100+ Motivational Quotes In Hindi For Students Life [December 2020]

Hindi Motivational Quotes And Thoughts

अपने जीवन की तुलना किसी के साथ नहीं करनी चाहिए,
सूर्य और चंद्रमा के बीच कोई तुलना नहीं,
जब जिसका वक्त आता है तब वो चमकता है ।।

Hindi Motivational Quotes For What'sapp Status
AKC MOTIVATION

Here You Find A 100+ Motivational Quotes In Hindi For Students Life [December 2020].
It Will Help You To Motivate You, Educate You Also Inspire You For A Highly Successful Life.
Please Share This Thoughts.

100+ Motivational Quotes In Hindi For Students Success...


सपने देखने वालों के लिए रात छोटी पड़ जाती है,

और सपने पूरा करने वालों के लाए दिन छोटा पड़ जाता है ।।



अच्छा सोचिए, अच्छा बोलिए और अच्छा कीजिए,

क्योंकि सब लौटकर वापस आता है ।।



जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना,

जहां Struggle नहीं होता,

वहा Success नहीं होती ।।



ऊपर उठने की आदत डालो क्योंकि,

टांग खींचने वालों की कमी नही है ।।



मुस्कुराने की आदत डालो क्योंकि,

रुलाने वालों की कमी नही है ।।



सुनने की आदत डालो क्योंकि,

ताने मारने वालों की कमी नही है ।।



लाइफ में वही काम करने में मजा है,

जो की लोग कहे तुम नही कर सकते हो ।।



गंदी सोच और गंदी नियत तो दिमाग की होती है,

वरना जिस्म की बनावट तो बहन की भी वैसी ही होती है ।।



जो लोग दर्द को समझते है,

वो कभी किसी की दर्द की वजह नही बनते है ।।



घर में भले ही दस कमरे हो,

लेकिन उसी कमरे में होती है,

जिसमें मां होती है ।।



आज कल गलतियां भी सोच समझ कर करना,

क्योंकि लोग आज के रिश्ता भी तोड़ने का बहाना ढूढते है ।।



जिसके पास आपके लिए वक्त ना हो उसको कभी परेशान मत करना,

क्योंकि वो अपनी दुनिया में व्यस्त है और उसको उसकी दुनिया में आपकी कोई जरूरत नही है ।।



आप और तुम में बहुत फर्क होता है जनाब,

आपके के सामने दुःख का बयान नही कर सकते,

और तुम के सामने दिल खोल के रख सकते हो ।।



रिश्तों की फिकर करना छोड़ दो,

जिसको जितना निभाना है वो उतना ही निभाएगा ।।



कुछ दिन बहुत खुश थे हम,

अब उसी खुशी का कर्ज उतार रहे हैं...!!



जंगल - जंगल ढूढ़ रहा है...

मृग अपनी कस्तूरी को...

कितना मुश्किल है तय करना...

खुद से खुद की दूरी को...!!



आपकी टांग वही लोग खीचेंगे जो आपसे नीचे है,

वरना जो आपसे ऊपर है वो आपका हाथ पकड़ लेंगे ।।।



शुरुआत सभी की एक जैसी होती है।

हमारा भरोसा हमें हमारी मंजिल तक पहुँचाता है।।



छोटी सी जिंदगी है हंसकर जियो,

क्योंकि लौटकर यादें आती है वक्त नही ।।



याद रखिए जो जिंदगी में जीतना तपता है,

उसकी उतनी ही वैल्यू बढ़ती है ।।



परेशान मत हुआ करिए लोगों की बातों से,

कुछ लोग पैदा ही बकवास करने के लिए हुए है ।।



सफल वो नही जो लड़ा नही,

बल्कि सफल वो है जो बहुत मुश्किलों के बाद भी पीछे हटा नही ।।



तुम्हारे पास कितना समय है ये आवश्यक नही है,

आप उस बहुमूल्य समय को किस तरीके से इस्तेमाल कर रहे है यह महत्वपूर्ण है ।।



संयम सफलता की कुंजी है ।।



ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता,

जो टूट जाए वो संकल्प नहीं होता।

हार को लक्ष्य से दूर ही रखना मेरे दोस्त,

क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता॥



अगर आप अपनी छुट्टी के मालिक नही है,

तो आप गुलामी की जिंदगी जी रहे है ।।



आखिरी सांस तक लडने वालों को कामयाब होने से कोई रोक नही सकता है ।।



पौधा चाहे कितना भी अच्छा हो,

लेकिन उसे सही समय पर पानी न दिया जाए तो उसका नष्ट होना स्वाभाविक है ।।



पहली मौका का हाथ से न जाने दे,

जरूरी नहीं है की जिंदगी हर बार आपको दूसरा मौका दे ।



शरीफों की तो शराफत देखकर जनाब,

हमें अपने आप पर बुरा होने का गुरूर होता है ।।



विश्वाश और घमंड में थोड़ा सा ही फर्क है,

मै कर सकता हूं यह मेरा विश्वाश है और सिर्फ और सिर्फ मै ही कर सकता हूं यह घमंड है ।।



महेंद्र सिंह धोनी का कहना है जिंदगी के नियम भी कबड्डी की तरह होते है,

जैसे ही हम सफलता की लाइन को टच करते है लोग पैर खींचने लगते है ।।



आज रांस्ता बना लिया है,

तो कल मंजिल भी मिल जाएगी

हौसलों से भरी यह कोशिश,

एक दिन जरूर रंग लाएगी !!



मुश्किल वक्त हमारे लिए आईने की तरह होता है, जो हमारी छमताओं का सही आभास हमें कराता है ❕



परख लिया कीजिए मिलावट का दौर है

इंसान के रूप मे भेड़ियों का शोर है..!!



जब ठोकर खा कर भी न गिरो न तो समझ जाना ऊपर वाले ने हाथ थाम रखा है ।।



बदला लेने में नही,

खुद बदल जाने में मजा है ।।



आज कल मोहब्बत कामयाब नही होती,

आज कल कामयाब लोगो से मोहब्बत होती है ।।



आज कल लोग किस तरह आपको देखते है,

ये Matter नही करता है।

आप अपने आपको किस तरह देखते है ये Matter करता है ।।



आज संघर्ष बड़ा है तो क्या हुआ,

कल सम्मान भी बड़ा होगा ।।



चिंता से चतुराई घटे, घटे रूप और ज्ञान।

चिंता बड़ी अभागिनी, चिंता चिता समान।।

तुलसी भरोसे राम के, निर्भय होकर सोए।

अनहोनी होनी नही, होनी होय सो होय ।।



क्रोध वो आधी है जो ज्ञान की दीपक को बुझा देती है ।।



कहीं होटल के खाओगे तो बिल जरूर आएगा,

वैसे ही अगर जिंदगी में समय बर्बाद करोगे तो उसका भी बिल जरूर आएगा जो जिंदगी भर रो रोकर चुकाना पड़ेगा,

इसलिए जिदंगी के कभी अति ना करे की उसकी कीमत जिंदगी भर आपको चुकानी पड़े ।।



हमारे सपने वक्त पर पूरे हो ये ज्यादा जरूरी है,

क्योंकि हमारी कामयाबी से ज्यादा हमारे माता - पिता खुश होंगे,

इसलिए उनके जीते जी सपने पूरा करना जरूरी है ।।



मिल सकें आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसे है !

 ज़िद्द तो उसकी है जो मुक़द्दर में लिखा ही नहीं.



नजर नज़र मैं उतरना नहीं 

नफ़स नफ़स मैं उतरना कमाल होता है 

बुलंदियों पर पहुँचना नहीं

बुलंदियों पर ठहरना कमाल होता है।



विजेता कभी हार नही मानते,

और हार मानने वाले कभी जीतते नही ।।



जिंदगी में कोई भी रास्ता अपने आप नही बनता, इंसान खुद बनाते है, इंसान जैसा रास्ता बनाता है, उसे वैसी ही मंजिल मिलती है।....



जो आपको मना कर जाए उसे ज़िन्दगी भर एहसाह होना चाहिए,

की उसने क्या खो दिया !!



जो है वही शुरू करो,

जहां हो वहीं से शुरू करो,

परफेक्शन के चक्कर में करोड़ों ने अपने सपने कहो दिए ।।



मतलबी दुनिया मतलबी लोग मतलब के लिए बात किया करते है,

जब तक मतलब रहेगा तब तक आप अच्छे है, 

और जब मतलब खत्म हो जाएगा तब आप बुरे है ।।



अच्छी किताबें अच्छे लोग तुरंत समझ में नहीं आते,

उन्हें पढ़ना पड़ता है ।।



रिश्तों का गलत इस्तेमाल कभी मत करना,

अच्छे लोग ज़िन्दगी के बार बार नहीं आते है ।।



जो निभा दे साथ ज़िन्दगी में उसका भी शुक्रिया,

और जो बीच में छोड़ दे साथ इस हाथ का भी शुक्रिया ।।



जब विश्वाश टूट जाता है तो माफी का भी कोई मतलब नहीं रहता है ।।



ऊंचाई पर वही पहुंचते है जो बदला नही,

बदलाव लाने के बारे में सोचते है ।।



अपनी उम्मीद की टोकरी खाली कर दीजिए,

परेशानियां अपने आप चली जाएंगी ।।



किसी को धोखा देना किसी की जीत नहीं उसकी सबसे बड़ी हार है ।।



जितनी बड़ी खामोशी उतने बड़े राज गहरे ।।



यदि परिचय खुद देना पड़े तो समझ लेना असफलता दूर है ।।



जिम्मेदार लड़के अपने माता - पापा के पैसे पर ऐश नहीं करते,

बल्कि वो जिम्मेदारी लेते है और कड़ी मेहनत करते है,

ताकि उन्हें बुढ़ापे में ज्यादा मेहनत ना करना पड़े ।।



अगर जीवन में कुछ अच्छा करना हो तो,

अपने आपको लक्ष्य से निर्धारित कीजिए।।



आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपने बनाए रास्ते को चुने।।



यकीन मानिए जो आप सोच सकते है उसे आप हासिल भी कर सकते है,

हर एक चीज संभव है बस आप ईमानदारी से कोशिश कीजिए ।।



मेहनत के आगे किस्मत की इतनी औकात नहीं की आपके सपने पूरे न होने दे ।।



मन में विश्वाश रखकर कोई भी हार नहीं सकता,

और मन मै शंका रखकर कोई भी जीत नही सकता ।।



ज़िन्दगी में जो भी हासिल करना है वक्त पे हासिल करो,

क्योंकि ज़िन्दगी मौके कम धोखे ज्यादा देती है ।।



Business में आपकी सफलता आपके लिए आपकी तैयारी पर निर्भर करता है ।।



नींद कैसे आएगी,

सपने अधूरे है अभी ।।



जो व्यक्ति अपनी गलतियों से खुद लड़ता है,

उसी दुनिया की कोई भी ताकत नहीं हरा सकती ।।



ताकत की जरूरत तभी होती है जब बुरा काम करना हो,

वरना दुनिया हर एक चीज़ को हंसिल करने के लिए प्रेम ही काफी है ।।



ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता,

जो टूट जाए वो संकल्प नहीं होता।

हार को लक्ष्य से दूर ही रखना मेरे दोस्त,

क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता॥



निराशावादी हर अवसर में सिर्फ कठिनाई को देखता है और आशावादी हर मुश्किल में भी अवसर को। 

निर्भर आपके नजरिए पर करता है, की आप किस स्थिति को कैसे देखते हुए ।।



जीवन में सफल होने का सबसे बढ़िया तरीका है,

उस नसीहत पर काम करो जो आप दूसरों को देते हो ।।



जो व्यक्ति आपसे नाराज़ होकर आपसे बात किए बिना नहीं रह सकता,

तो समझ लीजिए वो अपने आप से भी ज्यादा आपसे प्यार करता है ।।



एक चाहत सी होती है अपनों के साथ जीने की,

वरना पता हो हमे भी है कि मारना सबको अकेले ही है ।।



परिस्थितियों के अनुसार सब चीज अच्छा होता है,

जो घंटी की आवाज सुबह के समय बेकार लगती है,

वहीं घंटी की आवाज शाम के समय सुंदर लगती है ।।



मत हो मायूस अपनी जिदंगी से किसी भी वक्त तेरे नाम बन सकता हैं,


अगर दिल में हो आग इरादे हो बुलंद, अखबार बेचने वाला भी कलाम बन सकता है ।।



ज़िन्दगी में सब कुछ छोड़ देना लेकिन,

बस मुस्कुराना और उम्मीद मत छोड़ना ।।



इंसान नहीं बोलते उसके दिन बोलते है,

जब उसके दिन नहीं बोलते वो कितना भी लाख बोले,

उसका कोई नहीं सुनता ।।



ज़िन्दगी एक बार मिलती है यह बात बिल्कुल ग़लत है,

मौत एक बार मिलती है ज़िन्दगी तो हर रोज मिलती है ।।


Read More Thoughts...!!👇👇

Motivational Quotes For What'sapp Status In Hindi 2020:-

Short Inspirational Quotes About Life And Struggle In Hindi:-

50+ Motivational Thought In Hindi On Success Ideas In 2020:-


काम ऐसा करो कि नाम बन जाए,

और फिर नाम से ही आपका काम बन जाए ।।



मेरा मकसद किसी और से बेहतर बनना नही,

बल्कि खुद को खुद से बेहतर बनाने की है ।।



अनुशासन ही उद्देश्य और उपलब्धि के बीच का सेतु है ।।



क्रोध में लिया गया निर्णय सही नहीं होता है,

इसलिए कोई भी निर्णय शांत दिमाग से सोच समझकर लें ।।



आंखो मे नींद बहुत है लेकिन सोना नहीं है,

यही समय है कुछ करने के मेरे दोस्त इसे खोंना नहीं है ।।



जो बिखरत है वो एक दिन जरूर निखरता है ।।



हारते हारते सीखना है कि कैसे जीतना है ।।



चार दिन के प्यार के लिए ज़िन्दगी भर साथ देने वाले मां बाप और अपने करियर के साथ समझौता ना करे,

प्यार करना गलत नहीं है लेकिन करियर छोड़ कर प्यार करना गलत है ।।



जैसा आप सोचोगे वैसा आप बनोगे,

इसलिए सोच हमेशा बड़ा रखो ।।



अनुभव यह कहता है कि एक सच दोस्त हजारों रिश्तेदारों से बेहतर होता है ।।



अगर आप अपने घर में कचरा नही रख सकते है तो आप अपने दिमाग में कचरा क्यों रखते है ।।



“मंज़िल से ज़रा कह दो अभी पहुँचा नहीं हूँ मैं,

मुश्किलें ज़रूर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं” !!



हर किसी को पसंद है दुनिया की के ये बनावटी वसूल,

हम ये सादगी लेकर कहा जाए ।।



आज रांस्ता बना लिया है,

तो कल मंजिल भी मिल जाएगी ॥

हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन,

जरूर रंग लाएगी !!



अगर ज़िन्दगी में रब से कुछ मांगना हो तो,

अपने मां बाप की लम्बी उम्र की दुआ मांगना,

क्योंकि उनसे ज्यादा आपसे कोई प्यार नहीं कर सकता है ।।



दुनियां का सबसे मुश्किल काम,

अपनों में अपनों को ढूढना ।।



जो लोग छोटी-छोटी बातें भी हंसते हुए बता जाते हैं,

अक्सर वही बड़े-बड़े ग़म भी हंसते हुए छुपा जाते हैं.!!



ज्यादा अहंकार अच्छा नहीं होता,

कभी कभी उड़ने वाले को भी सहारा लेना पड़ता है ।।



बहाने उन लोगों के लिए होते है,

जिनके पास सफल होने की वजह नहीं होती है ।।



बुरी बात यह है कि समय कम है,

और अच्छी बात यह है कि अभी भी समय है ।।

=========================

Final words:-

मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशन/एजुकेशन देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम कामयाब हो पाएंगे

अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें टाईप कर के जरूर बताएं !!


You Can Also Connected With Us...


Please Visit Our Facebook Page:-

https://www.facebook.com/AKC-Motivation-836372093125897/


Please Visit Us On Instagram:-

https://instagram.com/akc.motivation?igshid=1ow0sd8iytl1d


Please Subscribe Our YouTube Channel:-

https://www.youtube.com/channel/UC-WSM7bkKsuILmvGAoBOJDw


You Can Also Follow Us On Twitter:-

https://twitter.com/AkcMotivation?s=09


We Can Also Connected On Linkedin:-

https://www.linkedin.com/in/akc-motivation-8955b71b4


Author Bio:-

हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको मोटीवेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ भी नहीं है।

 मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी नेचर है आप को मोटिवेट करना, और आपको में दिल से आगे बढ़ाना चाहता हूं  


मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल https://www.akcmotivation.com वेबसाइट का जो मुझे अपने साइट पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें चैट सेक्शन में जरूर बताएं।।

आपसे निवेदन है आप अच्छे से एक बार जरूर पढ़ें ।।

 अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी जरूर कर दें..

इससे और लोगों का भी भला होगा ।।


धन्यवाद।

Thank You Very Much To All Of You 💗


Spread Your Love On This Also:-

Motivational Quotes For Students To Study Hard In Hindi:-


Hindi Motivational Quotes Image:-


Motivational Picture For Success In Hindi Download:-


100+ Inspirational Quotes In Hindi For What'sapp Status:-


Motivational Quotes In Hindi:-


::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::



Post a Comment

1 Comments

  1. Motivation से नये र्उजा के साथ आगे बढने का हौसला मीला
    Thank you sir🙏

    ReplyDelete

Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.