Inspirational Life Lessons Quotes In Hindi

Best Life Lessons Quotes To Move On

कमबख्त अजीब किस्सा है ज़िदंगी का..!!
एक दिन मरने के लिए पूरी जिदंगी जीना पड़ जाता है..!!
Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi
Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi

Here We Read The Best Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi.
It Will Helps Us To Explore On Facebook, Instagram & What'sapp.
Please Like & Share These Quotes.❤️

50+ Inspirational Life Lessons Quotes In Hindi For What'sapp, Facebook And Instagram.

Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi
उम्र में चाहे कोई बड़ा या छोटा हो,
लेकिन वास्तव में बड़ा तो वही है,
जिसके दिल में सबके लिए प्रेम स्नेह और सम्मान की भावना हो ।।

ज़िन्दगी तुम्हारी है,
चाहे तो बना लो चाहे तो मिटा लो,
अगर सच मे चाहते जो कुछ करना,
तो अभी भी वक्त है आपकी जान लगा दो ।।
Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi
हम किसी के काबिल नहीं इसलिए दूर रहने लगे है दोस्तों,
जो हमारे बिना खुश है हम उन्हे सताया नहीं करते हुए ।।

जो दिल में है उसे कहने को हिम्मत रखीए,
और जो दूसरों के दिल में है उसे समझने की हुनर रखीए,
रिश्ते टूटेंगे नहीं ।।

मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने मजा तभी है जिसमे हारने का रिस्क हो ।।
Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi
Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi

विज्ञान और आध्यात्मिकता एक ही सत्य को देखने के दो दृष्टिकोण है,
एक भावपरक है और दूसरा वस्तुपरक ।।

अपना काम पूरी ईमानदारी से करो और पूरे दिल से अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाओ,
बाकी सब एक विश्वास के साथ ईश्वर पर छोड़ दो ।।
Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi
Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi

तुम्हारे विश्वाश को हिलाने के हजार मौके आए,
फिर भी तुम अपने विश्वाश पर अडिग रहे तो समझ लेना तुम तर गए ।।

जब आपकी जरूरतें अधिक होती है और आपका ध्यान केवल जरूरतों पर होता है,
तब आप दुखी रहते रहते है,
जब आप जिम्मेदारी लेते है और आपको जरूरत कम होती है,
सब कुछ आपके पास आता है ।।
Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi
व्यक्ति को संपन्नता का परिचय उसके बांटने को क्षमता से होता हैं,
उसने क्या संचय किए हैं उसे देखकर नहीं ।।

यदि आप कुछ क्षणों के लिए ध्यान करते है तो आपके विचार प्रभावशाली हो जाएंगे,
आपको अपने विचारों को सच करने की शक्ति मिलती है,
और थोड़े प्रयास से आपके सारे कार्य पूरे हो जाएंगे ।।

जो है उससे शुरू करें,
जहां है वहां से शुरू करें,
परफेक्ट मौके के इंतजार ने करोड़ों सपनों को खत्म कर दिया!

कुछ ऐसे लोग है जों समय में फस गए हौज
कुछ लोग है जो समय के साथ बहते है,
और कुछ लोग ऐसे है जो समय से भी आगे निकल जाते है,
जो समय से परे निकल जाते है वो महसूस करते है की यह जीवन का अनंत है ।।
Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi
रिश्ते यदि टूट रहे हो तो उन्हे बैठकर समझ से दोबारा जोड़ा जा सकता है,
ना को किसी से रूठकर बात बंद कर देंगे से,
क्योंकि धागा भी उलझता है तो अपने आप ठीक नहीं होता है,
उस भी बैठकर शांति से सुलझाया जाता है यह वह अपनी पुरानी स्थिति में वापस आ जाता है ।।

कुछ कर्म बदले जा सकते है और कुछ नहीं!
जब तुम किसी को प्रशंसा करते हो,
तुम्हे उसके अच्छे कर्मों का फल मिल जाता है।
जब तुम किसी की बुराई करते हो उसके बुरे कर्मों के भागीदार बनते हो,
इसे जानो, और अपने अच्छे और बुरे दोनों ही कर्मो को ईश्वर को समर्पित कर स्वयं मुक्त हो जाओ ।।

किसी भी चीज़ को, काम या परिस्थिति को मुश्किल मत समझो,
यह भरोसा रखने की हमारे पास इससे से बड़ी शक्ति है और उसी के अनुसार हम कार्य करने के लिए मिलते है,
जिम्मेदारियां निभाने को मिलती है ।।

पैसे आपके बटुए मे होने चाहिए ना को मन या मस्तिष्क मे।
जिसके मन में पैसे के लिए ज्वर है वह कुछ और नहीं सोच सकता है ।।
Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi
कुछ नया सोचने के लिए तुम्हे,
सभी धारणाओं से मुक्त होना जरूरी है,
इसी क्षण सभी धारणाओं को छोड़ दो,
और खोखले और खाली हो जाओ ।।

मुझे पता नहीं पाप और पुण्य क्या है,
बस इतना पता है जिस कार्य से किसी का दिल दुखा वो पाप हुआ और जिस कार्य से किसी के चेहरे पर मुस्कान आए वो पुण्य ।।

जो चीज़े बिना किताबों के सीखा जाए इसे है ज़िन्दगी कहते है ।।

झुकना बहुत अच्छी बात है,
नम्रता की पहचान होती है,
मगर आत्मसम्मान खोकर झुकना खुद को खोने जैसा है ।।

कुछ रिश्ते जिस हाल के है उन्हे उसी हाल में छोड़ देना बेहतर है,
कभी कभी उन्हे ज्यादा संभालने मे हम खुद ही बिखरने लगते है 
Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi
चरण उनके पूजे जाते है जिनके आचरण पूजने योग्य हो,
अगर इंसान की पहचान करनी हो तो सूरत से नहीं चरित्र करो,
क्योंकि सोना अक्सर लोहे के तिजोरी में ही रखा जाता है ।।

यदि इच्छा तुम्हें सताती है तो सेवा के लिए इच्छा करो,
द्वेष के प्रति द्वेष रखो,
गुरू से राग करो,
दिव्यता के प्रति मदहोश हो जाओ।।

ईश्वर आपके साथ है,
केवल परेशानियों में ही नहीं,
जब परेशानियां नहीं भी है तब भी ईश्वर आपके साथ है ।।
Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi
Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi

जब आपके पास पूरे ब्रह्मांड के लिए श्रद्धा है,
तो आप सद्भाव में है,
अपने जीवन में हर पल श्रद्धावान होने के कौशल को विकसित करे ।।

जैसें समुन्द्र में लहरे उठती है वैसे ही जीवन में तूफानों का आना अपरिहार्य है,
लेकिन कोई भी तूफान हमेशा के लिए नहीं रहता और कोई भी तूफान समुन्द्र की गहराई को प्रभावित नहीं कर सकता है..!!
जब कभी तूफान आता हैं आप को भीतर से सागर को तरह गहरे और शांत रहना है ।।

जमाना बदल चुका है अब सोच भी बदल डालिए,
बुढ़ापे का सहारा अब बेटी भी बन सकती है ।।
Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi
जब भी तनाव का प्रभाव अत्यधिक हो जाएगा,
तब सिर्फ तुम्हारा आत्मविश्वास ही आगे का मार्गदर्शन कर पाएगा ।।

जो भी पल आप इस पृथ्वी पर बिताते है याद रखे की आप यहां उदेश्य और कारण के लिए है,
हमारा जन्म केवल खाने, सोने और बात करने के लिए नहीं हुआ है ।।

तू मेहनत कर वक्त तेरे लिए खुद को बदलेगा ।।
Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi
Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi
Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi

Conclusion:-


Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi

बहुत पहले जो मैंने कुछ लोगों से सुना था आप जो मोटिवेशन/एजुकेशन देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम कामयाब हो पाएंगे
फिर कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट [
Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi].
अगर आप भी ऐसा समझ रहे है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर के जरूर बताएं !!


You Can Also Connected With Us...
Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi
Please Visit Our Facebook Page:-

Please Visit Us On Instagram:-

Please Subscribe Our YouTube Channel:-

You Can Also Follow Us On Twitter:-

We Can Also Connected On Linkedin:-

Author Bio:-

Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi

Hii Everyone My Name Is.. Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको मोटीवेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट [Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi] आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ भी नहीं है।
 मैं इसी प्रकार आप सबको ज़िन्दगी भर Motivate करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी नेचर है आप को मोटिवेट करना, और आपको में दिल से आगे बढ़ाना चाहता हूं  
Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi

I Am “अजय कुमार चौधरी” India के सबसे बड़े मोटिवेशनल https://www.akcmotivation.com Page पर जो मुझे अपने साइट पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें चैट सेक्शन में जरूर बताएं।।
आपसे निवेदन है आप इसे [Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi] अच्छे से एक बार जरूर पढ़ें ।।
Please Like Share And Follow This Blog.
इससे और लोगों का भी भला होगा ।।


धन्यवाद।
Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi
Heartly Thanks A Lot To Everyone 💗

👇 Related Posts 👇

Inspirational-Life-Lessons-Quotes-Hindi


=================================================

Post a Comment

0 Comments