Best Motivational Quotes In Hindi [2020]

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी | Motivational Quotes in Hindi

Inspirational Motivational Quotes in Hindi on Success:- 

आज हम आपके साथ कुछ ऐसे मोटिवेशनल कोट्स (प्रेरणादायक विचार) Motivational Quotes & Thoughts in Hindi शेयर करेंगे जिन्हें अगर आप अपने निजी जीवन में implement करेंगे तो निश्चित ही आप सफलता (Success) की ओर बढ़ेंगे।

आप मेहनत तो कर रहे है लेकिन सफलता की तरफ जाते दिखाई नहीं दे रहे इसकी क्या वजह हो सकती है, इसकी वजह है किस्मत आपको आजमा रही है की आप कितना सह सकते है, आपके अन्दर कितनी हिम्मत है। आज के इन Inspirational Quotes & Thoughts को पढने के बाद आप काफी Motivate होंगे।

आपके Motivation के लिए इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे Success people के विचार आपके सामने शेयर कर रहे है जिन्हें पढ़कर आप कहेंगे “ये मै कर सकता हू” हाँ मै ये कर सकता हू जब वो लोग कर सकते है तो मै ये क्यों नहीं कर सकता। चलिए दोस्तों चलते है हमारे New Hindi Motivational Quotes की तरफ।
Fresh Motivational Quotes in Hindi इस पोस्ट के Motivational Quotes in Hindi आपको आपकी जिन्दगी में आगे बढ़ने में मदद करेंगे। 

Success आपके बस अगले ही कदम पर है लेकिन आप देख नहीं पा रहे है क्योंकि आप De-Motivate हो चुके है और आपको थोडा Motivate होने की ज़रूरत है।


Fresh Motivational Quotes in Hindi (Inspirational Quotes) (मोटिवेशनल कोट्स):- 

_________________________________________

Motivational Quotes #1

कुछ तो चाहत रही होगी
इन बारिश की बूँदों की भी,
वर्ना कौन गिरता है इस जमीन पर
आसमान तक पहुँचने के बाद !!

 

_________________________________________

Motivational Quote #2 

मैं खुद  का Favourite  हूँ,
और मैं किसी और  का Favourite बननें का कोई शौंक नही  रखता !! 

 

_________________________________________

Motivational Quote #3

ये राहें ले जायेंगी मंज़िल तक,
हौसला रख ए मुसाफ़िर .
कभी सुना है क्या ..?
अंधेरे ने सवेरा होने ना दिया ..!

 

_________________________________________

Motivational Quote #4

मैं अभी तक समझ नहीं पाया तेरी इन फैसलों को ए खुदा,
 सपनों के हकदार हम नहीं या मेरे दुआओं में दम नहीं !!!

 

_________________________________________

Motivational Quote #5

कभी कभी जो लगता है वो होता नहीं !
और जो होता वो लगता नहीं !!

 

_________________________________________

Motivational Quote #6

जिस दिन हम ये समझ जायेंगे कि
सामने वाला गलत नहीं है सिर्फ
उसकी सोच हमसे अलग है
 उस दिन जीवन से दुःख समाप्त हो जायेंगे !!

 

_________________________________________

Motivational Quote #7

नतीजों को सोच कर फैसला लेना हमारी फितरत में नहीं,
नतीजे हमारे फैसलों से बदल जाता करते हैं !!

 

_________________________________________

Motivational Quote #8

धीरे धीरे सफल बनूंगा लेकीन बनूंगा जरूर, 
मुझे इतिहास बनना हैं यारों कोई एक दिन की हेडलाइन नहीं ।।

 

_________________________________________

Motivational Quote #9

अगर आसमान से धरती को देखोगे तो हरियाली ही हरियाली दिखेगी !!
लेकिन कभी नीचे आकर देखो तब हकीकत का पता चलेगा !!

 

_________________________________________

Motivational Quote #10

मेहनत से मिलती हैं रोटी और किस्मत से मिलती है दौलत !
हो खास नजर मालीक की तो दुनियां में मिलती है सोहरत !!

 

_________________________________________

Motivational Quote #11

ज़िन्दगी की एक खासियत है ये कभी झुकती नहीं !
सासें रुक जाती है मगर ज़िन्दगी रुकती नहीं !!

 

_________________________________________

Motivational Quote #12

अगर आप अपना Effort किसी के Result  से Compare करते है तो आप हमेशा अपने आप को हीन भावना से देखते है !
So Don't Compare Yourself.

 

_________________________________________

Motivational Quote #13

चूहा इसलिए पिंजरे में फंसते हैं क्योंकि वह नहीं समझ पाते कि पिंजरे  में रखी रोटी उसे फ्री क्यों दी जाती है !!

 

_________________________________________

Motivational Quote #14

मेरी फितरत में नहीं उन परिंदों के साथ दोस्ती रखना,
 जो हर किसी के साथ उड़ने का शौख रखते हो !!

 

_________________________________________

Motivational Quote #15

एक नदी मछली भले ही एक विशेषज्ञ तैराक हो सकती है,
 लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं की वो महासागर को पार  कर ले !!

 

_________________________________________

Motivational Quote #16

आप खुद वो बदलाव बनिये जो दुनियां में देखना चाहते हैं !!

 

_________________________________________

Motivational Quote #17

जो आपको दाल चावल समझे, उसे कभी बिरयानी वाली इज्जत नहीं देनी चाहिए !!

 

_________________________________________

Motivational Quote #18

किसी को पानी लाने भेजो तो पहले वो खुद पीता हैं !
ये ज़िन्दगी है जनाब यहां हर कोई पहले अपने लिए जीता है !!

 

_________________________________________

Motivational Quote #19

हम ज़िन्दगी में जो भी बनना चाहते हैं हमेशा वो हमारे हाथों में नहीं होता 
लेकीन हमें हालातो से नहीं भागना  चाहिएं 
क्योंकी हालात वक़्त के साथ बदलते रहते हैं
और बस केवल एक चीज नहीं बदलनी चाहिए वो है हमारा Character
क्योंकि ऊपर वाले के यहां देर है अंधेर नहीं !!

 

_________________________________________

Motivational Quote #20

बेहता झरना उस तालाब से बेहतर है जिसमें परछाई नजर आती हैं !

 

_________________________________________

Final words:-

मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशनल देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम सफल हो पाएंगे अगर आपको ऐसा लगता है तो कॉमेंट्स कर के जरूर बताएं !!

You Can Also Reach Me:-

 


Follow Me On Facebook

Follow Me On Instagram

Follow Me On Twitter

Author Bio:-

हेलो दोस्तो मेरा नाम अजय कुमार चौधरी है और मुझे ऑनलाइन आप सबको इंफॉर्मेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ नहीं. मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी प्रवृत्ति है आप को मोटिवेट करना, आप आगे बढ़ना चाहते हैं !!

मैं "Ajay Kumar Chaudhary” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल akcmotivation.blogspot.com वेबसाइट का जिन्होंने मुझे अपने मंच पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी कर दें..

धन्यवाद।

Related Topics

Best Motivational Quotes
Best Inspirational Quotes
Best Motivational Shayari
Best Inspirational Shayari
Best Motivational Poetry
Best Inspirational Poetry
Best Motivational Thoughts
Best Inspirational Thoughts

Thank You So Much !!

Post a Comment

1 Comments

  1. But criticism from both parties, compounded by the session’s abrupt shift in priorities because of COVID-19, has caused some roadblocks. Pick up insider suggestions for such casino favorites as Wheel of Fortune and Megabucks. No matter which game you select, the odds of winning persistently can be dramatically improved by way of correct half in} technique. So, these are the highest three blockbusters which have been efficiently was extremely in style slot video games that you can play on the go. You needn’t even casino.edu.kg obtain the app — just use the instant play option and play on the go. This is one extremely exciting and entertaining video slot—available on cell phones—and find a way to|you presumably can} get pleasure from half in} it wherever you're be}.

    ReplyDelete

Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.