Inspirational Shayari On Image, Motivational Shayari Image & Hindi Inspirational Shayari.

Motivational Shayari Image In Hindi

ना बादशाह ना इक्का चलता है,
ये खेल है कर्मो का 
यहां कर्मो का सिक्का चलता है..!!
Motivational-Shayari-Image
Motivational-Shayari-Image

Now We Can See The Best Motivational Shayari In Hindi Text & Inspirational Shayari Image.
It Will Help You To  Share  On Facebook, Instagram & What'sapp.
Please Share These Shayari.❤️

Motivational-Shayari-Image

Best Motivational Shayari Image Collection

Hindi-Inspirational-Shayari-Image

साहिल पे पहुंचने से इंकार किसे है लेकिन तूफानों से लडने का मजा ही कुछ और है,
कहते है कि किस्मत तो खुदा लिखता है लेकिन उस मिटाकर खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है ।


मेरी तकदीर में जलना है तो जल जाऊँगा,
मैं कोई तेरा वादा तो नहीं जो बदल जाऊँगा,
मुझको न समझाओ मेरी ज़िन्दगी के उसूल,
मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।

Motivational-Shayari-Image
Motivational-Shayari-Image

फिर किया वही करता जो रहा, तो करता ही रह मनमानी तू। 
है वक्त तेरा हालात भी है, जा लिख ले फिर नई कहानी तू।।

ख्वाब जो मुरझा जाए फिर कभी खिलते है क्या ?
यूं छोड़कर जाने वाले यूं कभी मिलते है क्या ?

जूते फटे पहनकर आकाश पर चढ़े थे,
हमारे सपने हमारे औकात से बड़े थे,
ऊंची इमारतों में हुआ जश्न सारी रात,
हम पत्थरों की तरह बुनियाद में गड़े थे।।
Motivational-Shayari-Image
हर बात का कोई जवाब नहीं होता,
हर इश्क का नाम खराब नहीं होता,
यूं तो झूम लेते है नशे में पीने वाले,
मगर हर नशे का नाम शराब नही होता..!!

ख़ामोश चेहरे पर हजार पहरे होते है,
हसती आंखों में भी जख्म गहरे होते है,
जिनसे अक्सर रूठ जाते है हम,
असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है..!!
Hindi-Inspirational-Shayari-Image
किसी ने खुदा से दुआ मांगी,
दुआ में अपनी मौत मांगी..!
खुदा ने कहा मौत तो तुझे दे दे मगर,
उसे क्या कहूं जिसने तेरी ज़िदंगी मांगी..!!

हर इंसान का दिल बुरा नहीं होता,
हर एक इंसान बुरा नहीं होता,
बुझ जाते है दिए कभी तेल को कमी से,
हर बार कसूर हवा का नहीं होता..!!
Motivational-Shayari-Image
Motivational-Shayari-Image

मुझे छोड़कर तेरा यूं चले जाना एक सपना सा लगता है,
गैरों से भरी इस भीड़ में कोई अपना सा लगता है,
ना पूछो कि कैसे काटता है हर पल तुम्हारे बिना,
तेरी याद में दिल के जज्बातों का कतरा कतरा बहने लगता है..!!

Hindi-Inspirational-Shayari-Image
एक फूल कभी दो बार नहीं खिलता,
ये जन्म बार बार नहीं मिलता,
ज़िन्दगी में तो मिल जाते है हजारों दोस्त लोग,
पर सच्चा दोस्त बार बार नहीं मिलता..!!

Motivational-Shayari-Image
हम चेहरे से सुंदर नहीं पर दिल के साफ है,
इसलिए तो हम बहुत लोगों के खास है..!!


परखना पर परखने से कोई अपना नहीं रहता,
किसी भी आइने मे देर तक चेहरा नहीं रहता,
बड़े लोगों से मिलने मे हमेशा फासला रखना,
जहां दरिया समंदर से मिला वहां दरिया नहीं रहता..!!

Motivational-Shayari-Image
Motivational-Shayari-Image

बेहतर से बेहतर की तलाश करो..##
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो..**
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से..##
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो..!!


अगर आपके सपनों में जान है तो कुछ कर के दिखा दो,
मजाक उड़ाया जिन लोगों से तो कुछ बन के दिखा दो,
गीर रहे हो सफलता की राह में तो कोई ग़म ना करना,
जो जग में गिरा ना हो तो ऐसा कोई इंसान दिखा दो..!!

Motivational-Shayari-Image
Motivational-Shayari-Image

सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,

हर एक महकती खूसबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है..!!


ना दूर जाने से रिश्ते टूट जाते है,
ना पास रहने से जुड़ जाते है,
यह तो एहसास के पक्के धागे है जो,
याद करने से और मजबूत हो जाते है..!!

Hindi-Inspirational-Shayari-Image
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ए खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूं घुट घुट कर जीने से मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसे नींद सुला दे..।।

Motivational-Shayari-Image
Motivational-Shayari-Image

ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।

ना पूछो कि मेरी #मंजिल कहा है
  अभी तो सफ़र का #इरादा किया है,
ना हारुगा हौसला #उम्र भर
   ये मैंने किसी से नहीं #खुद से वादा किया है,.
Motivational-Shayari-Image
Motivational-Shayari-Image


सूरज सा तेज़ नहीं मुझमें, दीपक सा जलता देखोगे
अपनी हद रौशन करने से, मुझको कब तक रोकोगे..

Motivational-Shayari-Image
Motivational-Shayari-Image

तेरे हिस्से का सारा वक्त 
मयखाने में गुजर जाता है।
हर शाम तेरी याद आती है
दर्द और भी संवर जाता है।।
Motivational-Shayari-Image
Motivational-Shayari-Image

अभी तो असली मंजिल पाना बाकी है, अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है,
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन, अभी तोलना सारा आसमान बाकी है…!!


हौसलों के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो,
हार जाओ चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ मगर फिर से जीतने की उम्मीद ज़िंदा रखो..!

Motivational-Shayari-Image
Motivational-Shayari-Image

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पल ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को कुछ नहीं मिलता ज़िन्दगी में,
लडने वालों के कदमों में जहां होता है..!!

Motivational-Shayari-Image

Read More Thoughts..!!

Hindi-Inspirational-Shayari-Image



Motivational-Shayari-Image
============================================

Post a Comment

0 Comments