Best Hindi Quotes On Life For Instagram Captions
Hindi-Life-Quotes-Instagram-Captions |
Here we FiNd The Hindi Life Quotes For Instagram Captions.
Hindi-Life-Quotes-Instagram-Captions
It Will Help You To Share On Facebook, Instagram & What'sapp.
Please Share These Shayari.❤️
50+ Instagram Captions In Hindi
मंजिल ने हौसलों से कहा तेरे बस की बात नहीं,
हौसलों ने मंजिल से कहा चल झूठी तेरी इतनी औकात नहीं ..!!
भाग्य आपका कर्म निश्चित नहीं करता,
लेकिन कर्म आपका भाग्य निश्चित जरूर करता है..!
किसी का दिल टूटने मत दो,
बस यही इंसानियत है..!!
एक परवाह ही बताती है ख्याल कितना है वरना कोई तराजु नहीं होता है रिश्तों में..!!
किसी को देने के लिए सबसे अच्छे चीज़ है उसको इज्जत देना !!
किसी का हाथ तभी पकड़ना जब मुसीबत में उसका साथ दे सको..!!
Hindi-Life-Quotes-Instagram-Captions
जिसने साथ दिया उसका साथ दो,
जिसने तुम्हें त्याग दिया उसको त्याग दो !!
भूल जाने को आदत है बहुत अच्छी बात है,
अगर याद रखोगे तो रिश्ते में दरार पड़ जाएंगी !!
जिस इंसान को हार भी जीत दिखती हो,
उस कोई हरा नहीं सकता है..!!
गलती वह कीमती मूल्य है जो हम प्रगति के लिए भुगतान करतें है..!!
ज़िन्दगी में सुकून पाने के लिए,
आपका फोकस काम पर होना चाहिए,
लोगों कि बातों पर नहीं ।।
रोज सुबह अपने आप से कहो,
नया दिन है नई बात करेंगे कल हारकर सोए थे आज नहीं शुरुआत करेंगे..!!
Hindi-Life-Quotes-Instagram-Captions
किसी को देखभाल करना,
किसी का दुख सुख साझा करना,
और अपने काम के प्रति जिम्मेदार होना ये विशेषता योग आपके भीतर सहज ही घोषित कर देता है,
इसलिए योग प्राणायाम को अपनी दिनचर्या में अवश्य समय दे..!!
आपको जीवन में कौन मिलता है यह समय करता है,
आप उनमें से किसका साथ चाहते है ये आप तय करते है,
और उनमें से कौन आपके साथ रहता है यह आपका व्यवहार तय करता है ।।
जहां संकल्प का कोई विकल्प नहीं वहां सफलता ज्यादा दूर नहीं ..!!
जब दर्द और कड़वी बोली दोनो सहन होने लगे तो समझ लो जीना आ गया..!!
Hindi-Life-Quotes-Instagram-Captions
तकदीर कभी खेल है सब,
पर ख्वाहिशें है को समझती ही नहीं..!!
बहुत सी गलतियां हुई ज़िन्दगी में,
लेकिन जो गलतियां लोगों को पहचानने मे हुई उसका अफसोस ज्यादा है..!!
वक्त ने इंसान से पूछा मैं हार क्यों जाता हूं,
वक्त ने कहा धूप हो है छांव हो,
काली रात हो या बरसात हो,
चाहे कितने भी बुरे हालात हो,
मै हर वक्त चलता रहता हूं,
इसलिए मै जीत जाता हूं,
तू भी मेरे साथ चल कभी नहीं हारेगा..!!
आसानी से मिलने वाली चीज हमेशा तक नहीं रहतीं है,
और जो चीज़ हमेशा तक रहती है वो आसानी से नहीं मिलती !!
किताबें ही एक मात्र ऐसे सीढ़ी है जिस पर आप चलोगे तो ये आपको इस दुनिया की हर सी चीज़ तक पहुंचा सकती है जो आप पाना चाहते हो!!
आपकी और मेरी मुस्कान मे क्या फर्क है,
आप खुश हो कर मुस्कुराते हो और में आपको खुश देखकर मुस्कुराता हूं,
और प्रार्थना करता हूं आप खुश रहे ताकि मेरी मुस्कुराहट यूं ही बनी रहे..!!
कुदरत का नियम है कि आप अगली सीढ़ी पर चढ़ने के लिए पिछली सीढ़ी को छोड़ना पड़ता है,
जबकि अधिकांश लोग अगली सीढ़ी चढ़ना तो चाहते है लेकिन पिछली सीढ़ी छोड़ना नहीं चाहते है..!!
Hindi-Life-Quotes-Instagram-Captions
अपने हौसलों को ये मत बताओ कि आपकी परेशानी कितनी बड़ी है,
बल्कि अपनी परेशानियों को बताओ की आपका हौसला कितना बड़ा है..!!
समझदार व्यक्ति अपनी समझदारी को वजह से चुप हो जाता है,
और मूर्ख को लगता है कि वह जीत गया..!!
शंका का कोई इलाज नहीं,
चरित्र का कोई प्रमाण नहीं,
मेहनत से अच्छा कोई साधन नहीं,
शब्द से तीखा कोई वाण नहीं !!
हुनर सड़को पर तमाशा करती है और किस्मत महलों में राज करती है..!!
एक सफल जीवन तभी है जब आप कार्य ज्यादा करें और आश्यकता कम हो,
हमेशा खुश रहे, हसंते रहें, और महसूस करे कि आप कितने ज्यादा सौभाग्यशाली है..!!
तुम दुख को ताड़ना समझकर सह लो परमेश्वर तुम्हे पुत्र जानकर तुम्हारे साथ बर्ताव करता है,
वह कौन सा पुत्र है जिसकी ताड़ना पिता नहीं करता !
इंसान भी कमाल है ड्रामे में इंसान का दुख दर्द देखकर रो पड़ता है,
और असल के लोगों के दुख दर्द को ड्रामा समझता है..!!
Hindi-Life-Quotes-Instagram-Captions
यदि आप हर काम करने के लिए किसी साथी की तलाश करते हैं तो सफलता पाना मुश्किल होगा,
कठिन रास्तों पर अकेले चलने का प्रयास कीजिए..!!
"लिखने वाले अपनी तकदीर टूटी हुई कलम से भी लिख देते "
बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो..!!
अपने बचपन को ज़िंदा रखीए,
क्योंकि ज्यादा समझदारी ज़िन्दगी को बोरिंग बना देती है !!
पूर्ण ज्ञान और आलस्य मुक्त कर्म करने से सफलता के सभी मार्ग खुल जाते है..!!
अगर किसी पर दबाव बनाना है तो उसको ज्ञान और संस्कार से वांछित कर दो !!
जो लोग खुद कुछ नहीं कर पाते हैं,
तो जो कर रहे होते है उनके विशेषज्ञ बन जाते है..!!
दुनियां को छोड़ो पहले पहले उसको खुश रखो जिसको दुनिया में देखते हो..!!
Conclusion:-
बहुत पहले जो मैंने कुछ लोगों से सुना था आप जो मोटिवेशन/एजुकेशन देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम कामयाब हो पाएंगे
Author Bio:-
Hii Everyone My Name Is.. Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको मोटीवेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट [Hindi-Life-Quotes-Instagram-Captions] आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ भी नहीं है।
मैं इसी प्रकार आप सबको ज़िन्दगी भर Motivate करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी नेचर है आप को मोटिवेट करना, और आपको में दिल से आगे बढ़ाना चाहता हूं
I Am “अजय कुमार चौधरी” India के सबसे बड़े मोटिवेशनल https://www.akcmotivation.com Page पर जो मुझे अपने साइट पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें चैट सेक्शन में जरूर बताएं।।
आपसे निवेदन है आप इसे [Hindi-Life-Quotes-Instagram-Captions] अच्छे से एक बार जरूर पढ़ें ।।
Please Like Share And Follow This Blog.
इससे और लोगों का भी भला होगा ।।
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.