Make Your Parents Proud By Learning Quotation
हालात चाहे कितने भी मुश्किल क्यों ना हों हमें डरना नहीं चाहिए,
कभी कभी जो हमें चाहिए उसके लिए युद्ध करना पड़ता हैं।।
Sweet Life Quotes |
Here Are Top 50 Best Life Quotes In Hindi For Facebook & What'sapp For Inspire You, Motivate You, Uplift You And For A Good Meaningful Life.
Top 50 Best Life Quotes For Boys & Girl's And For Your Business.
#1
आपके विचार अच्छे हों, तो वे आपके चेहरे से सूरज की किरणों की तरह चमकेंगे और और आप हमेशा खूबसूरत दिखेंगे ।।
#2
जीवन में अनेक विफलताएं केवल इसलिए होती है क्योंकि लोगो को ये आभास नहीं होता कि जब उन्होंने ने प्रयास बंद कर दिया था तो उस समय वे सफलता के कितने करीब थे ।।
#3
हमने स्कूल में जो सीखा है वह सब भूलने के बाद जो याद रहता है वहीं शिक्षा है ।।
#4
आप आराम की ज़िन्दगी चाहते है तो आपको कुछ परेशानियां तो उठानी ही पड़ेगी ।।
#5
जिसे इंसान से प्रेम है और इंसानियत की समझ है, उस अपने आप में ही संतुष्टि मिल जाती है ।।
#6
अपनी विशेषताओं का प्रयोग करो, जीवन के हर कदम में प्रगति का अनुभव होगा ।।
#7
महान कार्यों को पूरा करने के लिए न केवल हमे कार्य करना चाहिए बल्कि स्वप्न भी देखने चाहिए। न केवल योजना बनानी चाहिए अपितु विश्वाश भी के चाहिए।।
#8
परिवर्तन सभी प्रकार के शिक्षाओं का अंतिम परिमाण है।।
#9
अगर आप चाहते हैं कि किसी को मालूम ही ना पड़े तो ऐसा कोई काम ही ना करें।।
#10
शिक्षा का सही उद्देश्य तथ्यों का नहीं बल्कि मूल्यों का ज्ञान होना चाहिए।।
#11
जीवन का अर्थ ही क्या रह जाएगा यदि हम में सतत प्रयत्न करने का साहस न रहें।।
#12
मीठे बोल संक्षिप्त और बोल ए में आसान हो सकते है, लेकिन उनकी गूंज सचमुच अनंत होती हैं।।
#13
मिलजुल कर काम करने के साथ खास बात यह है कि आपके पक्ष में हमेशा और भी लोग होते हैं।।
#14
एक आधुनिक शिक्षक का काम का जंगलों को काटना नहीं बल्कि रेगिस्तान को सींचना हैं।।
#15
निर्देश कक्षा के बाहर समाप्त हो जाते हैं लेकिन शिक्षा जीवन के साथ समाप्त होती हैं।।
#16
औसत दर्जे का शिक्षक बताता है। अच्छा शिक्षक व्याख्या करता है। श्रेष्ठ शिक्षक दर्शाता है। महान शिक्षक प्रेरित करता है।।
#17
ऐसे लोगो के लिए परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहते हैं जो कि सामने आने वाली परिस्थितियों में सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन करते है।।
#18
कभी कभार सुख के पीछे भागना छोड़कर बस सुखी होना भी एक अच्छी बात है।।
#19
जब आप अपने मित्रों का चयन करते है तो चरित्र के स्थान पर व्यक्तित्व को न चुनें।।
#20
जो बीत गया है उसकी परवाह न करें, जो आने वाला है उसके स्वप्न न देखें, अपना ध्यान वर्तमान पर लगाएं।।
#21
बुद्धिमान व्यक्ति को समाज कल्याण के लिए बिना आसिक्त के काम करना चाहिए।।
#22
बालक और मनुष्य के शरीर, मस्तिष्क और आत्मा का सर्वोत्तम प्रकटीकरण शिक्षा है।।
#23
सीखने के लिए एक जूनून पैदा कीजिए, यदि आप कर लेंगे तो आपका विकाश कभी नहीं रुकेगा।।
#24
तुम्हे कोई पढ़ा नहीं सकता, कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता। तुमको सब कुछ खुद अन्दर से सीखना है। आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नहीं हैं।।
#25
चरित्र के उत्थान एवं आत्मिक शक्तियों के उत्थान के लिए इन तीनों सद्गुणों - होशियारी, सज्जनता और सहनशीलता का विकाश अनिवार्य है ।।
#26
हमेशा ध्यान रखे कि सफल होने के लिए आपका खुद का संकल्प किसी और से ज्यादा है।।
#27
साथ आना शुरुआत होती है,साथ रहने से प्रगति होती है, और साथ काम करने से सफलता मिलती है।।
#28
अगर आप किसी और के लिए दीपक जलाएंगे तो वो आपका भी मार्ग प्रक्रशित करेगा।।
#29
इस बात को व्यक्त मत होने दीजिए की आपने क्या करने के लिए सोचा है, बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाए रखिए और इस काम को करने के लिए दृढ़ रहिए।।
#30
परिपूर्णता अप्राप्य है परन्तु यदि हम परिपूर्णता का पीछा करेंगे तो उत्कृष्टता को पकड़ लेंगे।।
#31
खुशी इस बात पर निर्भर नहीं करती है कि आपके पास क्या है या आप क्या है, ये पूरी तरह इस पर निर्भर करती है कि आप क्या सोचते है।।
#32
आज का आपका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ही कल की सबसे अच्छी तैयारी है।।
#33
छोटे से छोटे कार्यों में अपना हृदय, मन तथा आत्मा डाल दो, यही सफलता का रहस्य हैं।।
#34
अगर आप सामान्य से बढ़कर कुछ नहीं करते है, तो आपको सामान्य से ज्यादा कभी कुछ नहीं मिलेगा।।
#35
हमें ऐसी शिक्षा चाहिए, जिससे चरित्र का निर्माण हो, में की शांति बढ़े, बुद्धि का विकास हो और मनुष्य अपने पैरों पर खड़ा हो सके।।
#36
बिना शिक्षा प्राप्त किए कोई व्यक्ति अपनी परम उचाईयों को नहीं छू सकता ।।
#37
यदि एक पवित्र मन के साथ कोई व्यक्ति बोलता या काम करता है, तो कभी न जाने वाली परछाई की तरह खुशी उसकी पीछा करती है।।
#38
कुछ करने की इच्छा वाले व्यक्ति के लिए इस दुनियां में कुछ भी असंभव नहीं है।।
#39
शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु है।
विस्तार जीवन है, सकुचन मृत्यु है।
प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु है।।
#40
आपके पास जो कुछ भी है उसे बढ़ा चढ़ा कर मत बताइए, और ना ही दूसरों से जलिए, जो दूसरो से जलता है उसे मन की कभी शांति नहीं मिलती।।
#41
किसी भी जीव को नुकसान न पहुंचाए, गाली ना दें, अत्याचार न करें, उसे दास न बनाए, उसका अपमान न करें, उसे सताए अथवा उसे प्रताड़ित ना करे, तथा उसकी हत्या ना करें।।
#42
शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है,और शिक्षा अपने छात्रों के जीवन पर स्थायी प्रभाव डालते है, जिससे वह अपने जीवन में असफल रहे।।
#43
शक्ति के अभाव में विश्वास किसी काम का नहीं है, विश्वास और शक्ति दोनों किसी काम को करने के लिए अनिवार्य हैं।।
#44
उदास, निराश या हतोत्साहित ना होना हर तरह को समृद्धि और खुशी का आधार है।।
#45
अगर इन चार चीज़ों का अनुसरण किया जाय- लक्ष्य निर्धारित करना, ज्ञान प्राप्त करना, दृढ़ता और कड़ी मेहनत करना, तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है।।
#46
पढ़ने के लिए जरूरी है एकाग्रता, एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान, ध्यान से ही हम इन्द्रियों पर संयम रखकर एकाग्रता प्राप्त कर सकते हैं।।
#47
जज्बा होना सबसे जरूरी है, मुझे बहुत खुशी है की आज सवा सौ करोड़ लोगो के लिए में में उमंग, आशा और संकल्प का भाव है, और लोग मुझसे अपेक्षा कर रहे हैं।।
#48
दुःख व्यक्ति का साहस खत्म कर देता है ।
वह व्यक्ति की सीख को खतम कर देता है।
हर किसी का सब कुछ नष्ठ कर देता है,
दुःख से बड़ा को शत्रु नहीं है।।
#49
निरीह सुख सद गुणों और सही ढंग से अर्जित धन से मिलता है।।
#50
हर छोटी - बड़ी समस्या में अगर धीरज खो दोगे तो बढ़ी सफलता कैसे हासिल
करोगे।।
Final words:-
मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशनल देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम सफल हो पाएंगे
अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर जरूर बताएं !!
You Can Also Reach Me:-
AKC MOTIVATION |
Follow Me On Facebook:-
Follow Me On Instagram:-
Follow Me On YouTube:-
Follow Me On Twitter:-
Follow Me On Linkedin:-
Author Bio:-
हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको इंफॉर्मेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ नहीं. मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी प्रवृत्ति है आप को मोटिवेट करना, आप आगे बढ़ना चाहते हैं
मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल http://akcmotivation.blogspot.com वेबसाइट का जिन्होंने मुझे अपने मंच पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी कर दें..
धन्यवाद।
Thank You So Much
Related Topics:-
50 Motivational Quotes In Hindi
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.