Powerful Life Changing Thoughts.
सारे सबक किताबों मे नहीं मिलते दोस्तों,
कुछ सबक ज़िन्दगी भी सिखाती है ।।
|
AKC MOTIVATION |
Please Share This Thoughts.❤️
100+ Inspirational Life Changing Thoughts.
सफलता के लिए आपके पास दो चीज़े होना जरूरी है,
पहला विश्वाश और दूसरा लगातार निरंतरता ।।
आज तुझ पर हंस रहे हैं जो,
वही लोग कल को तेरा गुणगान करेंगे …
कर के दिखा दे कोई कमाल,
तो तुझ पर सब अभिमान करेंगे …
तेरे खिलाफ़ क्या तूफ़ान,
क्या आँधी और क्या सूनामी करेंगे …
आज बाधा बनके जो खड़े हैं,
कल तुझे ये सलामी करेंगे …
जो सपने खुली आंखों देख जाते है वो आंसुओ के साथ ही पूरे होते है,
और बंद आंखो से सपने बंद आंखो मै ही पूरे होते है ।।
ननिहाल की एक बात बहुत अच्छी लगती है,
वहां हमे लोग हमारी मां के नाम से पहचानते है ।।
सत्य कभी कमजोर नहीं होने देता,
और ज्ञान कभी दुःखी और भयभीत नहीं होने देता,
प्रेम किसी से विश्वासघात और घृणा नहीं करने देता ।।
हौंसले जिनके चट्टान हुआ करते है,
रास्ते उनके आसान हुआ करते है,
ना घबरा इन परेशानियों से,
ये तो पल भर का मेहमान हुए करते है।।
किसी एक काम पर फोकस करके उस पर एक महीने काम कर के देखिए,
आपको जवाब खुद ब खुद मिल जाएगा ।।
उम्र थका नहीं सकती, ठोकरें गिरा नहीं सकती,
अगर जिद हो जीतने को तो कोई भी परिस्थितियां हरा नही सकती ।।
सराफत कि दुनिया का किस्सा है खतम,
अब जैसी दुनिया वैसे हम ।।
इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए,
इंसान तो भगवान से भी दुख है ।
मायूस मत हो बंदे वजूद तेरा छोटा नहीं,
तू वो कर सकता है को तू छोटा नहीं ।।
क्रोध व्यर्थ है,
क्योंकि क्रोध तुम हमेशा उस चीज़ के बारे में करते हो,
जो पहले ही बीत चुका है,
बीते हुए समय के लिए अपने वर्तमान को व्यर्थ मत कीजिए ।।
शायद फिर वो तकदीर मिल जाए,
काश जीवन के वो हसीन पल मिल जाए,
चल फिर बैठ क्लास की उस लास्ट बेंच पर,
शायद फिर वो पुराने दोस्त मिल जाए ।।
दुआ मांगी थी आशियाने कि,
चल पड़ी है आधियां जमाने की
मर दर्द कोई समझ नहीं पाया,
क्योंकि मेरी आदत थी मुस्कुराने की ।।
कर्म करो तो फल मिलता है,
आज नहीं तो कल मिलता है,
जितना अधिक गहरा कुआं हो,
उतना मीठा जल मिलता है ।
जीवन में हर कठिन प्रश्न का हाल जीवन से ही मिलता है ।।
एक सफल व्यक्ति ऐसा होता है,
जो अपने Goal पर निरंतर नजर बनाए रखता है,
और इसके लिए अडिग रहता है।
इसे समर्पण कहा जाता है ।।
किसी भी इंसान के कुछ समय के बुरे व्यवहार से उस इंसान को गलत न समझे,
क्योंकि कभी कभी हालात बुरे होते है इंसान नहीं ।।
चरित्र वृक्ष के सामान है तो प्रतिष्ठा उसकी छाया है,
हम अक्सर छाया के बार मे सोचते है,
जबकि असल चीज़ तो वृक्ष ही है ।।
तरक्की का रास्ता एक ही है,
कभी पीछे मुड़ कर पीछे ना देखना ।।
जितनी बड़ी संघर्ष होगी,
उतनी बड़ी ही जीत होगी आपकी ।।
ज़िन्दगी में हमेशा एक बात याद रखना,
जो चीज़ कमा सकते हो उसको मांगना बंद करो ।
दुआ हैं हमारी ज़िन्दगी ने हर रोज वो चेहरा मुस्कुराता मिलें,
जिस चेहरे को आप रोज आइने मे देखते हो ।।
मन की सोच सुंदर हो तो सारा संसार सुंदर लगता है ।।
जब लोग आपको जरूरत पड़ने पे याद करते है तो बूरा मत मानिए,
बल्कि गर्व महसूस कीजिए क्योंकी मोमबत्ती की याद तभी आती है जब अंधेरा होता है ।।
कभी भी किसी पे भी ज्यादा निर्भर ना रहें,
क्योंकि अंधेरे में परछाई भी साथ छोड़ देती है ।।
हिम्मत ना खोना अभी बहुत आगे तक जाना है,
जिन्होंने कहा था तुमसे ना हो पाएगा,
उनको ही कर के दिखाना है ।।
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है,
और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है ।।
प्यार वो चीज है जो को बचपन में मुफ्त में मिलता है,
जवानी में कमाना पड़ता है,
और बुढ़ापे में मांगना पड़ता है ।।
पाप शरीर नहीं विचार करते है,
और गंगा में पाप धुलते है विचार नहीं ।।
मैं सर झुका के चलता हूं इसका मतलब ये नहीं कि मै डरता हूं बल्कि,
इसलिए क्योंकि मेरे बाप सर उठा के चल सके ।।
यदि हर किसी की इच्छा पूरी हो जाती तो इस दुनिया का अंत हो जाता,
इसलिए इस दुनियां में आपको वही मिलता है जिसके आप काबिल होते है ।।
ज़िन्दगी में हमेशा एक बात याद रखियेगा,
मक्खन लगाने वाले हाथो मै हमेशा चाकू होता है ।।
मुझे मिला है, मैंने पाया है और मै देना भी चाहता हूं,
यह खुशी और संतोष का रास्ता है,
जिस पर कोई विरला ही चल पाता है ।।
अकसर अकेलेपन से वही गुजरता है,
जो ज़िन्दगी में सही फैसले लेने की हिम्मत करता है ।
सही वक्त पर करवा देंगे एहसास,
कुछ तालाब अपने आप को समंदर बन बैठे है ।।
ज़िन्दगी की लंबाई नहीं बल्कि गहराई मायने रखती है ।।
मिलता सब कुछ है इस ज़िन्दगी में बस हम गिनती उसी की करते है जो हमे मिलता नहीं है ज़िन्दगी में ।।
ख्वाब सब कुछ दिखता है,
पर मिलता मेहनत से है।।
जिद्द चाहिए जीतने के लिए,
हारने के लिए तो एक डर ही काफी है ।।
कुछ भी आसानी से नही मिलता, उसे Hardwork से हासिल करना होता है।
याद रखे कोई भी काम बिना बाधा के पूरा नही होगा, सफलता उन्ही लोगो के पैर चूमती है जो अंततक प्रयास करते है ।।
परमात्मा हमारे भाग्य नहीं लिखते,
ज़िन्दगी के हर कदम पे हमारी सोच, हमारे विचार और हमारे कर्म ही हमारा भाग्य लिखते है ।।
किसी से भी प्यार ऐसे करो को अगर उसे तकलीफ हो तो सबसे पहले आपकी याद आए उसे ।।
मंजिले उन्हीं को मिलती है जो अपने रास्ते खुद बनाते है,
मंजिलें उनको नहीं मिलती जो दूसरों के बनाए रास्ते पे चलते है ।।
जब किसी टहनी में कोई फूल खिलता है तो वह कभी भी दूसरे फूल के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं करता।
की मुझे इससे ज्यादा खिलना है,
वह सिर्फ खिलता है और दूसरों को खुशियां देता है ।।
थोड़ा सब्र रखो बुरे दिनों का भी बुरा वक्त आता है ।।
कभी भी हिम्मत मत हारो,
क्योंकि बन्द घड़ी भी दिन में दो बार सही समय बताती है ।।
बाहर को चुनौतियों से नहीं हम अपने अंदर की कमियों कि वज़ह से हारते है ।।
तब तक लक्ष्य को मत छोड़िए जब तक की आप अपनी तय की हुए मंजिल के पास पहुंच न जाए ।।
प्रेम, उदारता और त्याग की भावना के बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है!
यह इन बातों को पहचानने का समय है कि जिन भी महान आत्माओं ने ये उच्च मूल्य आपको दिए है,
ये आज भी आपके अस्तित्व का अविभाज्य हिस्सा है ।।
👇🏻👇🏻इसे भी पढ़ें...!!👇🏻👇🏻
खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो को,
दूसरे की बुराई करने का वक्त ही ना मिले ।।
भीड़ में मन भ्रमित होता है,
और एकांत में स्वयं की ओर होता है ।।
तारीफ चेहरे की नहीं चरित्र की होनी चाहिए,
क्योंकि अच्छा चेहरा बनाने में चंद मिनट लगते है लेकिन अच्छा चरित्र बनाने में पूरा जीवन लग जाता है ।।
सपने देखोगे तो परेशानियां बहुत आएगी,
लेकिन वो मंजर हसीन होगा जब सफलता शोर मचाएगी ।।
तुम्हे अपनी लड़ाई सिर्फ खुद से ही लड़नी होगी,
लोग सिर्फ ज्ञान देंगे साथ नहीं ।।
हर सफलता लंबा वक्त मांगती है ।।
लोग अक्सर कहते है की मेरी जिदंगी में बहुत समस्या लेकिन शायद लोग इस बात को भूल जाते है,
जन्म और मृत्यु को छोड़कर जो भी समस्या आपकी ज़िन्दगी में है,
उसके जिम्मेदार आप खुद है,
उन्हें आपने खुद पैदा किया है ।।
तलाश उस इंसान की करो जो इज्जत दे,
क्योंकि इज्जत मोहब्बत से ज्यादा खास होती है ।।
भाग्य बारिश का पानी है और परिश्रम कुएं का जल...
बारिश में नहाना आसान तो है लेकिन रोज नहाने के लिए हम बारिश के सहारे नहीं रह सकते...
इसी प्रकार भाग्य के सहारे कभी कभी चीजें आसानी से तो मिल जाती है,
किन्तु हमेशा भाग्य के सहारे नहीं जी सकते है ।।
कभी ना कहो को दिन खराब है,
समझ लो कांटो से घिर गए गुलाब है।।
गलत दिशा में बढ़ रही भीड़ का हिस्सा बनने से अच्छा है,
सही दिशा में अकेले चलें ।।
वक्त बीत जाए तो लोग भुला देते है,
बेवजह लोग आपनो को भी रुला देते है,
जो दिया रात बाहर रोशनी देता है,
सुबह होते ही लोग उसे बुझा देते है ।।
पा लेने की बेचैनी और खो देने का डर,
बस यहीं तो है ज़िन्दगी का सफर ।।
अगर आप सही हो तो साबित करने की कोशिश मत करो,
वक्त खुद गवाही देगा ।।
आप अपनी भविष्य नही बदल सकते सिर्फ आप अपने आदतें बदल सकते है,
और बदली हुई आदतें आपकी भविष्य बदल देगी ।।
बिना प्रयास के आप सिर्फ नीचे गिर सकते है ऊपर नहीं उठ सकते है,
यही आकर्षण का नियम हैं और ज़िन्दगी का भी ।।
छोटा में एक बच्चे की तरह होता है,
यह हमेशा रोता है, छटपटाता है, चिल्लाता है ।
यह एक बच्चे की तरह मां पर निर्भर है,
बड़ा में मां जैसा है जो छोटे मन को अपनी गोद में शरण देता है,
सुख का अनुभव तभी है जब छोटा मन बड़े मन के गोद में आश्रय पा लेता है ।।
मोक्ष पाने के लिए,
मारने की आश्यकता नहीं है।
मरने से पहले आपको संतुष्टि महसूस करनी चाहिए ।।
ज्ञानी शिखर पर नहीं होते बल्कि शिखर ज्ञानियों के नीचे होता है,
जो शिखर पर जाते है वो नीचे आते है,
लेकिन शिखर एक ऐसा व्यक्ति चाहता है,
जो अंदर की शांति के शीर्ष पर हो।।
जब आंखों में अरमान लिया,
मंजिल को अपना मान लिया।
है मुश्किल क्या आसान क्या,
जब ठान लिया तो ठान लिया॥
मां के लिए सब छोड़ देना,
मगर किसी के लिए मां को मत छोड़ना,
क्योंकि जब यह रोती हैं तो फरिश्तों को भी रोना आ जाता है,
मां ही है जो तुम्हे जीना सिखाती है और तुम्हे जीवन भी देती है ।।
निराश मत हो यार,
समय खराब हो तो शेर का भी शिकार हो जाता है ।।
हमे लगता है कि समर्पण कमजोरों की निशानी है,
जबकि यह वास्तव में ताकत का संकेत है,
जब आप ज्ञान के पथ पर चलते हो तभी आप समर्पण करते हो !
समर्पण ज्ञान के साथ, समर्पण बोध के साथ,
और कृतगता के साथ आता है ।।
जंजीर नहीं कटती है तो अपना पैर काट लो,
लेकिन आजादी से चलो ।।
जहां तक रास्ता दिख रहा है वहां तक चलिए,
बाकी वहां पहुंचने के बाद आगे का रास्ता खुद दिख जायेगा ।।
अपनी किस्मत आप खुद बनाओगे,
अगर ऐसा नहीं किए तो ज़िन्दगी भर पछताओगे ।।
“हमें किसी भी ख़ास समय के लिए इन्तजार नहीं करना चाहिए बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनाने की पूरी तरह से कोशिश करनी चाहिए।”
भरोसा महंगे की सबसे बड़ी शर्त है ।।
खाली मत होने देना अपनी जेब को कभी,
वरना आपके अपने इंसान पहचानने से भी इंकार कर देंगे ।।
सफलता तब मिलती है जब आपके सपने आपके बहानों से बड़े हो जाते है ।।
बीच रास्ते से लौटने का कोई फ़ायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी,
जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य पर पहुंच सकते है ।।
हर रोज उदास होते है और रात गुजर जाती है,
एक दिन रात होगी और हम गुजर जाएंगे ।।
किसी ने सच कहा है, वो इंसान कभी आपका मोल नहीं समझ पाएगा,
जिसके लिए आप हमेशा हाजिर रहते हो ।।
जीवन में कभी भी खुशियां बाटने का मौका मिले तो उसे जाने मत देना,
क्योंकि ये जीवन एक बार ही मिलता है और समय ऐसे फिसलता जा रहा है जैसे हाथ से रेत फिसलती जा रही है ।।
समय हर समय बदल जाता है,
समय को बस थोड़ा समय चाहिए ।।
आप वो करो जो आपको अच्छा लगता है,
लोगों का क्या है वो तो कुछ न कुछ कहते रहते है ।।
आप जितना अच्छा बनने की कोशिश करेंगे,
वो आपको उतना ही दुख देंगे ।।
जिसके पास सच बोलने की हिम्मत होती है,
वो सबसे ज्यादा नफरत का पात्र होता है ।।
किसी ने पूछा कि उम्र और ज़िन्दगी में क्या फर्क है ?
बहुत सुंदर जवाब जो अपनों के बिना बीती है वो उम्र और जो अपनों के साथ बीती है वो है जिदंगी ।।
Chance यहां सभी को मिलता है,
कोई इसे मौका समझ लेता है और कोई उसे धोखा ।।
अपने आप पर शंका करना छोड़ दो,
कड़ी मेहनत करो कामयाबी आपका इंतजार कर रही है ।।
हाल बदले तो बात बनती है,
साल तो हर साल बदलती है ।।
इंसान कब बदल जाता है , हमें पता भी नहीं चलता और ये सोचते - सोचते जिंदगी बीत जाती है की हमने गलती क्या की !!
इम्तिहान समझकर सारे ग़म सहा करो,
शख्सियत महक उठेगी बस खुश रहा करो ।।
जो खोया उसका ग़म नहीं,
पर जो पाया है वह किसी से कम नहीं...
जो नहीं है वह एक ख्वाब है,
पर हो आपको मिला है वह लाजवाब है ।।
ऐ गुजरे हुए हाल भले ही कुछ ना दिया हो तूने,
पर जाते जाते ज़िन्दगी के बहुत सारे सबक दे गया ।।
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो सारी कायनात उसे तुमसे मिलने मे लग जाती है ।।
अगर आप सोचते है कि आपके पास बहुत पैसा तो आपके पास सचमुच बहुत पैसा हों जाता है,
अगर आप सोचते है कि मै सचमुच गरीब ही रह जाऊंगा तो ये भी सच हों जाता है ।।
काम करो जब वोह सो रहे हो,
सिखों जब वोह पार्टी कर रहे हो,
पैसे सेव करों जब वोह खर्च कर रहे हो,
फिर ऐसी ज़िन्दगी जियो जिसे जीने के वोह सपने देख रहे हो ।।
जब आप आंतरिक शांति को अनुभव करते हो,
खुद अपने भीतर एक बदलाव को देखते हो,
इसी शांति के माध्यम से आप जीवन में खुशी और उत्सव ला सकते है ।।
==========================
Final words:-
मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशन/एजुकेशन देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम कामयाब हो पाएंगे
अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें टाईप कर के जरूर बताएं !!
You Can Also Connected With Us...
Please Visit Our Facebook Page:-
Please Visit Us On Instagram:-
Please Subscribe Our YouTube Channel:-
You Can Also Follow Us On Twitter:-
We Can Also Connected On Linkedin:-
Author Bio:-
हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको मोटीवेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ भी नहीं है।
मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी नेचर है आप को मोटिवेट करना, और आपको में दिल से आगे बढ़ाना चाहता हूं
मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल https://www.akcmotivation.com वेबसाइट का जो मुझे अपने साइट पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें चैट सेक्शन में जरूर बताएं।।
आपसे निवेदन है आप अच्छे से एक बार जरूर पढ़ें ।।
अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी जरूर कर दें..
इससे और लोगों का भी भला होगा ।।
धन्यवाद।
Thank You Very Much To All Of You 💗
==========================
👇🏻👇🏻 Read More Thoughts👇🏻👇🏻
50+ Best Motivational Quotes For Success In Life.
Motivational What'sapp Status.
Motivational Pictures In Hindi For Success.
30 Life Changing Positive Quotes.
100+ Inspirational Quotes In Hindi For What'sapp Status.
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.