ATTITUDE CAPTIONS FOR INSTAGRAM IN HINDI

ATTITUDE CAPTIONS FOR INSTAGRAM IN HINDI

उन्होंने तो हमें धक्का दिया था, डुबाने के इरादे से अंजाम ये निकला हम तैराक बन गए!!!!
ATTITUDE-CAPTIONS-INSTAGRAM-HINDI
ATTITUDE-CAPTIONS-INSTAGRAM-HINDI
Attitude Captions In Hindi
Here we Find The Top 50 Attitude Captions For Instagram In Hindi With Image.

It Will Help You To  Share  On Facebook, Instagram & What'sapp.
Please Share These Shayari.❤️


Best 50+ Attitude Captions For Instagram In Hindi With Image


बहुत मुश्किल होता है घमंड से घमंड को मिटाना,
खुद को अक्सर मिटाना पड़ता है खुद को पाने के लिए..!!
ATTITUDE-CAPTIONS-INSTAGRAM-HINDI
ATTITUDE-CAPTIONS-INSTAGRAM-HINDI

कामयाबी परिस्थिति नहीं देखती है,
वो सिर्फ आपका संकल्प देखती है..!!

समस्या पहला कदम उठाने में है,
क्योंकि यही वो स्थिति है जहां अधिकतर लोग चूक जाते है..!!

ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा मुश्किलें अच्छा काम शुरू करने से पहले आती है..!!

जाओ कह दो अपनी किस्मत से कि में तुम्हारा साथ दे रहा हूं, अगर रोक सके तो रोक ले, मैं हर एक ख्वाब को उड़ान दे रहा हूं ।।

कहीं पहुंचने के लिए कहीं से निकालना बहुत जरूरी होता है..!!
ATTITUDE-CAPTIONS-INSTAGRAM-HINDI
ATTITUDE-CAPTIONS-INSTAGRAM-HINDI

प्रसन्नता का सरल नियम,
न अपेक्षा और ना ही उपेक्षा,
बस आनंद ही आनंद..!!

जिंदगी में मुश्किलें कितनी भी हो कोशिश करते रहिये बेहिसाब,
सफलता एक दिन निश्चित ही मिलेगी यकीन रखिये जनाब।

राह तो बड़ी सीधी है,
मोड़ तो बस मन के है..!!

अगर आप वाकई कुछ छोड़ना चाहते है तो,
बहाने बनाने छोड़िए, आलसी रहना छोड़िए,
और सही समय का इंतजार करना छोड़िए..!!

अभी भी मौका है अपने पैरों पर खड़े हो जाए,
मां बाप बूढ़े हो रहे है कब तक साथ देंगे..!!
ATTITUDE-CAPTIONS-INSTAGRAM-HINDI
ATTITUDE-CAPTIONS-INSTAGRAM-HINDI


मुझे नहीं पता है कौन किसके साथ कैसा है,
जो मेरे लिए अच्छा है वो अच्छा है..!!

वो किसी भी मसले से अंजान तो नहीं है,
ज़िन्दगी कुछ भी हों पर आसान तो नहीं है..!!

जीतकर दिखाओ उनको जो तुम्हारे हार का इंतजार कर रहे है ..!!
ATTITUDE-CAPTIONS-INSTAGRAM-HINDI
ATTITUDE-CAPTIONS-INSTAGRAM-HINDI

जिगर वालो को डर से कोई वास्ता नही होता, 
हम वहा भी कदम रखते है जहा रास्ता नही होता ..!!

गलतियां कीजिये पर,
किसी के साथ गलत ना कीजिये !!

एक छोटी सी मदद किसी इंसान की ज़िन्दगी बदल सकती है..!!

जितना मेहनत से दूर भागोगे,
गरीबी उतना ही पीछा करेगी आपकी..!!
ATTITUDE-CAPTIONS-INSTAGRAM-HINDI
ATTITUDE-CAPTIONS-INSTAGRAM-HINDI

जिंदगी में अगर आगे बढ़ना है तो बहरे हो जाओ, 
क्योकिं अधिकतर लोंगो की बातें मनोबल गिराने वाली होती है।

अगर ज़िदंगी मे अपनी मुकाम हासिल करना चाहते हो तो अपना ध्यान काम पर रखो,
लोगों को बातों पर नहीं..!!

ज़िन्दगी में एक ही उसूल रखो,
दोस्ती में गद्दारी नहीं और गद्दारों से दोस्ती नहीं..!!
ATTITUDE-CAPTIONS-INSTAGRAM-HINDI
वक़्त सिखा देता है फ़लसफ़ा ज़िंदगी का...
फ़िर नसीब क्या लकीर क्या और तक़दीर क्या...!!

बस रिश्तों का लिहाज़ है
वरना सबकी बातों का जवाब है..!!

ज़िन्दगी अगर खेल है तो इसे जीतने का बस एक तरीक़ा है मेहनत..!!

जब तालाब भरता है तब मछलियां चिटियों को खाती है,
और जब तालाब खाली होता है तन चीटियां मछलियां को खाती है,
मौका सबको मिलता है बस अपनी बारी का इंतजार करो..!!

कर्म की गठरी लाद के जग में फिरे इंसान,
जैसा करे वैसा भरे विधि का यही विधान,
कर्म करे किस्मत बने जीवन का ये मर्म,
प्राणी तेरे भाग्य मे तेरा अपना कर्म..!!

दर्द कितने भी हो दिल में मुस्कुराते रहिए,
अगर गिरा एक भी आंसू तो तमाशा हो जाएगा,
पोछने वाले तो कम मिलेंगे,
वजह जानने वालों का तांता लग जाएगा..!!
ATTITUDE-CAPTIONS-INSTAGRAM-HINDI
हारता वो है जो शिकायत बार बार करता है,
और जीतता वही है जो कोशिश हजार बार करता है..!!

दिमाग चुंबक की तरह होता है,
पॉजिटिव सोचोगे तो पॉजिटिव रहोगे,
नेगेटिव सोचोगे तो नेगेटिव रहोगे..!!

पहले दिन हसेंगे,
दूसरे दिन मजाक उड़ाएंगे,
और तीसरे दिन भूल जाएंगे,
इसलिए लोगों को परवाह मत करो..!
करो वो जो उचित हो,
जो तुम चाहते हो,
जिसमे तुम खुश हो,
याद रहे ज़िन्दगी तुम्हारी है लोगों की नहीं..!!

पानी में गिरने से किसी की मौत नहीं होती,
मौत तभी होती है जब उसे तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी भी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब उससे निपटना नहीं आता..!!
ATTITUDE-CAPTIONS-INSTAGRAM-HINDI
ATTITUDE-CAPTIONS-INSTAGRAM-HINDI

याद रखिए अपमान का बदला लड़ाई कर के नहीं बल्कि सामने वाले व्यक्ति से ज्यादा सफल बन कर लिया जाता है..!!

आंसू चाहे इंसान के हो या जानवर के,
ये तभी बाहर आते है जब दिल में बहुत दर्द होता है..!!

गुलामी की आदत वास्तविक शक्तियों को भुला देती है..!!
ATTITUDE-CAPTIONS-INSTAGRAM-HINDI
जो सच्चा सीधा और ईमानदार आदमी होता है उसकी इज्जत जीरो है,
जो झूठ बोलता है और बेईमानी करता है वो सबका हीरो है..!!

तुम दुनिया को समझने लगे और तुम दुनिया को समझ में आने बन्द हो जाओ..!
तो जान लेना की ज़िन्दगी सही दिशा में जा रही है..!!

ज़िन्दगी में एक दोस्त ऐसा जरूर होना चाहिए,
जो आपकी सुन सके और वो आपको सुना सके,
क्योंकि दोस्ती ही ऐसा रिश्ता है जिसमे कोई दीवार नहीं होती है बल्कि एक दूसरे के लिए खुला दिल होता है..!!

अगर इरादों में दम हों तो मेहनत कभी धोखा नहीं देती..!
ATTITUDE-CAPTIONS-INSTAGRAM-HINDI
ATTITUDE-CAPTIONS-INSTAGRAM-HINDI

मैं मुसाफिर हूं तेरी कश्ती का ए ज़िन्दगी,
तू जहां कहेगी मैं वही उतर जाऊंगा..!!

अच्छे के साथ अच्छे बने,
पर बुरे के साथ बुरे नही,
क्योंकि हीरे से हीरा तराशा जा सकता है,
लेकिन कीचड़ से कीचड़ साफ नहीं किया जा सकता है,
कोई मेरे साथ बुरा करे वो कर्म उसका,
मैं किसी के साथ बुरा न करू ये धर्म मेरा..!!

दुःख की कोई भाषा नहीं होती, रोना हमेशा से मौन ही रहा है! कौन सुन पाया है बेबसी की चीख,जो बजती है हमारी नसों में चढ़ती है मष्तिष्क के सबसे ऊपरी सिरे पर 
और फिर ख़ामोश हो जाती है!
ATTITUDE-CAPTIONS-INSTAGRAM-HINDI
पूर्ण ज्ञान और आलस्य मुक्त काम करने से सफलता के मार्ग खुल जाते है..!!

अपनों से सावधान रहना,
रावण राम से नहीं भिभिषण से हारा था..!!

वो लड़ाई आप कभी जीत नही सकते जिसमे शामिल आपके दोस्त ही हो..!!

चुभता मुझे भी है तीर की तरह,
मै भी ख़ामोश मै भी रहता हूं तकदीर की तरह..!!

किसी भी उद्देश प्राप्ति के लिए शुरुआत तो अकेले ही करनी पड़ेगी,
लेकिन उसे सफलतापूर्वक पूर्ण होने के लिए अपनों का साथ होना उससे भी कहीं ज्यादा जरूरी है।।

काम कोई छोटा नहीं होता बाद तरीका बड़ा होना चाहिए..!!
ATTITUDE-CAPTIONS-INSTAGRAM-HINDI
ATTITUDE-CAPTIONS-INSTAGRAM-HINDI

हर तकलीफ में इंसान का दिल दुखता बहुत है,
और हर तकलीफ मे इंसान सीखता बहुत है..!!

#चाहने वाले #हज़ार मिल जायेंगे
तुम #ढूंढ़ना कोई #निभाने वाला....!!


👇Read More Articles👇

ATTITUDE-CAPTIONS-INSTAGRAM-HINDI


============================================================

Post a Comment

0 Comments