Short Inspirational Quotes About Life And Struggle In Hindi

100+ Inspirational Quotes About Life And Struggle In Hindi.

कोई अगर भरोसा तोड़े तो उसका धन्यवाद करे,
क्योंकि वही हमे सिखाते है की भरोसा सोच समझ करना चाहिए ।।

AKC MOTIVATION

Here Are The Top 100+ Short Inspirational Quotes In Hindi About Life And Struggle In 2020 To Inspire You, To Motivate You, To Educate You And For A Good Meaningful Life.
Please Share This Thought's.

Short Inspiring Quotes In Hindi


जरा सा पैर जो फिसला,
इल्जाम उसी चप्पल पर लगाया सबने,
महीनों तपती जमीन और कांटो से बचाया जिसने ।।


किस्मत अगर मेहनत की स्याही से लिखा हो तो उसे मिटाना नामुमकिन होता है ।।


मिसाल कायम करने के लिए अपना रास्ता खुद बनाना पड़ता है ।।


आप केवल सोचते रह जाओगे और कीमती समय खतम होता जायेगा,
अभी सही समय है इंतजार करने के बजाय अभी शुरुआत करो ।।


आज मौका है जग जाओ वरना एक दिन जीवन में सबका ऐसा आता है,
इंसान चाहे तो भी नहीं जग सकता है ।।


इंसान को अपनी नज़रों में सही होना चाहिए !
दुनिया को छोड़ो, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है !!


हर पल को जीयो अंतिम ही पल मान !
अंतिम पल है कौनसा कौन सका है जान !!


फ़ायदा जब न हो कोई तकरार से 
तो गिला क्या करें तेरे किरदार से
तूने दरिया कहा था हमें प्यार का 
फिर हमें ही डुबाया बड़े प्यार से!


सकारात्मक विचार रखने वाला व्यक्ति अपना जीवन आशा और उत्साह के साथ जीता है,
और नकारात्मक विचार रखने वाला व्यक्ति अपना जीवन निराशा और हताशा के साथ जीता है ।
निर्भर आप पर करता है कि आप किस प्रकार जीना चाहते  है ।।


यदि आप दुनियां के एक प्रतिशत लोगों में आना चाहते हैं तो आपको वहीं करना पड़ेगा जो दुनियां के एक प्रतिशत लोग कर रहे है ।।


स्वाद छोड़ दो तो शरीर का लाभ है,
विवाद छोड़ दो तो सम्बन्धों का लाभ है,
और अगर व्यर्थ चिंता छोड़ दो तो पूरी ज़िन्दगी का लाभ है ।।


ठंडा तवा रोटी नहीं सेक सकता,
बुझी मोमबत्ती रोशनी नहीं दे सकता,
और नकारात्मक आदमी कभी भी हौसला नहीं दे सकता इसलिए इनसे जितना ज्यादा हो सके दूर रहिए ।।


गलतियां भी होंगी और गलत भी समझा जाएगा,
ये ज़िन्दगी है जनाब यहां तारीफ भी होगी और कोसा भी जाएगा ।।


तेवर और जेवर ये संभाल के रखने वाली चीज है,
ये बात बात में किसी को दिखाए नहीं जाते ।।


सिर्फ वक़्त के भरोसे मत बैठे रहना,
क्योंकी किस्मत वालों के हाथ खाली हो सकते है,
लेकिन मेहनत करने वालों के हाथ कभी भी खाली नहीं रहता ।।


सफल इंसान जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मानना आता है ।।


दुःख सहने वाला तो आगे सुख हो सकता है,
लेकिन दुःख देने वाला कभी भी सुखी नहीं हो सकता है ।।


वक़्त हंसाता है वक़्त रुलाता है, वक़्त ही बहुत कुछ सिखाता है,
वक़्त की कीमत जो पहचान ले वही मंजिल को पाता है,
खो देता है जो वक़्त को जीवन भर पछताता है,
क्योंकी गुजरा हुआ वक़्त कभी भी लौटकर नहीं आता है ।।


हमारी खुशी हमारी सोच पर निर्भर है, हम शिकायत कर सकते हैं कि, गुलाब की झाड़ियों में कांटे हैं, या खुश हो सकते हैं कि काँटों की झाड़ियों में गुलाब है।


ये मत सोचिये कि कौन, कब,कहाँ, कितना बदल गया.. बस ये सोचिये कि क्या दे गया और क्या सीखा गया।


हमे जो मिला है वो हमारे भाग्य से ज्यादा मिला है,
अगर आपके पावं में जूता नहीं है तो अफसोस मत कीजिए,
क्योंकी ऐसे भी लोग है जिनके पास पावं भी नहीं है ।।


देश में राजा
समाज में गुरु
परिवार में पिता
घर में स्त्री
ये कभी साधारण नहीं होते,
क्योंकी निर्माण और विनाश में इन्हीं का हाथ होता है ।


कितना भी समेटो फिसलता जरूर है,
ये वक़्त है जनाब बदलता जरूर है ।।


मुझे आदमी का सड़क पार करना हमेशा अच्छा लगता है,
क्योंकी इस तरफ उम्मीद होती है की जो दुनियां इस तरफ है,
शायद कुछ बेहतर हो सड़क के उस तरफ ।।


कब तक दूसरे का गेम देख कर ताली बजाएंगे,
अब बारी है अपनी खुद मैदान में उतरने की ।।


आत्मविश्वास जिंदगी को सबसे खूबसूरत सुबह होती है,
जो आपके पूरे दिन को खूबसूरत बनाए रखती है ।।


तुम्हारे अलावा कौन है जो तुम्हे हरा सके,
तुम्हारे अलावा किससे हारे हो तुम ।।


गलत लोग सभी के जीवन में आते है और सीख हमेशा सही देकर जाते है ।।


अपने मन को वर्तमान समय में जीने के लिए प्रशिक्षित कीजिए,
अपनी जीवन को सभी परेशानी ईश्वर और गुरु के चरणों में समर्पित कर दीजिए,
और प्रार्थना कीजिए प्रार्थना में बहुत शक्ति होती है ।।


जिंदगी में अपनी इतनी औकात तो जरूर बना लेना की आया शादी के किराए की Fortuner नहीं बल्कि खुद की Mercedes लेके जाओ ।।


बहुत सारे रिश्ते इसलिए खतम हो जाता है क्योंकि एक सही से बोला नही पाता और दूसरा सही से समझ नही पाता है ।।


अगर आप बड़ा बनना चाहते है तो आप इस पर बिल्कुल शक ना करें की आप बड़ा बनने वाले है ।।


अगर तुम्हारे ख्वाब बड़े है तो संघर्ष कैसे छोटा हो सकता है ।।


कुछ लोगों को कितना भी अपना बनाने को कोशिश कर लो,
वो साबित कर ही देते है की वो गैर है ।।


"हमारी राह भले ही भयानक और पथरीली हो ,हमारी यात्रा चाहे कितनी भी कष्टदायक  हो , फिर भी हमें आगे बढ़ना ही है ! सफलता का दिन दूर हो सकता है ,पर उसका आना अनिवार्य है !" -!!


किस्मत से लडने का अलग ही मजा है,
वो मुझे जीतने नही देती और मैं कभी हार मानने वाला नही ।।


जो अपने कदमों के काबिलियत पर विश्वाश रखते है,
वही अक्सर मंजिल तक पहुंच पाते है ।।


कल्पना के बाद उस पर अमल जरूर करना चाहिए।
सीढ़ियों को देखते रहना ही पर्याप्त नहीं है,
उस पर चढ़ना भी जरूरी है ।।


फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,
कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में !!


सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते है।


करता भी वही हूं जो मुझे पसंद है, 
माना की उम्र कम है लेकिन हौसला बुलंद है ।।


ऊंचाई पर पहुंचने के लिए पहले जमीन पर दौड़ना पड़ता है,
विश्वाश नही हो तो हवाई जहाज को ही देख लो ।।


संघर्ष के अंधेरे में हौसलों को बरकरार रख,
सुबह जरूर होगी थोड़ा सा इंतजार रख ।।


अगर रखना ही हैं तो आगे कदम रख,
पीछे खींचने के लिए लोग है न।।


छोटे शहर होते है,
सपने नहीं ।


कोई काम छोटा या बड़ा नही होता है,
करने वाला कैसा है ये इंपोर्टेंट है ।।


हर ठोकर इंसान को गिरने के लिए नही लगती,
कुछ ठोकर संभालने, समझने और सीखने के लिए लगती है ।।


हम तो जोड़ना जानते है तोड़ना सीखा ही नही,
खुद टूट जाते है जरूर लेकिन किसी को छोड़ना सीखा ही नही ।।


जो लोग दिल के सच्चे होते है,
जिंदगी उनका जी ज्यादा इम्तिहान लेती है ।।


सोचा ही नही था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छुपाने होगे ।।


इसे भी पढ़ें...



जितनी शिद्दत से मैने रिश्ता निभाया,
बदले में उसका आधा भी कभी न पाया,
बदल दिया खुद को हार रिश्ते के हिसाब से,
फिर भी न जाने क्यों किसी को समझ न आया ।।


मुझसे मूंह ना फेर तेरे आने वाले कल का आइना हूं मैं ।।


कभी भी तोता ना बनो हमेशा बाज न बनो,
क्योंकि तोता बोलता बहुत है लेकिन ज्यादा उड़ नही सकता,
लेकिन बाज बिना बोले आसमान को चीर सकता है ।।


क्रश को रिजेक्ट करो,
एक्स को फॉरगेट करो,
लड़कियों को चक्कर बंद करो,
और अपना फ्यूचर सेट करो ।।


कर्म करते रहिए जनाब ऊपर वाला एक दिन जरूर देखता है ।।


आपकी आज की मेहनत की चाभी आपके कल के सपनों की चाभी है ।।


उड़ान तो भरना है,
चाहे कई बार गिरना पड़े,
सपनो को पूरा करना है,
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े ।।


लोगों के बीच में मजबूत बन कर रहो,
मजबूर बन कर नहीं ।।


परेशानी में जो सीख और अनुभव मिलता है वो दुनियां का कोई भी स्कूल नही दे सकता है ।।


उचित को जानना और उस पर अमल न करना साहस का अभाव है ।।


अच्छे लोगों को ढूढना मुश्किल होता है, छोड़ना और भी मुश्किल और भूलना तो नामुंकिन होता है ।।


इन शब्दों का याद रखें...
आप बहुत भाग्यशाली है...
आप अदभुत गजब और सुंदर है।
खुशी फैलाओ और सभी को देखकर मुस्कुराओ,
चिंता कम करे और सभी के जीवन में आनंद लाए,
जब तुम यह काम करोगे तो ईश्वर तुम्हारा ख्याल रखता है ।।


कोई भी व्यक्ति हमारा मित्र या शत्रु बनकर संसार में नहीं आता हमारा व्यवहार और शब्द ही लोगो को मित्र और शत्रु बनाता है ।।


अकसर, अधिकांश लोग हिम्मत हार जाते है,
जबकि जीवन में कभीं रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
तैरना सीखना है तो नदी में उतरना ही होगा,
क्योंकि किनारे बैठ कर गोताखोर नही बनते है ।।


जिंदगी ऐसे ना जियो की लोग फरियाद की,
बल्कि ऐसे जियो की लोग फिर याद करें ।।


खुशी का राज आप खुद है,
शांति के उस आंतरिक भंडार को खोजे जिसे हम सभी नही उपहार के रूप में पाया है।
जैसे उपहार को पाने के लिए इसमें लिपटी परत को हटाना पड़ता है।
वैसे ही खुशी तुम्हारे अंदर ही है,
तुम को केवल महसूस कर के व्यक्त करना है।।


आया हूं इस दुनिया में तो कुछ कर के दिखाऊंगा,
रुक गया हूं तो ये मत समझना की हार जाऊंगा ।।


मायूस मत हो बंदे वजूद तेरा छोटा नही,
तो वो कर सकता हैं जिसने कभी सोच नही ।।


अगर प्रोब्लम पे फोकस करोगे तो गोल दिखना बंद हो जाएगा,
अगर गोल पे फोकस करोगे तो प्रोब्लम दिखना बंद हो जाएगा ।।


जिंदगी के कभी भी ये मत कहना की तुम्हे समय भी मिला,
क्योंकि तुम्हे भी उतने ही समय मिले है जीतने की कामयाब लोगों को और वो है एक दिन ने चौबीस घंटे ।।


रिश्ते और दोस्त ऐसे बनाओ की वो दिला की बात ऐसे समझ ले जैसे,
डॉक्टर की लिखाई स्टोर वाला समझ लेता है ।।


छाता बारिश तो नही रोक सकता,
लेकिन बारिश में खड़े होने का साहस जरूर देता है,
ठीक उसी प्रकार आत्मविश्वास साहस को गारंटी तो नही लेकिन संघर्ष करने को प्रेरणा अवश्य देता है ।।


क्रोध में जो छोड़कर चला जाए वो वापस आ सकता है,
लेकिन मुस्कुरा कर छोड़ देने वाला कभी भी वापस नही आ सकता है ।।


अगर हिम्मत और काबिलियत हो तो कामयाब होने से दुनियां का कोई भी इंसान रोक नही सकता है ।।


जिंदगी ने एक बात तो सीखा दी,
मां के सिवा इस दुनियां में अपना कोई नही ।।


स्वार्थी बनिए, परोपकार शब्द सिर्फ पुराणों में ही अच्छे लगते है ।।


पहली प्राथमिकता माता पिता को दीजिए,
बाकी दुनियां छल है ।।


आपके दुखी होने से घंटा किसी को फर्क पड़ता है,
हमेशा हस्ते रहिए ।।


हर किसी को खुश नही रखा जा सकता है,
भगवान बनने कि कोशिश मत कीजिए ।।


जिंदगी में कोई साथ दे या न दे बस आगे बढ़ते रहिए,
खुद के अलावा इस जिंदगी में कि हमसफर नही होता ।।


खुद के ऊपर इतना मेहनत करो की लोगों की औकात अपने आप ऊपर आने लगे ।।


बिता हुआ कल कभी नही बदला जा सकता है,
लेकिन आने वाले कल को बदला जा सकता है,
इसलिए आने वाले कल के लिए मेहनत कीजिए ।।


जीवन का सीधा सा फंडा है,
जितना पढ़ोगे उतना ऊपर बढ़ोगे।।


समय को बरबादी आपकी विनाश की तरफ ले जाती है,
इसलिए वक्त के साथ चलना सीखिए ।।


आप यह नहीं कह सकते है की आपकी पास समय नहीं है ,
आपके पास भी एक दिन में चौबीस घंटे है जितना कि कामयाब लोगों के पास है ।।


अपने आप को धक्का देकर स्वयं के आगे बढ़ाए,
क्योंकि कोई और आपके लिए यह नही करेगा ।।


जीवन में असफलताओं से में घबराइए,
क्योंकि हार कर जीतने के मजा ही कुछ और है ।।


कुछ भी न करने से लाख गुना बेहतर है,
की आप कुछ करने की कोशिश करें,
शायद आप इसमें नाकामयाब हो जाए,
लेकिन आप बहुत कुछ सीख जायेंगे ।।


इंसान हमेशा बाहर का सपने देखता है,
इसलिए कभी वो भीतर नही पहुंच पाता है ।।


झूठ बोल कर किसी के सामने अच्छा बनने से सही है की सच बोल कर उसके सामने बुरा बन जाओ ।।


यकीन तो सबको झूठ पर ही होता है,
सच तो सबको साबित करना पड़ता है ।।


वक्त पर सोने वालों की नींद पूरी होती है,
और जागने वालों के सपने ।।


कीमत दोनो को चुकाने की पड़ती है,
चुप रहने को भी और बोलने वाले को भी ।।


आदत थी मेरी सबसे मेरा हंसकर बोलना,
यहीं आदत मुझे बदनाम कर गई ।।


जब तक आप सामने वाले के मन की कर रहे हो तो तब तो आप अच्छे हो,
लेकिन जब आप अपने मन की कर लेते हो तो सारी अच्छाइयां बुराइयां में तब्दील हो जाती है ।।


ना मौत मिलती है ना जिंदगी मिलती है,
जिंदगी के सफर में बस बेबसी मिलती है
रुला देते है क्यों मेरे अपने जब भी कोई खुशी मिलती है ।।


सफलता का मुख्य आधार सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है ।।


जरूरी नहीं है की हार ताल्लुक की वजह मोहब्बत हो,
कुछ रिश्ते मोहब्बत से ऊंचा मुकाम रखते है ।।


अगर लगे कोई साथ नहीं है तो,
आइने में देखकर खुद को मुस्कुरा लेना ।।


पानी की तरह रहो।
पानी सभी तरह के कंकड़  और पत्थर के ऊपर बहता चला जाता है,
उसी तरह जीवन  में आने  वाले बाधा से ऊपर उठकर धैर्य  के साथ आगे बढ़ते रहो ।।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Final words:-


मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशनल देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम सफल हो पाएंगे
अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर जरूर बताएं !!

You Can Also Reach Me:-


Follow Me On Facebook:-


Follow Me On Instagram:-


Follow Me On YouTube:-


Follow Me On Twitter:-


Follow Me On Linkedin:-


Author Bio:-


हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको इंफॉर्मेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ नहीं. मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी प्रवृत्ति है आप को मोटिवेट करना, आप आगे बढ़ना चाहते हैं 

मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल https://www.akcmotivation.com वेबसाइट का जिन्होंने मुझे अपने मंच पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी कर दें..

धन्यवाद।

Thank You So Much

======≠==========≠=========≠=====

Read More Quotes For What'sapp..






✓✓✓✓✓✓✓✓✓ THE END ✓✓✓✓✓✓✓

Post a Comment

0 Comments