Royal Attitude Status In Hindi 2021 - AKC MOTIVATION

हम बात खत्म नहीं करते,
हम कहानी खत्म करते है..!!
Royal-Attitude-Status-Hindi

Royal-Attitude-Status-Hindi


Now We Introduce The Best Royal-Attitude-Status-Hindi 2021.
It Will Help You To  Share  On Facebook, Instagram & What'sapp.
Please Share These Shayari.❤️

Best What'sapp Royal-Attitude-Status-Hindi 2021 To Explore On Social Media


अगर हम कोई भी काम करते है तो उसका हम कुछ न कुछ परिणाम जरूर मिलता है,
अब निर्भर ये करता है कि हम उसे कितना महसूस करते है या नहीं ।।

इंसान कभी गलत नहीं होता है,
उसका वक्त गलत होता है लेकिन हम इंसान को गलत कहते है,
जैसे कि पतंग कटने के बाद कहते है पतंग कट गई,
लेकिन कटती तो धागा है ।।

वहां तूफान भी हार जाते है,
जहां कश्तियां जिद पर होती है ।।
Royal-Attitude-Status-Hindi

Royal-Attitude-Status-Hindi


जमी पर रह कर आसमां छूने की फितरत है मेरी,
पर गिरा कर किसी को, ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे!

#शिकायतों_का_मौक़ा_हमारी_रियासत_में_नहीं
#गुनाहों_का_हिसाब_दिमाग_में_रखा_जाता_है !!

मीठे सपनों के साथ सोना और एक नई उम्मीद के साथ जागना ।।

बारिश को बूंदे भले ही छोटी हो लेकिन उनका लगातार बरशना हूं नदी का बहाव बन जाता है,
उसी तरह हमारे छोटे छोटे प्रयास हमारी ज़िन्दगी में बहुत बड़े बदलाव ला सकते है ।।
Best What'sapp Royal-Attitude-Status-Hindi
Best What'sapp Royal-Attitude-Status-Hindi

सम्मान भी उधार की तरह हो गया है साहब,
लोग ले तो लेते है मगर देना भूल जाते है ।।

सम्मान भी उधार की तरह हो गया है साहब,
लोग ले तो लेते है मगर देना भूल जाते है ।।

खाली जेब वाला मर्द हर औरत को बदसूरत लगता है ।।

🌱मनुष्य 🌺को 🥀कुछ 🌺हंसकर 🌲और कुछ🥀 बोलकर टाल 🌸देना चाहिए।🌴
जीवन में 🥀परेशानियां 🌿बहुत हैं 🥀कुछ वक्त🍀 पर 🌺डाल 🥀देना चाहिए।।☘️

जहां आप जाना चाहते है, जो आपकी मंजिल है,
उसके लिए आप एक सारथी ढूढिएं जो आपको उस मंजिल तक पहुंचा दे ।।

गुरू पढ़ाता, समझाता, रास्ता दिखाता है पर आगे बढ़ता वही है जो उस रास्ते पर चलता है,
रास्ते पर भटकिए मत यह मंजिल मिलना तय है ।

जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है,
वहां नसीबों को झुकना पड़ता है ।।
Best What'sapp Royal-Attitude-Status-Hindi
Best What'sapp Royal-Attitude-Status-Hindi


एक पेड़ पर बैठी चिड़ियां कभी डाल टूटने से नहीं डरती,
क्योंकि वो डाल पर नहीं अपने पंखों पर विश्वाश करती है,
इसलिए खुद पर विश्वाश रखे ।।

भरोसा रखना उस रह पर जो यहां तक लाया है वो आगे तक भी ले जाएगा ।।

घर्म, ज्ञान और कार्य का अर्थ होता है धारण करना और उसका उपयोग करना,
तभी ये चीज़े काम आती है अन्यथा ये व्यर्थ है ।।

Best Royal-Attitude-Status-Hindi 2021 

अगर सपने है दिल में तो जागते रहो ।।

इस देश में सब कुछ चोरी होता है,
पर किताबें कभी चोरी नहीं होती.
किताबें तो हक़ से माँगी जाती हैं,
लौटा देने के वादे के साथ,
जो कभी पूरा नहीं होता।

फिर किया वही करता जो रहा, तो करता ही रह मनमानी तू। 
है वक्त तेरा हालात भी है, जा लिख ले फिर नई कहानी तू।।

कितना मुश्किल होता है मरे हुए में को ज़िंदा शरीर में ढोना ।।

खूबियां भी है मुझमें,
कमियां भी है मुझमें,
अब ढूढने वाले तू सोच तेरे को क्या चाहिए मुझमें ।।

उम्र कुछ नहीं कहती साहब,
हमारे कारनामे लोगों को हैसियत बताते हैं ।।
Best Royal Attitude Status In Hindi For Life
Best Royal Attitude Status In Hindi For Life


श्रद्धा ज्ञान देती है, नम्रता मान देती है,
और योग्यता स्थान देती है ।।

आपके जीवन में आपको जो भी मिल रहा है एक आशीर्वाद की तरह ले,
क्योंकि किसी भी चीज़ का मिलना एक आशीर्वाद है और किसी चीज़ का ना मिलना भी आशीर्वाद है ।।

किस्मत मेहनत से बदलती है घर बैठकर सोचते रहने से नहीं ।।
Best Royal Attitude Status In Hindi For Life
Best Royal Attitude Status In Hindi For Life


तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।

अगर आप हमेशा वर्तमान पर ध्यान दे सकें, आप एक सुखी इंसान होंगे।

बडी बेशर्म होती हैं यह गरीबी,
कमबख्त उम्र का भी लिहाज नही करती..!!

परफेक्शन के चक्कर में रहोगे तो प्रगति रुक जाएगी
इसलिए जहां भी हो जैसे भी हो शुरुआत करो.. !!

वो मां बाप ही होते है जो आपके अंदाज और आवाज से सुख दुख का अंदाजा लगा लेते है,
बाकी दुनिया तो ड्रामा समझती है ।।

मुसीबतों से भागना, नयी मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है| जीवन में समय-समय पर चुनौतियों एंव मुसीबतों का सामना करना पड़ता है एंव यही जीवन का सत्य है| एक शांत समुन्द्र में नाविक कभी भी कुशल नहीं बन पाता सकता हैं।

नफरतें ,साज़िशें ,बंदिशें ,सब मिला लो,
जिनके दिलों में हम हैं ,हम ही रहेंगे।।।

पाप शरीर नहीं करता विचार करते है,
और गंगा विचारों को नहीं शरीर को धोती है ।।

ज़िन्दगी में सब कुछ छोड़ देना,
लेकिन मुस्कुराना और उम्मीद कभी मत छोड़ना ।

कोशिश करो कि तुम दुनिया में रहो दुनिया तुम में ना रहे,
क्योंकि कश्ती जब तक पानी में रहती है खूब तैरती है,
लेकिन जब पानी कश्ती मे आ जाए तो वो दूब जाती है ।।

सिर्फ उमर ही छोटी 🧑है,
जजबा तो दुनिया🌏 को
मुठ्ठी✊ में करने का रखते है..!!

उफ ये कमबख्त जिन्दगी भी, ना चैन से जीने देती है,और ना ही चैन से मरने देती है !

घर बदल जाए या समय बदल जाए तो उससे कोई तकलीफ नहीं,
लेकिन जब कोई अपना बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है ।।

अंदाजा लगाना छोड़ दो हमारे बारे में , तुम सिर्फ उतना ही जानते हो , जितना हमने बता रखा है !
AKC Royal-Attitude-Status-Hindi
AKC MOTIVATION


सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
What'sApp Royal Attitude Status In Hindi
What'sApp Royal Attitude Status In Hindi


रिश्ते और विश्वाश दोनों मित्र है,
रिश्ते रखो या ना रखो पर विश्वाश जरूर बनाए रखना ।
क्योंकि जहां विश्वाश होता है वहां रिश्ते अपने आप बन जाते है ।।

आपका सोच ही आपको बता देता है कि आप क्या हो ।।

पापा की जमीन जायदाद नहीं,
उनका सिर पर हाथ ही काफी है ।।

ज़िन्दगी बदसूरत नहीं हो सकती है,
अगर आपको लग रहा है तो समझ लीजिए ही आपको तनाव और तुम्हारी सीमित समझ के कारण है ।।

जिस्म आया किसी और के हिस्से में,
दिल किसी और कि अमानत है ।।

मोहब्बत भी कया अजीब बिमारी है जिदंगी हमारी है और... तलब तुम्हारी हैं |

"कामयाब होने के लिए पहले आपका खुश रहना जरूरी है, 
अधिकतर मायूस लोग ही पहले नाकामयाब होते देखें हैं." !!

तुलना के खेल में मत उलझो साहब,
क्योंकि इस खेल का कहीं कोई अंत नही..!
जहाँ तुलना की शुरुआत होती है,
वही से आनंद और अपनापन खत्म होता है.....!

जब कुछ समझ ना आये तो 
अकेले बैठ कर कभी - कभी खुद से बात कर लेनी चाहिए
अपको आपके सारे जवाब मिल जायेंगे।

अगर आप जिद्दी हो तो आप अपने हर सपने को हकीकत में बदल सकते हो...!!
What'sApp Royal Attitude Status In Hindi
What'sApp Royal Attitude Status In Hindi
[Royal Attitude What'sapp Status In Hindi]

Conclusion:-

बहुत पहले जो मैंने कुछ लोगों से सुना था आप जो लोगों को प्रेरित करते हो..!
 क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से वो लोग सफल हो पायेंगे..!!
फिर कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट [Royal-Attitude-Status-Hindi].
अगर आप भी ऐसा समझ रहे है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर के जरूर बताएं !!


 
धन्यवाद।
[Royal Attitude Status In Hindi For What'sapp Facebook And Instagram]
Heartly Thanks A Lot To Everyone 💗

👇See More Post👇

[Royal-Attitude-Status-Hindi]


One If the Best Post:- [Royal-Attitude-Status-Hindi]
================≠==========================

Post a Comment

0 Comments