50 Best Motivational Quotes For Success In Life - AKC MOTIVATION

50 Best Motivational Quotes For Success In Life


खामोशी से खेला गया खेल सबसे खतरनाक होता है ।।

Motivational Quotes For Success In Life
AKC MOTIVATION

Here Are Best 50+ Motivational Quotes In Hindi For Success, To Motivate You, To Educate You, To Inspire You, For Uplift You And For A Good Meaningful Life


Related Topic:-

Motivational Quotes In Hindi

Motivational Quotes For Students

Motivational Quotes In English


50+ Motivational Quotes In Hindi For Students Success


#1

"दूसरों की निंदा करके किसी को कुछ नहीं मिला। जिसने अपने को सुधारा उसने बहुत कुछ पाया।"


#2

“जो गिरने से डरते है,

वह कभी उड़ान नहीं भर सकते।”


#3

“नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते है,

इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है।”


#4

“नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते है,

इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है।”


#5

हमेशा शुरुआत में ही सबसे अधिक प्रयत्न लगता है,

पर शुरुआत करने की कोशिश जरूर करें क्योंकी

हजारों मील की सफर की शुरुआत एक क़दम से ही होती है !!


#6

ना रोने की वजह थी 

ना हंसने का बहाना था

क्यों हो गए हम बड़े

इससे अच्छा तो बचपन का जमाना था


#7

मेहनत करने से तकदीर बदल सकती है बेटे

लेकिन बड़ी बड़ी बाते करने से औकात नही।।


#8

कर्तव्य ही ऐसा आदर्श है जो कभी धोखा नहीं दे सकता हैं।।


#9

धैर्य ही एक ऐसा कड़वा पौधा है जिस पर फल हमेशा मीठे आते हैं।


#10

पैसों से हमें खुशी नहीं मिलती 

लेकिन हर चीज से मिलने वाली खुशी के पीछे पैसा होता है ।।


#11

जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली साहब ! बड़े बड़े लोग आपके बारे में , सोचना शुरू कर देंगे ।


#12

ख्वाहिशों से नही गिरते फल झोली में

कर्म की शाखा को हिलाना पड़ता हैं


#13

कभी भी इस खोज में ना उलझे की भगवान् है या नहीं ,

हमेशा खोज ये रखे की आप खुद इंसान है या नहीं।।


#14

दरिया बनकर किसी को डुबाने से बेहतर है कि,

जरिया बनकर किसी को बचाया जाए।।


#15

अगर मेहनत आदत बन जाए तो 

कामयाबी मुक्कदर बन जाती है।।


#16

क्रोध में किया गया चुनाव खुद को है नुकसान पहुंचाता है ।।


#17

अपनी ज़िन्दगी के इतना खुश रहो की अगर कोई दूसरा आपको देखे तो वो भी खुश हो जाए ।।


#18

किसी को बे-सबब शोहरत नहीं मिलती है,

 ऐ वाहिद उन्हीं के नाम हैं,

दुनिया में जिनके काम अच्छे हैं।


#19

जिनके पास सपने होते है,

उनके पास बहाने नहीं होते

और जिनके पास बहाने होते है 

उनके पास सपने नहीं होते।।


#20

अगर कोई आपका रास्ता रोक रहा है तो

समझ लीजिए वो आपको छलांग लगाने के लिए प्रेरित कर रहा है ।।


#21

गुस्से की वजह से अक्सर इंसान गलत फैसले लेता है

गलत फैलसे गलत समझ पैदा करती है 

और गलत समझ अक्सर इंसान की सोचने को ताकत काम करती है

और जिस इंसान के पास सोचने की ताकत ही न हो

वो अक्सर इस दुनिया को माया में खो जाता है ।।


#22

इतना आसान नहीं है सफल होना,

लाखो लोगो से अलग हटकर_

सोचना पड़ता है,_

कामयाब होने के लिए ।


#23

उठो तो ऐसे उठो, फक्र हो बुलंदी को...

झुको तो ऐसे झुको, बंदगी भी नाज़ करे...


#24

जुबान सुधर जाए तो जीवन सुधरने में वक़्त नहीं लगता ।


#25

अगर हम अपना भविष्य न बदल पाए तो ये बिल्कुल अलग बात है,

लेकिन अपने वर्तमान को अच्छा बनाना तो हमारे हाथ में हैं !!


#26

सफलता एक घटिया शिक्षक है।

यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते है ।।


#27

किसी भी व्यक्ति की कमाई उसकी पर्सनलिटी से कभी भी आगे छलांग नहीं लगा सकती है ।।


#28

हर पतंग तो एक दिन कचरे के डिब्बे में जाना होता है,

लेकिन उससे पहले आसमान को छूकर दिखाना होता है ।।


#29

आप कभी भी जान नहीं पाओगे कि आप कितने मजबूत हो 

जब तक मजबूत होने के सिवाय आपके पास कोई और विकल्प ना हो।।


#30

अंत में सब अच्छा होगा 

अगर कुछ अच्छा नहीं है तो ये अंत नहीं है ।।


#31

अगर सूर्य की तरह चमकना है पहले सूर्य की तरह जलो।।


#32

अपने जीवन को सारे दिन कैदी की तरह जीने से अच्छा है 

सारे दिन आजादी के लिए लड़ते मर जाओ ।


#33

अपनी आत्मा को खो के संसार को हासिल मत करो ।।


#34

हर सुबह एक नई ज़िन्दगी बनतीं है,

हर दिन एक नई खुशी बनती है,

हर वक़्त एक नई सोच बनतीं है,

और हर सोच से ज़िन्दगी बदलती हैं।।


#35

संघर्ष पिता से सीख लेना 

और संस्कार मां से 

बाकी सब कुछ ये मतलबी दुनियां सीखा देगी ।।


Motivation For Students In Hindi


#36

जिनके पास नुकसान सहने की

ताकत हो,वही मुनाफा

कमा सकता है..

चाहे वह व्यवसाय हो या रिश्ता ।


#37

फिर से प्रयास करने से

कभी मत घबराना दोस्तों,क्योंकि..

इस बार शुरुआत शून्य से नहीं

अनुभव से होगी.....


#38

ना-उम्मीद के लिये सवेरा नहीं होता है...

सवेरा तो उनके लिए होता है....

जो कई बार असफलता के बाद भी

सफलता हेतु कर्म करते हुए सदैव आशान्वित  रहते हैं...!!


#39

गरीबी में जीना भी मुश्किल है और अमीर बनना भी मुश्किल हैं

अब ये आप पे निर्भर करता है कि आप कौन सा रास्ता चुनते है ।।


#40

दुनियां में दो पौधे ऐसे है,

जो कभी मुरझाते है नहीं और 

अगर वो मुरझा गए तो उसका कोई इलाज नहीं ।

पहला - नि:स्वार्थ प्रेम

दूसरा - अटूट विश्वास ।


#41

”देखा हुआ सपना सपना ही रह जाता है_

जब तक व्यक्ति अपना पसीना नहीं बहाता है।“_


#42

“गरीब से गरीब इंसान भी अपनी मेहनत और ईमानदारी की बदौलत दुनिया का सबसे महान व्यक्ति बन सकता है।_


#43

हमारी आस्था की सबसे बड़ी परीक्षा तब होती है..

जब हम जो चाहें वो ना मिले..

   और फिर भी..

हमारे दिल से प्रभु के लिए धन्यवाद निकले..

कि आपने मेरे लिए कुछ अच्छा ही सोचा होगा।


#44

धोखा वही मिलता है

जहाँ  भरोसा ज्यादा होता है।


#45

आज की कड़वी सच्चाई यही हैं की

लोग पैसे वाले लोगों को महत्व देते हैं,

चाहे सामने वाले व्यक्ति का चरित्र,

इरादा और आदतें कैसी भी क्यों ना हो..!🙏


#46

हमें किसी भी खास समय के लिए इंतजार नहीं करना चाहिए,

बल्कि हमे अपने पूरी समय को खास बनाने की कोशिश करनी चाहिए ।।


#47

जिसकी जैसी नियत है...

वो वैसे कहानी रखता है ।।

कोई परिंदो के लिए बंदूक तो ..

तो कोई परिंदो के लिए पानी रखता है ।।


#48

घायल तो यहा हर एक परिंदा है

लेकिन जो फिर से उड़ सका वही तो जिन्दा है


#49

ज्यादा ख्वाहिशें नहीं है ए ज़िन्दगी तुझसे,

बस ज़िन्दगी का अगला लम्हा पिछले से बेहतरीन हो।।


#50

जिस मेहनत से तू आज भाग रहा है, 

वही कल तुझे सफलता दिलाएगी,

  झोंक दे खुद को इस आग  में,

 यही आग तुझे हीरा  बनाएगी।


#51

"सब्र’ और "सच्चाई" 

                एक

        ऐसी सवारी है

जो अपने सवार को

                कभी

         गिरने नहीं देती

   ना किसी के कदमो में

             और

     ना किसी की नज़रों में"



Final words:-


मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशनल देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम सफल हो पाएंगे

अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर जरूर बताएं !!


You Can Also Reach Me:-

AKC MOTIVATION
AKC MOTIVATION


Follow Me On Facebook:-

Facebook


Follow Me On Instagram:-

Instagram


Follow Me On YouTube:-

Youtube


Follow Me On Twitter:-

Twitter


Follow Me On Linkedin:-

Linkedin


Author Bio:-


हेलो दोस्तो मेरा नाम
Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको इंफॉर्मेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ नहीं. मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी प्रवृत्ति है आप को मोटिवेट करना, आप आगे बढ़ना चाहते हैं 


मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल http://akcmotivation.blogspot.com वेबसाइट का जिन्होंने मुझे अपने मंच पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी कर दें..


धन्यवाद।


Thank You So Much


Some Other's Topic:-


Motivational Quotes For Success

Motivational Quotes In Hindi For Success

Motivational Thoughts In Hindi For Success

100 Motivational Quotes In Hindi


Please Follow Share And Comments

Post a Comment

1 Comments

  1. Every 1xbet day have the ability to|you possibly can} complete thrilling missions and construct your fortune. Compared to other slot apps, the advantage of this app is that it's a very social app and focuses on fostering enjoyable among friends or rivals. You can have private rooms or participate in public tournaments. We suggest that you simply enter a membership to find out|to search out} friends and play in teams firstly, so you'll take full advantage of the social aspect of the game. As far as gameplay is worried free slots are precisely the identical as the pay versions they're based mostly on.

    ReplyDelete

Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.