Life Quotes Captions In Hindi | Life Status In Hindi | Life Thoughts In Hindi - AKC MOTIVATION

Best Life Quotes Captions In Hindi Status For What'sapp

May The Canvas Of Your Life With Be Filled With The Colours Of Love, Happiness, Prosperity And Good Health.
Wishing You And Your Family Happy Holi.

Happy-Holi-2021
Happy-Holi-2021

Now We're Going To Read Best-Life-Quotes-Captions-Hindi, Life Status In Hindi And Life Thoughts In Hindi.
It Will Help You To Share On Facebook, Instagram & What'sapp.
Please Share These Shayari.❤️


50+ Best Life Quotes Captions In Hindi:- अपनी असफलताओं से सीखे..!!

[Life-Quotes-Captions-Hindi]

वक्त अच्छे अच्छों को झुकता है,
और वक्त सबका आता है ।।

कोई नहीं बचाने वाला मेरे दोस्त,
यहां खुद ही उठना पड़ता है और खुद ही लड़ना पड़ता है ।।

दुनियां वो किताब है जिसे कभी नहीं पढ़ा जा सकता,
लेकिन दुनियां वाले वो अध्यापक है जो सब कुछ सीखा देते है ।

अकेला हूं इसका मतलब ये नहीं कि अकेले रास्ते पर चल रहा हूं,
अकेला इसलिए हूं क्योंकी बड़े सपनों का पीछा कर रहा हूं,
और बड़े सपनों का पीछा अकेले ही किया जाता है ।।

जब कुछ समझ ना आये तो 
अकेले बैठ कर कभी - कभी खुद से बात कर लेनी चाहिए
अपको आपके सारे जवाब मिल जायेंगे।

फर्क इससे नहीं पड़ता है कि आपने कहा से शुरुआत की,
फर्क इससे पड़ता है को आपने कहां जाकर खत्म की ।

ढलता हुआ सूरज यह बताता है कि ऐसा समय जीवन में आता है ।।
[Life-Status-Hindi]
मै किसी बात का घमंड नहीं करता,
क्योंकि मैं ये बात जानता हूं कि एक दिन एक ऐसी रात होगी जिस दिन सवेरा नहीं होगा ।।

कोई कितना भी बोले लेकिन आप शांत रहो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर को सुखा नहीं सकती है ।।

दुनियां की बातों को सुनकर अपने ऊपर शक मत कीजिए,
अगर आपको लगता है कि आप और सकते है विश्वाश कीजिए आप कर सकते है ।।

गरीब रहोगे तो कोई ध्यान नहीं देगा,
मेहनत करोगे तो सब जलेंगे,
लेकिन जब कामयाब होगे तो सब जलेंगे ।।

रास्ते कभी बंद नहीं होते है,
लोग हार मान जाते है ।।

पहले रिश्तों का दूसरा नाम प्यार था,
आज पैसे का दूसरा नाम पैसा है,
पैसा है तो प्यार है और पैसा है तो रिश्ता है ।।

कौन चला गया ये महत्व नहीं है,
कौन साथ है ये ज्यादा महत्व है ।।

अगर ज़िन्दगी है तो कोई नहीं पूछता कि वजह क्या है,
मरने के बाद सब पूछते है कैसे मरे ।

इतना व्यस्त नहीं होना चाहिए कि अपने रूठ जाए,
इतना free नहीं होना चाहिए कि मां बाप के सपने टूट जाए ।
[Life-Thoughts-Hindi]
परेशानी तो हर किसी के ज़िदंगी मे है साहब,
उदासियां चेहरे पर दिखाए ये जरूरी तो नहीं ।।

किसी भी काम को अच्छे से करने का सबसे सही तरीका है चुप चाप एक संकल्प के साथ करना ।।

दूसरों को इतनी जल्दी माफ कर दिया करो,
जितना जल्दी की तुम ऊपर वाले से उम्मीद करते हो ।।

स्पष्टता सफलता से पहले आती है ।।

साहस का साथ डर का अभाव नहीं बल्कि डर पर विजय होता है ।।

आज के समय में सब कुछ सबको पता है,
बस एहसाह तब होता है जब समय निकला चुका होता है ।।

आप किसी का भाग्य नहीं बदल सकते है,
लेकिन अच्छी प्रेरणा देकर उसका मार्गदर्शन तो कर ही सकते है ।।

श्रीकृष्ण कहते है जीवन में कभी मौका मिला तो सारथी बनना स्वार्थी नहीं ।।

आज कल इंसान कितना अजीब है,
आज जो वर्तमान में कर रहा है भविष्य में उसका कोई फायदा नहीं होने वाला है,
फिर भी वही काम करता है और बाद में किस्मत का दोष देता है ।।

याद रखे -
अच्छा वक़्त बस उन्ही का आता हैं,
जो बुरे वक़्त में हिम्मत नही हारते !

मेरी एक ख्वाहिश है कि.!!
मैं अपने मां-बाप की सारी ख्वाहिशों को पूरा करू.!!

साहिल पे पहुंचने से इंकार किसे है लेकिन तूफानों से लडने का मजा ही कुछ और है,
कहते है कि किस्मत तो खुदा लिखता है लेकिन उस मिटाकर खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है ।
[Life-Quotes-Captions-Hindi]
इज्जत और तारीफ मांगी नही जाती है कमाई जाती है नेत्र केवल द्रष्टि प्रदान करते है परंतु हम कहाँ क्या देखते है यह हमारे मन की भावना पर निर्भर है.!!

तेरी और मेरी सोच में बाद इतना सा फर्क है,
मैंने तुम्हे सबसे अलग सोच लिए और तुमने हम सबके जैसा समझ लिया ।

गलतियां होगी और गलत भी समझ जाएगा,
ये ज़िदंगी है जनाब तारीफें भी होंगी और कोसा भी जाएगा ।

प्रतीक्षा करना ही सच्चे प्रेम की निशानी है,
क्योंकि प्रेम तक हर कोई कर सकता है,
लेकिन प्रतीक्षा हर कोई नहीं कर सकता है ।।

जब आप सहज होते है,
किसी प्रकार का दिखावा नहीं करते है,
तब आप दिव्यता के बहुत करीब होते है,
स्पष्ट और सहज व्यक्ति ईश्वर के भी बहुत करीब होते है ।।

बांटना है तो प्यार बाटों,
आंसू तो सबके पास है ।।

अंधेरे से कहो बचपन बीत चुका है,
अब तूझसे डर नहीं सुकून मिलता है ।।

झुकने का अर्थ यह कदापि नही होता है की आपने अपना सम्मान खो दिया है,
हर कीमती वस्तु के उत्थान के लिए झुकना ही पड़ता है,
प्रभु एवं बुजुर्ग भी इनके से एक है ।।

जिन कामों को करने से आपको डर लगता है,
उस कामों को करने से आपकी साहस बढ़ती है

दोस्ती हो या प्यार पासवर्ड एक है वो है विश्वाश ।।

दुनियां का सबसे कीमती चीज़ हमारा परिश्रम है,
और ज़िन्दगी की सबसे अच्छा साथ हमारा आत्मविश्वास है ।।
[Best-Life-Quotes-Hindi-Instagram-Captions]
मिजाज कुछ ऐसे बना लिया हमने,
किसी ने कुछ भी कहा बस मुस्कुरा दिया हमने ।।

जो अच्छा लगता है उसे गौर से न देखो,
ऐसा न हो की उसमे कोई न कोई बुराई निकाल जाए ।।

अगर कोई आपसे उम्मीद करता है तो उसकी मजबूरी नहीं,
उसका आप पर लगाव और मजबूरी है ।।

जीवन में आपसे कौन मिलेगा ये समय तय करेगा,
जीवन में आप किस से मिलेंगे ये आपका दिल तय करेगा,
किस किस के दिल में बने रहेंगे ये आपका व्यवहार तय करेगा ।।

सिर्फ एक गलती की देर है लोग भूल जायेंगे आप कितने अच्छे थे ।।

मतलब खत्म होते ही इंसान इंसान को भूल जाता है ।।

टक्कर को बात मत करो,
जिस दिन सामना होगा हस्ती मीटा देंगे ।।

दुनियां उन्हीं की खैरियत पूछती है जो पहले से ही खुश हों,
जो तकलीफ मे होते है उनका तो नम्बर तक खो जाता हैं,
खुद को बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,
लोग गीरें हुए मकान कि ईंट तक ले जाते है ।।

अजीब तरह के लोग है दुनिया में,
अगरबत्ती भगवान के लिए खरीदते है और खुशबू खुद तय करते है ।।

#कभी_तुम_मुझे_अपना_तो_कभी_गैर_कहते_गये...!!
#देखो_मेरी_नादानी_हम_सिर्फ_तुम्हे_अपना_कहते #गये...!!!

जैसा हम दूसरों से अपेक्षा करते है वैसा खुद से शुरुआत करे ।।
[Life-Quotes-Captions-Hindi-Status]

आप और आपके परिवार को सोमवार सुबह की ओर रंग भारी होली की ढेर सारी शुभकानाएं एवं बधाई.❤️

Happy-Holi-Wishes-Quotes
Happy-Holi-Wishes-Quotes

============================================

Conclusion:-

बहुत पहले जो मैंने कुछ लोगों से सुना था आप जो लोगों को प्रेरित करते हो..!
 क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से वो लोग सफल हो पायेंगे..!!
फिर कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट [Life-Quotes-Captions-Hindi].
अगर आप भी ऐसा समझ रहे है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर के जरूर बताएं !!

 
धन्यवाद।
[Life-Quotes-Captions-Hindi]
Heartly Thanks A Lot To Everyone 💗

❤️👇Read More Life Quotes Today❤️👇

[Life-Quotes-Captions-Hindi]



=========================================

Post a Comment

0 Comments