Khatarnak Badmashi Attitude Status In Hindi

Latest Badmashi Status In Hindi April 2021

अभी तो हम बदले है साहब,
बदले तो अभी बाकी है..!!
Latest Badmashi Status In Hindi April 2021
Latest Badmashi Status In Hindi April 2021

Here we Found Khatarnak Badmashi Attitude Status In Hindi.
It Will Help You To Share On Facebook, Instagram & What'sapp.
Please Share These Shayari.❤️


50+ Attitude Status In Hindi

उसको हराना मुश्किल है जिसको चलना ठोकरों से सिखाया है..!!
Latest-Badmashi-Status-Hindi
खुद से हार गया तो बात अलग है, तकदीर के आगे झुकने वाला नहीं हूं… मुसीबतों को कहो अपनी रफ़्तार बढ़ा ले क्योंकि अब मैं रुकने वाला नहीं हूं।

सीधी सी बात है,
जो मेरे साथ है वो मेरे खास है..!!

🌺मंजिल ने हौसले✍️ से कहा, ये तेरे बस की बात नहीं,
#हमने हँसके कहा, चल झुट्टी ये तेरी औकात नहीं l🌹🌿

मत पूछ मेरे जागने की वजह, ए चाँद तेरा ही हमशक्ल है जो मुझे सोने नही देता....💖

लोग बहुत मिलेंगे मार्ग भटकाने के लिए,
लेकिन संकल्प एक ही काफी है मंजिल तक जाने के लिए..!!

शिक्षा शेरनी का दूध है,
जो पिएगा वही दहाड़ेगा..!!

शिकायत करने के तुम्हारे पास बहुत कारण हो सकते है,
लेकिन कृतज्ञ रहने का उससे भी ज्यादा कारण है..!!

ज़िन्दगी में समस्या है तो रब से शेयर किया करो,
क्योंकि वो कभी किसी से मजाक नही उड़ाते नहीं स्क्रीनशॉट लेते है
.!!

जब भी कोई काम करो,
ऐसे करो की उस काम को गर्व हो की वो तुमने किया है..!!

माना किस्मत का पलड़ा भारी है..!!
लेकिन मिसाल है वो लोग जिनसे किस्मत भी हारी है..!!

काश वो आ जायें 
और देख कर कहें मुझसे,
हम मर गये हैं क्या?
जो इतने उदास रहते हो.
Latest-Badmashi-Status-Hindi
सफलता वक्त और बलिदान मांगती है,
वो कभी भी प्लेट में परोसी हुई नहीं मिलती..!!

यदि आप अपने #पैसे गिन सकते हैं,
   तो समझ जाना #सफलता अभी
      #काफी दुर है आपको और
          #मेहनत करनी होगी...

अच्छा सोचोगे तो अच्छा होगा,
बुरा सोचोगे तो बुरा होगा,
आप वही बनने वालें है जो आप सोचते है..!!

एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो या ना हो मुझे बेहशुमार है..!!

मुझे अच्छे लगते हैं वो लोग जो मुझसे नफरत करते है,
क्योंकि हर कोई प्यार से देखेगा तो नजर लग जाएगी ना मुझे..!!

ताकत और पैसा ज़िन्दगी के फल है,
परिवार और मित्र ज़िन्दगी के जड़ है..!!

घर के बड़ों ने तो हमारा नाम रख दिया,
अब उसे बनाना और कमाना हमारे हाथ में है..!!

बेवजह मुस्कुराया करो,
मुस्कुराने की वजह ढूढोंगे तो मुस्कुराना भूल जाओगे..!!

अपने प्रतिंद्वादी की दिल से तारीफ कीजिए..!!

किसी का बुरा कर के खुश मत होना,
क्योंकि जब ऊपर वाला हिसाब करता है न तब रोने का भी मौका नहीं छोड़ता..!!

लोगों की जिद्द है हम पर बिजलियां गिराने की,
तो हमारी भी जिद्द है वहीं पर मंजिलें बनाने की..!!

और कितने इम्तेहान लेगा वक्त तू,
ज़िन्दगी मेरी है फिर मर्ज़ी तेरी क्यों..!!

लड़ लो झगड लो,
पर परिवार से अलग होने की कभी मत सोचो क्योंकि उन पत्तो को कोई कसर नहीं होती है पेड़ से अलग होकर गिर जाते है..!!
Latest-Badmashi-Status-Hindi
रिश्ते को हमेशा दौलत की निगाहों से मत देखो,
क्योंकि साथ निभाने वाला हमेशा गरीब ही होता है..!!

खुश रहने का मतलब ये नहीं कि आपके जीवन में सब कुछ ठीक है,
इसका मतलब ये है कि आपने अपने जीवन में दुखों से ऊपर उठकर जीना सीख लिया है..!!

बहुत ‪#‎खुश‬  रहता हूँ‪ #‎आज_कल‬.. ‪#‎मै‬… #‎क्युँकि‬ अब‪ #‎उम्मीद‬ खुद से रखता हूँ‪#‎औरों‬ से‪ #‎नही‬… !!

आज जो पढ़ाई में दर्द लग रहा है,
उसे अगर झेल लोगे तो वही तुम्हारी ताकत बन जायेगी..!!

सफलता कभी हाथ की लकीरों की मोहताज नहीं होती,
और मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती..!!

भरोसा एक रिश्ते को सबसे बड़ी शर्त होती है..!!

दुनियां की सबसे महंगी चीज है मदद,
हजार मांगो तो एक मिलती है..!!

अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो
अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उठना सीखो
अगर पहुंचना हो शिखर पर तो राह पर चलना नहीं राह का निर्माण सीखो
Latest-Badmashi-Status-Hindi
इस होली रंग लगाने वालों से नहीं,
रंग बदलने वालों से दूर रहें..!!

आप कितनी भी गरीबी में क्यों ना पले हो..!!
लेकिन आपके माता पिता बुढ़ापे के वक्त अमीर होने चाहिए,
यह आपकी जिम्मेदारी है..!!

समस्या का हल करने की तुलना में अधिकतर लोग ज्यादा समय और ताकत उससे जूझने मे लगा देते है..!!

तहजीब सीखा दी एक छोटे से मकान ने,
दरवाजे पर लिखा था थोड़ा झुककर चलिए..!!

एक बात याद रखिए जिस समय आप किसी व्यक्ति का अपमान करते है,
हकीकत में उस वक्त आप अपना सम्मान खो रहे होते है..!!

धन बल के घमंड और शराब में नशे में ज्यादा फर्क नहीं होता क्योंकी दोनो ही सिर चढ़कर बोलने लगते है,
इन दिनों में से किसी का भी नशा जिसको चढ़ जाता है,
सिर्फ उसको छोड़कर बाकी सबको पता चल जाता है कि नशा चढ़ गया है..!!

हमारी ज़िन्दगी में समस्याएं इसलिए आती है,
ताकि हम खुद को बेहतर से बेहतर बना सके..!!
Latest-Badmashi-Status-Hindi
गलतियां उससे ही होती है जो काम करता है,
निकम्मों की तो सारी ज़िन्दगी बस दूसरों मे कमियां निकालने मे लग जाती है..!!

ज़िन्दगी बहुत कठिन है,
जीत और हार स्वयं के सोच पर निर्भर करती है..!!

कुछ भी नया करने में संकोच मत करो,
ये मत सोचो कि हार होगी,
या तो जीत मिलती है या तो सीख मिलती है..!!

जीवन के आगे बढ़ना है तो अहंकार, लालच, क्रोध और डर इन चार चीजों को कचरे के डिब्बे में डाल दो..!!

शौक अक्सर उनके कम हो जाते है,
जों काम उम्र मै हू जिम्मेदार हो जाते है..!!

जूते और लोग जब दुख देने लगे तो समझ जाओ वो अपने साइज कें नहीं है,
उन्हे तुरंत निकाल चाहिए उससे उनकी कीमत खुद कम हो जाएगी..!!

चक्रव्यूह रचने वाले अपने है होते है,
ये कल भी सत्य था और आज भी सत्य है..!!

पहले खुद पर ध्यान दो ,
फिर दूसरों को ज्ञान दो ...!!

जीत हासिल करनी हो तो🌺 काबिलियत बढाओ,🌹🌺 किस्मत की रोटी तो🌹 कुत्ते को भी नसीब होती है.!!

छोटा शहर और बड़े सपनें कभी मेल नहीं खाते,
ऐसा लोग बोलते है..!!

Latest-Badmashi-Status-Hindi

👇Read More Thoughts👇

Latest-Badmashi-Status-Hindi





===========================================

Post a Comment

5 Comments

Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.