Inspirational Quotes In Hindi For What'sapp And Facebook.
अपनी हसीं को तुम्हे बरकरार रखना है,
इसे तुम दूसरों के भरोसे मत छोड़ो ।।
AKC MOTIVATION |
Now We Find The Best 100+ Hindi Motivational Quotes And Thought.
It Will Help You To Motivate You, Educate You Also Inspire You For A Highly Successful Life.
Please Share This Thoughts.❤️
100+ Motivational Quotes In Hindi
कौन कहता है कि बड़ी गाडियां मे ही सफर अच्छा होता है,
सच्चे रिश्ते और अच्छे मित्र अच्छे हो तो,
ज़िन्दगी पैदल भी मजेदार होती है ।।
ताकत लोगों की जोड़ने से बनती है तोड़ने से नहीं ।।
मां एक ऐसे बैंक है जहां हर एक भावना और दुख जमा कर सकते है,
और पिता एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जहां पैसे न होते हुए भी सपने पूरे करने की कोशिश करते है ।।
एक सच्चे दोस्ती को बरकरार रखने के लिए जरूरी नहीं है कि मिले जुके या हर रोज बात हो,
अगर सची दोस्ती दिल में हो तो उसको कोई तोड़ नही सकता है ।।
आप तब तक भगवान पर भरोसा नहीं कर सकते है जब तक आप खुद पर भरोसा नहीं रखेंगे ।।
सफलता के पीछे कोई राज नहीं होता,
सफलता के पीछे सिस्टम जरूर होता है ।।
चैंपियन किसी रिंग मे नहीं बनते,
उन्हे वहां सिर्फ पहचान मिलती है ।।
आपने आज तक जो सीखा है अगर आप उसे भुलाने को तैयार है तो,
नई चीजों को सीखना और आसान हो जाता है ।।
इंसान अपने दिमाग में जो कुछ भी बना सकता है,
जिस पर वह विश्वाश करता है वह उसे हासिल कर सकता है !!
हमारे पीछे क्या रह गया और हमारे आगे क्या छिपा है,
यह सब बहुत छोटे छोटे मुदे है,
असली मुद्दा यह है कि हमारे अंदर क्या है ।।
लंबे समय तक चलने वाली कोई भी चीज या कोई भी,
अच्छा काम समय लेता है,
और उस पूरा करने के लिए पूर्ण आत्मविश्वास जरूरी है ।।
अपने विश्वास से आप पहाड़ को भी गिरा सकते हो,
और अपने विश्वाश से आप उस पहाड़ को भी खड़ा कर सकते हो।।
सच्चे रिश्ते कुछ नहीं मांगते,
सिवाय वक्त और इज्जत के ।।
What'sapp हो या जिदंगी लोग हमेशा स्टेटस ही देखते है ।।
सपने बड़े देखो यह मेरे बस की बात नहीं,
यहीं सोच इंसान को गरीब बनाती है ।।
आज कल एक इंसान जितना समय अपने प्यार को बचाने मै लगाता है,
अगर वह समय अपने कैरियर में लगाता तो उसका प्यार उसके पीछे घूम रहा होता ।।
सब कुछ देखने के नजरिए पर निर्भर करता है ।।
जीवन में इतने व्यस्त हो जाए कि पछतावा, दुःख, डर और नफरत के लिए समय ही ना बचे,
याद रखे जीवन में खाली व्यक्ति ही दुखी रहता है ।।
आलोचना और ताली दोनो ही ज़िन्दगी के लिए जरूरी है,
ताली आगे बढ़ने का मौका देती है,
और आलोचना खुद मे सुधार करने का मौका देती है ।।
जब जमीर गुलामी का आदि हो जाए तो,
ताकत कोई मायने नहीं रखता ।।
ज़िन्दगी में इतना खुश रहो की,
ग़म खुद कहे I am Sorry,
मैं गलती से आ गया ।।
वक्त के दरमियान वक्त को बदलते देखा है,
शब्द वही रहता है चेहरा बदलते देखा है,
ऐ खुदा हिम्मत देना बिखरने ना पाऊं,
बदलते चेहरे को बार बार देख पाऊ ।।
अगर कामयाब बनना है तो मंजिल पर नजर रखो,
काेवो के रोकने से चील रुका नहीं करते !
मेरी कोसिस का बस इतना सा असर चाहता हु।। मै अपना आज कल से बेहतर चाहता हु।।
मैं कभी भी दूसरों के लिए ....
अपनी पसंद नहीं बदलता.....
मुझे पसंद करने के लिए.....
सामने वाले को अपनी पसंद.....
बदलनी पड़ती है.
ज़िद हो तो कहीं भी वजूद बनाया जा सकता है,
परिस्थितियों से नहीं साहस से ज़िन्दगी में कुछ हासिल होता है ।।
जिसके पास उम्मीद है वो लाख बार हार कर भी नहीं हार सकता है ।।
वक्त ने फंसाया है मै परेशान नहीं हूं,
हालातों से हार जाऊं मै वो इंसान नहीं हूं ।।
ज़िन्दगी में एंट्री नहीं एक्जिट शानदार होनी चाहिए ।।
कुछ लोग आपसे इसलिए नफरत करते है,
क्योंकि बहुत लोग आपकी इज्जत करते है ।।
ज़िन्दगी में हमेशा एक बात याद रखना,
मक्खन लगने वाले के हाथ में हूं चाकू होता है ।।
रिश्ते को दौलत के निगाहों से मत देखो,
क्योंकि अक्सर साथ निभाने वाला इंसान गरीब ही होता है ।।
मुझे परवाह नहीं लोग क्या कहेंगे,
मुझे नजर खुदा से मिलना है लोगों से नहीं ।।
मंजिलें भी ज़िद्दी है और रास्ते भी ज़िद्दी है,
देखते है कल क्या होगा क्योंकि हौसलें भी तो ज़िद्दी है ।।
सपने देखने का शौक हों तो रात भर जग कर पढ़ना शुरू कर दो,
क्योंकि सपने तभी पूरे होंगे जब नींद अधूरी होगी ।।
उड़ा देती है कुछ ज़िम्मेदारियां घर की,
हर रात को जागने वालों शख्स आशिक नहीं होता है ।।
कभी कभी जिदंगी के उसूलों को भी बदलना पड़ता है,
मौका हर बार नहीं मिलता कभी कभी उसे छीनना भी पड़ता है ।।
जब किस्मत बदलतीं हैं तो गैरों से ज्यादा अपनों की जलती है ।
घाटियां लोगो की सबसे बड़ी पहचान यही है कि आप उनको जितनी इज्जत दोगे वो आपको उतनी ही तकलीफ देंगे ।।
हर दोस्ती के पीछे कोई ना कोई स्वार्थ होता है !!
सब्र कर बन्दे मुसीबत के दिन दूर हो जाएँगे
आज तुझे देखकर जो लोग हस्ते है
कल वो देखते रह जाएँगे !!
अगर रिश्ते निभाना है तो दोनो आंख की तरह निभाओ,
जो साथ सोती है,
जो साथ रोती है,
साथ हसंती है,
और फिर एक दिन दोनो हमेशा के लिए एक साथ बंद हो जाती है ।।
रास्ते मुश्किल है पर हम मंजिल जरूर पाएंगे,
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है उसे भी एक दिन जरूर हराएंगे ।।
किताबों की अहमियत अपनी जगह है जनाब,
सबक वहीं याद रहते है जो वक्त और ज़िन्दगी सिखाती है ।।
हमें इस बात को एहसास होना चाहिए कि,
हम अपने नियंत्रण से बाहर की चीजो को जितना महत्व देते है,
हमारा नियंत्रण उतना ही कमजोर होता चला जाता है ।।
जो संघर्ष से परिचित नहीं होता,
इतिहास गवाह है वह कभी चर्चित नहीं होता है ।।
80% लोगों को आपकी तकलीफ से मतलब नहीं होता,
20% लोग खुश है कि आपको तकलीफ है ।।
मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ बनाने वाले को पता होता है,
तोड़ने वाले को नहीं ।।
मेरे दोस्त आप कहते है कि मै आपको याद नहीं करता,
आपको नहीं पता मैं सबसे पहले आपको याद करता हूं ।।
जो खुद को कंट्रोल कर सकता है वो दुनियां में कुछ भी कर सकता है ।।
जिसके पास उम्मीद है वो लाख बार हार कर भी नहीं हार सकता है ।।
गलत औजार से आप कभी भी स्क्रू नहीं खोल सकते है,
उसी प्रकार गलत दिशा में मेहनत करने से आप कैसे कामयाब हो सकते है ।।
जीवन में दो ब्रांड के लोगों के संपर्क में हमेशा रहना,
एक जो तुम्हारी कमी बताते है और दूसरे वो जो तुम्हे कंपीटीशन रखते है,
क्योंकि ये लोग ही आपकी सफलता का कारण बनते है ।।
जहर का भी अपना हिसाब है,
मरने के लिए थोड़ा और जीने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है ।।
जिंदगी में कभी किसी दिन बुरे दिन से रूबरू हो जाओ तो,
इतना हौसला जरूर रखना की दिन बुरा ज़िन्दगी नहीं ।।
पत्थरों से प्यार किए अनजान थे हम,
गलती हमसे हुई क्योंकी इंसान थे हम,
आज जिन्हें हमसे बात करने में तकलीफ होती है,
कभी उस शख्स के जान थे हम ।।
पैर में लगने वाली चोट हमे संभलकर चलना सिखाती है,
मन में लगने वालो चोट हमें समझदारी से जीना सिखाती है ।।
पेट मे गया जहर सिर्फ एक इंसान को मरता है,
लेकिन कान में गया जहर हजारों रिश्ते को मरता है ।।
किसी को भी दुखी मत देना,
क्योंकि दी हुई चीजें दो गुनी होकर वापस आती है ।।
अगर लोग सिर्फ आपको मुसीबत पर याद करते है तो परेशान मत होइए,
बल्कि गर्व महसूस कीजिए ।
क्योंकि मोमबत्ती की याद तभी आती है जब अंधेरा होता है
यदि आपके आस पास नजरे उठाकर उन लोगों को देखते है जिनकी स्थिति आपसे भी बत्तर है,
चाहे बीमारी में, धन दौलत मे, ज्ञान मे,
तो आप अचानक महसूस करेंगे की आपकी स्थिति उतनी भी बुरी नही है जितना कि आपने सोचा था ।।
यदि आप शाम को खाते है तो सुबह फिर भूख लगती है,
आप सिर्फ एक बार भोजन नहीं करते हो,
क्योंकि शरीर की अपनी प्रकृति है,
उसी तरह आध्यात्मिक भूख को संतुष्ट करने के लिए,
हमे समय समय पर ध्यान और साधना कि आवश्यकता होती है ।।
विजेता कभी हर नहीं मानते और हार मानने वाले कभी विजेता नहीं बनते है ।।
ध्यान रहे आपकी लक्ष्य ही आपको महान बनाएगा ।।
तुम धैर्य रखोगे तभी वो आएगी,
सफलता जल्दबाजी का सौदा नहीं है ।।
बगीचे में मेरे खिल रहे है फूल कई,
कलियां मेरी अब तेरी तारीफ की मोहताज नहीं ।।
Mindset हमेशा ये होना चाहिए कि हम ये आता है इसे मै कर लूंगा,
और हम ये नहीं आता है तो मै इसे सीख लूंगा ।।
जो आसानी से मिले वो है धोखा,
जो मुश्किल से मिले वो है इज्जत,
जो दिल से मिले वो है प्यार,
और जो नसीब से मिले वो है दोस्त ।।
पहले कैरियर बना लीजिए फिर प्यार को वक्त दीजिए,
क्योंकि आज के समय में उन्ही लोगों के साथ रहना पसंद करते है जिनके पास अच्छा भविष्य है ।।
जरूरत से ज्यादा इज्जत और हद से ज्यादा प्यार इंसान को अपाहिज बना देता है ।।
जैसा बताया लोगों ने वैसा ही है,
प्यार ना मिलने का वजह पैसा ही है ।।
ज़िन्दगी जीने के लिए बाप की दौलत नहीं,
बाप की शाया ही काफी होता है ।।
सफलता वक्त और बलिदान मांगती है,
वह कभी भी प्लेट में परोशी हुई नहीं मिलती है,
किसी कार्य को शुरुआत करना आसान है,
लेकिन कठिन है उसने निरंतरता बनाए रखना ।।
आत्मविश्वास तभी आएगा जब आप खुद से लिए हुए वादे को पूरा करते रहेंगे ।।
जब हम मूर्ख होते है तो दुनियां को जीतना चाहते है,
लेकिन जब हम समझदार होते है तब खुद को जीतना चाहते है ।।
👇🏻इसे भी पढ़ें..!!👇🏻
हारते हारते सीखना है कि कैसे जीतना है ।।
सब कुछ ठीक होने का इंतजार करोगे तो बस इंतजार करते रह जाओगे,
खुद उठो और सब कुछ ठीक करो ।।
अपने जीवन में किसी को भी महत्व और अहमियत देने से पहले,
अपनी महत्व और अहमियत उनकी नजर में क्या है जांच लेना चाहिए ।।
हमारी दोस्ती हमेशा याद आएगी,
कभी चेहरे पर हसीं तो कभी आंखो मै आंसू लाएगी,
भूलना भी चाहोगे तो कैसे भुलाओगे,
हमारी कोई तो बात होगी जो हमेशा आपको याद आएगी ।।
विश्वाश एक छोटा सा शब्द है पढ़ों तो एक सेकंड लगता है,
सोचो तो एक मिनट लगता है समझो तो दिन लगते है,
लेकिन साबित करने में ज़िन्दगी लग जाती है ।।
मत करना नजर अंदाज मां बाप के तकलीफों को,
ऐ मेरे दोस्त,
जब ये बिछड़ जाते है तो रेशम के तकिए पर भी नींद नहीं आती ।।
क्यों न थोड़ा अलग बना जाए,
बस सलाह नहीं साथ भी दिया जाए ।।
ढल जाती है हर चीज़ अपने वक्त पर,
बस एक व्यवहार और लगाव ही है जो कभी बूढ़ा नहीं होता है ।।
ठुकरा दिया ज़िन्होने मुझे मेरा वक्त देखकर कसम खाता हूँ ऐसा वक्त लाऊँगा कि मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर ll
किसी को पहले प्यार होने के नाते महान हो सकता है,
लेकिन उनके पिछले होने के लिए सही से परे है ।।
किसी पेड़ के काटने का किस्सा न होता,
अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा नहीं होता ।।
काम करो तो फल मिलता है,
आज नहीं तो कल मिलता है,
जीतना गहरा हो कुंवा,
उतना मीठा जल मिलता है ।।
गलतियां बहुत की पर किसी के साथ गलत नहीं की ।।
ये पहचान क्या है हम दुनियां को बताएंगे,
बिना नाम के आए थे नाम कर के जाएंगे ।।
अमीरी की शुरुआत एक बड़े सपने से होती है,
बड़े सपने देखो, मेहनत करो और उसे पूरे कर लो ।।
बुरे को सलाम, अच्छे को परेशान,
वाह रे हरामि इंसान ।।
गलती जीवन का एक पन्ना है,
लेकिन रिश्ता एक पूरी किताब है,
जरूरत पड़ने पर जीवन का एक पन्ना फाड़ देना,
लेकिन एक गलती की वजह से कभी किताब न खोना ।।
किसी के अच्छाई का इतना भी फायदा न लो की,
उसको अपनी अच्छाई से खुद को नफरत जो जाए ।।
समस्या का अंतिम हाल माफी ही है,
कर दो या मांग लो ।।
ज़िन्दगी में अपनापन तो हर कोई दिखता है,
लेकिन अपना कौन है ये वक्त बताता है ।।
कोयल अपनी भाषा बोलती है इसलिए आजाद रहती है,
किन्तु तोता दुसरे की भाषा बोलता है इसलिए ज़िन्दगी भर पिंजरे में बंद रहता है,
अपनी भाषा, अपनी विचार और अपने आप पर विश्वाश रखे,
सत्य पर चलने वाले परेशान है सकतें है लेकिन पराजित नहीं ।।
जिस दिन आप समझ गए कि अपनी हार और जीत के लिए आप खुद जिम्मेदार है,
उस दिन आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है ।।
चलो मान लेते है किस्मत में लिखा फैसले नहीं बदला करते,
लेकिन एक बार फैसला तो लो क्या पता लिया हुए फैसला किस्मत बदल दे ।।
एक मिनट में ज़िन्दगी नहीं बदलतीं,
लेकिन एक मिनट में लिया हुआ फैसला ज़िन्दगी जरूर बदल देता है ।।
मै कभी भी हाथो के लकीरों मे नहीं उलझा,
क्योंकि मुझे पता हथेली का लिखा भी बदल सकता है ।।
👇🏻Read More Thoughts👇🏻
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.