Attitude Quotes In Hindi | Attitude What'sapp Status In Hindi | Positive Attitude Status

Attitude Status In Hindi For What'sapp, Facebook & Instagram

यकीन था कि मुझे भूल जाओगे तुम,
खुशी इस बात की है...
की तुम उम्मीद पर खरे उतरे ।।


Here We Found A Most Lovable 100+ Attitude What'sapp Status In Hindi & Also For Facebook & Instagram
❤️
It Will Help You To Show Your Attitude And To Motivate You, Educate You Also Inspire You For A Highly Successful Life.
Please Share This Thoughts.❤️

100+ Latest What'sapp Status In Hindi


फेल हुआ हूं पर हारा नहीं हूं,
एक बार फिर ट्राई करूंगा क्योंकी किस्मत का मारा नहीं हूं ।।


दो हिस्सों में बटी है ज़िन्दगी तुम्हारी,
अभी उम्र नहीं है तुम्हारी,
अब उम्र नही है तुम्हारी ।।


लोग कहते है पैसा रखो बुरे वक्त में काम आएगा,
लेकिन हम कहते है अच्छे लोगों को साथ में रखो कभी बुरा वक्त ही नही आएगा ।।


वो रिश्ता कभी नहीं टूट सकता,
जिनके निभाने की चाहत दोनो तरफ से हो ।


हर बात दिल से लगाओगे तो रोते रह जाओगे,
इसलिए जो जैसा है उसके साथ वैसा बनना सीखो ।।


“भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि, भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है...अपने रास्ते ख़ुद चुनिए, क्योंकि आपको आपसे बेहतर कोई नहीं जानता” !!


यदि आप सफल होना चाहते है,
तो अपना ध्यान समस्या खोजने मे नहीं समाधान खोजने मे लगाए ।।


बहुत कीमती इंसान हूं मै,
इसलिए तो जरूरत के वक्त काम आता हूं,
जैसे कोई भगवान हूं मै ।।


छाता “बारिश”नहीं रोक सकता परन्तु “बारिश” में खड़े रहने का “हौंसला” अवश्य देता है??? उसी तरह “आत्मविश्वास” सफलता की “गारन्टी” तो नहीं परन्तु “सफलता” के लिए संघर्ष करने की “प्रेरणा” “अवश्य” देता है !!


उड़ान तो भरना है चाहे कितनी बार गिरना पड़े,
सपनों को तो पूरा करना है चाहे खुदा से भी लड़ना पड़े ।।


"जो संघर्षों की राहों पर चलता है, वही एक दिन दुनिया को बदलता है" !!


तुलना के खेल में मत उलझो..
इसका कहीं कोई अंत नही..! क्योंकि........…
जहाँ से तुलना आरंभ...
वही से आनंद और अपनापन खत्म....!


हर दिन आपके पास दो रास्ते होते है:- करो या छोड़ दो..!!
अगर आप करते है तो वही आपको कामयाबी को तरफ ले जाएगी,
और अगर आप नहीं करते है तो वो आपको नाकामयाबी की तरफ ले जाएगी ।।
अब ये निर्भर आप पर करता है।।


आपकी आज गवाई हुई नींद,
आपको कल अच्छे से सोने का मौका नहीं देगी ।।


“ये क्या सोचेंगे? वो क्या सोचेंगे? दुनिया क्या सोचेगी? चलो इससे ऊपर उठकर सोचते हैं, सभी शंकाओं को ध्वस्त करते हैं और जिन्दगी को खूबसूरत और रोमांचक करते हैं।


बार बार किसी से अपने लिए वक्त मांगने से अच्छा है कि आप अकेले रहना सीख लो,
क्योंकि दुनिया का दस्तूर है,
जिन खिलौनों से में भर जाता है उस खिलौने को तोड़ दिया जाता है या फिर छोड़ दिया जाता है ।।


कम शिकायते कम बहाने और काम टालमटोल,
अधिक सफलता का यही मूल मंत्र है ।।


काम निकलते ही अपनों को बदलते देखा है मैंने ।।


सड़क पर गड्ढा हा स्पीड ब्रेकर कितना भी गहरा क्यों न हो यदि गाड़ी धीमी कर के निकला जाए तो बिना किसी झटके और बिना किसी परेशानी की आराम से निकाल जाती है,
उसी प्रकार ज़िन्दगी में समस्या कितनी बड़ी हो कितनी भी खराब हो सब्र से, सहनशक्ति से, ठंडे दिमाग से विचार कर के आसानी से बिना किसी नुकसान के निकला जा सकता है ।।


किसी को अपना बनाओ तो दिल से बनाओ जुबान से नहीं,
और किसी से गुस्सा करो तो जुबान से करों दिल से नहीं,
क्योंकि सुई मे वहीं धागा पार हो जाता है जिसमें कोई गाठ नहीं होता है ।।


छोटा से वाक्य है लेकिन अर्थ बहुत बड़ा है,
अमीर के जीवन में जो महत्व सोने की चैन को होता है,
गरीब के जीवन में वहीं महत्व चैन से सोने का होता है ।।


दुनिया में दो पौधे ऐसे है,
जो कभी मुरझाते नही और अगर मुरझा गए गए तो उसका कोई इलाज नहीं,
पहला निस्वार्थ प्यार और दूसरा अटूट विश्वास ।।


यकीन करो जब वो देगा तो,
बेहतर नहीं बेहतरीन देगा ।।


समय के साथ बदल जाना चाहिए,
क्योंकि समय बदलना सिखाता है रुकना नहीं ।।


सफलता उन्हीं कामों को करने से मिलती है,
जिन कामों को करने का मन नहीं करता है ।।


रिश्ते और रास्ते में बीच एक अजीब रिश्ता होता है।
कभी रिश्तों से रास्ते मिल जाते है,
और कभी रास्तों में रिश्ते बन जाते है,
इसलिए चलते रहिए और रिश्ते निभाते रहिए,
खुशियां तो चंदन की तरह होती है दूसरे के माथे पर लगाओ तो अपनी ही उंगलियां महक उठती है ।।


जब किसी का गुण दिखे तो मन को कैमरा बना ले,
और जब किसी का अवगुण दिखे तो मन को आइना बना ले ।।


ज्यादा मत झुको ,
लोग गिरा हुआ समझने लगते है ।।


दुख और तकलीफ भगवान की बनाई हुई वह प्रयोग शाला है,
जहां आपकी काबिलियत और आत्मविश्वास को परखा जाता है ।।


अगर तुम वो चीज चाहते जों तुम्हे अभी तक मिला नहीं है,
तो तुम्हे वो करना होगा जो तुमने अभी तक किया नहीं है ।।


जो लोग आपसे पूछते है कि आप क्या करते हो,
तो वो असल मै लोग हिसाब लगाते है कि आपको कितनी इज्जत देनी है ।।


सफल लोग कमियां पर नहीं काम पर फोकस करते है,
वहीं असफल लोग काम पर नहीं कमियां पर फोकस करते है ।।


जब हम अपने काम में ज्यादा व्यस्त रहने लगते है तो हम अपने आप खुश होने लगते है,
ऐसा इसी कारण से है क्योंकि हमारा मस्तिष्क उस समय भटकता नहीं है ।।


उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको ।।


जो कान बंद कर के सोया हो, उसे ढोल बजाकर जगाने से क्या फायदा,
जो इंसान अपनी तरक्की ही नहीं करना चाहता,
उसके आगे अपनी राय देने से क्या फायदा,
ऐसे व्यक्ति को राय देने वाले ही बेवकूफ होते है ।।


मंजर ढूधला हो सकता है मंजिल नहीं,
दौर बुरा हो सकता है मंजिल नहीं ।।


परिस्थितियां की सहन के बाद ही आदमी की असली कीमत बढ़ती है ।।


यही सोच कर धूप को तपिश से जलता आया हूं,
धूप कितनी भी तेज हो समंदर सुखा नहीं करते है ।।


Life में ऐसा कुछ करो की लोग दूसरों का नहीं आपका स्टेटस डालें ।।


होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिए,
ज़िन्दगी भोर है सूरज से निकलते रहिए ।।


ज़िन्दगी संवारने को इस प्रतिस्पर्धा में रौनक खो सी गई है,
ज़िन्दगी छूट सी गई है,
अब कुदे है तो किनारे पहुंच के ही दम लेंगे ।।


धर्म की सबसे सरल व्याख्या किसी भी प्राणी को हमारी वजह से किसी को दुख न पहुंचे,
यही धर्म है ।।


यदि तेरे पास पैसा है,
दोस्त पूछेंगे भाई तू कैसा है ।।


खामोशी से अपनी पहचान बनाते रहिए,
वक्त आने पर लोगों को आपकी खुद की औकात खुद समझ में आ जाएगी,
की आप क्या था और वो क्या समझते थे ।।


जो था अच्छा था, जो बाकी है वो बेहतर है और जो आगे चलकर मिलेगा वो बेहतरीन होगा,
इसी सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ते रहिए ।।


क्रोध एक ऐसा हुनर है,
जिसमे फंसते भी आप है,
उलझते भी आप है,
पछताते भी आप है,
और पिछड़ते भी आप है ।।


जरूरत से ज्यादा आराम और हद से ज्यादा प्रेम इंसान को अपाहिज बना देता है ।।


जो तुम्हारा मूल्य न समझे उसके सामने जबरन प्रेम प्रदर्शन मत करना,
क्योंकि ऐसा करने से तुम्हारे प्रेम के साथ साथ तुम्हारे भावनाओं को भी कुचल दिया जाएगा ।।


समय समय पर अपने आप Up To Date करते रहिए
वरना जल्द ही आप Out Of Date हो जाएंगे ।।


👇👇इसे भी पढ़ें...!!👇👇







जब जीवन में सब कुछ ठीक चल रहा हो तो खुश रहना कोई उपलब्धि नहीं,
जब कभी परिस्थितियां बदल जाती है चीज़े गलत हो जाती है,
अगर आप उस समय मुस्कुरा सकते है संयम रख सकते है,
तो आपने बहुत मूल्यवान हासिल किया है ।।


दुनियां में हर चीज़ ठोकर लगने के बाद टूट जाती है,
बस कामयाबी ही है जो ठोकर लगने के बाद मिलती है ।।


दुनिया का सबसे घटिया इंसान चुगली करने वाला होता है,
कोई काम न धाम बस दूसरों की चुगली करते रहो,
मुझे ऐसे लोगों के लिए अफसोस होता है कि काश उनके पास भी कोई बड़ा लक्ष्य होता,
क्योंकि जिसके पास बड़ा लक्ष्य होता है उसके पास ज्यादा समय नही होता है ताकि दूसरों की चुगली करो ।।


फिरसे प्रयास करने से मत घबराना,
क्योंकि इस बार शुरुवात शून्य से नहीं, अनुभव से होगी ।।


संघर्ष जितनी कठिन होगी जीत उतनी ही शानदार होगी ।।


मंजिले चाहे कितनी भी ऊंची क्यों न हो,
रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होता है ।।


वक्त किसी को उतना ही दो जितना जरूरी हो,
नहीं तो ना वक्त की कीमत होगी ना आपकी ।।


मेहनत इतनी करो की एक कह सको,
ड्राइवर हेलीकॉप्टर निकालो चाय पीने जाना है ।।


किसी भी चीज़ की बस चाह रखने से कुछ नहीं होगा,
उसके लिए भूख होना बहुत जरूरी है ।।


हां मै धीरे चलता हूं,
लेकिन मै कभी भी पीछे नहीं देखता हूं ।।


कामयाबी पर मिठाई मांगने वाले लोग,
तकलीफ मे नजर तक नहीं आते है ।।


आज से बेहतर कुछ नहीं नहीं,
क्योंकि कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं ।।


शंका का कोई इलाज नहीं,
चरित्र का कोई प्रमाण नहीं,
मौन से कोई अच्छा साधन नहीं,
और शब्द से तीखा कली बाण नहीं ।।


माली पौधों को प्रतिदिन पानी डर है लेकिन फल सिर्फ मौसम मै ही आते है,
अपना काम करते रहे,
समय आने पर ऊपर वाला सब कुछ देगा ।।


ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या मजा है जीने मे,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है जब आग लगी हों सीने मे ।।


हर हार के पीछे कोई न कोई अपना जरूर होता है ।


जैसी हमारी सोच होती है,
वैसा ही हमारे व्यक्तित्व में झकलता भी है,
अहंकार को तिल कि तरह छोटा और शब्दों को गुड़ कि तरह मीठा रहने दो ।।


कोई तुम्हारे लिए दरवाजा बंद करे तो उसे एहसास दिला दो की कुंडी दोनो तरफ है ।।


अगर मेहनत आदत बन जाए तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है ।।


अपनी आंसू खुद ही पोछिए जनाब,
उधार के रूमाल में वायरस भी हो सकता है ।।


अगर आपके रास्ते में कोई गढ़ा खोदे तो परेशान मत होना,
क्योंकि वही आपको छलांग मारना सिखाएंगे ।।


इंसान को कभी भी हार नहीं माननी चाहिए,
क्योंकि समंदर से निकली हुई नदिया किसी से रास्ता नहीं पूछती की समंदर कितना दूर है ।।


बहुत मुश्किल नहीं है ज़िन्दगी की सच्चाई समझना,
जिस चीज़ पर हम दूसरों को तौलते है उस पर कभी खुद को तौलकर देखिए ।।


कार्यक्रम आते है और चले जाते है,
कुछ थोड़े सुखद होते है कुछ अप्रिय भी होते है,
लेकिन जो भी होते है वे सभी अपना प्रयास छोड़ जाते है,
अपनी तरफ से प्रयासरत रहे की आप इनसे अछूत रहे,
प्रभाव केवल बाहरी तौर पर ही रहे ।।


आज रास्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी,
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी ।।


काट न सके कभी कोई पतंग आपकी डोर विश्वाश की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे हर पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की ।।


मुझे हर किसी के सामने खुद को अच्छा साबित करने का शौक नहीं है,
मै उनके लिए अनमोल है जो मुझे खुद को समझते है ।।


मन के जिस दरवाजे से शक अंदर प्रवेश करता है, 
प्यार और विश्वास उसी दरवाजे से बाहर निकाल जाते है ।।


आपके पास दोनों ऑप्शन्स है,
या तो समस्या पर ध्यान दो
या तो समाधान पर।
एक मुसीबतों को बढ़ाता है
एक मुसीबतों कों कम करता हैं।


अभी भी वक्त है संभलने और सब कुछ हासिल करने के लिए ।।


थोड़ा झुकने से अगर रिश्ता टूटने से बचता है तो झुकना ही बेहतर है,
क्योंकि अकड़ सब में होती है लेकिन झुकता वहीं है जिसको रिश्ते की फ़िक्र होती है ।।


परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना,
इंसान की सबसे बड़ी कायरता है,
डर कर मत जियो, डर को हरा कर जियो ।।


किस्मत पर नहीं मेहनत पर विश्वाश करो ।।


जहां हो वहां से शुरू करो
जो कर सकते हो करो
और तब तक मत रुको जब तक वैसी ज़िन्दगी न मिल जाए जैसे तुम चाहती हो
।।


बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता यहां,
कुदरत चिड़िया को खाना जरूर देती है लेकिन घोसलें में नही ।।


खुद एक अंदर खुद को रखो, फिर खुद को पहचान जाओगे ।।


अपनी संघर्ष की क्षमता को बढ़ाओ,
सफलता मिलना तय है ।।


"ना सघर्ष ना तकलीफ
तो खाक मजा है जीने में
बड़े-बड़े तूफान थम जातें है
जब आग लगी हो सीने में"


इंसान कभी गलत नहीं होता,
उसका वक्त गलत होता है,
मगर लोग इंसान को कहते है,
जैसे पतंग कभी कटता नहीं कटता सिर्फ धागा ही है,
फिर भी लोग कहते है पतंग कटी ।।


मत रोना किसी के छोड़ के चले जाने से,
कामयाब इतने हो जो कि वो मिलने आए किसी न किसी बहाने से ।।


तुम अपनी हजार गलतियों के बावजूद अपने आप से मोहब्बत करते हो,
दूसरों की एक गलती की वजह से नफरत क्यों करने लग जाते हो,
या तो खुद गलतियां करना छोड़ दो,
या फिर दूसरों को माफ़ करना सुख लो ।।


कुछ सफर ऐसे होते होते है जिनमें सिर्फ रास्ता ही हमसफर हो सकता है ।।


इस जगत में जिसकी तुम्हे आश्यकता है वो चीज़ तुम्हे मिलती है,
यह समझ लेना ही निष्ठा है,
ईश्वर को कुछ कार्य करने का अवसर देना,
जीवन में शिकायत नहीं कृतज्ञता महसूस करो ।।


आप जिस भी स्थिति में खुद को डालते हो,
आपका मन उसी स्थिति को ग्रहण कर लेता है,
जैसे आप पानी को जिस भी जार में डालते हो वह उस आकार को ग्रहण कर लेता है,
पानी का भी कोई अपना आकार नहीं होता,
तुम्हारे दिमाग के साथ भी यहीं होता है,
तुम जिस भी तरह के विचारों को ज्यादा मजबूती से पकड़ के रखते हो,
वो उसी तरह का हो जाता है,
इसलिए अपने विचारो के प्रति सचेत रहें ।।


ज़िद्दी बनना सीखो क्योंकि कोई भी इंसान एक रात में सफल नहीं होता है ।।


पहचान से मिला काम थोड़े बहुत समय के लिए रहता है,
काम से मिली पहचान उम्र भर रहती है ।।


लाख दलदल हो पाँव जमाये रखिये 
  हाथ खाली ही सही,, ऊपर उठाये रखिये 
कौन कहता हैं छलिनी में पानी नही रुकता
बर्फ बनने तक हौसला बनाये रखिये..........


निंदा_की_बौछारों_से_हुनर_कहाँ_झुकता_है।
उड़ती_फिरे_लाखों_धूल_सूर्य_कहाँ_छुपता_है।।


जब कदम रुक जाते है तो हौसला साथ देता है,
जब सब मुंह फेर लेता है तो खुदा साथ देता है ।।


मै कल को तलाशता रहा आज शाम तक,
और आज शाम होके आज का भी दिन निकल गया ।।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::


Final words:-


मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशन/एजुकेशन देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम कामयाब हो पाएंगे
अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें टाईप कर के जरूर बताएं !!

You Can Also Connected With Us...

Please Visit Our Facebook Page:-


Please Visit Us On Instagram:-


Please Subscribe Our YouTube Channel:-


You Can Also Follow Us On Twitter:-


We Can Also Connected On Linkedin:-


Author Bio:-


हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको मोटीवेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ भी नहीं है।
 मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी नेचर है आप को मोटिवेट करना, और आपको में दिल से आगे बढ़ाना चाहता हूं  


मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल https://www.akcmotivation.com वेबसाइट का जो मुझे अपने साइट पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें चैट सेक्शन में जरूर बताएं।।
आपसे निवेदन है आप अच्छे से एक बार जरूर पढ़ें ।।
 अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी जरूर कर दें..
इससे और लोगों का भी भला होगा ।।


धन्यवाद।

Thank You Very Much To All Of You 💗

👇🏻👇🏻Read More Thoughts..!!👇🏻👇🏻












:::::::::::::::::::::::::::The End::::::::::::::::::::::::::

Post a Comment

0 Comments