Motivational Status In Hindi 2020 For What'sapp, Facebook & Instagram
भविष्य और कुछ भी नहीं,
बल्कि आप जो वर्तमान में कर रहे हैं,
उसी का परिणाम हैं।।
Related Topics:-
Motivational Status In English
Top 50+ Motivational Status In Hindi
#1
आपके रास्ते में गड्ढा खोदने वालों का भी शुक्रिया अदा करो
क्योंकि
इनकी वजह से ही आप छलांग लगाना सीखते हो!
#2
अगर मेहनत दिल से करो,
और कभी ऐसा लगे,
की आपको उसका फल नहीं मिल रहा,
तो आप गलत सोचते हो,
थोड़ा सब्र रखो और कोशिश जारी रखो,
क्योंकी जब मेहनत दिल से होती है ,
तो ईश्वर भी आपकी हर इच्छा पूरी करता है।।
#3
दुनिया की ज्यादातर महत्वपूर्ण चीजें उन लोगों द्वारा प्राप्त की गई हैं, जो कोई उम्मीद न होने के बावजूद अपने प्रयास में लगे रहे।
#4
सबसे अधिक जरूरत हमें समय की होती है और सबसे ज्यादा दुरुपयोग भी हम उसी का करते हैं।
#5
_ज्यादातर लोग वास्तव में स्वतंत्रता नहीं चाहते, क्योंकि स्वतंत्रता के साथ जिम्मेदारी आ जाती है, और ज्यादातर लोग जिम्मेदारी से डरते हैं।
#6
सपना देखोगे तब मुश्किलें हजार आएंगी।
वो मंजर कितना खूबसूरत होगा जब सफलता शोर मचाएगी।।
#7
ज़िन्दगी में किसी को कम मत समझो,
दुनियां को डुबाने की ताकत रखने वाला समंदर तेल की एक बूंद को नहीं डूबा पाता।।
#8
एक छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार खतम कर लेते है
इससे अच्छा तो ये है कि हम प्यार से अपनी लड़ाई खत्म कर लें।।
#9
उम्मीद कभी हमें छोड़कर नहीं जाती,
जल्दबाजी में हम लोग ही उसे छोड़ देते हैं।।
#10
सच्चाई वो कीमती दिया है, जिसे अगर पहाड़ पर भी रख दो तो बेशक रोशनी कम करे, पर दिखाई बहुत दूर से भी देता है।
#11
जिंदगी की एक बड़ी अच्छी बात है,,,,आप का खुश रहना ही, आपका बुरा चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी सजा है….!!
#12
धैर्य रखो कल का हर पल तुम्हारा होने वाला हैं।।
#13
"भय" ये आपके आज, कल और आने वाले कल को पीड़ादायक बनाता है।।
#14
किसी को अपना बनाने के लिए हमारी सारी खूबियां भी कम पड़ जाती है,
जबकि किसी को खोने के लिए एक कमी ही काफी हैं।।
#15
आप जीवन में जो कुछ भी चाहते है,
वे प्राप्त कर सकते है, बस आप दूसरों लोगो की मदद करना शुरू कर दें।।
#16
असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
जब तक ना सफल हो नींद चैन को त्यागो तुम
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम
कुछ किए बिना जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
#17
ज़िन्दगी में रोकने टोकने वाला कोई है तो,
तो भगवान का एहसान मानिए..
क्योंकी जिन बागों में माली नहीं होते वो बाग जल्दी उजड़ जाते हैं।।
#18
सलाह/सुझाव उसी को दो जो उसकी कद्र करे,
वरना ज्यादा बुद्धिमान इंसान को सलाह देना आपके लिए बुरा हो सकता हैं।।
#19
विरासत में हमेशा धन-दौलत नहीं मिलती..
कभी-कभी जिम्मेदारियां भी मिलती हैं।
#20
तकदीर बदल जाती है अगर ज़िन्दगी का कोई हो मकसद
वरना उम्र कट जाती है तकदीर को इल्जाम देते देते ।।
#21
"इंसान के दुःखी होने के दो प्रमुख कारण है, दूसरों से अत्यधिक अपेक्षा रखना और खुद को कम से कम बदलने की कोशिश करना !!
Motivational Status For What'sapp
#22
भूल करके इंसान सीखता तो है, पर इसका ये मतलब नहीं,
कि वह जीवनभर भूल करता ही जाए और कहे कि हम सीख रहे है !"
#23
ढलना तो एक दिन सबको है,
चाहे इंसान हो या सूरज,
मगर हौसला सूरज से सीखो रोज ढल के भी
हर दिन उम्मीद से निकलता है,
#24
उम्मीद एक ऐसी ऊर्जा है जिससे ज़िन्दगी का कोई भी अंधेरा हिस्सा रोशन किया जा सकता है।।
#25
मंजिल पाने की उम्मीद कभी मत छोड़ना...
क्योंकी अक्सर सूरज के डूबने के बाद ही सबेरा होता है।।
#26
ढलना तो एक दिन सबको है,
चाहे इंसान हो या सूरज,
मगर हौसला सूरज से सीखों
रोज ढल के भी हर दिन उम्मीद से निकलता है!
#27
किसी की सलाह आपको रास्ता दिखा सकती है,
लेकिन मंजिल अपनी मेहनत से ही मिलती है ।।
#28
किसी की सलाह आपको रास्ता दिखा सकती है,
लेकिन मंजिल अपनी मेहनत से ही मिलती है ।।
#29
भगवान सलामत रखे उन आंखो को
जिनमें आज कल हम चुभते हैं।।
#30
हमेशा शुरुआत में ही सबसे अधिक प्रयत्न लगता है,
पर शुरुआत करने की कोशिश जरूर करें क्योंकि हज़ारों
मील के सफ़र की शुरुआत एक छोटे कदम से होती है !!
#31
अगर हमारे जीवन में कोई बड़ा लक्ष्य नहीं है,
तो जीवन में ऐसे बच्चों के लिए कुछ करना है, ऐसा लक्ष्य निर्धारित करे
#32
किसी की जरुरत मंद की सहायता करना है, लेकिन सबसे पहले अपने आप को एक उच्च स्तर पर लेकर जाना जीवन की पहली प्राथमिकता होनी चाहिये
#33
इंसान और पतंग ज्यादा हवा में उड़े तो समझ लेना वो काटने वाले हैं।।
#34
कितने भी अच्छे कर्म कर लो तारीफ समशान में ही होगी ।।
#35
अपनी अच्छाई पर इतना भरोसा रखो कि को जो भी तुम्हे खोएगा यकीनन रोएगा ।।
#36
जो हमे समझ ही का सका उसे पूरा हक हक है हमे अच्छा या बुरा कहने का,
क्योंकी हमे जो जान लेता है वो हम पर जान देता है।।
#37
भरी जेब आपको कई गलत रास्तों पे ले जा सकती है
पर खाली जेब आपको ज़िन्दगी की कई मकसद समझाती है ।।
#38
इंसान की समझ बस इतनी ही है कि उसे जानवर करो तो वो नाराज़ हो जाता और शेर कहो तो खुश हो जाता है ।।
#39
आप होशियार है यह अच्छी बात है पर हमें मूर्ख ना समझे ये उससे भी अच्छी बात हैं।।
#40
दो बातें अपने अंदर पैदा कर लो एक तो चुप रहना और दूसरा माफ़ करना क्योंकी चुप रहने से बड़ा कोई जवाब नहीं और माफ़ कर देने से कोई बड़ा जवाब नहीं।।
#41
इंसान नहीं बोलता उसके दिन बोलते हैं
जब दिन नहीं बोलते है तो वो लाख बोले उसकी कोई नहीं सुनता ।।
#42
रेस चाहे गाड़ियों की हो या ज़िन्दगी की जीतते वहीं है जो सही समय पर गियर बदलते हैं।।
#43
मुसीबत आए तो ये मत सोचना कि अब कौन काम आएगा
अब ये देखना की अब कौन साथ छोड़कर जाएगा ।।
#44
घटिया लोगो की सबसे बड़ी पहचान यह हैं कि आप जितनी ज्यादा इज्जत दोगे वो आपको उतनी ही तकलीफ देंगे ।।
#45
एक हाथ के मक्खन रखो और एक हाथ में चुना जहां जिसकी जरूरत पड़े उसको लगाते जाओ लाइफ में कभी दुखी नहीं होगे ।।
#46
“आप पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
पत्थर जैसे ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।”
#47
“सिर्फ डरपोक और शक्तिहीन
व्यक्ति ही भाग्य के पीछे चलता है।”
#48
मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी है, जो बंद भाग्य के दरवाजो को खोल देती है।
#49
किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है,
किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन हमने आजमाया तो पता चला दुनिया मतलब से चलती है ।।
#50
जीवन में समस्याओं का सामना इसलिए करना पड़ता है ताकि हम उन से लड़कर और भी मजबूती के साथ निखर कर आए ।।
#51
मै आने वाले कल से नहीं डरता क्योंकी मैंने बिता हुआ कल देखा है।।
Final words:-
मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशनल देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम सफल हो पाएंगे
अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर जरूर बताएं !!
You Can Also Reach Me:-
Follow Me Now On Facebook:-
Follow Me Now On Instagram:-
Follow Me Now On YouTube
Follow Me Now On Twitter:-
Author Bio:-
हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको इंफॉर्मेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ नहीं. मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी प्रवृत्ति है आप को मोटिवेट करना, आप आगे बढ़ना चाहते हैं
मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल http://akcmotivation.blogspot.com वेबसाइट का जिन्होंने मुझे अपने मंच पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी कर दें..
धन्यवाद।
Thank You So Much
Other Most Important Topics:-
Latest WhatsApp Status In Hindi
Attitude Status In Hindi For What'sapp & Facebook
1 Comments
motivational status in hindi
ReplyDeletehttps://www.painshayari.com/text-status/Motivational%20In%20Hindi
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.