Attitude Status In Hindi For What'sapp, Facebook And Instagram [100+ In 2020]
बदला जितना पुराना होता है
वो उतना ही खतरनाक होता है ।।
Here Are Best 100+ Attitude What'sapp Status In Hindi for Facebook & What'sapp For Motivate You, Educate You, Inspire You And For Good Meaningful Life.
Related Topics:-
Royal Attitude Status In Hindi 2020
Attitude Status In Hindi For Facebook & What'sapp
ना जाने अभी कितनी उड़ान बाकी है,
इस परिंदे मै अभी जान बाकी हैं।।
खुद को थोड़ा बदल लिया हैं,
गिर रहा था अब थोड़ा संभल लिया हैं।।
अब रिश्ते इंसान से नहीं,
पैसे से बनते हैं।।
तू बाद इरादे मजबूत रख
बाकी सब महादेव देख लेंगे।।
तू बाद इरादे मजबूत रख
बाकी सब महादेव देख लेंगे।।
खुद पे भरोसा हो तो बड़ी से बड़ी
मुश्किलें भी हल हो सकती हैं।।
खुद पे भरोसा हो तो बड़ी से बड़ी
मुश्किलें भी हल हो सकती हैं।।
लोग प्यार में पागल है और हम दोस्ती में।।
आज उड़ना सीखा है कल उड़ना सीख लेंगे ।।
मंजिल ना भी मिले तो
रास्ते बहुत कुछ सिखाते हैं!!
हाथ क्या मिलाया कुछ दोस्तों से
मुसीबतें मेरे घर का रास्ता भूल गई।।
ज़िन्दगी में वो मजा नहीं जो
बचपन के खेलों में था।।
सिर्फ जंगल है छोड़ा है जनाब
शेर तो आज भी है हम।।
वक़्त वक़्त की बात है जनाब
आज आपका है कल मेरा होगा।।
आप पैसा बनाओ
रिश्ते लोग खुद बनाएंगे।।
दोस्त ऐसे रखो जो बिना मतलब के आपके साथ रहे।
कभी कभी जीतने के लिए
ज़िन्दगी भी दाव पर लगानी पड़ती है!!
ममता की मूरत होती है
मां तो आखिर मां होती है।।
तुम्हारी मंजिल अलग है
और हमारा मकसद!!
तुम जलते रहो हमारे नाम से
हम बैठे है आराम से
दृश्य तब तक अश्लील नहीं हो सकता
जब तक दृष्टि अश्लील ना हो।।
वो खेल खेलना जानते है
और हम खेल बदलना!!
अपना कोई क्या बिगाड़ेगा
यहां सब पहले से बिगड़ा हुआ है।।
बाप हमारा राजा नहीं था
लेकिन पाला हमें राजकुमार की तरह।।
आगे वहीं बढ़ेगा जो ज़िन्दगी को
अपने हिसाब से जिएगा !!
ज़माना धोखा देता गया
और हम भरोसा करते गए।।
जो दिखाई देता है
वो हमेशा सच नहीं होता।।
हम भी अच्छे थे साहब
जालिम इस दुनिया ने बना दिया।।
माना कि हम गरीब है
लेकिन सपने देखने का हक हमें भी हैं।।
कुछ तो लोग कहेंगे
बिना कुछ कहें शाले ज़िंदा कैसे रहेंगे ।।
सफर खूबसूरत है
मंजिल से भी ।।
आज एक शतरंज कि बाजी हो जाए
खुद को हार तुझे जीता जाए।।
ख़ामोश हूं बेजुबान नहीं
शिकारी हूं किसी का शिकार नहीं।।
बस तेरा साथ है बजरंग बली
बाकी दुनियां मतलबी है।।
खामोशियां आने वाले
शोर की दस्तक होती हैं।।
जो दौर गुजरता नहीं
वो दौर से भी गुजरे है हम।।
प्यादा अगर बादशाह के साथ लड़ेगा तो
बहुत बुरी मौत मरेगा ।।
दोस्त हालात बदलने वाले रखो
हालात के साथ बदलने वाले नहीं।।
अगर सहने कि हिम्मत रखता हूं तो
तबाह करने का हौसला भी रखता हूं।।
बिना समझ के हम कितना सच्चे थे
वो भी क्या दिन थे जब हम बच्चे थे।।
जो मेहनत पे भरोसा रखते है
वो किस्मत की बात कभी नहीं करते हैं।।
वो किताबों में था ही नहीं
जो सबक ज़िन्दगी ने सिखाया।।
कुछ लोग पैसा होने के बाद भी
दो कौड़ी के रह जाते हैं।।
बदला तो दुश्मन लेते है
हम तो माफ़ कर के दिल से निकलते हैं।।
मुझे रुकने वाले याद रखना
कमजोर मैं हूं मेरा वक़्त नहीं।।
अपने सपनों की उड़ान
किसी और से पूछ के मत भरो।।
बेशक जवाब देर से मिलेंगे
लेकिन लाजवाब मिलेंगे।।
सपने बड़े होने चाहिए
हालात चाहे कैसे भी हो।।
अब चाल भी हम चलेंगे
और खेल भी हमारा होगा।।
दिल बड़ा रखो जनाब
दुनियां वैसे भी छोटी है।।
मुझे परवाह नहीं कल की
मै हर दिन आखिरी दिन समझ कर जीता हूं।।
Best Attitude What'sapp Status
ज़िन्दगी को आसान नहीं खुद को मजबूत बनाना पड़ता हैं।।
आसमान छू लो
मगर मां बाप को मत भूलो।।
मै कौन हूं क्या करता हूं
ये सब वक़्त आने पर बताऊंगा।।
बाजी खेलोगे ही नहीं ही तो
जीतोगे कैसे।।
बुरे है हम तभी तो जी रहें है
वरना अच्छों को दुनिया जीने नहीं देती।
जो सत्य होगा वो टिकेगा
जो असत्य होगा वो मिटेगा।।
एक दिन हम ऐसे सोएंगे की
जागने वाले भी बहुत रोएंगे।।
नाम भी है बदनाम भी है
और सबसे अलग पहचान भी हैं।।
हर कोई आपको नहीं समझेगा
यहीं तो ज़िन्दगी हैं।।
ये ज़िन्दगी है मेरे दोस्त
यहां जोड़ने वाले भी मिलेंगे और तोड़ने वाले भी ।।
जमीन पे टीक नहीं सकते और
बात आसमान की करते हों।।
सुना है हमसे नफरत करने लगे हो
ठीक है शौक से करो।।
बराबरी सबके साथ कर बेटे
लेकिन बाप के साथ नहीं ।।
बेशक खेल तुम्हारे होंगे
लेकिन अब चाल हमारे होंगे।।
जो रोकर भी हर दे
उसे की कैसे हर दे।।
हमारी पहचान
हसतां चेहरा और अंदाज़ गहरा ।।
जैसा दोगे वैसा पाओगे
चाहे इज्जत हो या धोखा ।
दोस्त बनो दुश्मन बनो
पर किसी का चमचा ना बनो।।
दिल ने कहा तो सवार लेंगे
नहीं तो उजाड़ भी देंगे ।।
जो जीता वही सिकंदर
जो हारा वो बंदर ।।
किसी के एहसान पर नहीं
हम ज़िन्दगी खुद के दम पर जीते हैं।।
कीमत चुकानी पड़ती है साहब
तब जाके मदद मिलती है।।
आदत हमारी खराब नहीं थोड़ा
जीने का तरीका अलग है
कैसे किसी का हो जाऊं मैं
जब मेरा यहां कोई है ही नहीं !!
हमारी खामोशी पे मत जाओ
राख के अंदर अक्सर आग दबी होती है ।।
हम ना रुकते है ना डरते है
बस जीतते है ।।
गैरों की क्या बात करते हो साहब
बर्बाद तो अपनों ने किया है।।
शेर अपना इलाका जरूर बदलता है
लेकिन इरादा नहीं ।।
बेशक कम बोलता हूं
लेकिन बात में दम रखता हूं ।।
धोखे में जीने से अच्छा है
अकेले जियो सुकून से ।।
हम किस्मत के भरोसे नहीं वक़्त के हिसाब से चलते है ।।
मस्ती मजाक के हिसाब से
और अकड़ औकात के हिसाब से ।।
कुछ दुश्मनों को मै जानता था
और कुछ मेरे पुराने दोस्त निकले ।।
जीतने की आदत पड़ जाए तो
हारने का ख्याल भी नहीं आता ।।
हिम्मत बताई नहीं जाती
दिखाई जाती है ।।
जिनमे अकेले चलने का शौक होता है
उनके पीछे एक दिन काफिला होता है ।।
हम तो वो खिलाड़ी है
जो अपने किस्मत के साथ खेलते है ।।
अच्छा कोई नहीं होता था सब दिखावा करते है ।।
हम आदमी की शक्ल देखकर उसकी अक्ल का अंदाज़ा लगा लेते है ।।
बेशक तुम समझदार हो
लेकिन हमें समझाने की जरूरत नहीं ।।
हमारे चेहरे पे मत आना रफ्तार अक्सर खून में हुआ करती है ।।
मै पल दो पल का शायर हूं
पल दो पल की कहानी है मेरी ।।
आगे वहीं बढ़ेगा जो ज़िन्दगी को अपने हिसाब से जिएगा ।।
जो दिखते नहीं
वो दर्द बहुत दुखते है ।।
मांगी हुई चीज लौटानी पड़ती है
मै कमाना चाहता हूं ।।
इज्जत दो इज्जत लो
नवाब होगे तुम अपने घर पे ।।
याद रखना
वक़्त कभी सबूत या गवाह नहीं मांगता
सीधा सजा सुनता है।।
अगर सपने भी अपनी औकात के हिसाब से देखते हो,
तो सच में गरीब हो तिम ।।
वक़्त सता तो रहा है
लेकिन जीना भी सीखा रहा है ।
लूट लेती है अक्सर दुनियां उन्हें
जिनको खुद के कीमत का अंदाजा नहीं होता। ।।
माफी गलती की दी जाती है
धोखे कि नहीं।।
Final words:-
मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशनल देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम सफल हो पाएंगे
अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर जरूर बताएं !!
You Can Also Reach Me:-
Keep Follow On Facebook
Keep Follow On Instagram
Keep Follow On YouTube
Keep Follow On Twitter
Author Bio:-
हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको इंफॉर्मेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ नहीं. मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी प्रवृत्ति है आप को मोटिवेट करना, आप आगे बढ़ना चाहते हैं
मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल http://akcmotivation.blogspot.com वेबसाइट का जिन्होंने मुझे अपने मंच पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी कर दें..
धन्यवाद।
Thank You So Much
Other Most Important Topics:-
Royal Attitude Status In Hindi
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.