Top 50+ Motivational Status In Hindi
नजर नज़र मैं उतरना नहीं,
नफ़स नफ़स मैं उतरना कमाल होता है !
बुलंदियों पर पहुँचना नहीं,
बुलंदियों पर ठहरना कमाल होता है !!
Here Are The Top 50+ Best Motivational Quotes For What'sapp Status In Hindi 2020 To Inspire You, To Motivate You, To Educate You And For A Good Meaningful Life.
Please Share This Thought's.
50+ Best Motivational Quotes In Hindi For What'sapp Status:-
पहाड़ चढ़ने वाला व्यक्ति झुककर चलता है,
और उतरने वाला अकड़ कर चलता है,
कोई अगर झुककर चल रहा है मतलब ऊंचाई पर जा रहा है,
और कोई अकड़ कर चल रहा है मतलब नीचे जा रहा है ।।
लोगों की बात से क्यों परेशान होते हो,
लोग तो कुछ भी बोल कर निकल जाते है,
जब हालात बदलते हैं तो लोगों के बोल बदल जाते है।।
दुनियां में एक ही इंसान है जो आपकी तकदीर बदल सकता है,
और वो आप खुद है ।।
सपनों को पूरा करने में इतना व्यस्त हो जाओ की जिंदगी में उदास होनें का मौका ही ना मिले ।।
समय, मुझे सुझाव कैसे मैं अपनी रोशनी बचाए रखूं तेल चूक जाने के बाद भी,
ताकि वह लड़का महंगी किताब उधार लाई हुई एक रात में ही पढ़ ले ।।
एक जगह का अन्याय हर जगह के न्याय के लिए खतरा है ।।
भविष्य में आप वही बनेंगे जो आप इस समय बन रहे है ।।
हालांकि आप पीछे भी जा सकते है,
और बिलकुल नई शुरुआत नही कर सकते है,
परन्तु हर आदमी अभी शुरुआत कर सकता है,
और एक बिल्कुल नया अंत बना सकता है ।।
जैसे जैसे उम्र गुजरने लगती है इस बात का एहसास होने लगता है की मां बाप हर बात को सही कहते थे ।।
जो हम भूतकाल में कार्य करते है वही वर्तमान में किया है,
और जो वर्तमान में करते है वही भविष्य में होता है,
इसलिए अपने वर्तमान को अच्छा करे भविष्य अपना आप अच्छा हो जाएगा ।।
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जायेगा,
एक बात याद रखना कोई न कोई तुम्हारा पंख काटने जरूर आएगा ।।
ऐ खुदा, आंसू इतने महंगे करदे को किसी की आंखों में आ न सके,
और हंसी इतनी सस्ती कर दे कि,
हर समय हर किसी के होठों पे रह सके ।।
जिंदगी को इतनी भी सस्ती ना बनाओ की,
दो कौड़ी के लोग आकर खेल कर चले जाए ।।
जीवन में दो व्यक्ति हमे रास्ता दिखा जाते है,
एक वो जो हमे मौका देते है और एक वो जो हमे दोखा देते है ।।
मुस्कुराहट जीवन में होना चाहिए,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कुरा देता है ।।
जोखिम न लेना दुनिया का सबसे बड़ा जोखिम है ।।
अच्छाई किस शुरूरात खुद से करनी पड़ती है,
क्योंकि तिलक भी दूसरों के लगाने से पहले खुद की उंगली में लगना जरूरी है ।।
कल्पना के बाद उस पर अमल जरूर करना चाहिए,
सीढ़ियों को देखते रहना ही पर्याप्त नही है उस पर चढ़ना भी जरूरी है ।।
उजालों में तो कोई न कोई मिल जाएगा,
तलाश उसकी रखो जो अंधेरे में भी साथ दे ।।
अच्छे लोगों के संगत में रहो,
सुनार का कचरा भी बनिए के बादाम से महंगा होता है ।।
❝जिंदगी की परीक्षा में कोई
नम्बर नहीं मिलते
लोग आपको दिल में जगह दे दे
तो समझ लेना
आप पास हो गये❞
लाख रहे दूरिया....
तो क्या हुआ....
याद....
नज़रों से नही....
दिल से किया जाता है!!
कभी कभी..
हार जाना भी ज़रूरी होता हैं
इससे
अभिमान नियंत्रण में रहता है!!
बस पूरी जिंदगी इसी सोच के गुजार देते है,
की लोग क्या कहेंगे,
और फिर लास्ट में वही लोग कहते है की राम राम सत्य है ।।
सोच नई रखो,
पर तजुर्बा पुराना रखो ।।
जिसमे सच बोलने का साहस अधिक होता है,
सबसे अधिक नफरत का पात्र भी वही होता है ।।
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो,
या तो जीत मिलेगी और अगर हार गए तो सीख मिलेगी ।।
जरूरत से ज्यादा इज्जत और वक्त देने से लोग बदल जाते है ।।
शुरू कही से भी हो,
बातें मुस्कुराहट से ही खतम होनी चाहिए ।।
नकारात्मक विचार छाया की तरह होते है,
जैसे जैसे आप ज्ञान की प्रकाश की तरफ बढ़ते है वैसे वैसे खत्म होते चले जाते है ।।
बुद्धिमान लोग समय के बदलाव को समझकर तुरंत एक्शन लेते है,
साधारण लोग समय के बदलाव को नही समझते,
फिर समय उन्हें बर्बाद करके उन्हें अपने हिसाब से समझाता है ।।
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है ।।
नही मिलता है इस दुनिया में कुछ भी मेहनत के बगैर,
आपको अपना शाया भी प्रकाश में जाने के बाद मिलता है ।।
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
है पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नही कुछ भी यहां,
लडने वालों के कदमों में जहां होता है ।।
यही सोचते सोचते जीवन बीत जायेगा की कल से काम करूंगा,
शुरुआत करने से शुरुआत होगी,
सोचते रहोगे तो जीवन तेजी से बीत जायेगा ।।
किसी को हरा देना बहुत आसान है,
पर किसी को जिताना बहुत मुस्किल ।।
हर चीज की कीमत वक्त आने पर पता चलता है,
जैसे मुफ्त में मिलने वाला ऑक्सीजन अस्पताल में पैसे से मिलता है ।।
अगर तुम्हे कुछ करने की इक्षा हों तो,
दुनियां को कोई भी ताकत कोई रोक नही सकती है ।।
वो करो जो आपको अच्छा लगता है,
लोगों का क्या है लोग तो कहते रहते है ।।
बड़ी मुदद्तों के बाद, जब खुदा ने हमसे हमारी रजा पूछी,
तो हमने भी लिखी और कलम तोड़ दी ।।
हर सुबह इस यकीन के साथ उठो की मेरा आज का दिन मेरे कल से बेहतर होगा ।।
विश्वाश शब्द में विष भी है और आस भी है...
ये स्वयं पर निर्भर करता है की
आप किसे चुनते है..!!
सिर्फ मरी हुई मछली को पानी का बहाव चलाती है,
जिस मछली के जान होता है वो अपना रास्ता खुद बनाती है ।।
पहले माफी मांगने वाला व्यक्ति सबसे बहादुर होता है ।
सबसे पहले माफ करने वाला व्यक्ति सबसे मजबूत होता है,
और सबसे पहले भूल जाने वाला व्यक्ति सबसे ज्यादा खुशहाल होता है ।।
मेहनत इतनी करो की ख्वाब भी हकीकत बन जाए,
तुम खुद ना बताओ अपनी पहचान,
खुद सफलता तुम्हारी पहचान बन जाए ।।
सोचने की हिम्मत तो करो,
दुनियां का हर सपना पूरा हो सकता है ।।
अगर इज्जत पाना चाहते हो तो पैसा कमाओ,
क्योंकि आज कल दुनियां की यही नियम है,
जितना ज्यादा पैसा उतनी ज्यादा इनकम ।।
लहरों को शांत देखकर
यह मत समझना कि
समंदर में रवानी नहीं है,
जब भी उठेंगे तूफान बन कर
अभी उठने की ठानी नहीं है।
कोई सो जाता है फुटपाथ पर कागज बिछाकर,
और किसी को मखमल का बिस्तर भी चुभता है ।।
जीवन में आदमी उतना ही बड़ा बनता है,
जितना बड़ा सोचता है ।।
Final words:-
मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशनल देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम सफल हो पाएंगे
अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर जरूर बताएं !!
You Can Also Reach Me:-
Follow Me On Facebook:-
Follow Me On Instagram:-
Follow Me On YouTube:-
Follow Me On Twitter:-
Follow Me On Linkedin:-
Author Bio:-
हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको इंफॉर्मेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ नहीं. मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी प्रवृत्ति है आप को मोटिवेट करना, आप आगे बढ़ना चाहते हैं
मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल https://www.akcmotivation.com वेबसाइट का जिन्होंने मुझे अपने मंच पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी कर दें..
धन्यवाद।
Thank You So Much
Read More Thoughts...!!
Short Inspirational Quotes About Life And Struggle:-
50+ Motivational Thoughts In Hindi On Success:-
Motivational Quotes For Students To Study Hard In Hindi:-
Top 100+ Motivational Quotes In Hindi For Students Life - AKC MOTIVATION:-
Best Motivational Quotes In English For Success:-
1 Comments
🤟
ReplyDeleteHi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.