100+ Instagram-Captions-In-Hindi For Your Photos And Selfies.
खुद को कभी मत बदलो किसी को दिखाने के लिए,
खुद को बस बदलो अपनी मंजिल को पाने के लिए..!!
Instagram-Captions-Hindi |
Here We Find The 100+ Instagram-Captions-Hindi For Your Photos And Selfies.
It Will Help You To Share Your Photos On Instagram.
Please Share This Thoughts Contains Best Instagram-Captions-Hindi.❤️
Best-Motivational-Instagram-Captions In Hindi For Your Photos And Selfies.
&
Short-Instagram-Captions-Hindi
जीवन में जीतना हो तो जूनून हमेशा ज़िंदा रखीए,
जख्म जीतने भी हो मन उड़ता परिंदा रखीए ।।
नादान थे तो ज़िन्दगी को मजे लिया करते थे,
अब समझदार हो गए तो ज़िन्दगी मजे ले रही है ।।
जिसके पास उम्मीद है वो लाख बाद हारकर भी नहीं हार सकता है ।।
कुछ ऐसे स्थितियां होंगी जिसमे तुम्हे संभालना होगा,
क्षमा चाहता हूं इस पथ पर तुम्हे अकेले चलना होगा ।।
जब सिर पे जिम्मेदारियां बढ़ जाती है तो खवाइशें अपने आप खुधखुशी कर लेती है ।।
कोई आपकी कीमत को ना समझे तो परेशान ना हो,
क्योंकि कबाड़ के व्यापारी को हीरे की परख नहीं होती है ।।
मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनको सपनों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता हौसला से उड़ान होती है ।।
मस्तिक की शक्तियां सूर्य की किरणे की तरह होती है,
जब वो केंद्रित होती है तो चमक उठती है ।।
बस इसी आस में हूँ कि शायद इस झरोखे से पास आती हुई मेरी सफलता दिख जाए।
अपने लिए हुए फैसलों पर अटल रहना सीखिए,
यह आपकी कामयाबी प्राप्ति का महत्वपूर्ण जरिया है ।।
ये दोस्ती भी एक रिश्ता है, जो निभा दे वो फरिश्ता है..!!
करुणा उठे तो सोचना आप में इंसानियत जिंदा है ।।
अगर आज पसीना नहीं बहाया तो याद रखना एक दिन आसूं बहाना पड़ेगा ।।
हर ताज सीर के लिए ही होता है,
लेकिन हर एक सीर के लिए ताज नहीं होती,
उसको उस लायक बनाना पड़ता है ।।
परिंदों को नहीं दी जाती तालीम उड़ानों की,
वो खुद ही तय करते है मंजिल आसमानों की,
रखता है जो हौसला आसमान की छूने को,
उसको नहीं होती है परवाह गीर जाने की!!
जीवन में सभी लोग किसी न किसी पर भरोसा कर के है जीते है,
मेरी कोशिश यहीं है कि जो मुझसे भरोसा करते है उनका भरोसा न टूटे ।।
रात नहीं ख्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं करवा बदलता है,
जीतने का जज्बा रखो,
क्योंकि किस्मत बदले या ना बदले वक्त जरूर बदलता है ।।
जीतकर दिखाएंगे सबको,
जो हमारी हार का इंतजार कर रहे है ।।
ज़िन्दगी में गिरना भी अच्छा है,
औकात का पाता चलता है,
बढ़ते हैं हाथ उठाने के तो अपनों का पता चलता है ।।
सच्चे व्यक्ति कि व्यक्तित्व की अनुमति खाने में नमक को तरह होता है,
जिसकी उपस्थिति याद नहीं रहती है,
लेकिन उसकी अनुपस्थिति सारी चीज़ को बेस्वाद कर देती है ।।
जूनून आपसे वो करवाता है जों आप नहीं के सकते है,
हौसला आपसे वो करवाता है जो आप करते है,
अनुभव आपसे वो करवाता हूं जो आपको करना चाहिए ।।
ज़िन्दगी में कुछ नेक काम ऐसे होने चाहिए,
जिनका खुदा के सिवाय दूसरा गवाह न हो ।।
जिनकी सोच पॉजिटिव होती है,
उन्हे हर जगह मौका और उत्साह दिखाई देता है ।।
ज़िन्दगी में बड़ी शिद्दत के साथ निभाओ अपना किरदार,
की पर्दा गीरने पर भी तालियां बजती रहे..!!
अमीरी की शुरुआत एक बड़े सपने से होती है,
बड़े सपने देखो, मेहनत करो और सच बना लो ।।
एक छोटा कदम आपको
बड़े लक्ष्य तक पहुचाता हैं,
बस आप में उस कदम को
बढ़ाने का साहस होना चाहिए !
शरीर टूटने का कोई चक्कर नहीं है,
बस मां बाप के सपने नहीं टूटने चाहिए ।।
ईश्वर के हर एक फैसले पे खुश रहो,
क्योंकि ईश्वर वो नहीं देता है जो आपको अच्छा लगता है,
बल्कि वो देता है जो आपके लिए अच्छा हो ।।
आंख में पड़ा तिनका, पैर मे घुसा कांटा और रूई मे दबी आग से भी ज्यादा खतरनाक होता है दिल मै छिपा पाप और कपट ।
विकल्प बहुत मिलेंगे मार्ग भटकाने के लिए,
पर संकल्प एक ही काफी है मंजिल तक जाने के लिए ।।
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,
कुछ ही कुछ बनने की ठान लो ।।
हर रोता हुआ लम्हा मुस्कुराएगा,
तू सब्र रख अपना भी वक्त आएगा ।।
बिना स्वार्थ के मेहनत कर के देखिए,
ऊपर वाला आपकी तमाम मुश्किलें सुलझा देगा ।।
आप उस समय सब कुछ कर पाएंगे,
जब आप अपनी क्षमताओं को जान पाएंगे ।।
फेल होने से मत डरो बल्कि इस बात से डरो की आज अगर मैंने प्रयास नहीं किया तो आज से एक साल बाद भी वही रहूंगा जहां आज हूं ।।
हर चीज़ किस्मत से नहीं मिलती मेरे दोस्त,
कुछ चीजों के लिए काबिल बनना पड़ता है ।।
दोस्त उस बनाओ जो दिल से अच्छा हो,
उसे नहीं जो दिखने में अच्छा हो ।।
बिना कुछ किए सिर्फ एक ही चीज़ आगे बढ़ती है और वो है उम्र ।।
मंज़िल नाराज़ हो जायगी अगर अजनबी राहों से दिल लगा बैठा तो.. !!
क्यों डरे कि ज़िन्दगी में क्या होगा
हर वक्त क्यों सोचे कि क्या होगा
बढ़ते रहे बस मंजिलो की ओर
हमें कुछ मिले या ना मिले तजुर्बा तो नया होगा !!
जीवन में कामयाब होने लिए सबसे जरूरी चीज है अपने ऊपर विश्वाश ।।
सच्चे प्रतियोगी वही होते है जो हर परिस्थिति में अपना 100% देते हैं ।
अपने आपको शून्य की तरह रखो,
जो खुद की कीमत नहीं होती है लेकिन जब किसी के साथ जुड़ता है तो उसकी कीमत बढ़ जाती है ।।
शिक्षा सबसे ताकतवर हथियार है,
जिससे दुनिया बदली जा सकती है ।।
अगर कामयाबी आसान होती तो सब कर लेते ।।
अपने आप को कमजोर मानने से सबसे बड़ा पाप कोई नहीं है ।।
जब इंसान को गंदे कपड़े और मेले कपड़े से शर्म आती है तो उसको गंदे और बुरे विचार से भी शर्म आनी चाहिए ।।
अच्छे लोगों को भगवान परीक्षा खूब लेता है लेकिन साथ कभी नहीं छोड़ता,
बुरे लोगों को भगवान बहुत कुछ देता है लेकिन साथ नहीं देता है ।।
Short-Instagram-Caption-Hindi
ख्वाइश ये नहीं कि सब कुछ मिल जाए,
ख्वाइश ये है सबके काम आए ।।
रिश्ता चाहे कोई भी हो लेकिन हीरा की तरह होना चाहिए,
छोटा मगर अनमोल ।।
अच्छे लोगों को परीक्षा मत लीजिए,
क्योंकि वो पारे की तरह होते है,
जब आप उन पर चोट करते है तो वो फिसलते नहीं है,
बल्कि फिसल कर चुप चाप आपकी ज़िन्दगी से निकाल जाते है ।।
किसी ऐसे इंसान के लिए अपना समय बर्बाद ना करें को आपकी भावनाओं को ना समझता हो ।।
सबको खुश रखना जीवित मेढको को तराजु में तौलने जैसा है,
एक को बिठाओ दूसरा कूद जाता है ।।
भरोसा एक ऐसी चीज़ है जिसकी टूटने की आवाज नहीं होती,
लेकिन उसकी गूंज पूरी ज़िन्दगी सुनाई देती है ।।
जब किसी की संगत से आपके विचार शुद्ध होने तो समझ लेना वो कोई साधारण व्यक्ति नहीं है।।
ज़िन्दगी चाहे कितनी भी कठिन हो एक दिन आसान हो ही जाएगी ।।।
हमें हर उस शक्स से नफ़रत है जो साथ होकर भी ख़िलाफ़ थे !!
सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ,
इसीलिए आजकल रिश्ते कम और इंसानियत ज्यादा रखता हूँ.. !!
मनुष्यता सबसे अधिक मूल्यवान है और उसकी रक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति का परम कर्तव्य है...
गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत होते है,
लेकिन गलती पर समझकर साथ देने वाले बहुत कम मिलते है ।।
कर्म अनिवार्य हैं,
पर अच्छे और बुरे कर्म करना वैकल्पिक हैं,
जो आपका भविष्य निर्धारित करता हैं !
वक्त बुरा हों तो मेहनत करना और वक्त अच्छा हो तो दूसरों की मदद करना ।।
किसी की अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ की वो बुरा बनने पर मजबूर हो जाए,
याद रखना बुरा वही बनता है जो अच्छा बनकर थक चुका होता है ।।
अच्छे व्यक्ति को देखने के लिए एक अच्छा दिल चाहिए ना कि अच्छा दिमाग,
क्योंकि दिमाग हमेशा तर्क करेगा,
और दिल हमेशा प्रेम भाव देखेगा ।।
इंतजार मत करो,
आप जितना सोचते हो उससे कहीं तेज ज़िन्दगी निकल रही है ।।
Read More Thoughts..!!
Hindi-Captions-Instagram
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहां है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
ना हारूंगा हौसला उम्र भर ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है ।।
कुछ लोग हमेशा खुश व संतुष्ट रहते है,
इसलिए नहीं की जीवन में सब कुछ ठीक होता है बल्कि इसलिए कि उनकी सोच सकारात्मक होती है,
अच्छी सोच, अच्छी भावना और अच्छे विचार मन को हल्का करती है ।।
जब भी तुम्हारा हौसलें आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई न कोई पंख काटने जरूर आएगा ।।
कर्म अनिवार्य है,
पर अच्छे और बुरे कर्म करना वैकल्पिक है,
जों आपका भविष्य निर्धारित करता है ।।
कोई नहीं है आत्मनिर्भर ना चांद, ना सूरज, ना आसमान,
सब के सब एक दूसरे के सहारे टिके हुए है ।।
जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है !
पछतावे से अच्छा है कोशिश कर के फेल हो जाना ।।
मंजिल पर पहुँचना है तो,
कभी राह के काँटों से मत घबराना,
क्यूंकि कांटे ही तो बढ़ाते है,
रफ़्तार हमारे कदमों की.....!!
ये ना पूछना की ज़िन्दगी खुशी कब देती हैं
क्यौकी सिकायते उनहे भी है ज़िनहे ज़िन्दगी
सब कुछ देती हैं
ज़िन्दगी में एक चीज़ सीखी है,
ईश्वर से उम्मीद रखने वाला कामयाब होता है ।।
दुनियां का सबसे खूबसूरत वक्त है ।।
बाटना है खुशी बात लो,
आंसू तो सबके पास है ।।
देर लगती है मगर समझ आ जाता है,
कौन कैसा है नजर आ जाता है,
दिखावा करते है लोग अपनेपन का,
वक्त आने पर मामुल चल जाता है ।।
लगातार हो रही असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए,
कभी कभी गुच्छे को आखिरी चाभी भी ताला खोल देती है ।।
बस उम्मीद मत छोड़ना,
आज बुरा है तो कल सब अच्छा है जाएगा ।।
सहने की हिम्मत रखता हूं तो तबाह करने का हौसला भी ।।
ठोकर इसलिए नहीं लगती की इंसान गिर जाए,
बल्कि इसलिए लगती है इंसान संभल जाए !!
यदि आप चार सफल व्यक्ति के बीच में रहते है तो ये संभव है कि पांचवे सफल व्यक्ति आप ही होंगे ।।
कहते है मंजिल पर पहुंचने से ज्यादा मजा तो सफर का है,
इसलिए सफर करते रहिए ।।
आज कल इसलिए ख़ामोश रहता हूं,
क्योंकि अगर बोल उठा तो धज्जियां उड़ा दूंगा ।।
मजाक और पैसा काफी सोच समझकर उड़ाना चाहिए ।।
हमेशा जोड़ने की कोशिश कीजिए तोड़ने की नहीं,
हमेशा सुई बनकर रहिए कैंची बनकर नहीं,
क्योंकि सुई दो को एक करने की कोशिश करती है,
और कैची एक से दो कर देती है ।।
मित्र गरीब हो है अमीर ये मायने नहीं रखता,
बल्कि मुसीबत में आपका साथ कौन देता है ये मायने रखता है ।।
अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरंत समझ में नहीं आते,
उन्हे पढ़ना पड़ता है ।।
हथेली पर रखकर नसीब हर शख्स मुकद्दर ढूढता है,
सीखो उस समंदर से जो टकराने के लिए पत्थर ढूढता है ।।
अगर आपका मन शुद्ध है, निर्मल है और पवित्र है तो आपको हरा जगह अच्छाई दिखाई देगी,
क्योंकि इंसान जैसे देखता है वैसे उसको दिखाई देता है ।।
"ज़िल्लत उठाने से बेहतर है तकलीफ उठाओ। "
आज अगर आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत कर रहे है..,
तो कल आपसे मिलने के लिए आपके जैसा बनने के लिए लोगों को मेहनत करना पड़ेगा ।।
हमारी जंग दुनिया से नहीं बल्कि खुद से है,
अगर आप खुद से जीत गए तो समझ लोग इतिहास रच गए ।।
ज़िंदगी आसान नहीं होती इसे आसान बनाना पड़ता हैं..!!
खाना हो या मोहब्बत,
अगर किसीको ज्यादा दे दो,
तो वह अधुरा छोड़कर चला जाता है !!
उड़ान हमेशा ऊंची भरनी चाहिए,
नहीं मिली मंजिल तो कोई ग़म नहीं,
पंख तो मजबूत होगा ।।
याद रखिए भाग्य संयोग से नहीं बनता यह तो चयन से बनता है।
स्वयं पर विश्वाश रखे,
लक्ष्य बनाए एवं उन्हे पूरा करने के लिए वचनबद्ध रहें।
जब आप आपने द्वारा बनाए गए लक्ष्य को पूरा करते हैं तो यह आपके आत्मविश्वास को कई गुना बढ़ा देता है ।।
Conclusion Of Hindi-Caption-Instagram:-
बहुत पहले जो मैंने कुछ लोगों से सुना था आप जो मोटिवेशन/एजुकेशन देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम कामयाब हो पाएंगे
फिर कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट [Instagram-Captions-Hindi].
अगर आप भी ऐसा समझ रहे है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर के जरूर बताएं !!
You Can Also Connected With Us...
Please Visit Our Facebook Page:-
Please Visit Us On Instagram:-
Please Subscribe Our YouTube Channel:-
You Can Also Follow Us On Twitter:-
We Can Also Connected On Linkedin:-
Author Bio:-
Hii Everyone My Name Is.. Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको मोटीवेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट [Instagram-Captions-Hindi] आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ भी नहीं है।
मैं इसी प्रकार आप सबको ज़िन्दगी भर Motivate करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी नेचर है आप को मोटिवेट करना, और आपको में दिल से आगे बढ़ाना चाहता हूं अपने पोस्ट [Hindi-Caption-Instagram के माध्यम से..!!
I Am “अजय कुमार चौधरी” India के सबसे बड़े मोटिवेशनल https://www.akcmotivation.com Page पर जो मुझे अपने साइट पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें चैट सेक्शन में जरूर बताएं।।
आपसे निवेदन है आप इसे [Instagram-Captions-Hindi] अच्छे से एक बार जरूर पढ़ें ।।
Please Like Share And Follow This Blog[Best-Instagram-Captions-For-Your-Photos].
इससे और लोगों का भी भला होगा ।।
धन्यवाद।
Heartly Thanks A Lot To Everyone 💗
Love These Quotes Also❤️
[Instagram-Captions-Hindi]
2 Comments
Great content on this site. I just loved it.Thank you. Also see Attitude captions in Hindi.
ReplyDeleteInformative content thanks for sharing with us, Instagram Hindi Captions.
ReplyDeleteHi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.