Motivational Status Inspire You To Be Successful.
कर लो नजरअंदाज अपने हिसाब से,
जब हम करेंगे तो बेहिसाब करेंगे ।।
|
AKC MOTIVATION |
Here You Find A Motivational Status In Hindi For What'sapp, Facebook & Instagram [January 2021].
It Will Help You To Motivate You, Educate You Also Inspire You For A Highly Successful Life.
Please Share This Thoughts.
Top 100 Motivational Status In Hindi.
दुनियां की हर चीज़ कीमती है,
पाने से पहले और खोने कें बाद ।।
पैर में मोच और गिरी हुई सोच,
इंसान को कभी भी आगे नही बढ़ने देती है ।।
एक सुंदर नगीने को आभूषण में लगाने के लिए उसके चारो तरफ सेटिंग करनी पड़ती है,
ठीक उसी तरह बुद्धि और ज्ञान उस हृदय रूपी नगीने के चारो ओर स्थापित है,
जो इसे परमात्मा तक ले जाएगा ।।
हमारा जीवन बस ये सोचने मे चला जाता है कि हमारे पास क्या नहीं है,
और जो हमारे पास क्या है हम उसका लाभ उठा नहीं पाते है ।।
अगर हमे कभी अपनी ज़िन्दगी में सफल बनना है,
तो हमे अपने समय पर ध्यान देना होगा ।।
बहुत मेहनत लगती है जनाब कुछ मुकाम हासिल करने में,
लोग तो उसे दो पल मे किस्मत का नाम दे देते है ।।
साहब घायल तो यहां सब परिंदा है,
पर फिर से जो उड़ गया वही जिंदा है ।।
दूध, दही, छाछ, मक्खन और घी सब एक हूं वंश के है,
फिर भी सबकी कीमत अलग अलग है,
क्योंकि श्रेष्ठता जन्म से नहीं बल्कि अपनी कर्म कला और गुणों से प्राप्त होता है ।।
अंधेरे में एक करोड़ का हीरा गिर गया था,
उसे ढूढने के लिए पांच रुपए की मोमबत्ती ने सहयोग किया।
मोमबत्ती की तरह इंसान भी है,
इंसान कितना भी छोटा हो अगर वह सही वक्त पर काम आता है तो,
वह इंसान छोटा नहीं सबसे बड़ा कहलाता है ।।
ठुकरा दो यदि कोई से तुम्हे एहसान का समंदर,
इज्जत से जो मिल जाए वो एक कतरा ही बहुत है ।।
इंसान कहता है पैसा कुछ करे तो मैं आऊ,
और पैसा कहता है तू कुछ कर तो मै आऊं ।।
एक ज़िद्दी इंसान हार कर नहीं बैठता फिर चाहे वो कितनी बार क्यों न हार जाए,
उसकी ज़िद्द उसे कहती है एक बार और कोशिश कर और इसी ज़िद्द की वजह से दुनिया में महान सफलता हासिल करता है ।।
हमेशा दूसरों की सफलता के बारे में जानने के बजाय,
खुद के सफलता के बारे में सोचना चाहिए ।।
बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता दोस्तों,
कुदरत चिड़िया को खाना
जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं।
आज रास्ता बना लिया है,
तो लाल मंजिल भी मिल जाएगी।
हौसलों से भरी ये ज़िन्दगी एक दिन जरूर रंग लाएगी ।।
उड़ान तो भरना है ।।
मन में धीरज और शांति रखने से सब काम सही समय आने पर होते चले जाते है,
भले ही कोई माली किसी भी पेड़ को सौ घड़े पानी से सींचता हो,
लेकिन फल सही ऋतु आने पर ही आएगा ।।
आप जो अपना मूल्य आकतें है,
सफलता उसी का आकार है ।।
आपका समय बहुत कीमती है,
इसलिए जो ज्यादा आपके लिए मायने रखती है उसी को समय दे ।।
अगर ज़िन्दगी में सफल होना है तो,
पैसे को पॉकेट में रखना दिमाग में नहीं ।।
पानी पीने से पहले प्यास का दुख भुगतना पड़ता है...
पैसे की प्राप्ति से पहले निर्धनता का दुख भुगतना पड़ता है...
नींद का मजा लेने से पहले थकान का दुःख भुगतना पड़ता है...
संसार में किसी भी सुख से पहले दुख अवश्य भुगतना पड़ता है ।।
जिससे कोई उम्मीद नहीं होती,
अकसर वही लोग कमाल करते है ।।
यूं ही नहीं होती हाथ की लकीरों के आगे उंगलियां,
रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है ।।
कोई भी काम असंभव नहीं है,
यह आपके शरीर, मन और भावनाओं पर आधारित है कि आप उस काम को किस तरह से लिए है,
उस काम को करने की आपकी असमर्थता है जो इसे तनावपूर्ण बनाता है ।।
जीवन में इतना तो संघर्ष कर है लेना की,
आने वाले अपने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए दूसरों का उदाहरण न देना पड़े ।।
वक्त के साथ उड़ों,
सब्र के पंख लगा कर ।।
जो तुम्हे ना समझ सके उसे समझना छोड़ दो,
और जो तुम्हे समझ सके उसके लिए तुम सब अपना छोड़ दो ।।
वक्त के भी अजीब किस्से है,
किसी का कटता नहीं और किसी के पास होता नहीं,
वक्त दिखाई नहीं देता पर बहुत कुछ दिखा देता है,
अपनापन तो हर कोई दिखा देता है पर अपना कौन है ये वक्त दिखा देता है ।।
जीवन में वही व्यक्ति असफल होते है जो करते है लेकिन सोचते नहीं है ।।
अमीर बनने का मतलब पैसा होना,
और बेहद अमीर होने का मतलब समय होना ।।
औरत के रोने से उसके दुख दर्द को नापा जा सकता है,
किन्तु मर्द के मुस्कान पर से दुनियां की कोई ताकत नहीं है जो कि नाप सके,
वो ज़िन्दगी में कितने घाव खाके बैठा है ।।
उन हाथों को कभी मत भूलना,
जिन्होंने तुमको बड़ा किया है ।।
मेरे औकात से बढ़ के भी मुझे कुछ न देना मालिक,
क्योंकि जरुरत से ज्यादा रोशनी भी इंसान को।अंधा कर देती है ।।
माली प्रतिदिन पौधों में पानी देता है,
मगर फल सिर्फ मौसम मै ही आते है,
इसलिए ज़िन्दगी में धैर्य बना कर रखे,
समय आने पर आपको सब कुछ मिलेगा जो आप। चाहतें है ।।
जो व्यक्ति खुद को Control
कर सकता है वो जिंदगी में कुछ
भी कर सकता है!
सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत
करो आप जहां बैठोगे सिंहासन
वही बन जाएगा !!
यदि आप केवल स्वयं के बारे में सोचते है तो आपको मृत्यु का भय बना रहता है,
लेकिन जब आप सेवा मै होते है तो मृत्यु का डर नहीं होता,
बल्कि दूसरों के लिए अच्छा करने की आपकी प्रतिबद्धता आपके उस डर को निकाल देती है ।
आपमें जीने का उत्साह बना रहता है ।।
छिपाते अपनी हार नहीं,
इंसान है अवतार नहीं,
थकते भी है रुकते भी है,
पर मैदान मै पीठ दिखना,
कभी हम स्वीकार नहीं ।।
कहते है छोड़ने वाले छोड़ जाते है मुकाम कोई भी जो,
निभाने वाले निभा जाते है चाहे हालात जो भी हो ।।
सफलता के राह में गलतियों से ही अनुभव का निर्माण होता है ।।
जब तक हम एक दूसरे को मदद रखते रहेंगे तब तक कोई नहीं गिरेगा,
फिर चाहे हो प्यार हो, परिवार हो या व्यापार हो है समाज।।
बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन लाजवाब मिलेंगे ।।
सुख भी बहुत है और परेशानियां भी बहुत है,
ज़िन्दगी में लाभ है तो हानियां भी बहुत है,
क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े ग़म दे दिए,
उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत है ।।
एक ऐसा भी Goal भी होना चाहिए,
जो सुबह उठने पर मजबूर कर दे ।।
तुम्हारे उजालों ने बर्बाद कर दिया हमे,
वरना हमारे अंधेरे भी हमसे रोशन हुआ करते थे ।।
गलतफहमी में यूं बीत रही है शाम ओ सुबह,
एक एक पल दौरा किया है गुजरे कल का,
तुम्हारे दर से कोई खाली हाथ लौटा तो नहीं है ।।
चट्टानों से डरकर रास्ता कैसे बदल लूं,
इनसे तो केवल झरनों का पता मिलता है,
मुझे तो समंदर का प्यास है ।।
इंसान सफल तब होता जब वो अपने अपने आपको,
दूसरों से Compare करना बंद कर देता है ।।
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,
पत्थर पे जब तक चोट ना पड़े तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता ।।
भरी बरसात में उड़ के दिखा ए माहिर परिंदे,
खुले आसमान में तो तिनके भी सफर कर लेते है ।।
जब तक पैसा और प्यार किसी और से मांगना पड़े,
तब तक जीवन में दुख तो रहेगा ।।
मत बैठो किस्मत के इंतजार में,
क्योंकि मेहनत कर के भी सपने पूरे किए जा सकते है ।।
इसे भी पढ़ें..👇🏻👇🏻
किसी को लात मारने से पहले हम कहां खड़े है ये हमे पता होना चाहिए ।।
दुनियां में सबसे वजनदार चीज़ है मतलब,
ये निकलते ही बड़े से बड़ा रिश्ता भी हल्का पड़ जाता है ।।
“ज़िंदगी” की “तपिश” को
“सहन” किजिए “जनाब”,
अक्सर वे “पौधे” “मुरझा” जाते हैं,
जिनकी “परवरिश” “छाया” में होती हैं…।।
भीड़ में भी पहचान बनाई जा सकती है,
आप है आगे रहना सीखो ।।
सारी दुनिया कहती है हार में को लेकिन दिल धीरे से कहता है,
एक बार और कोशिश कर तू जरूर कर सकता है ।।
फिर एक नई सुबह, फिर एक नई शुरुआत आईं है,
जीवन में कुछ कर दिखाने का एक नया अवसर लाई है ।।
जिसे आलोचना स्वीकार करना आ गया,
उसका मानसिक संतुलन कोई नहीं बिगाड़ सकता,
एक सच्चा, उत्साही और हिम्मती व्यक्ति,
हर एक मुश्किल का सामना एक अटल मुस्कान के साथ करता है ।।
शुरुआत सपने देखने से ही होता है ।।
अपनी धुन में जिया करो जनाब,
अगर दुनियां को सुनोगे तो लोग गिटार बना देंगे ।।
किसी भी इंसान की इच्छाशक्ति और दृढ़संकल्प उसे भिखारी से राजा बना सकती है..!!
लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें, लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें…!!
किसी भी व्यक्ति को ज्यादा सुधारना चाहोगे तो,
वो आपका दुश्मन बन जाएगा ।।
ज़िन्दगी एक कविता है गुनगुनाते रहिए,
मुशिकले जो हजार मुस्कुराते रहिए ।।
कठिन रास्तों से न घबराइए,
क्योंकि कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत मंजिल की तरफ ले जाते है ।।
काश ऐसी बारिश आए जिसमे अहम दूब जाए,
मतभेद के किले दूब जाए,
घमंड चूर चूर हो जाए,
गुस्से का पहाड़ पिघल जाए,
नफरत हमेशा के लिए दफन हों जाए,
और हम सब मै से हम हो जाएं ।।
अपनी ज़िन्दगी के सलीके को कुछ यूं मोड़ दो,
जो तुम्हे नजरअंदाज करें उसे नजर आना छोड़ दो ।।
बार बार जीतने वाला जीतता है तो सुर्खियां बनती है,
और बार बार हारने वाला जीतता है तो इतिहास बनता है ।।
मकड़ी के जालो से भी ज्यादा कमजोर है दुनिया के सहारे,
मेरे खुदा हर पर सिर्फ अपना ही मोहताज रखना ।।
अब मैं सूरज को नहीं डूबने दूंगा,
देखो मैंने कंधे चौड़े कर लिए है,
मुट्ठियां मजबूत कर ली है,
और ढलान पर एड़ियां जमाकर खड़ा होना सीख लिया है मैंने ।।
ज़िन्दगी जब कठिन समय मै नाच नचाती है तो ढोलक बजाने वाले अपने ही होते है ।।
ज़िन्दगी में खुशहाल रहने के लिए दो शक्तियों का होना ज्यादा जरूरी है,
और वो है एक सहन शक्ति और दूसरी समझ सकती ।।
अगर बुरे वक्त में कोई तुम्हारे पास आकर कह दे की मैं तुम्हारे साथ हूं तुम चिंता मत करो,
तो यह शब्द दवाई बन जाती है ।।
जब तलाब भरता है तब मछलियां चिटी को खाती है,
और जब तालाब खाली होता है तो चीटियां मछलियां को खाती है,
मौका सबका आता है बस अपनी बारी का इंतजार करो ।।
कामयाब लोगों की चमक तो सभी को दिखाई देती है,
लेकिन उन्होंने कितने अंधेरे देखे है वो किसी को नहीं दिखाई देता,
यदि सपने सच ना हो तो तरीके बादलों सिद्धांत नहीं,
क्योंकि पेड़ हमेशा पत्तियां बदलता है जड़े नहीं ।।
हम जैसा सोचते है वैसे ही बन जाते है ।।
संघर्ष जितना ही कठिन होगा,
आप उतने ही Strong बनते चले जाते है ।।
पढ़ाई करो, मेहनत करो कुछ भी करो लेकिन कुछ बन जाओ जरूर,
क्योंकि आज से पांच साल बाद यह रिश्तेदार आपसे हाल चाल बाद में हैसियत पहले पूछेंगे ।।
कर्म वो आइना है जो हमारा स्वरूप हम दिखा देता है,
अतः हम कर्म का अहसानमंद होना चाहिए ।।
दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा वक्त है,
जब आप किसी को आप अपना वक्त देते है तो,
तो आप उसे अपनी ज़िन्दगी का वो पल देते है,
जो कभी लौटकर नहीं आता ।।
ज़िन्दगी में ऐसे मौके भी आगे है जब आप लोगों को मदद के मोहताज होते है,
और लोग आपकी मदद भी करना चाहते है,
लेकिन आपके स्वभाव और खराब आदतों की वज़ह से आपकी मदद नहीं करते है ।।
हाथो की लकीरों पे ज्यादा विश्वाश ना किया करो,
क्योंकि नसीब उनके भी होते है,
जिनके हाथ नहीं होते ।।
जिस इंसान से गलती नहीं की से कुछ नया सीखने का कोशिश ही नहीं किया ।।
सही फैसला लेने के चक्कर में मत पड़ो,
बल्कि सही फैसला लो और उसे सही साबित करो ।।
रख हौसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा,
वक्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपना तकदीर बदल दे ।।
कोई प्रशंसा करे या कोई निंदा दोनो ही अच्छी बात है,
क्योंकि प्रशंसा प्रेरणा देती है और निंदा सावधान होने का अवसर ।।
आज से बेहतर कुछ भी नहीं,
क्योंकि कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं ।।
लोगों की बाते कभी दिल पे नहीं लेना चाहिए,
क्योंकि लोग अमरूद खरीदते समय पूछते है मिट्ठे है न,
और खाते समय नमक लगा कर खाते है ।।
स्वीकार करने की हिम्मत और सुधार करने की नियत हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है ।।
भरोसा रखना रब पर जो यहां तक लाया है,
वो आगे भी ले जाएगा ।।
पापा का चप्पल अगर बेटे में आ जाए,
तो समझ लेना घर की जिम्मेदारियां संभालने की जिम्मेदारी आ गया है ।।
यदि किसी काम को करने में डर लगे तो समझ लेना,
आप जो काम कर रहे है वो बहादुरी से भरा हुआ है ।।
आखिरी सांस तक लडने वालों को कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है ।।
खुद की जात पे इतना भरोसा है परिंदो को,
की अपने चोंच मे कभी दाना नहीं छुपाते कल के लिए ।।
कोई रास्ता नहीं दुआ के शिवा,
कोई सुनता नही खुदा के शिवा ।।
सुबह में सिर्फ तीन लोग ही उठते है:- मां, मेहनत और मजबूरियां ।।
जिंदगी जीनी है तो तकलीफ तो होगी,
वरना मरने के बाद तो जलने का भी एहसास नहीं होगा।।
अब वक्त है दुनियां पे छाने का,
कुछ ऐसा कर दिखाने का,
की आपके जैसा बनने का मन करे जमाने का।।
हर एक इंसान कामयाब होता है जो सूरज निकलने से पहले बिस्तर छोड़ दे,
और सूरज डूबने के बाद बिस्तर पर जाए ।
इंसान इसलिए अकेला हो जाता क्योंकि अपनों को छोड़ने का सलाह गैरों से ले लेता है ।।
प्यार करना कोई गलत नहीं है लेकिन,
कैरियर को छोड़कर प्यार करना गलत है ।।
इस दुनियां का कोई रंग नही कोई ढंग नहीं,
अगर पैसा पास है तो सब कुछ है वरना कोई संग नहीं है ।।
============================
Final Words:-
मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशन/एजुकेशन देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम कामयाब हो पाएंगे
अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें टाईप कर के जरूर बताएं !!
You Can Also Connected With Us...
|
AKC MOTIVATION |
Please Visit Our Facebook Page:-
Please Visit Us On Instagram:-
Please Subscribe Our YouTube Channel:-
You Can Also Follow Us On Twitter:-
We Can Also Connected On Linkedin:-
Author Bio:-
हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको मोटीवेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ भी नहीं है।
मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी नेचर है आप को मोटिवेट करना, और आपको में दिल से आगे बढ़ाना चाहता हूं
मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल https://www.akcmotivation.com वेबसाइट का जो मुझे अपने साइट पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें चैट सेक्शन में जरूर बताएं।।
आपसे निवेदन है आप अच्छे से एक बार जरूर पढ़ें ।।
अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी जरूर कर दें..
इससे और लोगों का भी भला होगा ।।
धन्यवाद।
Thank You Very Much To All Of You 💗
============================
Read More Quotes & Thought👇👇
Motivational Status In Hindi 2020:-
100 Best Short Inspirational Quotes We Love:-
Make Your Parent's Proud By Learning Quotation:-
100+ Motivational Quotes In Hindi For Students Life:-
Motivational Quotes For What'sapp Status In Hindi:-
::::::::::::::::::: The End ::::::::::::::::::;;
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.