100+ Best What'sapp Status Image In Hindi 2020

Latest Status For What'sapp- AKC MOTIVATION 

वो अलग बात है कि तुम निभा न सके ,

पर जो तुमने वादे किए बड़े कमाल के थे ।।


Here We Found A Most Lovable 100+ What'sapp Status In Hindi & Also For Facebook & Instagram
❤️
It Will Help You To Motivate You, Educate You Also Inspire You For A Highly Successful Life.
Please Share This Thoughts.❤️

100 Motivational Status In Hindi:-


विपरीत मूल्य एक दूसरे के पुरक है टहनी मे कांटे और पंखुड़ियों दोनो मजुद होते है !
जहां फूल होंगे वहां कांटे स्वाभाविक रूप से होंगे !!
आपके पास कांटे या पंखुड़ी को चुनने का विकल्प है ।।


किताबों की अहमियत अपनी जगह है जनाब,
सबक वहीं याद रहते है जो वक्त और अपने लोग सिखाते है ।।


अगर कोई आपसे कुछ मांगे तो दे दिया करो,
शुक्र करो ऊपर वाले आपको देने वालों में रखा है ना कि मांगने वालों में ।।


ज़िन्दगी बनाने के लिए ज़िन्दगी कभी कभी दाव पर लगानी पड़ती है मेरे दोस्त ।।


इतनी सिद्दात से मेहनत कीजिए की मुश्किलें भी आप से थक जाए ।।


कुदरत ने हम सबको हीरा बनाया है शर्त ये है कि जो घीसेगा वही चमकेगा ।।


ज्यादा नहीं बस इतना Success होना है कि अपने परिवार को हर ख्वाब पूरा कर सकूं ।।


ज़िन्दगी से एक बात सीखने को मिलती है,
इंसान को जब तक कोई नहीं हरा सकता जब तक कि वो खुद हार न मान ले ।।


परमात्मा दोनों तरह से आज़माता है 
देकर भी और लेकर भी...
दोनो परिस्थिति में संयम रखें !!


किसी भी कार्य मे एक्सपर्ट बनने के लिए एकहि तरीका है। हर दिन की प्रैक्टिस।
असल जिंदगी की शुरुआत, Comfort Zone से बाहर निकलने से होती है।


तुम लाख कोशिश करलो 
मुझे बदनाम करने की 
मैं जब भी बिखरा हूँ 
दुगनी रफ्तार से निखरा हूँ...!!


इंसान की शक्ति उसकी आत्मा में होती है,
और उसकी शक्ति कभी विकलांग नहीं होती है ।।


अविवाहित रहना एक चुनौती है और विवाहित होना उससे भी बड़ा चुनौती है,
ऐसा मैने सुना है।
लेकिन एक बात मै आपसे कहना चाहता हूं कि,
चाहे आप शादी करो या अविवाहित रहो लेकिन हर हाल में खुश रहो ।।


प्रसन्नता और सफलता दोनों हमारी दान करने की वृती पर निर्भर करती है ।।


हर इंसान के अंदर एक खूबसूरत इंसान होता है,
तनाव सौंदर्य को धंककर एक मनुष्य को भिन्न बना देती है ।।


ज़िन्दगी हमेशा मुस्कुराके गुजरा करो,
क्योंकि तुम्हे नहीं पता कि कितनी बाकी है ।।


काश सड़को की तरह ज़िन्दगी के भी रास्तों पे लिखा होता,
सावधान आगे खतरा है तो ज़िन्दगी सुकून से चलती ।


किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती है,
बस बैठकर सोचते रहने से नहीं ।।


दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता।
मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता॥


"जिंदगी" के नियम भी "कबड्डी" के जैसे होते हैं साहब...
जैसे ही "सफलता" की लाइन को "टच" करते हैं वैसे ही...
"लोग" तुम्हारे "पैर" खींचने लग जाते हैं...।


होशियार होना अच्छी बात है,
लेकिन दूसरों को मूर्ख समझना सबसे बड़ी बेवकूफी है ।।


विश्वास से बड़ी कोई चीज नहीं है।
जहां विश्वास है वही आश है।।


पसीने की श्याही से को लिखते है अपने इरादों को,
उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरा नहीं हुआ करते है ।।


काम करो ऐसा को पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो को निशान बन जाए,
यहां ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
जियो ऐसे को मिसाल बन जाए ।।


समय का उचित उपयोग करना समय को बचाना है ।।


हीरे को अगर परखना है तो अंधकार का इंतजार करो,
दिन में तो कांच के टुकड़े भी चमकते है ।।


जिसने बोला कल दिन गया टल,
जिसने बोला परसो बीत गया परसों,
जिसने बोला आज उसने किया राज ।।


जीवन में सब कुछ कॉपी हो सकता है,
लेकिन संस्कार, चरित्र और ज्ञान नहीं ।।


जीवन में हम असली सफलता तभी हासिल कर सकते है,
जब दूसरों को सफल होने में मदद करें ।।


मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते है,
अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की,
तो रास्ते के पत्थर भी अपनी जगह छोड़ देते है !!


कामयाब लोग खुद बोलने से ज्यादा दुरोको सुनना पसंद करते है.


जो सच में कुछ पाना चाहता है, वो उसे पाने के लिए आखरी दम तक लढता रहेगा।


कोई भी व्यक्ति हमारा मित्र हा शत्रु बनकर संसार में नहीं आता,
हमारा व्याहार और शब्द ही लोगों को मित्र या शत्रु बनाता है ।।


नजरिया बहुत सी छोटी चीज़ है,
लेकिन इसके फर्क बहुत बड़ा है ।।


सपनों के लिए समझदार के साथ साथ पागल भी बनाना पड़ता है ।।


मेहनत का फल, समस्या का हल
देर से ही सही मगर मिलता जरूर है।


धैर्य कड़वा हो सकता है,
लेकिन इसका फल बहुत ही मीठा होता है ।।


यकीन मानिए, बिना करियर के ना कोई इज्जत है ना मान ना शोहरत, इसलिए मेहनत कीजिए खुद को दुनियां के सामने चमकने के लिए ।।


लोगों को समझना सीखो हर किसी के हालात एक जैसे नहीं होते ।।


जब सीधी उंगली से घी ना निकले तो उंगली टेढ़ी कर लेनी चाहिए,
और जब टेढ़ी उंगली से भी घी ना निकले तो चमचा डाल लेना चाहिए ।।


बड़े होंगे तो ज़िन्दगी अपने हिसाब से जिएंगे,
बचपन की इस सोच से आज कल रोज हंसी आती है ।।


उम्र भर भटकना भी सही है,
गलत जगह बंध जाने से ।।


सवाल करने वाले तो,
बहुत मिलते है लेकिन,
बिना सवाल लिए ख्याल रखने वाले,
नसीब से मिलते हैं।।


कोई भी समस्या आशा को परास्त नहीं कर सकती,
कैसी भी रात सूर्योदय के सामने नहीं टिक सकती है ।।


जब चलना नहीं आता था, तब कोई गिरने नहीं देता था..
और जब चलना सीख लिया तो, हर कोई गिराने में लगा है....
 यही जीवन की सच्चाई है ।


खुश रहने का बस एक ही मंत्र है,
उम्मीद बस खुद से रखो,
किसी और इंसान से नहीं ।।


लाख दलदल हो पांव जमाए रखीए,
हाथ खाली है सही ऊपर उठाए रखीए,
कौन कहता है छलनी में पानी रुक नही सकता,
बर्फ बनने तक हौसला बनाए रखिए ।।


हारने के बाद भी खड़ा होना चाहिए,
इंसान का संघर्ष इतना बड़ा होना चाहिए.


जो तर्क नहीं कर सकता है,
वह सबसे बड़ा गुलाम है ।।


ज़िन्दगी में सबसे महंगा और अच्छा तोहफा किसी के ओठों पे मुस्कुराहट लाना है ।।

👇🏻👇🏻इसे भी देखें..!!👇🏻👇🏻







आज तुम सपने अपने औकात से बाहर रखो,
कल खुद ब खुद सपना औकात से बाहर हो जाएगा ।।


अगर मार्गदर्शन सही हो तो एक छोटा सा दीपक भी सूर्य से कम नहीं ।।


अभिमन्यु की एक बात बड़ी शिक्षा देतीं हैं,
”हिम्मत से हारना, पर हिम्मत मत हारना“


यह जिंदगी है साहब ! बिखरेंगे नहीं तो निखरेंगे कैसे ?
कितनी भी पकड़ लो
यह फिसलता जरूर है।
यह वक्त है साहब
बदलता जरूर है॥


ज़िन्दगी खुद में को ढूढ़नें में नहीं,
बल्कि ज़िन्दगी खुद तो बनाने में है ।।


तारीफ़ की चाहत तो नाकाम लोगों की फितरत है
काबिल लोगों के तो दुश्मन भी कायल होते हैं !


पुष्प को सुगंध वायु के विपरीत नहीं जाती,
किन्तु सद्गुण की सुगंध सभी दिशाओं में व्याप्त हो जाती है ।।


अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखे,
अपने आप पर विश्वाश रखे,
खुद को कमजोर ना समझे ।।


चिंता करने का अर्थ है भगवान के व्यवस्था पे शक करना,
चिंता ना करे वो सब संभाल लेगा ।।


दिन में दस बार दोहराएं खुद को जला दूंगा,
तपा दूंगा लेकिन जो चाहिए उसे हासिल कर के रहूंगा ।।


प्रेम और आस्था दोनो पर ही किसी का जोर नहीं,
ये मन जहां लगे वहीं पर रब नजर आता है ।।


हर दिन कड़ी मेहनत और कोशिश ही एक दिन सफलता मे बदल जाती है ।।


अधिकता किसी भी चीज़ का स्वरूप को बिगाड़ देती है,
जैसे बारिश फसल के लिए ठीक होती है,
लेकिन बहुत ज्यादा बारिश जब वहीं बढ़ जाता है तो उसी फसल को नष्ट कर देती है,
उसी तरह क्रोध, लोभ एवं मोह आदि भावनाएं एक मात्र तक हो तो जीवन के लिए ठीक है,
ज्यादा होने पर दिमागी संतुलन खो देती है !!


ना फ़िक्र कर की जमाना क्या सोचेगा क्या,
जमाने को अपनी ही फ़िक्र से फुर्सत कहां है ।।


बबूल के पेड़ के पत्ते या फल या फूल किसी काम के नहीं होते,
लेकिन ये दूसरे पेड़ को फलने फूलने से रोकते है,
इसी प्रकार कुछ मनुष्य भी होते है जो कुछ तो उपयोगी तो होते ही नहीं है,
साथ ही दूसरों की उन्नति में बाधक होते है ।।


अच्छा दिल और खुशी सोच सब लोगो के पास नहीं होती,
और जिनके पास होती है वो लोग दिल के बहुत खूबसूरत होते है ।।


हर पल मे प्यार है,
हर लम्हे में खुशी है,
खो दो तो यादें है,
जी लो तो ज़िन्दगी है ।।


ज़िन्दगी मे जो भी हासिल करना हो..
उसे वक्त पर हासिल करो.!
       क्योंकि.....
       ज़िन्दगी मौके कम
        और.....
अफसोस ज्यादा देती है.!!


कभी भी भीड़ से अलग रास्ता चुनने में ना डरे,
क्योंकि जरूरी नहीं है भीड़ हमेशा सही रास्ते पे चले ।।


जीवन में ऐसा कोई भी कार्य नहीं है जो असंभव हो,
बस फर्क आपकी सोच का है ।।


हर नई शुरुआत थोड़ा डराती है पर याद रखो सफलता मुश्किलों के पार ही नजर आती है ।।


जिसको मस्ती जिंदा है उसकी हस्ती जिंदा है,
वरना यूं समझ लो कि वह जबरदस्ती ज़िंदा है,
थोड़े मस्तीखोर बनिए बनिए,
सीरियस लोग तो हॉस्पिटल में भी मिलते है ।।


कौन क्यों गया ये जरूरी नहीं,
क्या सीखा के गया ये जरूरी है ।।


रोते हुए आते हैं सब।
हंसता हुआ जो जाएगा।
वो मुकद्दर का सिकंदर
जानेमन कहलायेगा।


दुनिया पैसे की चमचागिरी करती है,
वरना रिश्तेदार तो भिखारियों के भी होते है ।।


आपको कुछ भी शुरू करने के लिए
महान होना जरूरी नही हैं,
लेकिन आपको महान होने के लिए
शुरुआत करना बहुत जरूरी हैं।


आज का एक छोटा सा कदम
एक महान यात्रा की शुरुआत हो सकती है।


सफल होने कि इच्छा जरूरी है पर उससे भी जरूरी है तैयारी करने की इच्छा ।।


धीरज रखने वाला सफल होता है,
लेकिन जल्दीबाजी करने से वाला हमेशा नुकसान मे रहता है ।।


पलटकर जवाब देना बिल्कुल गलत है,
लेकिन चुप रहो तो लोग भूलने की हदें भूल जाते है ।।


ज़िन्दगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है,
पर अपना कौन है ये तो वक्त बताता है ।।


लड़ लो झगड लो पर अलग होने में बारे में कभी मत सोचो,
क्योंकि इन पत्तों की कोई कीमत नहीं होती जो पेड़ से टूटकर अलग हो जाते है ।।


जिद यह है कि मुझे अब हर ज़िद पूरी करनी है ।।


दूसरो की सुनो फिर भी मत सुनो,
क्योंकि जब आपका मन उनके समस्याओं मे फस जाता है तब उनके साथ साथ आप भी दुखी हो जाते है ।।


इंसान जितना भी ऑनलाइन होता जा रहा है,
इंसानियत उतनी ही ऑफलाइन होती जा रही है ।।


कागज अपनी किस्मत से उड़ता है और पतंग अपनी काबिलियत से,
इसलिए किस्मत साथ से या ना दे काबिलियत हमेशा साथ देती है ।।


सपने देखना लोगों को फितरत है,
सपनों का पूरा होना किस्मत है,
किस्मत का यूं ही ना करो इंतजार,
क्योंकि किस्मत को निखारना ज़िन्दगी की फितरत है ।।


दिल में हजारों ग़म,
फिर भी मै खुशी से फूल जाता हूं,
जब हसती है मेरी मां तो सारे ग़म मैं भूल जाता हूं ।।


सफलता आपकी सोच में है ।।


जो थकते है उनका कोई लक्ष्य नहीं होता ।।


हमेशा स्पेशल बन के रहो,
आम बनोगे तो दुनियां आचार बना देगी ।।


जो अपने कदमों के काबिलियत पे विश्वाश रखते है,
अक्सर वही अपने मंजिल तक पहुंचते है ।।


इंतजार करने वालों को उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है ।।


अगर अपने काबिलियत पे शक करने के बजाय विश्वास किया जाए तो,
उंगलियां उठाने वाले भी तालियां बजाने लगेंगे ।।


जरूरी नहीं कि आप हर फील्ड में अच्छे हो,
लेकिन आप उस फिल्ड के तक बाप बनो जिसमे आप अच्छे हो ।।


परमात्मा से कुछ मागने से पहले तुम्हे परमात्मा पे पूरी तरह से विश्वास होना चाहिए कि को तुम उससे मांग रहे हो वो तुम्हे अवश्य देगा ।।


सही फैसला लेने के चक्कर में ना पड़ो,
बल्कि सही फैसला लो फिर उसको सही साबित करो ।।


लगातार कठीन प्रयास करना ही जीवन का मूलमंत्र हैं....


मनुष्य एक ऐसा प्राणी है कि, 
वो जब किसी चीज से प्यार करता है,
तो उसने बुराइयां नहीं देखता है
 और जब नफ़रत करता है, तो 
उसकी अच्छाईयों को भूल जाता हैं।


रेगिस्तान में उगे हुए फूल से ये समझा जा सकता है कि,
परिस्थितियां चाहे कितनी भी खराब क्यों न हो उसको बदला जा सकता है ।।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Final words:-


मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशन/एजुकेशन देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम कामयाब हो पाएंगे
अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें टाईप कर के जरूर बताएं !!


You Can Also Connected With Us...

AKC MOTIVATION
AKC MOTIVATION ❤️

Please Visit Our Facebook Page:-


Please Visit Us On Instagram:-


Please Subscribe Our YouTube Channel:-


You Can Also Follow Us On Twitter:-


We Can Also Connected On Linkedin:-


Author Bio:-


हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको मोटीवेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ भी नहीं है।
 मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी नेचर है आप को मोटिवेट करना, और आपको में दिल से आगे बढ़ाना चाहता हूं  


मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल https://www.akcmotivation.com वेबसाइट का जो मुझे अपने साइट पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें चैट सेक्शन में जरूर बताएं।।
आपसे निवेदन है आप अच्छे से एक बार जरूर पढ़ें ।।
 अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी जरूर कर दें..
इससे और लोगों का भी भला होगा ।।

धन्यवाद।

Thank You Very Much To All Of You 💗

👇🏻Read More Thoughts👇🏻👇🏻








::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::


Post a Comment

0 Comments