50 Hindi Motivational Quotes And Thoughts [October 2020] !!

50 Hindi Motivational Quotes And Thoughts [October 2020]


प्रार्थना करने से किस्मत बदले या ना बदले,
मगर मदद करने से जरूर बदलती है।।

Hindi Motivational Quotes And Thoughts
AKC MOTIVATION

Here Are Top 50 Best Inspirational Quotes In Hindi For Facebook & What'sapp For Motivate You, Inspire You, Uplift You And For Good Meaning Full Life.


Related Topic:-

Truth Of Life Quotes In Hindi

Love Motivational Quotes In Hindi

Personality Quotes In Hindi


Top 50 Best Inspirational & Motivational Quotes In Hindi


#1

“जो लोग अपनी सोच बदल लेते हैं, वो लोग ही दुनिया बदलने की ताकत रखते हैं"..!!

#2

“पहली बार की सफलता हमारी किस्मत पर निर्भर हो सकती है, लेकिन बार-बार की सफलता तो सिर्फ हमारी कड़ी मेहनत और लगन का ही परिणाम होता है..!!

#3

प्रेरणा अंतर्मन से उत्पन्न होने वाली आग है। यदि आपके भीतर इस आग को जलाने का प्रयास किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किया जाता है तो इस बात की संभावना है कि यह थोड़ी ही देर जलेगी।

#4

एक बेहतरीन इंसान अपनी जुबान की मिठास से बेहतर माना जाता है,

_वरना अच्छी बातें तो दिवारों पर भी लिखी होती हैं।

#5

आसानी से नही मिलती कामयाबी ए दोस्त, लोगों के दिलों में नफरत की चिंगारी लगानी पड़ती है।

#6

गलती हर कोई करता है, लेकिन कई लोग कुछ सीख कर निखर जाते हैं, जबकि कई लोग न सीख कर भिखर जाते हैं।

#7

एक सफल व्यक्ति हमेशा नई चीज़ सिखने के लिए तैयार रहता है, जबकि एक असफल इंसान नई चीज़े सीखने से डरता है।

#8

मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,

हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,

जिस इंसान के करम अच्छे होते है,

उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता।

#9

“गरीब से गरीब इंसान भी अपनी मेहनत और ईमानदारी की बदौलत दुनिया का सबसे महान व्यक्ति बन सकता है।

#10

“इंसान के मन में अगर किसी चीज को पाने की चाह हो, तो राह घोर अंधेरें में भी दिख जाती है।

#11

जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता, जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता..!!

#12

कॉन्फिडेंस यह नहीं है कि लोग आपको पसंद करेंगे ही, कॉन्फिडेंस यह है कि जब वो पसंद ना भी करें, तब भी आप ठीक हो।

#13

चर्चे हमेशा उन्ही के हुआ करते हैं,

जिनके अंदाज़ अलग हुआ करते हैं।

#14

नदी जब किनारा छोड़ देती है राह की चट्टान तक तोड़ देती है बात छोटी सी अगर चुभ जाती है दिल में तो ज़िन्दगी के रास्तों को मोड़ देती है..!!

#15

आप अपने भविष्य को नहीं बदल सकते

लेकिन बदलीं हुई आदते आपका भविष्य जरूर बदल देती है_

#16

राह संघर्ष की जो चलता है'

 वो ही संसार को बदलता है।

 जिसने रातों से जंग जीती

 सूर्य बनकर वही निकलता है।

#17

सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो..!!

सभी है भीड़ में तुम भी निकाल सको तो चलो..!!

#18

जीवन में पछतावा करना छोड़ो,

कुछ ऐसा करो की तुम्हे छोड़ देने वाले पछताए..!!

#19

सफलता कभी भी अचानक नहीं मिलती,

एक एक सीढ़ी चढ़कर ही आप ऊंचाइयों को छू सकते हैं।।

#20

जो अपने लक्ष्य के प्रति पागल हो जाता है 

उसकी सफलता निश्चित हैं।।

#21

जो सब्र के साथ इंतजार करना जानते है।।

 उनके पास हर चीज किसी न किसी तरीके से पहुंच जाती हैं..!!

#22

आसमां में मत ढूढ़ अपने सपनों को,

सपनो के लिए जमीं भी जरूरी हैं।

 सब कुछ मिल ही जाए तो जीने का मजा ही क्या,

जीने के लिए एक कमी भी जरूरी है।।

#23

मुश्किल रास्ते अक्सर खूबसूरत सफर तक ले जाते हैं..!!

#24

मुश्किलें कभी भी उनसे नहीं उलझेंगी जिनको जीने का हुनर आता हैं।।

#25

ज़िन्दगी में संकट का हर दरिया पार भी होगा,

थोड़ी सी हिम्मत रखिए देखना एक दिन चमत्कार भी होगा..!!


Golden Thoughts Of Life In Hindi


#25

मै सबसे ज्यादा होशियार हूँ, यही सोच हमें जिदगी में आगे नही बढ़ने देती है।

#26

हमें हमेशा दूसरों की गलती से सीख लेनी चाहिए, नही तो जब तक हम उसको अपने ऊपर आजमाएंगे तबतक जिन्दगी खत्म हो चुकी होगी।

#27

एक पुरानी कहावत हैं...

घमंड में अगर इंसान ऊपर की तरफ थूकेगा तो थूक उसी के ऊपर गिरेगा

और एक न एक दिन उस इंसान की औकात पता चल ही जाती है ।

#28

हालात चाहे कितने भी मुश्किल क्यों ना हों हमें डरना नहीं चाहिए,

कभी कभी जो हमें चाहिए उसके लिए युद्ध करना पड़ता हैं।।

#29

आपके पास अभी जो है... क्या आप खुश हो ?

अगर नहीं, तब आपके पास दुनियां की कोई भी चीज आ जाए

 आप खुश नहीं रह पाओगे..

Feel The Gratitude For Whatever You Have❤️

#30

तेरे दर पे आने से पहले मैं बड़ा कमजोर होता हूं।

मगर तेरी दहलीज का छूते ही मैं कुछ और होता हूं।।

#31

हम क्या हैं

वो सिर्फ हम जानते हैं...

लोग हमारे बारे में अंदाजा ही

लगा सकते हैं...

#32

कोई मुझे किस नजर से देखता है।

इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता,

क्योंकी मैं खुद की नज़रों में,

बेमिसाल हूं मैं।।

#33

जीत उसी की होती है जो रेस में दौड़ता है,

जो दौड़ेगा ही नहीं वो जीतेगा कैसे..!!

#34

अंधेरे में आगे बढ़ने वाला इंसान उसके मुकाबले ज्यादा हिम्मती होता है जिसके हाथ में मिसाल होता है।।

#35

हकीकत को तलाश करना पड़ता है,

अफवाहें तो घर बैठे आप तक पहुंच जाता हैं...!!

#36

शक्ति हर एक लोगो के पास एक समान होती है।।

लेकिन वो उस शक्ति को कैसे इस्तेमाल करता है ये उसकी सोच पर निर्भर करती हैं।।

#37

फर्क सिर्फ सोच का है- सकारत्मक या नकारात्मक,

वरना सीढ़ियां वहीं होती है किसी को ऊपर ले लिए ऊपर जाती और किसी के लिए नीचे आती हैं।।

#38

इतना आसान नहीं है सफल होना,

लाखो लोगो से अलग हटकर_

_सोचना पड़ता है,

कामयाब होने के लिए ।

#38

उठो तो ऐसे उठो, फक्र हो बुलंदी को...

झुको तो ऐसे झुको, बंदगी भी नाज़ करे...

#39

कोई कमजोर दिखे तो उसे हौसला देना,

रब कभी आपको हारने नहीं देगा..!!

#40

जो सब कहते हैं, जो सब करते हैं, जो सब सोचते है वो आसान है,

आपकी लाइफ तब तक नहीं बदलेगी जब तक आप अलग नहीं बनोगे..!!

#41

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की,

उसने कभी नया करने की कोशिश नहीं की।।

#42

अगर हारने से डर लगता है तो जीतने की इच्छा कभी मत करना,

#43

आप कभी भी कामयाब नही बन सकते अगर आप अपने अतीत को याद करके परेशान रहते हैं।

#44

हमेशा कामयाब व्यक्ति सही ढंग से अपने लक्ष्य तक पहुँचता है, चाहे उसके रास्ते में कितनी ही कठिनाइयाँ क्यों न आएं।

#45

हम उस चीज के पीछे भागते है जो हमारे पास नहीं है,

और जो हमारे पास है हम उसकी Value नहीं करते।।

#46

“आपका खुश रहना ही आपके,

दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सजा है।”

#47

“मुसीबत सब पर आती है,

 कोई

बिखर जाता है तो कोई निखर जाता है।”

#48

“जो हम दूसरों को देंगे वही लौटकर हमारे पास आएगा

चाहे वह इज्जत हो, सम्मान हो या फिर धोखा।”

#49

अगर ज़िदंगी में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो इरादे नहीं।।

#50

प्रार्थना करने से किस्मत बदले या ना बदले,
मगर मदद करने से जरूर बदलती है।।


Final words:-


मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशनल देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम सफल हो पाएंगे
अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर जरूर बताएं !!


Follow AKC MOTIVATION
AKC MOTIVATION
You Can Also Reach Me:-


Follow Me On Facebook:-

Facebook


Follow Me On Instagram:-

Instagram


Follow Me On YouTube:-

Youtube


Follow Me On Twitter:-

Twitter


Follow Me On Linkedin:-


Linkedin


Author Bio:-


हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको इंफॉर्मेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ नहीं. मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी प्रवृत्ति है आप को मोटिवेट करना, आप आगे बढ़ना चाहते हैं 


मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल http://akcmotivation.blogspot.com वेबसाइट का जिन्होंने मुझे अपने मंच पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी कर दें..


धन्यवाद।


Thank You So Much


Some Other Related Topic:-


100 Motivational Quotes In Hindi

Motivational Quotes In Hindi 2020

Motivational Quotes In English

Motivational Thoughts In Hindi For Students


Post a Comment

0 Comments