100+ Positive Quotes In Hindi For What'sapp, Facebook And Instagram - AKC MOTIVATION

Hindi Motivational Quotes And Thoughts

मेरे हौसला का कमाल था,

की मैं ख़ामोश रहा वरना जवाब इतने थे 

को सवाल ही पैदा ना होता ।।

Positive Quotes In Hindi
AKC MOTIVATION

Now We Find The 100+ Postive Quotes In Hindi For What'sapp, Facebook And Instagram.

It Will Help You To Motivate You, Educate You Also Inspire You For A Highly Successful Life.

Please Share This Thoughts.❤️


100+ Motivational Quotes In Hindi


इंतजार किस पल का किये जाते हो यारों,

प्यासों के पास समंदर नही आने वाला,

लगी है प्यास तो चलो रेत निचोड़ी जाए,

अपने हिस्से में समंदर नहीं आने वाला।


उम्मीद कभी भी हमे छोड़कर नहीं जाती,

जल्दबाजी में हम ही उसे छोड़ देती है ।


लोग जरूरत के मुताबिक हमे इस्तेमाल करते है,

और हम ये सोचते है कि लोग हमे पसंद करते है,

यही तो भ्रम है ज़िन्दगी का ।।


किसी ने सच कहा है वो इंसान कभी आपका मोल नहीं समझ पाएगा जिसके लिए आप हमेशा हाजिर रहते हो ।।


अगर तुम्हारी निजी जीवन में कुछ अच्छा न हो रहा हो तो,

उस किसी से कभी भी साझा मत कीजिए ।।


अगर जन्नत को तलब करते हो तो मां बाप की इज्जत करना कभी भी मत भूलना ।।


ये विचार दिल से निकाल दीजिए कोई भी इंसान बिना मतलब के आपसे मतलब रखेगा,

अपने पास कुछ ऐसा जरूर छुपा के रखीए जिससे पाने के लिए लोग आपके साथ जुड़े रहें,

खुद को खाली मत होने देना,

क्योंकि खाली डिब्बे को कचरे के डिब्बे में डाल देते है ।।


सड़क कभी भी सीधी नहीं होती कहीं न कहीं मोड़ जरूर आता है,

ज़िन्दगी भी सड़क जैसी होती है,

बस धैर्य के साथ चलते रहिए,

सुखद मोड़ अवश्य आएगा ।।


खिलना बहुत पुण्य काम है,

लेकिन उससे भी पुण्य का काम है उसको पैसा कमाने का तरीका समझना,

अगर आप किसी को रोटी खिलाते हों तो उसका पेट एक दिन के लिए भरता है लेकिन,

अगर आप इसे कमाना सिखाते है तो वो ज़िन्दगी भर अपना पेट भर सकता है ।।


वो सीखें जों आप हमेशा सीखना चाहते है,

वो करो जो आप हमेशा करना चाहते है,

वह बनाएं को आप बनाना चाहते है,

अफसोस के साथ मत जियो ।।


निराशजनक स्थिति जैसी कोई चीज़ नहीं होता,

आपकी ज़िन्दगी का हर एक पल आपकी परिस्थिति को बदल सकता है ।।


संकट के समय असली नेतृत्व की परीक्षा होती है ।।


पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है,

सूरज गर्म जरूर होता है लेकिन अगर ना हो तो अंधेरा छा जाता है ।।


बस मन में इतनी सी चाहत हो की आने वाला कल अच्छा होगा तो कोई भी मुश्किल काम या घोर विपत्ति चुटकियों में मसल देंगे ।।


सत्य बिना समर्थन के भी खड़ा रहता है,

क्योंकि स्वयं वह आत्मनिर्भर है ।।


कौन किसको दिल में जगह देता हैं,

सूखे पत्ते तो पेड़ भी गिरा देता हैं,

वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से,

मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं..।।


दिल काप जाता है जब महसूस होता है की हमारे मां बाप की उम्र बढ़ जाती है ।।


गलत दिशा में बढ़ रही भीड़ का हिस्सा बनने से बेहतर है,

सही दिशा में अकेले बढ़े ।।


मूर्ख ज्ञानियों से भी नहीं सीख पाते और ज्ञानी मूर्ख से भी सीख लेते है ।।


लगन और योग्यता एक साथ मिले तो,

निश्चित ही एक अद्वितीय रचना का जन्म होता है ।।


जल्दी जागना हमेशा ही फायदेमंद होता है,

फिर चाहे वह नींद हो या वाहे वहम हो चाहे फिर अहम हो ।।


दुनिया के सबसे कीमती चीज़ है भरोसा,

जिसे कमाने में उम्र बीत जाते है और गवाने में चंद सेकेंड लगते है ।।


अपने आज को ये सोच कर मत बर्बाद कीजिए की आपके पास बहुत सारे कल है ।।


दुनियां आपको कैसे देखती है ये मायने नहीं रखता,

आप अपने आप को कैसे देखते है ये मायने रखता है ।।


जब किसी इंसान को ज्यादा सोचने की बीमारी लग जाती है तो वो होश में रहकर भी बेहोश ही रहता है ।।


हमेशा अपने आप को सकारात्मक विचारों से भरे रखो चाहे परिमाण कैसा भी हो,

नकारात्मक मनुष्य से दूरी बनाए रखें नहीं तो वो कभी आपको आगे नहीं बढ़ने देंगे ।।


जब भी कभी आप अपने लक्ष्य से भटके तो आपको मोटिवेशन की जरुरत पड़ती है,

और जो मोटिवेशन आपको वीडियो देखकर मिलेगा वो बाद दो मिनट का रहेगा,

असली मोटिवेशन तो अपने मां बाप को देखकर आता है जो कभी कम नहीं होता है ।।


जब टूटने लगे हौसला तो याद रखना।

बिना मेहनत के सिर पे ताज नहीं होता,

बना लेते है वो अंधेरे में मंजिल,

जुगनू कभी किसी के रोशनी के मोहताज नही होते ।।


बेटा कुछ ना करने की बहाना बनाता है,

और बाप उसके कुछ बनाने के लिए कमाता है ।


बेटा कुछ ना करने की बहाना बनाता है,

और बाप उसके कुछ बनाने के लिए कमाता है ।।


ऐसे दोस्त बनाओ जो खुद भी कामयाब बनें और आपको भी कामयाब बनाए ।


वक्त दिखाई नहीं देता पर वक्त सब कुछ दिखा देता है,

अपनापन तो हर कोई दिखाता है पर अपना कौन है ये वक्त आने पर बताता है ।।


दुनिया का सबसे अच्छा पौधा विश्वाश होता है जो जमीन में नहीं उगता,

सबके दिलों में उगता है ।।


सपने हमेशा बड़े देखो,

ये चीज़ मेरे बस की बात नहीं है ये सोच आपको हमेशा गरीब बनाती है ।।


मान और सम्मान पैसों से नहीं संस्कारों से मिलता है ।।


जज्बा है, जूनून है,

हिम्मत है, हौसला है,

अपने हर सवाल का तू खुद ही जवाब है,

फिर क्यों डरता है मंजिल की तरफ बढ़ने से ।।


ये सिर्फ मंजिल है नहीं तेरी ज़िन्दगी के लिए एक मिसाल है ।।


ज़िन्दगी में हर आदमी सफल तब हो सकता है,

जब हर आदमी एक दूसरे की कामयाब होने में मदद करे ।।


एक पत्थर हथौड़े के लास्ट चोट से ही टूटती है,

इसका मतलब ये नहीं उससे पहले का प्रयास व्यर्थ गया है,

सफलता निरंतरता से ही मिलती है ।।


परिस्थिति कैसी भी डटकर खड़े होने चाहिए,

वक्त आने पर टोकरी मे पड़ी कैरी भी आम बन जाती है ।।


कोई था जिसने मेरी उदासी का वजह पूछा करता है,

लेकिन,

पर न जाने क्यों उसे आज मेरे रोने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता है ।।


मेरे व्यक्तित्व और व्यहार को कभी मत मिलाइए,

क्योंकि मेरा व्यक्तित्व मै हूं और मेरा व्यवहार आप पर निर्भर करता है ।।


भरोसा एक रिश्ते की सबसे महंगी शर्त है ।।


जैसे आपके दोस्त होंगे वैसा आपका भविष्य होगा ।।


कोशिश हमेशा परिणाम मिलने तक कीजिए,

क्योंकि दुनियां सिर्फ परिणामों को सलाम करती है कोशिशों को नहीं ।।


इंतजार किस पल का लिए जाते हो यारों,

प्यासों के पास समंदर नहीं आने वाला,

लगी है प्यास तो चलो रेत को निचोड़ी जाए,

क्योंकि अपने हिस्से में समंदर नहीं आने वाला ।।


किस्मत आपके हाथ में नहीं पर निर्णय आपके हाथ में होता है,

किस्मत आपका निर्णय नहीं बदल सकती पर निर्णय आपका किस्मत जरूर बदल सकती है ।।


लोग कहते है कि तुम इतना खुश कैसे रहते हो,

हमने कहा लोगों को खुश देख कर जलते नहीं और अपना दुःख किसी को बताते नहीं ।।


किस्मत पे नहीं कड़ी मेहनत पे भरोसा करो,

सफल हो जाओगे ।।


जो व्यक्ति सत्य के लिए खड़ा है,

उसके साथ परमात्मा खड़ा है ।।


किसी के नकार देने से अपने आइडिया को हल्का मत समझिए,

हर आइडिया का पहले नकारा ही गया था ।।


हर इंसान हमेशा एक जैसे नहीं रहता,

वक्त और हालात मजबूत के देते है बदलने के लिए ।।


'गलती नीम की नहीं की वो कड़वा हैं

ख़ुदगर्ज़ी जीभ की है की उसे मीठा पसंद है.!!


हर कोई यहां सुख की चाभी खोज रहा है,

लेकिन बात यह है कि सुख का ताला लगाया कौन है ।।


मां बाप के आलावा कोई अपना नहीं होता,

सब मतलबी होते है ।


आज कल पापा की बात याद रहती है,

कहते थे बेटा कमाओगे तब पैसे को कीमत समझ में आएगी ।।


सावधान रहे यहां हर कोई दोस्त नहीं होता ।।


बुरा करने का विचार आए तो कल पे टालो,

और अच्छा करने के विचार आए तो आज कर डालो ।।


जमीन अच्छी हो खाद अच्छा हो परन्तु अगर पानी खरा हों तो फसल अच्छी नहीं होती,

भाव अच्छे हो कर्म भी अच्छे हो मगर वाणी खराब हो तो सम्बन्ध नहीं टिकते ।।


बदला नहीं बदलाव लाने के बारे में सोचिए,

ईंट का जवाब पत्थर से देने के बारे में मत सोचिए,

बल्कि वहीं इंट से आशियाना बना लीजिए ।।


ज़िन्दगी बहुत छोटी है,

जो हमसे अच्छा मेल करे उनका धन्यवाद कीजिए,

और जो अच्छा मेल नही कर के हमारी अपेक्षा करता है उन्हे मुस्कुराकर माफ कर दीजिए ।।


कोई सराहना करे या निंदा दोनो अच्छा ही है,

क्योंकि प्रशंसा प्रेरणा देती है और निंदा सावधान होने का अवसर ।।


उस इंसान से कभी झूठ मत बोलना,

जिसको आपके झूठ पे भू विश्वाश हो ।।


हर चीज़ मुफ्त में नहीं मिलता,

कभी कभी कुछ चीजों के लिए विशेष बनना पड़ता है ।।


दौलत का होना जरूरी नहीं,

ज़िन्दगी में सुकून का होना जरूरी है ।।


साथ छोड़ने वालों के लिए एक बहाना चाहिए,

साथ निभाने वाले मौत को दहलीज तक साथ। ही छोड़ते है ।।


अपनी अच्छाई पर इतना भरोसा रखो को जो तुम्हे खोएगा यकीनन रोएगा ।।


भरोसा और आशीर्वाद दिखाई नहीं देता,

लेकिन हर एक असंभव काम का संभव कर देते है ।।


अगर अभी तक आपके खानदान मे कोई करोड़पति नहीं बना तो इसका मतलब ये नहीं कि आप भी करोड़पति नहीं बन सकते,

उठिए, भरोसा कीजिए और मेहनत कीजिए,

अपने परिवार का पहले करोड़पति बन के दिखाइए ।।


ज़िन्दगी एक खेल है,

अब तय आपको करना है कि आपको खेल बनना है कि खिलाड़ी ।।


किसी के अच्छाई का इतना भी फायदा ना उठाओ को उसे अपने अच्छाई से है नफरत होने लगे ।।


जो भी बनो खुद के दम पर बनो,

दूसरों के दम पर अगर तुम शेर भी बन जाओगे तो सर्कस वाला,

असली शेर नहीं ।।


ये ज़िन्दगी है साहब,

बिखेरेंगे नहीं तो निखेरेंगे कैसे ।।


सुंदरता इंसान के दिल, दिमाग और व्यहार में छुपा होता है ना कि उसके कपड़े या काम में ।।


कभी किसी के चेहरे की खुशी बन कर देखा,

खुशी तो नहीं लेकिन सुकून बहुत मिलता है ।।


मंजिल चाहे कितनी भी दूर हो,

सफर तो शुरू हो चुका है ।।


जब जब आप के खास लोग आपसे दूर होने लगे तो समझ लीजिए उनकी जरूरतें पूरी हो चुकी है ।।


रफ़्तार दोगुनी हो जाती है,

जब ज़िन्दगी दाव पर लग जाती है ।।


यकीन करना सीखो,

शक तो सारी दुनियां करती है ।।


सफल होने के लिए जेब के गांधी भले ना हो,

लेकिन दिल में आंधी जरूर होना चाहिए ।।


जिंदगी का असली मजा तो तब आता है,

जब दुश्मन भी आपसे हाथ मिलाने को बेताब रहे।


जब तक आप जीत नहीं जाते,

तब तक आपकी कहानी मे कोई इंटरेस्ट नहीं लेता,

इसलिए सबसे पहले जीत कर दिखाओ ।।


ज़िन्दगी में बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए काम पर फोकस करो,

लोगों की बातों पर नहीं ।।


मोह भी एक सपना है,

और स्वार्थ भी एक सपना है,

दोनो से को जग गया समझ लो वही ईश्वर का अपना है ।।


मेरी तकदीर में जलना है तो जल जाऊँगा,

मैं कोई तेरा वादा तो नहीं जो बदल जाऊँगा,

मुझको न समझाओ मेरी ज़िन्दगी के उसूल,

मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।


जिंदगी की इस भागदौड़ में छोटी छोटी शौक भी पूरा करते रहना चाहिए...!!


वक्त और समझ दोनो एक साथ किस्मत वालों को मिलता है ।।


सब के दिलों का

         एहसास अलग होता है...

इस दुनिया में सब का

           व्यवहार अलग होता है ...

आँखें तो सब की

           एक जैसी ही होती है

पर सब का देखने का

           अंदाज़ अलग होता है..!!


ख्वाब , ख्याल , मोहब्बत , हकीकत , ग़म और तन्हाई,

जरा सी उम्र मेरी किस-किस केे साथ गुज़र गई..!


नासमझ ही हमे समझ सकता है,

समझदार ने तो बहुत पहले ही हमे बहुत कुछ समझ रखा है ।।


मकसद अगर बड़ा हो तो मेहनत करने की कोई सीमा नहीं होती |


हर विजेता ने एक दिन जीरो से शुरू करी थी ।।


अकेले होना और अकेले रोना कई बार इंसान को मजबूत बना देता है ।।


लोग साथ दे या ना दे अगर आप खुद का साथ देंगे तो आपको कामयाब होने से कोई रोक नहीं सकता है ।।


ज़िन्दगी में तूफान आना भी जरूरी है,

तभी तो पता चलेगा कौन साथ देता और कौन साथ छोड़ता है ।।


बिता हुआ कल बदला नही जा सकता है,

लेकिन आता हुए कल हमेशा आपके हाथ में होता है ।।


जब ज़िन्दगी दोबारा मौका दे तो पुरानी गलतियों को दोहराने का कभी भी दूसरा मौका मत देना ।।


हमारी उदासी हर कोई नहीं समझ सकता है,

क्योंकि हम मिलते ही सबसे मुस्कुरा देते है ।।


अगर संघर्ष करना किसी की आदत बन जाए तो सफलता तकदीर बन जाती है ।।


किसी को पसंद आना बहुत आसान है,

लेकिन उसकी पसंद बनना हमेशा के लिए बहुत मुश्किल है ।।


मेरे आगे बढ़ने में मेरे अपनों का बहुत बड़ा हाथ है,

क्योंकि उनके रवैए से हो पता चला कि ज़िन्दगी में पैसा होना कितना जरूरी है ।।


Final words:-


मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशन/एजुकेशन देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम कामयाब हो पाएंगे
अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें टाईप कर के जरूर बताएं !!


You Can Also Connected With Us...


Please Visit Our  Facebook Page:-

https://www.facebook.com/AKC-Motivation-836372093125897/


Please Visit Us On Instagram:-

https://instagram.com/akc.motivation?igshid=1ow0sd8iytl1d


Please Subscribe Our YouTube Channel:-

https://www.youtube.com/channel/UC-WSM7bkKsuILmvGAoBOJDw


You Can Also Follow Us On Twitter:-


https://twitter.com/AkcMotivation?s=09


We Can Also Connected On  Linkedin:-


https://www.linkedin.com/in/akc-motivation-8955b71b4


Author Bio:-


हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको मोटीवेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ भी नहीं है।

 मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी नेचर है आप को मोटिवेट करना, और आपको में दिल से  आगे बढ़ाना चाहता हूं  


मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल https://www.akcmotivation.com वेबसाइट का जो मुझे अपने साइट पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें चैट सेक्शन में जरूर बताएं।।

आपसे निवेदन है आप अच्छे से एक बार जरूर पढ़ें ।।

 अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी जरूर कर दें..

इससे और लोगों का भी भला होगा ।।


धन्यवाद।


Thank You Very Much To All Of You 💗


::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Post a Comment

0 Comments