Royal Attitude Status In Hindi For Boy

Attitude Status In Hindi For What'sapp & Facebook

तजुर्बों ने शेरों को ख़ामोश रहना सिखाया है,

क्योंकि दहाड़कर शिकार नहीं किया जाता है ।।

Royal Attitude What'sapp Status
AKC MOTIVATION

Now We Find The Best Royal Attitude Status In Hindi For Boy.

It Will Help You To Motivate You, Educate You Also Inspire You For A Highly Successful Life.

Please Share This Thoughts.❤️


100+ Royal Attitude Status In Hindi


फूल अपनी खूसबू नहीं फैलाता है,

फूल जहां है वहीं रहता है,

अपनी खुशबू अपने आप फैल जाती है,

आपके अंदर प्यार है, आप ही प्रेम हो,

बस इसे महसूस करे प्रेम अपने आप फैल जायेगा ।।



जिनके पास पैसे चार 

उनके दुश्मन भी बनते यार,

जिनके पास कुछ नहीं,

उन्हे अपने भी देते मार ।।



संबंध किसी भी मीठी आवाज गा सुंदर चेहरे से नहीं टिकते,

वो टिकते है तो सुंदर हृदय और कभी ना टूटने वाले विश्वाश से ।।



अहंकार में डूबे इंसान को न

 तो खुद की गलतियां दिखाई

    देती है ना ही दुसरो की 

          अच्छी बातें ।।



मुश्किलों का आना Part Of Life है,

उनसे हंसकर बाहर निकलना Art of Life है ।।



कुछ बोलने और तोड़ने मे केवल एक पल लगता है जबकि मानने और बनाने में पूरा जीवन लग जाता है,

प्रेम सदा माफी मांगना पसंद करता है,

और अहंकार सदा माफी सुनना पसंद करता है ।।



किसी को इतना भी महंगा ना बनोओ की वो आपको सस्ता समझने लगे ।।



जीवन का वही रिश्ता सच्चा है जो पीठ पीछे भी सम्मान दे ।।



इतनी मेहनत करो कि पांच साल बाद कहीं जाओ तो,

महफ़िल में तुमसे बड़ा कोई न हो ।।



सब कुछ खोकर भी अगर आप मे पाने की इच्छा है तो समझ कीजिए आपने अभी कुछ नहीं खोया है ।।



कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है बोलने की भी और चुप रहने की भी !



सब कुछ होने के बाद भी

             खुशी नहीं है जिंदगी

         क्यो तू इतनी परेशान है जिंदगी !!



नजरिया बदल के देखो हर तरफ नजराने मिलेंगे,

ये ज़िन्दगी है यहां तेरे तकलीफों के दीवाने  मिलेंगे ।।



इतनी आसान कहां है ज़िन्दगी...

रात इकाई है,

नींद दहाई है,

ख्वाब सैकड़ा है और दर्द हजार है ।।



जो कुछ कर रहा होता है वो कभी दूसरों की कमियां नहीं निकलता ।।



लोग कामयाब क्यों नहीं हो पाते है,

वो इसलिए कामयाब नहीं हो पाते क्योंकि वो सोचते ज्यादा है और करते कम है ।।



जो चीज़े आपको चैलेंज करती है वहीं आपको Change करती है ।।



बूढ़े सब हो जाते है,

पर बड़ा कोई कोई हो जाता है ।।



रूप मत किसी का देखिए गुण देखिए,

किसी के सुख दुख दोनों में साथ रहिए चाहे किसी से हर रोज बात मत कीजिए पर उसे याद जरूर कीजिए ।।



क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा,

हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा।

बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम,

कुछ ना मिला तो क्या तजुर्बा तो नया होगा॥



शब्दों के इत्तेफाक में

यूं बदलाव करके देख

तू देख कर न मुस्कुरा

बस मुस्कुरा के देख..!!



आपके कर्म ही आपके पहचान है,

वरना एक नाम के तो लाखों इंसान है ।।



दुनिया में हर तरह के इंसान है,

आप मिल किस तरह के इंसान से पाते है,

ये थोड़ा किस्मत की बात है ।।



गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते है, 

लेकिन गलती पर समझ कर साथ देने वाले बहुत कम मिलते है ।।



हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,

हर महकती हुई खूसबु एक जादू जगाती है,

ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,

पर रोज अपनों की याद जरूर आती है ।



जागना शुरू कर दो,

देखो ईश्वर तुम्हे खोज रहा है ।।



अनुभव से उम्र नहीं परिस्थितियों का सामना करने आता है ।।



ख्वाब में सब कुछ दिखता है,

और मेहनत मे सब कुछ मिलता है ।।



डर आपको हमेशा एक कैदी बना के रखेगा,

जबकि खुले दिमाग आपको एक बादशाह बना कर रखेगा ।।



मेरे हौसला का कमाल था,

की मैं ख़ामोश रहा वरना जवाब इतने थे को सवाल ही पैदा ना होता ।।



आज भी हम अपने हुनर पर दम रखतें हैं,

छा जाते है रंग जब हम महफ़िल मे कदम रखतें है ।।



जिसके पास उम्मीद है वो लाख बार हार कर भी नहीं हार सकता है ।।



जिसके पास उम्मीद है वो लाख बार हार कर भी नहीं हार सकता है ।।



सत्य की तरफ केवल वहीं जा सकता है,

जो भेड़चाल से ऊपर उठे,

जो धीरे धीरे अपने को जगाए,

और देखने की चेष्टा करे की जो में कर रहा हूं,

वो करना भी था या इसलिए कर रहा हूं कि लोग कर रहे है ।।



अगर मेरे नाम पर कभी तुम्हारा दिल धड़क उठे तो समझ लेना मेरा इश्क सच्चा था ..!!


👇🏻👇🏻 इसे भी पढ़ें..!!👇🏻👇🏻

Attitude What'sapp Status In Hindi

Attitude Status In Hindi For Facebook & Instagram.

Best Attitude Quotes In Hindi.


जिम्मेदारी उम्र नहीं हालात नहीं तय करते है ।।


एक स्माइल करो और बताओ कि सब ठीक चल रहा है,

क्योंकि किसी को कोई परवाह नहीं है कि आप कितने तकलीफ मे हो ।।


निभाने वाले आपके हजार गलती भी माफ कर देंगे और छोड़ने वाले आपको बिना गलती के भी छोड़ देंगे ।।



"अच्छी आदतें मुश्किल से आती है, पर इसके साथ जीना आसान है,बुरी आदतें आसानी से आती है पर इसके साथ जीना मुश्किल है।"



आज कल लोग समझते कम और समझाते ज्यादा है,

इसलिए तो रिश्ते सुलझते कम और उलझते ज्यादा है ।।



जो इंसान आपको हर बात बताता हो उसका दिल कभी मत तोड़ना,

क्योंकि वो खुद से ज्यादा आप पर विश्वाश करता है ।।



लोग अपमान बहुत करेंगे ख़ामोश रहना जवाब उनको वक्त देगा,

आप काम में मस्त रहना ।



खुदा ने हम सबको हीरा बनाया है,

फर्क यही है जो घिसेगा वही चमकेगा ।।



जरूरत से ज्यादा अच्छा होना भी,

जरुरत से ज्यादा जलील करवा देता है ।।



घोर काली रात संकेत है सवेरा निकट है,

लगातार मिल रहा दुःख है संकेत है सुख निकट है,

लगातार मिल रही असफलता संकेत है सफलता निकट है ।।



क्या जितना है उसी मे खुश रहे क्योंकि जरुरत से ज्यादा रोशनी इंसान को अंधा बना देती है ।।



अगर आपका कोई दिल दुखाता हैं तो निराश न हो,

क्योंकि जिस पेड़ पर ज्यादा फल होते है उसी पे ज्यादा पत्थर लगता है यही सत्य है ।।



यकीन मानिए उम्मीद खोना हाथ पैर खोने से कहीं ज्यादा बुरा है ।।



वक्त रहते ,वक्त बदलने के लिए , वक्त रहते खुद को बदलना पड़ता है !

 जब जीत की ज़िद हो जाए , तब घाव मायने नहीं रखता !



अफवाहें  सुनकर  बदनाम मत करियेगा | समझना है तो  एक बार  मुलाकात जरूर करियेगा ||



गलत पासवर्ड लगाने से फोन का लॉक तक नहीं खुलता,

सोचो गलत लोगों के साथ रहकर ज़िन्दगी कैसे बदलेगी ।।



हारता वहीं है जो बार बार शिकायत करता है,

और जीतता वहीं है जो किशिश हजार बार करता है ।।



अगर आपको कोई बुरा बोले तो बुरा मत मानिए,

हो सके तो वो खुद अभी तक बुरे लोगों से मिलता आया हो ।।



कर्मो की आवाज शब्दों से भी ऊंची होती है,

दूसरों को नसीहत देना तथा आलोचना करना सबसे आसान काम है,

सबसे मुश्किल काम है चुप रहना और आलोचना सुनना,

जरूरी नहीं है कि हर लड़ाई जीती ही जाए,

जरूरी यह भी है को हार कर भी कुछ सीखा जाए ।।



आप माहौल बना दो,

माहौल आपको बना देगा ।।



अक्सर उन्हें देर है जाती है जो घर से जल्दी निकलते है ।।



मेहनत लगती है सपने सच करने में हौसला लगता है मंजिल पाने में,

जवानी बीत जाती है ज़िन्दगी बनानें मे,

ज़िन्दगी बीत जाती है रिश्ते निभाने मे ।।



दुनियां जिन्हें लायक नहीं समझती है अक्सर वही इतिहास बदलते है ।।



हिम्मत मत खोना अभी तुम्हे बहुत आगे जाना है,

जिन्होंने कहा था नहीं होगा उनको ही कर के दिखाना है ।।



खुद को बदलने का सबसे आसान तरीका उन लोगो के साथ रहो जो उस रास्ते पे हों जिस पर आप जाना चाहते हो ।।



बदले बिल्कुल भी नहीं है बस जान गए है कि दुनिया कैसी है ।।



यदि आप चार सफल व्यक्ति के साथ रह रहे है तो संभव है पांचवे सफल व्यक्ति आप खुद होंगे ।।



सफलता बाप के पैसे से नहीं खुद के संघर्ष से पाईं जाती है ।।



मां बाप की डाट और गुस्सा हर किसी को बुरा लगता है,

लेकिन जो इनके मार्गदर्शन पर चलता है वहीं कामयाब होता है ।।



काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये,

हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,

यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,

ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।



जब बरसात होती है तो पछी छुपने के लिए जगह ढूढते है,

लेकिन बाज उस बादलों से ही ऊपर चला जाता है,

समस्या समान है बस समाधान का नजरिया अलग अलग है ..

नजरिया बदलें ।।



वक्त को हिस्से से भी छीन लाएंगे हम हमारे हिस्से की जीत,

वो दौर ही क्या जो हमारा न हो ।।



"बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा होता है, हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते है "!!



जिन्होंने मंजिल तक पहुंचने तक सोच ही लिया तो उनको कभी रास्ते में बिखरे लॉलीपॉप भी नहीं दिखते ।।



खुशी आपके Attitude पर निर्भर करती है,

आपके पास क्या है उस पर नहीं ।।



मैंने ज़िन्दगी से पूछा इतनी कठिन क्यों हो,

ज़िन्दगी ने कहा दुनियां आसान चीजों को कद्र नहीं करती ।।



बुझी समा भी जल सकती है,

तूफान से कश्ती भी निकल सकती है,

होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल,

तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है ।।



अगर दो चार मिल कर तुम्हारी बेइज्जती कर दे तो,

खुद पर नाज करना दोस्त,

ये वो पल होता है जब तुम अपने ज़िन्दगी के बड़ा करने का पहला कदम उठाते हो ।।



अच्छे इंसान की तलाश कर करो,

खुद अच्छे बन जाओ,

शायद तुमसे मिलके किसी को तलाश पूरी हो जाए ।।



प्रयास करते रहिए तब तक,

जब तक सफलता नहीं मील जाती ।।



जो सुख में साथ दे वो रिश्ते होते है,

और जो दुःख में दे वो फरिश्ते होते है ।।



अमीर हर अवसर का लाभ उठाकर और अमीर बन जाता है,

और गरीब हर अवसर को स्कैम समझकर गरीब रह जाता है ।।



शौक थोड़े कम है पर जीतने भी है सब अपने दम पर है ।।



नशा दौलत का नहीं, कामयाबी का रखो ज़िद मोहब्बत की नहीं, मंजिल की रखो।

मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो कि जीतो तो भी इतिहास और हारो तो भी इतिहास।



जीतने का मजा तब आता है जब सब आपका हारने का इंतजार कर रहे हो ।।



मजबूरियां, शिकायतें, परेशानी, तकलीफों की बोरी धोते धोते न जाने अरमानों का थैला कहां खो गया ।।



हम रोज उदास होते है रात गुजार जाती है,

एक दिन रात उदास होगी हम गुजर जाएंगे ।।



पैसा कद देखकर नहीं आते,

और नहीं उम्र और जिम्मेदारी देखकर आता है,

ये आपके मेहनत पर निर्भर करता है ।।



जब पेट भरा हो, जेब गर्म हो तो सिद्धांतो को बातें करना अच्छा लगता है ।।



पहले लगा था तुम ही दुनियां हो,

अब लगता है  तुम्हीं तक दुनियां है !!



अब तो हर शख्स झूठा सा लगता है हमे जो कहता है भरोसा तो करो मेरा ।।



सिर्फ धोखा देना ही धोखा नहीं होता,

बल्कि किसी के साथ अपनेपन का नाटक करना उससे भी बड़ा धोखा होता है ।।



तिरस्कार यदि बार बार अपनों से ही मिले तब शब्दों का विवाद उचित नहीं,

क्योंकि जो व्यक्ति आपकी महत्व को ही नहीं समझा वो आपकी शब्दों और भावनाओं को क्या समझेगा ।।



जिससे भी आप प्रेम करते हो उसे  स्वतंत्र छोड़ दीजिए,

क्योंकि स्वंत्रता ही वह भाग है जो जीव को सबसे अधिक प्रिय है,

प्रेम सच्चा होगा तो उसे अवश्य समझ में आएगा,

तब तक आप निस्वार्थ भाव से प्रेम कीजिए,

स्वार्थ हट जाएगा प्रेम आ जाएगा ।।



किसी को क्या बुरा समझे,

बुरे तो हम है जो हर किसी को अच्छा समझ बैठे ।।



बंद किस्मत के लिए कोई ताली नही होती,

सूखी उम्मीदों के लिए कोई डाली नहीं होती,

जो झुख जाए मां बाप के चरणों में,

उसकी झोली कभी खाली नहीं होती ।।



खामोशी किसी की कमजोरी नहीं बल्कि उसका दिल बड़ा होता है,

नहीं तो जिसको सहना आता है,

उसको कहना भी आता है ।।



पढ़ना बंद न करें,

क्योंकि ज्ञान कि कोई सीमा नहीं होती और पढ़ाई एक ऐसा इन्वेस्टमेंट है, 

जो आपको पूरी ज़िन्दगी रिटर्न देता रहेगा ।।



जिद करना सिखों,

जो लिखा ही नहीं मुक्कदर में उसे हासिल करना सीखो ।।



अपनी गर्दन झुकाकर थोड़ा पढ़ना सीख लो,

यकीन अपने जिला के सबसे ऊंचा सिर तुम्हारा होगा ।।



जैसा दिमाग सोचता है वैसे ही आपको Cell React करती है,

इसलिए अधिक सोचने से आपको बीमार जैसा महसूस लगने लगता है।।



जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है इसे दूसरे के लिए बर्बाद मत किजिए,

क्योंकि आपके मां बाप को आपसे बहुत उम्मीदें है ।।



90% लड़के और लड़कियां अपने पढ़ाई के टॉप कर सकते है,

अगर उन्हें अपने मां बाप के पैसे की फिक्र हो तो ।।



किसी के दर्द की दवा बनो जख्म तो हर इंसान देता है ।।



ज़िन्दगी को हमेशा फूल की तरह जीना चाहिए,

जो सुगंध भी दूसरों को देता है और टूटता भी दूसरों के लिए है ।।



समय बर्बाद तो ज़िन्दगी बर्बाद,

इसलिए समय को कीमत को समझे और इसे व्यर्थ ना करें ।।


Final words:-

मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशन/एजुकेशन देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम कामयाब हो पाएंगे
अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें टाईप कर के जरूर बताएं !!


You Can Also Connected With Us...

AKC MOTIVATION


Please Visit Our  Facebook Page:-

https://www.facebook.com/AKC-Motivation-836372093125897/


Please Visit Us On Instagram:-

https://instagram.com/akc.motivation?igshid=1ow0sd8iytl1d


Please Subscribe Our YouTube Channel:-

https://www.youtube.com/channel/UC-WSM7bkKsuILmvGAoBOJDw


You Can Also Follow Us On Twitter:-

https://twitter.com/AkcMotivation?s=09


We Can Also Connected On  Linkedin:-

https://www.linkedin.com/in/akc-motivation-8955b71b4


Author Bio:-


हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको मोटीवेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ भी नहीं है।
 मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी नेचर है आप को मोटिवेट करना, और आपको में दिल से  आगे बढ़ाना चाहता हूं  


मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल https://www.akcmotivation.com वेबसाइट का जो मुझे अपने साइट पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें चैट सेक्शन में जरूर बताएं।।

आपसे निवेदन है आप अच्छे से एक बार जरूर पढ़ें ।।

 अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी जरूर कर दें..

इससे और लोगों का भी भला होगा ।।


धन्यवाद।

Thank You Very Much To All Of You 💗


❤️Love More Thoughts..!!❤️


50 Motivational Quotes Inspire You To Be Successful

Ratan Tata Success Stories In Hindi

Best Shayari Of Rahat Indori Sahab

Motivational And Inspirational Shayari

Success Formula Of Thomas Alva Edison


::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::


Post a Comment

0 Comments