Best Whatsapp Status In Hindi May 2021
क्या फर्क पड़ता है असल में कैसे है हम,
जिसने जैसी सोच बना ली उसके लिए वैसे है हम..!
![]() |
Best Whatsapp Status In Hindi |
whatsapp-status-hindi
Let's Introduce Best Whatsapp Status In Hindi May 2021.
Please Share This Thought On What'sapp, Facebook & Instagram.
Top New Status In Hindi May 2021
whatsapp-status-hindi
लोग आपके रास्ते में गड्ढे करें
तो परेशान मत होना,
क्योकि ये वही लोग हैं,
जो आपको छलांग लगाना सिखाएँगे..!!
दुनिया में सबसे ज्यादा सपने
एक ही बात ने तोड़े हैं
"लोग क्या कहेंगे..!!
वक्त कितना भी बीत जाये इस वक्त को कोई भूलेगा नहीं..!!
कभी कभी सब कुछ खत्म होने का मतलब फिर से नई शुरुआत होता है..!!
“जिन्दगी बदलने के लिए लड़ना पडता हे, और आसान करने के लिए समझना पड़ता है।”
जरूरत से ज्यादा आराम और
हद से ज्यादा प्यार आदमी
को अपाहिज बना देता है..!!
क्या हार में क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं
संधर्ष पथ पर जो मिले यह भी सही वह भी सही..!!
नेकी सबकी करो,
मगर बदले में नेकी की आशा
किसी से मत रखो,
क्योकि नेकी का सही फल
आपको बस ईश्वर ही दे सकता हैं !
whatsapp-status-hindi
ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक हैं दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम।
खुद को खुद ही संभाल कर चलें,
जगह जगह पर गिरी है लोगों की सोच!!
दिन बुरे है,
ज़िन्दगी नहीं ..!!
भाव होना चाहिए मदद करने का,
तभी इंसानियत ज़िंदा रहती है..!!
नेकी सबकी करो,
मगर बदले में नेकी की आशा किसी से मत रखो,
क्योंकि नेकी का सही फल आपको बस ईश्वर ही दे सकता है..!!
अगर खुद से नहीं हरे तो जीत निश्चित है..!!
दुनियां का सबसे खूबसूरत शब्द है वाह,
जब आप किसी के लिए ऐसा बोलते है तब ना सिर्फ आप अपने अहंकार को तोड़ते है,
बल्कि एक दिल भी जीत लेते है..!!
मंजिल मौत है सफर का मजा लीजिए..!!
सब कुछ महंगा हो गया मगर माचिस आज भी एक रुपए पर रुकी हुई है,
पता है क्यों..
क्योंकि आग लगाने वालों को कीमत कभी नहीं बढ़ती ..!!
अपना अंदाज ऐसे रखो की कोई अंदाजा ना लगा सके..!!
जब पेट भरा हो और घर पर नोटों का बंडल पड़ा हो तो कहना बहुत आसान है कि घर पर सुरक्षित रहो..!!
whatsapp-status-hindi
एक कामयाब इंसान वहीं होता है जिसके फैसला लेने की हिम्मत होती है..!!
जब तक अपनों से ठोकर नहीं मिलती इंसान होश में नहीं आता..!!
लोगों की वह पाने में मदद करें जो वे पाना चाहते है तो आपको वह स्वतः मिल जाएगा जो आपको चाहिए..!!
अगर कोई आपकी उम्मीद से जीता है तो आप भी उसके यकीन पर खरा उतरना सीखो,
क्योंकि उम्मीद इंसान उसी से रखता है जिसको वो अपने सबसे करीब मानता है..!!
जब सिर पर जिम्मेदारी बड़ी हो तो हिसाब से रहना पड़ता है,
बहुत कुछ सुनना पड़ता है और बहुत कुछ सहना पड़ता है..!!
अगर कोई चुप रहता है तो इसका मतलब ये नहीं कि वो बेवकूफ है उसे कुछ नहीं आता,
मैंने अक्सर बुद्धिमान लोगों को कम बोलते हुए और मूर्ख को ज्यादा बोलते हुए देखा है..!!
अपने पास कितने सारे है,
उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है,
काम कितने आएंगे वो महत्वपूर्ण है..!!
whatsapp-status-hindi
अपने सपनों को सफल बनाने के लिए बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है..!!
जुबान से माफ करने में वक्त नहीं लगता और दिल से माफ करने में उम्र बित जाती है..!!
नहीं खाई ठोकरें तो लक्ष्य की गम्भीरता को कैसे जानोगे,
और अगर नहीं टकराए गलत से तो सही को कैसे पहचानोगे..!!
बात रिश्ते और लगाव की होती है,
वरना मेसेज तो कंपनी वाले भी कर देते है..!!
👇🏻Read More Posts👇🏻
whatsapp-status-hindi
whatsapp-status-hindi
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.