Motivational Shayari in Hindi
Inspirational Shayari
Motivational Thoughts
दोस्तों अगर मैं आपसे यह बात कर रहा हूं तो आप लोगों में से कुछ लोग जरूर सोच रहे होंगे कि मुझे जिंदगी में यह करना है या कुछ लोग अपनी जिंदगी का मकसद जानते होंगे क्योंकि हर इंसान की जिंदगी में कुछ ना कुछ मकसद होता ही है लेकिन दोस्तों दूसरी प्रॉब्लम यह है कि आपको अपने आप पर विश्वास नहीं है क्योंकि आपको किसी काम को करने से पहले यह जरूर लगता है कि यह काम को करने का अभी समय नहीं है लेकिन दोस्तों आपका समय कब खत्म हो जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा .
इसलिए दोस्तों आज मैं आपके लिए Motivational Shayari Hindi क्वोट्स और Hindi Shayari लाया हूं जो आपकी जिंदगी को एक नया राह दे सकता है यह सारे Hindi Motivational Thoughts Quotes को बड़े बड़े महान हस्तियों ने लिखी है जो आज मैं आपको यह पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूं .
Best Motivational Shayari
Motivational and Inspirational Shayari In Hindi For What'sapp And Facebook
_________________________________________
1:- सिकंदर हालात के आगे नहीं झुकता,
तारा टूट भी जाए तो जमीन पर नहीं गिरता !
गिरते हैं हजारों दरिया समंदर में,
पर कोई समुंदर दरिया में नहीं गिरता !!
__________________________________________
2:- शमा परवाने को जलाना सिखाती है,
शाम सूरज को ढलना सिखाती है !
मुसाफिर को ठोकरों से होती तो हैं तकलीफें,
लेकिन ठोकरें ही एक मुसाफिर को चलना सिखाती हैं !!
__________________________________________
3:- वक्त से पहले, वक्त के बाद भी वही हूं !
मैं कल भी सही था, और आज भी सही हूं !!
__________________________________________
4:- असफलताए इंसान को तोड़ देती है,
जीवन की राहों को नया मोड़ देती है !
जो करते हैं, जी-जान से प्रयास पूरा,
असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है !!
__________________________________________
5:- ना फिसलो इस उम्मीद से की तुम्हे कोई उठा लेगा,
सोचकर मत डुबो दरिया में की कोई तुम्हे बचा लेगा,
ये दुनियां तो एक अड्डा है तमाशबीनों का दोस्तों,
अगर देखा तुम्हे मुसीबत में तो था हर कोई मजा लेगा !!
__________________________________________
6:- गुनाह कुछ ऐसे हुए हमसे अनजाने में
की फूलों का हम कत्ल कर बैठे पत्थरों को मनाने में !
__________________________________________
7:- हौंसले हो बुलंद तो हर मुश्किल को आसां बना देंगे,
छोटी टहनियों की क्या बिसात, हम बरगद को ही हिला देंगे !
वो और हैं जो बैठ जाते हैं थक कर मंजिल से पहले,
हम बुलंद हौंसलों के दम पर आसमां को ही झुका देंगे !!
__________________________________________
8:- साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन,
तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है !
कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन,
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है !!
__________________________________________
9:- मेरे वजूद पे सवाल करोगे तुम,
मुझे पता था बवाल करोगे तुम,
खुद का भाई और बाप भूखा है,
और पडोसी का ख्याल करोगे तुम!!
__________________________________________
10:- न चादर बड़ी कीजिए ना ख्वाहिशें दफन कीजिए,
चार दिन की है ज़िन्दगी बस चैन से बसर कीजिए !
न परेशान किसी को कीजिए ना हैरान किसी को कीजिए,
दे तुम्हे कोई लाख गालियां बस मुस्कुरा के उन्हें लौटा दिजिए !!
_________________¥¥¥¥¥___________________
Final words:-
मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशनल देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम सफल हो पाएंगे अगर आपको लगता है तो कॉमेंट करके जरूर बताएं !!
You Can Also Reach Me:-
Follow Me On Facebook
Follow Me On Instagram
Follow Me On Twitter
Author Bio:-
हेलो दोस्तो मेरा नाम अजय कुमार चौधरी है और मुझे ऑनलाइन आप सबको इंफॉर्मेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ नहीं. मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी प्रवृत्ति है आप को मोटिवेट करना, आप आगे बढ़ना चाहते हैं
मैं "Ajay Kumar Chaudhary” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल akcmotivation.blogspot.com वेबसाइट का जिन्होंने मुझे अपने मंच पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी कर दें..
धन्यवाद।
Related Searchs
Best Motivational Shayari
Best Inspirational Shayari
Best Educational Shayari
Best Inspirational Thoughts
Best Spritual Shayari
Best Motivational Quotations
Best Inspirational Quotations
THANK YOU SO MUCH
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.