Life Changing Quotes In Hindi.
ये वक्त मुनासिब नहीं इसलिए मौन हूं मै..!!
वक्त आने पर बता दूंगा क्या हूं कौन हूं मैं...!!
|
AKC MOTIVATION |
Now We Find The 100+ Quotes About Change In Life & Moving On.
It Will Help You To Motivate You, Educate You Also Inspire You For A Highly Successful Life.
Please Share This Thoughts.❤️
100+ Motivational Quotes To Inspire You To Greatness.
किसी को गरीब देखकर उसके साथ रिश्ते मत तोड़ना,
क्योंकि जितना मान सम्मान गरीबों के घर मिलता है उतना अमीरों के यहां नहीं ।।
खिलाफ कितने हैं ये मुद्दा नहीं बस साथ कितने हैं ये जरूरी हैं
पलटकर जवाब देना गलत बात है लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हदे भूल जाते है।
जब किसी रिश्ते में ज़िद और अकड़ आ जाए तो ये दोनों जीत जाते है,बस रिश्ता हार जाता है ।।
पिता के द्वारा डाटा गया पुत्र,
गुरु के द्वारा डाटा गया शिष्य,
सुनार के द्वारा पीटा गया सोना हमेशा आभूषण ही बनता है ।।
लोग कीचड़ से बचकर इसलिए चलते है की कहीं कपड़े खराब ना हो जाए,
और कीचड़ को घमंड हो जाता है कि लोग उससे डरते है ।।
पुराना ज़माना - दुःख बाटने से कम होता है,
नया जमाना - दीवार की तरफ मुंह कर के रो लो किसी को अपना दुख बताने की जरूरत नहीं है ।।
किसी के साथ हो तो वफादार बनो,
धोखा देना नीच लोगों की निशानी है ।।
आपके दिलों मे पवित्रता का होना,
और हर किसी के साथ अपनेपन का एहसास होना चाहिए,
दूसरों को ऐसा लगता है या नहीं इस बात में ना उलझे,
बस अपने हृदय में इन भावनाओं को बनाए रखे ।।
माना कि बेहतरीन नहीं है हम,
लेकिन बात बात पर रंग बदले इतने भी रंगीन नहीं है हम ।।
जीवन का सत्य,
कितनी भी महंगी गाड़ी में घूम लो,
अन्तिम सफल बांस से बनी अर्थी पर करके मिट्टी में ही मिल जाना है ।।
अगर बनना ही है तो समंदर बनो,
लोगों की पसीने छूट जाएंगे तुम्हारे औकात नापते - नापते ।।
कद बढ़ा नहीं करते ,ऐड़ियां उठाने से
उचाइयां तो मिलती हैं ,सर झुकाने से !!
हमारा लक्ष्य अमीर दिखने का नहीं अमीर बनने का है ।।
याद रखिए सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है ।।
सिर्फ गुलाब देने से मोहब्बत होती तो,
माली पूरे शहर का महबूब होता ।।
अतीत नहीं बदल सकता,
और चिंता भविष्य नहीं सवार सकती,
इसलिए वर्तमान का आनंद लेना ही सच्चा सुख है ।।
वक्त का इंतजार कीजिए जनाब,
इस बार हम नहीं आप हमसे मिलने आएंगे ।।
जो गुजर गया वो वक्त है,
जो आएगा वो सफर है ।।
मेरे पास एक लक्ष्य है जिसे मुझे हार हाल में पूरा करना है,
मेरा जन्म उसी के लिए हुआ है,
मुझे नैतिक विचारों में नहीं बहना ।।
आत्मिक ज्ञान से बड़ा कोई आनंद नहीं,
कामुकता से बड़ी कोई व्याधि नहीं,
और शारीरिक आकर्षण से बड़ा कोई शत्रु नही ।।
हर कली खिलने मे अपना समय लेती है,
इसे फूल बनने के लिए मजबूर न करें,
स्वयं को सम्पूर्ण रूप से खिलने के लिए सही समय का प्रतीक्षा करे ।।
जब तुम्हारा हृदय पवित्र रहता है तुम्हारा जीवन रंगीन बन जाता है ।।
जब मन शांत होता है,
तब बूढ़ी तीक्ष्ण हो जाती है,
जब मन छोटी छोटी चीजों जैसे कि महत्वाकांक्षी, बेचैनी और इच्छा से भरा होता है,
तब बुद्धि अपनी तीक्ष्णता खो देती है ।।
जहां जिसका दाना रहता है समय उसे वहां बुलाता है,
कोई किसी का दिया नहीं खाता,
हर व्यक्ति अपना नसीब का खाता है ।।
किसी को भी छोटा ना समझे,
छोटे से मास्क ने बड़ा बिजनेस कर दिया,
और बड़े कपड़े शोरूम में लटकते राह गए ।।
प्यार निभाना आना चाहिए,
हो तो सबको जाता है ।।
अगर आप किसी के साथ अच्छा करते हैं तो कभी उस बात का उसे अहसान मत जताइए क्योंकि ऐसा करने से आपकी पूरी अच्छाई खत्म हो जाती है।
सफलता पाने के लिए आत्मविश्वास जरूरी है,
और आत्मविश्वास के लिए तैयारी ।।
कल जो सपने थे आज वो हकीकत है,
आज जो सपने है कल वो हकीकत होंगे ।।
अपनी असलताओं का दोष दूसरों पर डालो या अपनी कमियां ढूढकर समाधान निकालो,
चुनाव आपका है ।।
जो सफर की
शुरुआत करते हैं,
वे मंजिल भी पा लेते हैं.
बस,
एक बार चलने का
हौसला रखना जरुरी है.
क्योंकि,
अच्छे इंसानों का तो
रास्ते भी इन्तजार करते हैं..
अगर परमात्मा तुम्हे कष्ट के पास ले आया है तो अवश्य ही वो तुम्हे कष्ट के पार भी ले जाएगा ।।
एक गलत औजार से एक स्क्रू नहीं खुल सकता तो
गलत जगह मेहनत करने से सफलता कैसे मिल सकती हैं...???
इतना लोग Busy हो गए हैं Chatting में
की उसने पास समय ही नहीं है Career की Setting में।
तेरी कश्ती , तेरा दरिया , तेरा ही मझधार सही
और तुझसे जीते तो क्या जीते
तुझसे जंग तो हार सही !!
अकेले रह लीजिये लेकिन उनके साथ मत रहिये,
जो आप को.. महत्व नहीं देतें हैं !!
कुछ ऐसे दुख भी होते हैं जो दिल को मार जाते हैं
कि अब तो महफ़िलों से उठ के मेरे यार जाते हैं
हमारे क़ब्र की तख़्ती पे इतनी बात लिख देना
मोहब्बत जंग करती है तो लड़के हार जाते हैं !
हारने वाले के में में हमेशा हार होती है,
और जीतने वाले के मन में हमेशा जीत होती है ।।
दुनियां में दो पौधे ऐसे है जो कभी मुरझाते नहीं और जो अगर मुरझा गए तो उसका कोई इलाज नहीं,
पहला निस्वार्थ प्रेम और दूसरा है अटूट विश्वाश ।।
मनचाहा पाने के लिए जीवन में भरपूर मात्रा में मेहनत और कड़ी लगन की जरूरत है,
मनचाहा पाने के लिए खुद पर भरोसा रखना जरूरी है,
मनचाहा तुम्हे तभी मिलेगा जब तुम्हारी सोच सकारात्मक हो,
तुम्हारे चेहरे एक नई उम्मीद की चमक दिखेंगे,
एक अलग सी मुस्कान हो,
जो तुम्हे हर मुश्किल से लड़ना सिखाए और जीना भी ।।
एक बात हमेशा याद रखना आपकी 1% Negative Energy आपकी 99% Positive Energy को खत्म कर देगी ।।
धनी जीतने मुश्किल है उससे ज्यादा मुश्किल है उस पर टिके रहना ।।
अगर किसी भी परिस्थिति में आपके शब्द नहीं है तो बस मुस्कुरा दीजिए,
क्योंकि शब्द आपको उलझा सकते है लेकिन मुस्कान काम कर जाती है ।।
हक की लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ती है,
सैलाब तो उमड़ता है जीत जाने के बाद ।।
मोहब्बत तो हमे भी है लेकिन अपने सपनों से ।।
रात नहीं ख्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवां बदक्ता है,
जज्बा रखो जीतने का क्योंकि,
किस्मत बदले या ना बदले पर वक्त जरूर बदलता है ।।
ज़िन्दगी में कभी भी निराश मत होना,
क्या पता कल वो दिन हो जिसका तुम्हे बेसब्री से इंतजार है ।।
कभी मायूस मत होना मेरे दोस्तो,
ज़िन्दगी कहीं से भी अच्छा मोड़ ले सकती है ।।
जिस जिस पे जग हंसा है,
उसी में इतिहास रचा है ।।
👇🏻 इसे भी देखें👇🏻
दिल से उतरे हुए लोग,
अगर सामने भी आ जाते है तो नजर नहीं आते ।।
आप अपनी खुशी को यह सोच कर आगे स्थगित कर देते हो की भविष्य में इससे भी ज्यादा कुछ और अच्छा होगा तब खुशी को मनाएंगे,
लेकिन वह कभी नहीं आता,
जो खुशी अभी मिल रही है उस खुशी के पलों को जियो,
वर्तमान में रहो,
यदि आप वर्तमान में खुश है तो, तुम्हारा अतीत तुमको परेशान नहीं करेगा ।।
अच्छे दिन बैठे रहने से नहीं आते,
इसके लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है,
काम करना पड़ता है,
तभी अच्छे दिनों की शुरुआत होती है ।।
मेरा यकीन करिए उम्मीद खोना हाथ पैर खोने से कहीं अधिक बुरा है।।
जीवन में सफल होना है तो चार बातों को कचरे के डिब्बे में डाल दो,
पहला लोग क्या कहेंगे,
दूसरा मुझसे नहीं होगा,
तीसरा अभी मूड नहीं है,
और चौथा मेरी तो किस्मत खराब है,
ये वो चार वाक्य है जो इंसान को आगे नहीं बढ़ने देता है,
चलो उठो आगे बढ़ो,
क्यों सुस्त पड़े हो,
जो पाना है उसको पाने के लिए ताकत झोक दो,
तुम्हे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है ।।
नदी जब निकलती है कोई नक्शा पास नहीं होता की सागर कहां है..
बिना नक्शे के सागर तक पहुंच जाती है,
इसलिए कर्म करते रहिए,
नक्शा तो पहले ही परमात्मा पहले ही बना के बैठे है,
हमको तो सिर्फ बहना ही है ।।
चुप रहकर सहते रहो तो आप अच्छे हो,
और अगर आप बोल पड़े तो आपसे बुरा कोई नहीं ।।
हालात सीखा देते है बाते सुनना और सहना,
वरना हर शख्स अपने आप मै बादशाह होता है ।।
लगता था ज़िन्दगी को बदलने में वक्त लगेगा,
पर क्या क्या था कि बदला हुआ वक्त ही ज़िन्दगी बदल देगा,
हर तकलीफ से इंसान का दिल दुखता बहुत है,
पर हर इंसान तकलीफ से सीखता भी बहुत है ।।
कभी मायूस मत होना मेरे दोस्त,
ज़िन्दगी कहीं से भी अच्छा मोड़ ले सकती है ।।
अब डूबने का क्या खौफ प्रभु जब नाव भी तेरी,
दरिया भी तेरा, लहरें भी तेरे और हम भी तेरे ।।
फूल भले ही सुन्दर हो कुछ लोगों का दिल फूलों से भी सुंदर है ।।
हसना और हसाना कोशिश है मेरी
हर कोई खुश रहे ये चाहत है मेरी,
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे ,
हर अपने को याद करना आदत है मेरी ।।
उन बेवकूफों को आजाद करना मुश्किल है,
जो अपने जंजीर की इज्जत करते है ।।
सफलता अच्छे इंसान की तलाश करती है,
आप सफलता के पीछे नहीं जाते,
सफलता अच्छा तलाश करते करते आपसे आके चिपक जाती है ।।
अपनी खुशियों से खुश होना सीखो,
लोगों का क्या है वो तो खुदा से भी नाराज़ है ।।
सारी दुनिया छोटी पड़ सकती है,
पर पापा का प्यार और मां का आंचल कभी भी छोटी नहीं पड़ सकती है ।।
भरोसा खुदा पर हो तो जो लिखा है तकदीर मे वहीं पाओगे,
भरोसा अगर खुद पर हो तो खुदा वहीं लिखेगा जो तुम चाहोगे ।।
जीवन में नमन और मनन करते चलिए,
जीवन सफल ही नहीं सार्थक भी हों जाएगा ।।
अकेले होना अकेले रोना इंसान को बेहिसाब मजबूत बना देता है ।।
गलतफहमी और गुस्से से ही रिश्ते खतम हो जाते है,
वरना गले लगाकर कौन कहता है आज से रिश्ता खत्म ।।
नजर अपनी गलतियों पर रखो दूसरों की नहीं,
क्योंकि वही आपको बेहिसाब मजबूत बनाएंगी ।।
सफलता हाथों की लकीरों में नहीं,
माथे की पसीने में मिलती है ।।
तुम्हारा रिजल्ट्स डिसाइड नहीं करता की तुम लूजर हो या नहीं,
बल्कि तुम्हारी कोशिश डिसाइड करती है,
इसलिए कोशिश करना न छोड़े ।।
किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की,
जिधर से निकलती है हर तरफ आशा ही फैलाती है ।।
घमंड किस बात का करें,
आज मिट्टी के ऊपर तो कल मिट्टी के नीचे ...!!
इक पल को पलक पर ठहरी हुई है ये दुनिया,
इक पल के झपकने तक हर पल सुहाना है ।।
बुझी शमा जल सकती है,
तुफां से कश्ती भी निकाल सकती है,
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है ।।
इज्जत किसी इंसान की नहीं होती,
जरूरत की होती है,
जरूरत खतम इज्जत खतम ।।
मौन किसी इंसान की कमजोरी नही बल्कि उसका बड़प्पन होता है,
वरना जिसको सहना आता है उसको कहना भी आता है ।।
हमेशा मुस्कुराते हुए,
कभी अपने लिए तो कभी अपनों के लिए ।।
रह न पाओगे भुला कर देख लो,
यकीं न आये तो आजमा कर देख लो,
हर जगह महसूस होगी मेरी कमी,
अपनी महफ़िल को कितना भी सजा कर देख लो!
वक़्त से सीखो बदलते रहने का सबक,
वक़्त कभी खुद को बदलते नहीं थकता !
जिंदगी तो वैसे भी जिनी है।!!!
मुस्कुराकर जीने में क्या हर्ज है!!!!
मंजिल भी जिद्दी हैं, रास्ते भी जिद्दी हैं. देखते हैं कल क्या होगा,,, मेरे हौसले भी जिद्दी हैं....
हौसला हमेशा मजबूत रखो
हमेशा सिर्फ एक ही नशा रहे कि मुझे कामयाब होना है
तब तुम्हें कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता।
सोते जागते उठते बैठते हर समय अपना टारगेट याद रहना चाहिए।
अच्छे साथियों का साथ रहना चाहिए
तब एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी।
#संघर्ष_से_निकला_अजल_और_आवाज_हूंमैं,
#आपके_साथ_कल_भी_था_आज_भी_हूं_मैं
काम वहीं ठीक है,
जिसे करके पछताना ना पड़े ।।
अपनी हसीं को तुम्हे बरकरार रखना है,
इसे तुम दूसरों के भरोसे मत छोड़ो ।।
तुम्हे अपनी लड़ाई खुद ही लड़नी पड़ेगी,
लोग सिर्फ अपना ज्ञान देंगे साथ नहीं ।।
दुनियां में दो तरह के लोग होते है,
एक वो को मौका आने पर साथ छोड़ देते है,
और दूसरे वो जो समय आने पर साथ देने के लिए मौका ढूढ़ लेते है ।।
उड़ान तो भरना है,
चाहे कई बात गिरना पड़े,
सपनों को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े ।।
हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो,
हार जाओ चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद ज़िंदा रखो ।।
बस भरोसा मत टूटने देना,
बाकी सब हंस के सह लेंगे ।।
ज़िन्दगी में उस मुकाम तक जाना है
जहां मेरा नाम सिर्फ नाम नहीं,
बल्कि एक ब्रांड होगा ।।
अगर मंजिल ना मिले तो रास्ते बदलो,
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियां बदलता है जड़े नहीं ।।
बुराई भी होना जरूरी है,
क्योंकि हर रोज तारीफ मिलेगी तो आगे नहीं बढ़ सकते ।।
अनुशासन ही उद्देश्य और उपलब्धि की बीच का सेतु है ।।
ज़िद्दी बनाना सीखो,
क्योंकि कोई भी इंसान एक रात में सफल नहीं होता है
::::::::::::::::::::::::::::::::::::
Final words:-
मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो एजुकेशन देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम कामयाब हो पाएंगे
अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें टाईप कर के जरूर बताएं !!
You Can Also Connected With Us...
Please Visit Our Facebook Page:-
Please Visit Us On Instagram:-
Please Subscribe Our YouTube Channel:-
You Can Also Follow Us On Twitter:-
We Can Also Connected On Linkedin:-
Author Bio:-
हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको मोटीवेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ भी नहीं है।
मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी नेचर है आप को मोटिवेट करना, और आपको में दिल से आगे बढ़ाना चाहता हूं
मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल https://www.akcmotivation.com वेबसाइट का जो मुझे अपने साइट पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें चैट सेक्शन में जरूर बताएं।।
आपसे निवेदन है आप अच्छे से एक बार जरूर पढ़ें ।।
अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी जरूर कर दें..
इससे और लोगों का भी भला होगा ।।
धन्यवाद।
Thank You Very Much To All Of You 💗
👇🏻 Related Topics👇🏻
|||||||||||||||||||||||||||||
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.