Sad Life Quotes In Hindi 2021

Sad Quotes In Hindi | Sad Status In Hindi

एक दिमाग वाला दिल मुझे भी दे दे खुदा..!
ये दिल वाला दिल बहुत तकलीफ़ देता है..!!
Sad-Life-Quotes-Hindi
Sad-Life-Quotes-Hindi

Here We Found A Sad-Life-Quotes-Hindi 2021.
It Will Helps Us To Explore On Facebook, Instagram & What'sapp.
Please Like & Share These Quotes.❤️

50+ Sad Life Quotes In Hindi For Facebook, Instagram And What'sapp

Sad-Life-Quotes-Hindi
हार सबसे बड़ी विफलता नही है,
हम कोशिश न करे सबसे बड़ी विफलता हैं।

बड़ी दूर के खिलाड़ी ह जनाब ये छोटी छोटी गलतियों से सीखते ह डरते नही !!

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ, मगर किसी के भरोसे का नहीं...!!
Sad-Life-Quotes-Hindi
Sad-Life-Quotes-Hindi
#नीयत_साफ_हो_जिनकी_उनके_कदमों
#में_जमीं_होती_है,
#आसमां_में_उड़ने_वालों_को_कब_सितारों_की_कमी #होती_है...!

टूटी चीज़े सबसे ज्यादा दुख देती है,
जैसे दिल, नींद और सबसे ज्यादा उम्मीद ।।
Sad-Life-Quotes-Hindi
Sad-Life-Quotes-Hindi
ज़िन्दगी में एक बात हमेशा एक बात याद रखना,
प्रत्येक कार्य अपने अपने समय पर होता है ।

जो जीवन के भीतर से जीता है,
उस बाहर का भय नहीं रह जाता,
क्योंकि वो अपनी शक्तियों से परिचय हो जाता है ।।
Sad-Life-Quotes-Hindi
आसमान देखकर सपने चुनो,
आसान छोड़कर मुश्किलें का सामना करो ।।

कुछ रिश्ते भगवान खराब कर देते है,
ताकि हमारे रिश्ते खराब ना हो ।।
Sad-Life-Quotes-Hindi-2021
Sad-Life-Quotes-Hindi
शिक्षा सबसे ताकतवर हथियार है,
जिससे दुनियां बदली जा सकती है ।

ज़िन्दगी आसान नहीं होती है,
इसे आसान बनना पड़ता है,
कुछ अपने अंदाज से और कुछ नजरअंदाज कर के ।।
Sad-Life-Quotes-Hindi
अगर कामयाब होना है तो मंजिल पर नजर रखे,
क्योंकि कौवों के टोकने से चील नहीं रुका करते है ।

"भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा, 
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे !!"

मेरे और भगवान के बीच में बहुत ही ख़ूबसूरत रिश्ता हैं,
मांगने से पहले मुझे सबकुछ मिल जाता है....
मैं ज्यादा माँगता नही और वे कम देते नही हैं!
Sad-Life-Quotes-Hindi-2021
Sad-Life-Quotes-Hindi
जो छोड़ गए आज तुम्हे तुम्हारी हालातों को देखकर,
खुद से वादा करो कि कुछ ऐसा करोगे, 
वो सब तुमसे मिलने को तरसे तुम्हारा कामयाबी को देखकर ।।
Best-Sad-Life-Quotes-Hindi
Best-Sad-Life-Quotes-Hindi
हौसला जबरदस्त होना चाहिए,
बिजनेस तो आज से ही शुरू किया सकता है ।।

बुरे वक्त में रिश्तेदार नहीं एक सच्चा दोस्त ही काम आता है ।

मुस्कुराहट तो जीवन में होना चाहिए,
तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुरा लेता है ।।

जो व्यक्ति कभी सब्र नहीं खोता,
असल में वही सबसे ज्यादा बुद्धिमान होता है ।।
Sad-Life-Quotes-Hindi
मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नहीं हूं मै,
मंजिलों से कह दो अभी पहुंचा नहीं हूं मैं ।।

खुशी के लिए काम मत करो,
जो भी काम करो खुशी से करो ।।

जो मौन रहते है वो काफी शक्तिशाली होते है,
वो अकेले ही तूफानों को चीरने कि हिम्मत रखते है ।।
Sad-Life-Quotes-Hindi
आपके मजबूती के आगे बहाना बहुत कमजोर है ।।

न थके है पांव कभी नाही हिम्मत हारी हैं मैंने देखें हैं कई दौर और आज भी सफ़र जारी है

सच्चा इंसान ना तो आस्तिक होता है ना तो नास्तिक होता है,
वो तो बस वास्तविक होता है ।।
Sad-Life-Quotes-Hindi
अफवाह सुनकर बदनाम मत कीजिए,
सच्चाई जाननी है तो मुलाकात कीजिए ।।

दिखावे के रास्ते से अच्छा है अकेले रहिए,
यकीन मानिए खुश रहेंगे ।।

काश सब लोग उतने ही अच्छे होते जीतने अच्छे एक स्टेटस डालते है ।।

किसी मे ज्यादा नाराज़ होने से अच्छा है,
उसके जीवन में अपनी अहमियत कम कर दो ।।
Best-Sad-Life-Quotes-Hindi
Best-Sad-Life-Quotes-Hindi
जब रिश्ते झूठ बोलने से शुरुआत हो तो समझ लो रिश्ते की अंत होने वाली है ।।

एक बात समझ लो,
पैसा वक्त बदल सकता है,
लेकिन वापस नहीं ला सकता है ।।
Sad-Life-Quotes-Hindi
मेहनत का फल,
समस्या का हल देती से ही सही पर मिलता जरूर है ।।

अगर कठिन समय आए तो ये समझिए,
अच्छा वक्त आपका इंतजार कर रहा है ।।

ना दोस्ती ना प्यार बड़ा,
बस जो साथ निभा दे वो इंसान बड़ा ।
Emotional-Sad-Life-Quotes-Hindi
Emotional-Sad-Life-Quotes-Hindi
अगर बुरे वक्त में कोई आके कह देता है चिंता मत करो हम तुम्हारे साथ है तो वो दवाई बन जाता है ।।

ये ज़िदंगी तू खेलती बहुत है हमारी खुशियों के साथ,
लेकिन हम इरादे के मजबूत है,
मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे ।
Emotional-Sad-Life-Quotes-Hindi
Emotional-Sad-Life-Quotes-Hindi
ज़िन्दगी का मजा तब आता है जब दुश्मन भी आपके आपसे हाथ मिलाने के लिए बेताब रहें..!

हमेशा खुश रहना आपके दुस्मनों के लिए सबसे बड़ी सजा है ।।

जब आपको यकीन होगा की आप आपके साथ हो,
तब इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आपके खिलाफ कौन है ।।
Sad-Life-Quotes-Hindi-facebook
Sad-Life-Quotes-Hindi-Facebook
जिस तरह एक चुटकुले को सुनकर दोबारा हसी नहीं आती,
फिर हम एक ही दुख के दोबारा मिलने पर हम परेशान क्यों हो जाते है ।।
Sad-Life-Quotes-Hindi-instagram
Sad-Life-Quotes-Hindi-instagram
मुस्कुराहट जीवन में होना चाहिए,
तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुरा लेता है ।।

किसी ने पूछा समाज मे आगे बढ़ने के लिए क्या क्या करना चाहिएं,
तो एक विद्वान ने जवाब दिए टांग के आलावा हाथ खीचना चाहिए ।।

संघर्ष पिता से सीखिए,
संस्कार मां से,
बाकी सब दुनिया सीखा देगी ।।
Sad-Life-Quotes-Hindi
मिले हुए समय को ही अच्छा बनाएं, अगर अच्छे समय की राह देखेंगे तो पूरा जीवन कम पड़ जाएगा !!

जीतने के लिए जिद की जरूरत है,
हारने के लिए डर ही काफी है

संघर्ष करने वाला व्यक्ति कुछ सीखे या न सीखे,
पर गम होते हुए भी मुस्कुराना सीख जाता है.!!

#हालातों_की_जंजीर_में_खुद_को_मत_बाधिये_जनाब‌_
#बेफिक्र_उड़ान_भरीये_मंजिल_आपका_इंतजार_कर_रही_है

न थके है पांव कभी नाही हिम्मत हारी हैं मैंने देखें हैं कई दौर और आज भी सफ़र जारी है !!
Sad-Life-Quotes-Hindi
संसार से कभी आशा मत रखना,
और ईश्वर से कभी नाराज़ मत होना ।।

जो बल का प्रयोग करता है वो जीवन भर लड़ता रहता है,
और जो बुद्धि का प्रयोग करता है वो ज़िन्दगी में सफल होता चला जाता है ।।

सारी चीज़े किस्मत से नहीं मिलती,
कुछ चीजों के लिए मेहनत करनी पड़ती है ।।

कुछ तो बनाकर छोड़ेगी ये ज़िन्दगी,
बड़े इम्तिहान लिए जा रही है ।।
Sad-Life-Quotes-Hindi-status
Sad-Life-Quotes-Hindi-status
दुनियां की कोई भी लड़की आपकी मां से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है ।।

चरण उनके छूने चाहिए,
जिनके आचरण छूने लायक हो ।।
Sad-Life-Quotes-Hindi
जब खुद की तरक्की रुक जाए तो समझ लो खुद पर काम करने की क्या जरूरत है ।।

जब आप पूर्ण निश्चय के साथ आगे बढ़ते हैं तो आपकी मंजिल के लिए आपके रास्ते अपने आप खुल जाते हैं !!

मै सब जानता हूं,
यही सोच इंसान को कुवें का मेढक बना देती है !!

ईश्वर के लिए खर्च की गई कोई भी चीज व्यर्थ नहीं जाती है,
चाहे वो समय हो, चाहे वो पैसा हो,
या चाहे वों सांस हो या संकल्प ।।
Sad-Life-Quotes-Hindi
नाम उन्हीं का होता है जो बस्ती से निकलकर हस्ती बन जाते है ।।

अगर खुद पर घमंड आने लगे तो खुद से पूछ लेना आज सिकंदर कहा है ।

आप हमेशा इतने छोटे बनिए मी हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिए की आप जब उठे तो कोई बैठा ना रहे

लोगों की कभी मत सुनो,
लोग तो जिस सुबह सूरज को जल चढ़ाते है,
दोपहर होते ही धूप से उसी सूरज को कोसने लगते है ।।
Sad-Life-Quotes-Hindi-Image
Sad-Life-Quotes-Hindi-Image
सफलता तब मिलती है जब आपके बहाने आपके सपनों से बड़े हो जाते है ।।

जीवन का आरम्भ अपने रोने से होता है,
और जीवन का अंत दूसरों के रोने से होता है,
 आरंभ और अंत के बीच जीवन एक दम शांति और खुशियों से भरा होना चाहिए,
बस यही जीवन की असली सच्चाई है ।।
Sad-Life-Quotes-Hindi
ताकत आवाज में नहीं अपने विचारों में रखीए,
क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं,
रिश्ते बरकरार रखने की सिर्फ एक ही शर्त है,
भावना देंखे, संभावना नहीं ।।

न जाने किस मोड़ पर आकर रुक गई है ज़िन्दगी,
कुछ बोलू तो गलत और ना बोलूं तो भी गलत ।।
Sad-Life-Quotes-Hindi-image
Sad-Life-Quotes-Hindi-image
आपको हमेशा प्लान कि जरूरत नहीं होती,
कभी कभी आपको बस सांस लेना होता है, विश्वाश करना होता है और जाने देना होता है,
फिर देखना होता है कि क्या होता है ।।

कभी हार मत माने,
क्योंकी एक पल में खेल बदल सकता है और आप कभी भी जीत सकते है ।।

हिम्मत ना खोना अभी और भी आगे जाना है,
जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा उनको ही कर के दिखाना है ।।
Sad-Life-Quotes-Hindi

Conclusion:-

बहुत पहले जो मैंने कुछ लोगों से सुना था आप जो मोटिवेशन/एजुकेशन देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम कामयाब हो पाएंगे
फिर कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट [Sad-Life-Quotes-Hindi].
अगर आप भी ऐसा समझ रहे है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर के जरूर बताएं !!
Sad-Life-Quotes-Hindi


You Can Also Connected With Us...

Please Visit Our Facebook Page:-

Please Visit Us On Instagram:-

Please Subscribe Our YouTube Channel:-

You Can Also Follow Us On Twitter:-

We Can Also Connected On Linkedin:-

Sad-Life-Quotes-Hindi

Author Bio:-

Hii Everyone My Name Is.. Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको मोटीवेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट [Sad-Life-Quotes-Hindi] आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ भी नहीं है।
 मैं इसी प्रकार आप सबको ज़िन्दगी भर Motivate करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी नेचर है आप को मोटिवेट करना, और आपको में दिल से आगे बढ़ाना चाहता हूं  
I Am “अजय कुमार चौधरी” India  के सबसे बड़े मोटिवेशनल https://www.akcmotivation.com Page पर जो मुझे अपने साइट पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें चैट सेक्शन में जरूर बताएं।।
आपसे निवेदन है आप इसे [Sad-Life-Quotes-Hindi] अच्छे से एक बार जरूर पढ़ें ।।
Please Like Share And Follow This Blog.
Sad-Life-Quotes-Hindi
इससे और लोगों का भी भला होगा ।।


धन्यवाद।
Sad-Life-Quotes-Hindi
Heartly Thanks A Lot To Everyone 💗


👇 Read More Quotes 👇 

Sad-Life-Quotes-Hindi
Sad-Life-Quotes-Hindi
======================================================

Post a Comment

0 Comments