केवल एक चीज़ है जो खराब किस्मत पर काबू पा सकती है,
और वो है कड़ी मेहनत..!!
heart-touching-sad-status-hindi
भाग्य कोई लिखा हुआ दस्तावेज नहीं,
इसे रोज रोज ही स्वयं ही लिखना पड़ता है..!!
किसी के साथ गलत कर के अपनी बारी का इंतजार जरूर करना,
क्योंकि किस्मत जब तमाचा मारती है न तब सीधे रूह पर लगती है..!!
कभी कभी एक छोटी से असलफता एक बड़ी सी सफलता का द्वार खोल देती है..!!
मौत का कोई वक्त नहीं होता जनाब,
बेवजह बुढ़ापे का इंतजार मत करना..!!
👇Read More Posts👇
heart-touching-sad-status-hindi
heart-touching-sad-status-hindi
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.