Inspirational Shayari Status For What'sapp !
Motivational Quotes For Status !
Motivational Shayari in Hindi
दोस्तों अगर मैं आपसे यह बात कर रहा हूं तो आप लोगों में से कुछ लोग जरूर सोच रहे होंगे कि मुझे जिंदगी में यह करना है या कुछ लोग अपनी जिंदगी का मकसद जानते होंगे क्योंकि हर इंसान की जिंदगी में कुछ ना कुछ मकसद होता ही है लेकिन दोस्तों दूसरी प्रॉब्लम यह है कि आपको अपने आप पर विश्वास नहीं है क्योंकि आपको किसी काम को करने से पहले यह जरूर लगता है कि यह काम को करने का अभी समय नहीं है लेकिन दोस्तों आपका समय कब खत्म हो जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा .
इसलिए दोस्तों आज मैं आपके लिए Motivational Shayari Hindi क्वोट्स और Hindi Shayari लाया हूं जो आपकी जिंदगी को एक नया राह दे सकता है यह सारे Hindi Motivational Thoughts Quotes को बड़े बड़े महान हस्तियों ने लिखी है जो आज मैं आपको यह पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूं .
Best Motivational Shayari
Motivational and Inspirational Shayari In Hindi For What'sapp And Facebook:-
__________________________________________
Motivational Shayari #1
दुनियां का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलौने को उछाला नहीं जाता,
मेहनत करने से हो जाती हैं मुश्किलें आसान,
क्योंकी हर काम तकदीर पे टाला नहीं जाता !!
Motivational Shayari #2
मुश्किल इस दुनियां में कुछ भी नहीं !
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते हैं !!
अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की !
तो सितारे भी अपनी जगह छोर देते हैं !!
__________________________________________
Motivational Shayari #3
चलें है जीस सफर में उसका कोई अंजाम तो होगा,
जो हौसला दे सके ऐसा कोई काम तो होगा,
जो दिल में ठान ही की है कामयाबी को अपना बनाने की,
तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा !!
__________________________________________
Motivational Shayari #4
सामने हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़ना,
जो मन में हो वो ख्वाब न तोड़ना,
हर कदम पर मिलेगा कामयाबी तुम्हे,
बस सितारे छोड़ने के लिए तुम कभी जमीन ना छोड़ना !!
__________________________________________
Motivational Shayari #5
हौसले बुलंद कर के रास्तों पर चल दे,
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा !
अकेला तू पहल कर के तो देख,
हौसला खुद ब खुद मिल जायेगा !!
Motivational Shayari #6
जो इस वक़्त मुस्कुरा रहा है, कभी उस दर्द ने पाला होगा !
जो इस वक़्त चल रहा है,
उसके पैरों में जरूर छाला होगा !
बिना मेहनत के कोई चमक नहीं सकता,
जो दिया जल रहा हैं उसी से तो उजाला होगा !!
__________________________________________
Motivational Shayari #7
एक कोशिश और कर,
बैठ न तू हारकर !
तू है पुजारी कर्म का,
थोड़ा तो इंतजार कर !
विश्वाश को दृढ़ बना,
संकल्प को कृत बना !
एक कोशिश और कर,
बैठ न तू हारकर !
__________________________________________
Motivational Shayari #8
कोई साथ ना दे तू चलना सीख ले !
हर आग से तू हो जा वाकिफ तू जलना सीख ले !
कोई रोक नहीं पायेगा बढ़ने से तुझे मंजिल कि तरफ,
हर मुश्किल का सामना तू करना सीख ले !!
__________________________________________
Motivational Shayari #9
मंजिल इंसान के हौसले आजमाती हैं,
सपनो के पर्दे आंखो से हटाती हैं !
किसी भी बात से हिम्मत मत हारना,
ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती हैं !!
__________________________________________
Motivational Shayari #10
उलझी हुई दुनियां को पाने की जिद करो,
जो ना हो उसे अपनाने की जिद करो,
इस समंदर में बहुत तूफान आते हैं तो क्या हुआ,
उसके साहिल पर घर बनाने को जिद करो !!
__________________________________________
Final words:-
मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशनल देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम सफल हो पाएंगे अगर ऐसा लगता है तो कॉमेंट्स कर के जरूर बताएं !!
You Can Also Reach Me:-
You Can Follow Me On Facebook
You Can Follow Me On Instagram
You Can Follow Me On Twitter
Author Bio:-
हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको इंफॉर्मेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ नहीं. मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी प्रवृत्ति है आप को मोटिवेट करना, आप आगे बढ़ना चाहते हैं
मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल http://akcmotivation.blogspot.com वेबसाइट का जिन्होंने मुझे अपने मंच पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी कर दें..
धन्यवाद।
Thank You So Much ❤️
Related Topics !!
Motivational Shayari
Motivational Thoughts
Motivational Quotes
Inspirational Shayari
Inspirational Thoughts
Inspirational Quotes
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.