Motivational Shayari In Hindi Text | Motivational Shayari Images | Inspirational Shayari

Motivational Shayari Pics And Text In Hindi

बुरी आदतों में नहीं पड़ा में, काम सारे नेक किए है..!! 

तुम्हे लगता है  किस्मत से मिला है मुझे सब जनाब, दिन रात एक किए है..!!

Motivational-Shayari-Pics
Motivational-Shayari-Pics

Now We Can See The Best-Motivational-Shayari-Hindi-Text & Inspirational Shayari Image.
It Will Help You To  Share  On Facebook, Instagram & What'sapp.
Please Share These Shayari.❤️

Best-Inspirational-Shayari-In-Hindi

न मैं गिरा, न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,

पर लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे..!!

सवाल जहर का नहीं था वो तो मै पी गया,

तकलीफ तब हुआ लोगों को जब मै जी गया ।।

Motivational-Shayari-Pics-Hindi
Motivational-Shayari-Pics-Hindi

कारवां बढ़ रहा है, संघर्ष जारी है,

जो मेरे साथ खड़े है उनका एहसान भरी है,

दोगुना करके दूंगा आपके मेहनत की कीमत,

आपके भविष्य की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है ।।

Motivational-Shayari-Pics-Hindi-Text
Motivational-Shayari-Pics-Hindi-Text

मत सोच की तेरा सपना पूरा क्यों नहीं होता,

हिम्मत करने वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,

जिस इंसान के कर्म अच्छे होते है,

उसके जीवन में कभी अंधेरा नहीं होता है ।।

Inspirational-Shayari-Pics-Hindi
Inspirational-Shayari-Pics-Hindi

भरोसा खुद पर रखो ताकत बन जाती है,

और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है,

आप कब सही थे इसे कोई याद नहीं रखता,

लेकिन आप कब गलत थे इसे सं याद रखते हैं ।।

Inspirational-Shayari-Pics-Hindi
Inspirational-Shayari-Pics-Hindi

दर्द ना होती तो खुशी की कीमत ना होती,

अगर मिल जाता सब कुछ चाहने से तो,

दुनिया में ऊपर वाले की कोई जरूरत न होती ।।

Best-Inspirational-Shayari-In-Hindi
Best-Inspirational-Shayari-In-Hindi

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,

जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,

हासिल उन्हे होती है सफलता,

जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते है ।।

Best-Inspirational-Shayari-In-Hindi
Best-Inspirational-Shayari-In-Hindi

मुश्किल राहें भी आसान हो जाती है,

अनजानी रहीं पर भी पहचान हो जाती है,

जो मुस्कुराकर करते है मुश्किलों का सामना,

किस्मत खुद ब खुद उनकी गुलाम हो जाती है ।।

Motivational-Shayari-Hindi-Whatsapp-Status
Motivational-Shayari-Hindi-Whatsapp-Status

ज़िन्दगी में डर की लहरों से भागकर नौका पार नहीं होती,

अपने सपनों को पाने के लिए लडने वालों की कभी हार नहीं होती ।।

Motivational-Shayari-Hindi-Whatsapp-Status
Motivational-Shayari-Hindi-Whatsapp-Status

होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिए,

ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलता रहिए,

यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,

हवा की ओट भी लेकर चराग जलता है ।।

Inspirational-Shayari-Hindi-Image
Inspirational-Shayari-Hindi-Image

ख्वाब बड़े, सफर बड़ा, कई चुनौती पार गया मैं,

रुका नहीं झुका नहीं तो, कैसे कह दूं हार गया मैं ।।

Inspirational-Shayari-Hindi-Image
Inspirational-Shayari-Hindi-Image

तेरी उभरती पहचान का साया बनते चले,

अपनी प्रतिभा को निभाने तेरे नाम संग अपना भी नाम बदलते चलें..!!

Motivational-Shayari-Image-Hindi
Motivational-Shayari-Image-Hindi

कुछ तो खोया होगा ना मैने,

जो हमेशा कुछ पाने की कोशिश करता हू,

यू रात भर जाग कर खुद से सवाल करता हू,

फिर उन सब बातो को कुछ पन्नो में लिख देता हू,

क्योकि मैं नही चाहता,

ये खोने और पाने का सफर कभी खत्म हो,

और मेरी कुछ बाते मुझमे दफ़न हो,

क्या पता मेरी कुछ बाते आपको जीना सीखा दे,

इस ज़िन्दगी के सफर में,

आपको भी कुछ खोना और कुछ पाना सीखा दे !

Motivational-Shayari-Image-Hindi
Motivational-Shayari-Image-Hindi

बड़ा मोल चुकाया है बस अब कीमत की बात कर,

हजारों धोखे खाए है हमने बस तू जख्मों की बात कर,

पत्थर बन के रहा गया अब के तू आंसुओं की बात मत कर,

राहों में न जाने ठेश कितनी लगी हुआ था जो दर्द तू उसकी बात मत कर,

लगे बुढ़ापे में जवानी प्यारी, जवानी में बचपन वो जमाना ही क्या था उसको बात मत कर,

दे कर सुख सबको लिया था दुख हमने हुआ था जो उसे सौदे की बात मत कर,

आज मिला है तो आज में ही जी ले आज फिर कल की बात मत कर !!

Motivational-Shayari-Image-Hindi
Motivational-Shayari-Image-Hindi

इतनी देर तक ना रहना पिंजरे मै कैद तुम,

की एक दिन पिंजरा भी घर लगने लगे..!!

धीमी फिजाओं से इतना ना लगाना दिल,

की यूं ही थमे रहना भी सफर लगने लगे..!!

है बुरा नहीं करना अंधेरों से आशिकी,

मगर हमेशा ना हो कि रात ही सहर लगने लगे..!!

Best-Motivational-Instagram-Captions
Best-Motivational-Instagram-Captions

शिकवा नहीं शुकराना सीख गए है,

तेरी संगत मे खुद को झुकना सीख गए,

पहले मायूस हो जाते थे कुछ ना मिलने पर,

अब तेरी रजा मे राजी रहना सीख गए..!!

Best-Motivational-Instagram-Captions
Best-Motivational-Instagram-Captions

कई जीत बाकी है कई बार बाकी है,

अभी तो ज़िदंगी का सार बाकी है,

यहां से चले है नई मंजिल के लिए,

ये तो एक पन्ना था अभी तो पूरा किताब बाकी है..!!

Best-Motivational-Instagram-Captions
Best-Motivational-Instagram-Captions

गलतियां से जुदा तू भी नही मै भी नहीं,

दोनों इंसान है खुदा तू भी नही मै भी नहीं,

तू मुझे और मै तुझे इल्जाम देते है मगर,

अपने अंदर झाकता तू भी नही मै भी नहीं,

गलटफामियों ने कर दी दोनो में पैदा दूरियां,

वरना बुरा तू भी नही मै भी नहीं..!!

Inspirational-Shayari-Image-Hindi
Inspirational-Shayari-Image-Hindi

खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हुए,

धुंआ बनकर पर्वतों से उड़ा करते है,

ये कैंचियां ख़ाक हमे उड़ने से रोकेंगी,

हम पैरों से नहीं हौसलों से उड़ा करते है..!!

Inspirational-Shayari-Image-Hindi
Inspirational-Shayari-Image-Hindi

परिंदों को नहीं दी जाती तालीम उड़ानों की,

वो खुद ही तय करते है मंजिल आसमानों की,

रखता है जो हौसला आसमान की छूने को,

उसको नहीं होती है परवाह गीर जाने की!!

Inspirational-Shayari-Image-Hindi
Inspirational-Shayari-Image-Hindi

👇Read More Shayari👇

[Motivational-Shayari-hindi-text]


Top Motivational & Inspirational Shayari

Best Motivational Shayari In Hindi

Rahat Indori Sahab Best Shayari


रात नहीं ख्वाब बदलता है,

मंजिल नहीं करवा बदलता है,

जीतने का जज्बा रखो,

क्योंकि किस्मत बदले या ना बदले वक्त जरूर बदलता है ।।

Shayari-Image-Hindi
Shayari-Image-Hindi

क्यों डरे कि ज़िन्दगी में क्या होगा

हर वक्त क्यों सोचे कि क्या होगा

बढ़ते रहे बस मंजिलो की ओर

हमें कुछ मिले या ना मिले तजुर्बा तो नया होगा !!

Shayari-Image-Hindi
Shayari-Image-Hindi


ना पूछो कि मेरी मंजिल कहां है,

अभी तो सफर का इरादा किया है,

ना हारूंगा हौसला उम्र भर ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है ।।

Shayari-Image-Hindi
Shayari-Image-Hindi

देर लगती है मगर समझ आ जाता है,

कौन कैसा है नजर आ जाता है,

दिखावा करते है लोग अपनेपन का,

वक्त आने पर मामुल चल जाता है ।।

Best-Motivational-Whatsapp-states-hindi
Best-Motivational-Whatsapp-states-hindi

वक्त बदल जाता है ज़िन्दगी के साथ,

ज़िन्दगी बदल जाती है वक्त के साथ, 

पर सच्चा रिश्ता वही होता है जो कभी जा बदले,

ना वक्त के साथ ना हालात के साथ..!!

Best-Motivational-Whatsapp-states-hindi
Best-Motivational-Whatsapp-states-hindi

हर खुशी को खुशी मत समझो,

हर ग़म को ग़म मत समझो,

अगर उस दुनियां में जीना है,

तो खुद को किसी से कम मत समझो..!!

Inspiring-Quotes-Image-Hindi
Inspiring-Quotes-Image-Hindi

रस्ता मंज़िल हो जाएगा, अगर तुम्हारा साथ मिला

सब कुछ हाँसिल हो जाएगा, अगर तुम्हारा साथ मिला 

और कहूँ क्या इससे ज्यादा मेरे दिलबर यार तुम्हें 

इश्क़ मुकम्मिल हो जाएगा ,अगर तुम्हारा साथ मिला

Inspiring-Quotes-Image-Hindi
Inspiring-Quotes-Image-Hindi

अपनों के साथ धैर्य प्यार कहलाता है,

औरों के साथ धैर्य सम्मान कहलाता है,

स्वयं के साथ धैर्य आत्मविश्वास कहलाता है,

और भगवान के साथ धैर्य कहलाता है..!!

Inspiring-Quotes-Image-Hindi
Inspiring-Quotes-Image-Hindi

रख हौसला वो मंजर भी आएगा,

प्यासे के पास चलकर समुंदर भी आयेगा,

हार कर न बैठ ए मंजिल के मुसाफिर,

मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा..!!

Motivational-Shayari-Pics-Hindi
Motivational-Shayari-Pics-Hindi

खोजोगे तो हर मंज़िल की राह मिल जाती है

सोचोगे तो हर बातकी वजह मिल जाती है

ज़िंदगी इतनी मजबूर भी नही ए दोस्त

“प्यार भी जीने की वजह बन जाती है..!!

Motivational-Shayari-Pics-Hindi
Motivational-Shayari-Pics-Hindi

देर लगती है मगर समझ में आ जाता है,

कौन कैसा है नजर आ जाता है,

दिखावा करते है कुछ लोग अपने पन का वक्त आने पर सब समझ में आ जाता है..!!

Inspirational-Shayari-Text-Image-Hindi
Inspirational-Shayari-Text-Image-Hindi

लोगों की जिद्द है हम पर बिजलियां गिराने की,

तो हमारी भी जिद्द है वहीं पर मंजिलें बनाने की..!!

Inspirational-Shayari-Text-Image-Hindi
Inspirational-Shayari-Text-Image-Hindi

कोई हालात को नहीं समझता,

तो कोई जज़्बात को नहीं समझता,

ये तो बस अपनी अपनी समझ है,

कोई कोरा कागज भी पढ़ लेता है और तो कोई पूरी किताब नहीं समझता..!!

Inspirational-Shayari-Text-Image-Hindi
Inspirational-Shayari-Text-Image-Hindi

मां बिना ज़िन्दगी वीरान होती है,

तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,

ज़िन्दगी में मां का होना जरूरी है,

मां की दुआओं से हर मुश्किल आसान होती है..!!

Instagram-Captions-Hindi
Instagram-Captions-Hindi

बस इतना सा हुनर सीखना है,

जमीन पर रहकर आसमान जीतना है..!!

Instagram-Captions-Hindi-Image
Instagram-Captions-Hindi-Image

बहुत कम उम्र में,

बहुत कुछ सीखा मैंने..!

जब अपनों ने मुझे छल से हरा दिया,

तो खुद को जीता मैंने..!

बहुत कम उम्र में,

 बहुत कुछ सीखा मैंने..!

बेबसी लाचारी त्याग कर संघर्ष त्यागकर संघर्ष करना सीखा है मैंने,

बहुत कम उम्र में बहुत कुछ सीखा है मैने..!!

Instagram-Captions-Hindi-Image
Instagram-Captions-Hindi-Image

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Conclusion:-

बहुत पहले जो मैंने कुछ लोगों से सुना था आप जो मोटिवेशन/एजुकेशन देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम कामयाब हो पाएंगे
फिर कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट [Motivational-Shayari-Hindi-Text].
अगर आप भी ऐसा समझ रहे है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर के जरूर बताएं !!

You Can Also Connected With Us...


Please Visit Our Facebook Page:-

 Facebook

Please Visit Us On Instagram:-

Instagram

Please Subscribe Our YouTube Channel:-

YouTube

You Can Also Follow Us On Twitter:-

Twitter

We Can Also Connected On Linkedin:-

LinkedIn

Author Bio:-

Hii Everyone My Name Is.. Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको मोटीवेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट [Motivational-Shayari-Hindi-Text] आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ भी नहीं है।

 मैं इसी प्रकार आप सबको ज़िन्दगी भर Motivate करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी नेचर है आप को मोटिवेट करना, और आपको में दिल से आगे बढ़ाना चाहता हूं  

I Am “अजय कुमार चौधरी” India के सबसे बड़े मोटिवेशनल https://www.akcmotivation.com Page पर जो मुझे अपने साइट पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें चैट सेक्शन में जरूर बताएं।।

आपसे निवेदन है आप इसे [MOTIVATIONAL-SHAYARI-HINDI-TEXT] अच्छे से एक बार जरूर पढ़ें ।।

Please Like Share And Follow This Blog.

इससे और लोगों का भी भला होगा ।।

धन्यवाद।

Heartly Thanks A Lot To Everyone 💗


👇Read More Quotes & Thoughts👇

[Inspirational-Shayari-Hindi-Text-Image]

Best Life Quotes In Hindi

Motivational Shayari & Inspirational Shayari

150+ Shayari In Hindi

Attitude Quotes In Hindi

Motivational Quotes In Hindi

|||||||||||||||||||||||||||||||||||||

Post a Comment

2 Comments

Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.