Chairman of India's Tata Group Ratan Tat...
Mumbai, INDIA: Chairman of India's Tata Group Ratan Tata, gestures as he attends an annual general meeting of group subsidiary Tata Motors in Mumbai, 09 July 2007. Tata Motors, India's top bus and truck maker, is likely to launch a small car priced at between INR 100,000 to 125,000 (2,500-3,000 dollars), meant for India's middle-class, in the first half of 2008. Company officials said high interest costs and commodity prices could be key challenges facing the sector in quarters ahead.
About Ratan Tata:-
Name:- Ratan Tata
Father's Name :- Naval Hormusji Tata
Mother's Name :- Sonu Tata
DOB :- 28th December 1937
Religion :- Parasi
Nationality :- Indian
Top Ten Secrets Success Of Ratan Tata
1:- रतन टाटा का मानना है कि व्यक्ति को अपनी योग्यता और परिस्थितियों के अनुसार अवसर एवं चुनौतियों की पहचान करनी चाहिए !
आपके बारे में आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता, इसलिए आप अपनी वर्तमान परिस्थतियों और योग्यता को मद्दे नजर रखते हुए अवसर का सभी लाभ उठाएं !
______________________________________________
2 :- रतन टाटा का मानना है कि आप जैसे भी हो उसे स्वीकार करने की खुद के अंदर क्षमता पैदा करें !
वास्विकता में जीने की भरपूर कोशिश करें और जब तक आप खुद पर भरोसा नहीं रखेंगे, ज़िन्दगी की राह में कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते हैं !!
______________________________________________
3:- रतन टाटा आज इतनी ऊंचाई तक पहुंचने के बाद भी बेहद विनम्र स्वाभाव के इंसान हैं और उनका मानना है कि विनम्रता मनुष्य के व्यक्तित्व का आभूषण हैं ! विनम्रता न केवल हमारे व्यक्तित्व में निखार लाती है, बल्कि कई बार हमारे सफलता का कारण भी बनती हैं !
______________________________________________
4:- क्या आपको मालूम है, रतन टाटा ने पढ़ाई पूरी करने के बाद जब काम शुरू किया तो पहला काम क्या था ? टाटा स्टील के ब्लास्ट फर्नेस में कोयला और चुना पत्थर झोंकने का काम ! लेकिन टाटा ने इस काम को पूरी दृढ़ता के साथ किया और अाज कहां पहुंच गए यह हम सब के सामने हैं ! इसलिए रतन टाटा का हमेशा से मानना है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नही बस व्यक्ति को चाहिए कि उसे पूरी दृढ़ता के साथ आनंदपूर्वक करे ! इतना ही नहीं ज़िन्दगी की राह में कई बाधाओं का सामने करना पड़ेगा, बस पीछे हटने की बजाय उसका डटकर मुकाबला करें !!
______________________________________________
5:- रतन टाटा का मानना है कि हर व्यक्ति को हमेशा ऊंची मानसिकता रखनी चाहिए, वरना ज़िन्दगी की राह पीछे राह जाएंगे ! जिस प्रकार लोहे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता लेकिन उसका अपना जी जंग उसे नष्ट कर सकता है, ठीक वैसे ही किसी व्यक्ति का कोई नष्ट नहीं कर सकता सिवाय उसकी अपनी मानसिकता के !!
______________________________________________
6:- रतन टाटा का हमेशा से मानना रहा है कि हर दिन हमें कुछ न कुछ करना ही चाहिए, ताकी बाद में हमें अफसोस का सामना न करना पड़े ! रतन टाटा की शब्दों में " उस दिन जिस दिन मैं उड़ने के योग्य नहीं रहूंगा, वह दिन मेरे लिए सबसे मायूस दिन होगा " ! इसलिए हमें हर दिन कुछ न कुछ करते रहना चाहिए तभी आने वाले वक़्त पर उसका नतीजा देखने को मिलेगा !!
______________________________________________
7:- रतन टाटा का मानना है कि हमें अपने आस पास के लोगो के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने पर बल देना चाहिए ! यदि आप एक व्यसायी है तो अपने ग्राहकों को सबसे पहले विश्वास में ले !
विश्वाश दुनियां की सबसे बेशकीमती पूंजी है और यह मनुष्य को सफल होने में बेहद कारगर सिद्ध हो सकती है !!
______________________________________________
8:- रतन टाटा जिन्होंने अपनी ज़िन्दगी में हमेशा कुछ न कुछ नया करने पर बल दिया उनका हमेशा से मानना। है कि हमें किसी के पीछे बिल्कुल भी नहीं भागना चाहिए, बशर्ते हमें अन्य लोगो से कुछ अलग करने की कोशिश करनी चाहिए तभी हम बीड से अलग रह पाएंगे !
हर व्यक्ति में कुछ विशेष गुण और प्रतिभा होती है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने अंदर मौजूद गुणों और प्रतिभा की पहचान करते हुए कोशिश जारी रखनी चाहिए ।
______________________________________________
9:- रतन टाटा का मानना है कि आपको यदि किसी काम को करने में मुश्किल हो रही तो उसे सफलतापूर्वक करके ही दम लो। कठिनाइयों से कभी दूर नहीं भागना चाहिए,जहां संघर्ष है सफलता भी वहीं हैं !!
______________________________________________
10:- सफलता की कहानियां पढ़े और उससे सीख ले। सफलता की कहानियां पढ़ने से मनुष्य के अन्दर नई आशा का संचार होता है और उन्हें भी कुछ बड़ा करने की तमन्ना होती है !!
______________________________________________
Final words:-
मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशनल देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम सफल हो पाएंगे
अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर जरूर बताएं !!
You Can Also Reach Me:-
Follow Me On Facebook
Follow Me On Instagram
Follow Me On YouTube
Follow Me On Twitter
Author Bio:-
हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको इंफॉर्मेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ नहीं. मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी प्रवृत्ति है आप को मोटिवेट करना, आप आगे बढ़ना चाहते हैं
मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल http://akcmotivation.blogspot.com वेबसाइट का जिन्होंने मुझे अपने मंच पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी कर दें..
धन्यवाद।
Thank You So Much
Motivational Quotes
Motivational Shayari
Inspirational Thoughts
Inspirational Journey
Business Quotes
Life Quotes
Attitude Quotes
Thoughts & Quotations
1 Comments
Fablous line
ReplyDeleteHi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.