Never Give Up Quotes In Hindi For Students

जब कुछ पाने की चाह हो तो गरीबी जैसी मुसीबत कभी रुकावट नहीं बनती,
और जिद्द के सामने तमाम मुसीबतें भी घुटने टेक देती है..!!

Never-Give-Up-Quotes-Hindi-Students
Never-Give-Up-Quotes-Hindi-Students

50+ Never Give Up Quotes In Hindi For Woman Life's

Now See The 50+ Never Give Up Quotes In Hindi For Students.
It Will Helps Us To Explore On Facebook, Instagram & What'sapp.
Please Like & Share These Quotes.❤️

50 Never Give Up Motivational Quotes

[Never-Give-Up-Quotes-Hindi-Motivational]

आज तक समझ में नहीं आया,
की काम करने के लिए जीता हूं या जीने के लिए काम करता हूं ।।

महत्वपूर्ण यह नहीं कि आप सफल हुए या नहीं,
महत्वपूर्ण यह है कि आप उतना सफल हुए या नहीं जितनी आपकी क्षमता थी ।।

नसीब वाले को मिलते है फ़िक्र करने वाले,
मगर कुछ लोग इसको अहमियत नहीं समझ पाएंगे ।।

अगर प्रयास न किया हो तो अपनी क्षमता को कैसे जानोगे,
और अगर परिश्रम न किया हो तो अपनी कामयाबी को कैसे पहचानोगे ।।

''इंसान ने वक़्त से पूछा...
          मै हार क्यूं जाता हूँ ?"                 
वक़्त ने कहा..
               धूप हो या छाँव हो,
       काली रात हो या बरसात हो,
       
चाहे कितने भी बुरे हालात हो,
        मै हर वक़्त चलता रहता हूँ,
          इसीलिये मैं जीत जाता हूँ,
                तू भी मेरे साथ चल,
             कभी नहीं हारेगा....!

अपनी कमजोरी उन्हे ही बताएं हर हाल में मजबूती के साथ आपके साथ खड़े हो,
क्योंकि रिश्ता हो या मोबाइल नेटवर्क ना हो तो लोग गेम खेलने लगते है..!!
Never-Give-Up-Quotes-Hindi-Students
Never-Give-Up-Quotes-Hindi-Students

इंसान नहीं उसकी सफलता बोलती है,
जब इंसान असफल है तो लाख बोले पर कोई नहीं सुनता ।।

ज़िन्दगी के कुछ फैसले कठिन होते है,
और यही फैसले एक दिन ज़िन्दगी बदल देते है ।।
Never-Give-Up-Motivational-Quotes-Hindi
Never-Give-Up-Motivational-Quotes-Hindi

अनुभव सच के एक बेहतरीन स्कूल है,
बस कम्भख्त फीस बहुत लेता है ।

हर सुबह आपके सामने एक नई उम्मीद लेके आती है ।।

मनुष्य जो चाहे वो पा सकता है,
अगर वो उस विश्वास के साथ इछिती वस्तु पर लगातार चिंतन करे तो वह उसके सफलता पा सकता है ।।

जैसे सूर्य के उदय से अंधकार मीट जाता है
ठीक उसी प्रकार सही ज्ञान की प्राप्ति से अज्ञान का नाश हो जाता है,
और सभी वस्तुएं अपने वास्तविक रूप में दिखने लगती है !!

सही करने की हिम्मत उसी में आती है,
जिसमे गलती करने का डर ना हो ।।

अफसोस तो पूरी ज़िन्दगी भर रहेगी,
एक हीं तो ज़िन्दगी मिली थी और उसमें भी कामयाबी नहीं मिली ।।

लोग सिर्फ आपकी सफलता का हकदार होते है,
आपकी प्रोब्लेम्स और मेहनत का नहीं ।।
Never-Give-Up-Motivational-Quotes-Hindi
Never-Give-Up-Motivational-Quotes-Hindi

सभी को सुख देने की क्षमता भले ही आप के हाथ में न हो–
किन्तु किसी को दुख न पहुँचे, यह तो आप के हाथ में ही है–
हमेशा दूसरों का साथ दे, पता नहीं ये पु.य जिंदगी में कब आपका साथ दे जाए...!!

कलम तभी साफ और अच्छा लिख पाती है जब..
वो थोड़ा झुक कर चलती है, वही हाल “जिंदगी” में इंसान का है..!!

जब उम्मीद का खिलौना टूटता है न तो दिल एक बच्चे की तरह रोता है ।।

मंजिले ख्वाब बनकर रह जाए,
बिस्तर से इतना भी प्यार मत करो ।।

माता का हाँथ पकड़कर रखिए,
लोगों के पाँव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
[Never-Give-Up-Quotes-Hindi-Students]
अगर आप जिद्दी हो तो आप अपने हर सपने को हकीकत में बदल सकते हो...!!

शब्द और सोच दूरियां बढ़ा देते है,
क्योंकि हम समझ नहीं पाते और समझा नहीं पाते ।।

ज़िन्दगी में खतम होने जैसा कुछ नहीं होता,
हमेशा एक नई शुरुआत आप इंतजार करती है ।।

अगर आपने ऐसा रास्ता नहीं खोजा जिसमे आप सोते समय भी पैसा कमा सके तो आपको मरते दम तक काम करना पड़ेगा ।।

मै आंधियों से क्यों डरूं जब मेरे अंदर तूफान है,
मैं गीदड़ों से क्यों मिलू जब मेरी शेरों से पहचान है ।।

मृत्यु के लिए बहुत से स्थान है लेकिन जन्म के लिए केवल मां है ।।

माली पौधों को प्रतिदिन पानी देता है,
लेकिन फल सिर्फ मौसम में ही आते है,
अपना कार्य धैर्यपूर्वक करते रहिए,
समय आने पर आपको फल जरूर मिलेगा ।।

शंका का कोई इलाज नहीं, चरित्र का कोई प्रमाण नहीं,
मौन से अच्छा कोई साधन नहीं,
और शब्द से तीखा कोई बाण नहीं ।।

जहर तो यूं ही बदनाम है,
एक नजर उठाकर देख लो दुनिया में तो शक्कर से मरने वालों की तादाद बहुत ज्यादा है ।।

हार से मत घबराओ,
क्योंकि जो सब कुछ हार जाता है उसके पास जीतने के आलवा कुछ नहीं बचता है ।।

“सांप अगर घर में दिखाई दे तो लोग डंडों से मारते हैं, और यदि साँप शिव लिंग पर दिखाई दे तो दूध पिलाते हैं, लोग सम्मान आप का नहीं, आप के स्थान और स्थिति का करते हैं।”

“दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो, दुसरों को नीचे दिखाना छोड़ दो।”

“दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो, दुसरों को नीचे दिखाना छोड़ दो।”

शौक पूरी कर लो,
ज़िन्दगी तो खुद ही एक दिन पूरी है जाएगी ।।

जिसने रिस्क से इश्क कर लिया ना कसम से… इतिहास नहीं भूगोल बदल देगा…|
[Never-Give-Up-Quotes-Hindi-Students]
जिन्हें शौक था अखबार के पन्नों पर रहने का,
वक्त गुजरा तो रद्दी के भाव बिक गया ।।

खुद को भीड़ से अलग करो,
एकांत की ओर कदम रखो,
तभी खुद को समझ पाओगे,
और खुद के मालिक बन पाओगे,
वरना जीवन भर दास बने रह जाओगे ।

प्रेम या सम्मान का भाव सिर्फ उन्हीं के प्रति रखियेगा जों आपके मन की भावनाओं को समझते है,
क्योंकि कहते है की..
जलो वहां जहां जरूरत हो,
उजालों में चिरागों के मायने नहीं होते ।।

एक किताब की तरह हूं मैं,
किताब कितनी भी पुरानी हो जाए..
पर उसके अल्फाज नहीं बदलते...
कभी याद आए तो पन्ने पलट कर देखना..
हम आज जैसे है, कल भी वैसे ही मिलेंगे ।।
[Never-Give-Up-Motivation-Quotes-Hindi-Students]
किसी की वर्तमान को देखकर उसके भविष्य का मजाक मत उड़ाओ क्योंकि समय में इतनी ताकत होती है को वो कोयले को भी धीरे धीरे हीरे मे बदल देता है ।।

आप जितना ज्यादा अपने शरीर को आराम देंगे वह उतना ही ज्यादा आराम करने कहेगा.!
और जितना ज्यादा आप काम करने बोलोगे उतना ज्यादा काम करेगा.!
याद करो आप यह कई बार महसूस भी किए हों जब भी आप कोई अच्छा काम करते हो तो वह काम बार बार करने का मन करता है..!!

सफलता अच्छे विचारों से मिलती है,
और अच्छे विचार हमेशा अच्छे माहौल और सकारात्मक लोगों में रहने से मिलतें है ।।

जिस आदमी के मन में शान्ति और संतोष है,
उससे ज्यादा भाग्यशाली कोई हो ही नहीं सकता है ।।

बातें करने का मजा तो उन लोगों के साथ आता है,
जिनसे बात करने से पहले सोचना ना पड़े ..!!
Motivational-Quotes-Hindi-Life
Motivational-Quotes-Hindi-Life

ज़िन्दगी में बहुत खुश रहोगे,
अगर खुद पे भरोसा ज्यादा और दूसरों से उम्मीद कम रखोगे ।।
Motivational-Quotes-Hindi-Life
Motivational-Quotes-Hindi-Life


जीवन में ऐसी सोच रखीए
जो खोया उसका ग़म नहीं,
पर जो पाया है वह किसी से कम नहीं,
जो नहीं है वह एक ख्वाब है,
पर जो है वह लाजवाब है ।।

मैंने कुछ ऐसा भी गरीब देखे है जिनके पास पैसों के सिवा कुछ भी नहीं ।।

बुरे हालात है तो क्या हुआ,
हम भी अपने जिद पर अड़ें है,
सपने बड़े हुए तो क्या हुआ,
हम भी सपनों के पीछे हाथ धोकर पड़े है ।।
Inspirational-Quotes-Hindi-Image
Inspirational-Quotes-Hindi-Image

हर की हुआ का जवाब कुछ नहीं होता है,
लेकिन वो असल में कुछ हुआ जरूर होता है ।।

अपने खिलाफ बातें 
खामोशी से सुन लो
यकीन मानो वक्त बेहतरीन जवाब दे !!
Inspirational-Quotes-Hindi-Image
Inspirational-Quotes-Hindi-Image

#सूरज ढला तो कद से ऊँचे हो गए साये,
कभी पैरों से रौंदी थी यहीं #परछाइयां हमने।

Conclusion:-

बहुत पहले जो मैंने कुछ लोगों से सुना था आप जो लोगों को प्रेरित करते हो..!
 क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से वो लोग सफल हो पायेंगे..!!
फिर कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट [Never-Give-Up-Quotes-Hindi-Students.]
अगर आप भी ऐसा समझ रहे है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर के जरूर बताएं !!

धन्यवाद।
[Never Give Up Motivational Quotes For Students]
Heartly Thanks A Lot To Everyone 💗

Please Follow On Other Social Media:-

AKC-MOTIVATION
AKC-MOTIVATION

👇More Posts👇

[Never-Give-Up-Motivational-Quotes-Hindi-Students]

========================================

Post a Comment

0 Comments