Best 100+ Motivational Quotes In Hindi For Life To Explore On Facebook, What'sapp And Instagram
![]() |
Motivational Quotes In Hindi |
Top 100 Motivational-Quotes-In-Hindi-For-Life & To Inspiring & Influencing People Life.
बुरे है तभी तो राजा है,
अच्छे लोगों को दुनियां नोकर समझती है ।।
संघर्ष से कभी मत डरो,
क्योंकि जो वीज संघर्ष से डरता है वह कभी वृक्ष नहीं बन पाता है ।
नाम और पहचान भले ही छोटी हो,
लेकिन खुद की होनी चाहिए ।।
जो बदलेगा नहीं उस दुनिया बदल देगी ।।
जो अप्रिय परिस्थिति में कुछ न कुछ अच्छा जरूर खोजता है वही अच्छा व्यक्ति है ।।
खाली मत होने देना अपने जेब को,
वरना अपने इंसान ही पहचानने से इंकार कर देते है ।।
सफलता पाने के लिए आत्मविश्वास जरूरी है और आत्मविश्वास के लिए तैयारी ।।
आपके अंदर बहुत से हुनर है बस शर्त ये है कि आप जाग जाओ।।
कभी कभी पंक्षी अपने बच्चो को घोसला बनाकर नहीं देते,
तो उन्हे बस उड़ना सिखाते है ।।
हर परिवार में एक ऐसा व्यक्ति जरूर होता है जो गरीबी की चेन तोड़कर अमीरी की तरफ बढ़ता है,
मेरे हिसाब से आप वही हो ।।
सिलसिले वक्त के भी बदल जायेंगे,
पहले तुम तो बदले हालात खुद बदल जाएंगे,
समय लगता है नाम कमाने में,
बहुत वक्त लगता है पहचान बनाने में ।।
सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ,
इसीलिए आजकल रिश्ते कम और इंसानियत ज्यादा रखता हूँ..!
जिन्दगी से वादा
यूं भी निभाना पड़ गया,
खुल के रोना चाहा था
मुस्कुराना पड़ गया..!
“राह संघर्ष की जो चलता है वहीं संसार को बदलता है जिसने रातों में जंग जीती है सूर्य बनकर वही निकलता है”
मनुष्य को अपनी ओर खीचनें वाला यदि दुनिया में कोई असली चुंबक है तो वह है आपका प्रेम और व्यवहार है ।।
जरूरी नहीं होता जो तस्वीर में साथ खड़े हो आपकी लाइफ में भी साथ खड़े हो ।।
कृपया इस पोस्ट [Motivational Quotes In Hindi] को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें..!!
आपकी डिग्री सिर्फ कागज का टुकड़ा है,
आपकी शिक्षा आपके व्यवहार में दिखाई देता है ।।
दूसरों को सहयोग देना ही उन्हे अपना सहयोग बनाना है ।।
“#बदल गए है #हम
क्योंकि
#बात अब #औकात तक आ #पहुंची है।
कोई भी चीज चाहने और करने में जमीन , आसमान का फर्क है क्युकी चाहता दुनिया का हर इंसान है पर करते उसमे से गिने - चुने लोग है और इसलिए भगवान ने जो भी सफलता दी है वो भी गिने - चुने लोगो को दी हैं।
“अगर तुम्हें कुछ करने की इच्छा हो तो दुनिया में कोई काम असंभव नहीं है”
![]() |
Motivational Quotes In Hindi For Life |
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते है,
वहीं अक्सर एक दिन मंजिल तक पहुंचते है ।।
खुद से जीतने की जिद है मेरी,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,
मेरे अन्दर ही ज़माना है।
![]() |
Motivational-Quotes-Hindi-Life |
अगर रिश्ते में झूठ बोलने की शुरुआत हो तो समझ लेना,
रिश्ते की अंत नजदीक है ।।
वक्त से हारा या जीता नहीं जाता है,
बल्कि वक्त से सीखा जाता है ।।
खुद को वक्त दो,
यहां खुद की सबसे पहली जरूरत आप हो।।
जो होगा देखा जायेगा,
पर उठाया गया कदम पीछे नहीं हटता है ।।
सराफत का ज़माना ही नहीं रहा साहब,
किसी को ज्यादा इज्जत दो तो चूतियां समझने लगता है ।।
छल करोगे तो छल मिलेगा,
आज नहीं तो कल मिलेगा,
अगर जियोगे ज़िन्दगी सच्चाई से,
तो सुकून हर पल मिलेगा ।।
गरीब रहोगे कोई ध्यान नहीं देगा,
मेहनत करोगे तो सब हसेंगे,
लेकिन जब कामयाब हों जाओगे तो सब जलेंगे ।।
खैरात में मिली खुशियां हमे पसन्द नही,
हम तो गम में भी नबाबो की तरह जीते है।
तुम मुझे पसंद करो या नफरत दोनो ही मेरे पक्ष में है,
क्योंकि अगर तुम मुझको पसंद करते हो तो मैं आपके दिल में हूं,
अगर तुम मुझको नफरत करते हो तो मैं आपके दिमाग में हूं,
दोनो ही पक्ष में मै आपके साथ हूं ।।
वाकिफ कहां है दुश्मन अब मेरे उड़ान से,
वो कोई और थे जो हार गए तूफान से ।।
महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है|
आगे बढ़ने के लिए खुद को प्रेरित कीजिए,
क्योंकि ये काम कोई और नहीं करने वाला है ।।
दुनियां में हजारों रिश्ते बनाओ,
लेकिन एक ऐसा रिश्ता होना चाहिए,
जब हजारों खिलाफ हो तो वो आपके साथ खड़ा हो ।।
ना सजा ना माफी,
हमसे जलने वालों के लिए हमारी मुस्कान ही काफी ।।
तुम करते वो हो जो तुम चाहते , लेकिन होता वही है जो मैं चाहता हूँ !
तुम वो करो जो मैं चाहता हूँ , फिर वही होगा जो तुम चाहते हो !
हम जिस को इज्जत करते है वह हमें मजबूर समझते है,
और हम जिससे बहुत प्यार करते है वह हमें बेवकूफ समझते है ।।
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।
परवाह करने वालों को ढूढ़िएं,
इस्तेमाल करने वालो आपको खुद खोज लेंगे ।।
अगर कोई आपका दिल दुखाए तो बुरा मत मानिए,
क्योंकि ये कुदरत का नियम है जिस वृक्ष पे ज्यादा फल होते है उसी पर ज्यादा पत्थर लगते है ।।
पैसे नहीं सम्मान कमाओ,
शमशान पर चार करोड़ नहीं चार लोग छोड़ने आएंगे ।
Life में कौन आता है ये Important नहीं है,
आखिरी तक कौन रहता है ये Important है ।।
मै सब जानता हूं,
यही चीज़ इंसान को कुएं का मेढक बना देता है ।।
Past में जो हुआ उसे भूल जाओ,
उससे सीख लो और आगे बढ़ो ।।
आजाद रहिए विचारों से लेकिन बधें रहिए संस्कारों से ।।
जब जीत को जिद हो जाए तो घाव मायने नहीं रखते है।।
उम्मीद कभी भी हमें छोड़ कर नहीं जाती है,
हम ही उसे जल्दी बाजी मे छोड़ देते है ।।
मित्र तो बहुत होते है,
लेकिन जो दर्द बाटें वही सच्चा मित्र होता है ।।
संदेह मुसीबत के पहाड़ों को निर्माण करता है,
और विश्वाश पहाड़ों में से भी रास्ते का निर्माण करता है ।।
अगर ख्वाब देखो तो हौसला भी रखना,
जूनून भी रखना और सब्र भी रखना,
वरना ख्वाब कभी मत देखना ।।
दो चीज़ बुद्धि को लज्जा है,
एक वहां जहां बोलना हो वहा चुप रहना और,
दूसरा जहां बोलना हो वहां चुप रहना ।।
हमेशा वहीं सुनो जिससे तुम्हारे इरादें मजबूत हो ।।
अपने सपने को सफल बनाने के लिए बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है ।।
सफल लोग वही करते है जिसे असफल लोग करने के लिए तैयार नहीं होते है ।।
हमेशा अपने आप को सकारात्मक विचारों से भरे रखें चाहे परिणाम कैसा भी हो,
नकारात्मक मनुष्यों से दूरी बनाए रखे,
क्योंकि ऐसे लोग आपको आगे नहीं बढ़ने देंगे ।।
इज्जत से बढ़कर कुछ नही होता,
मोहब्बत भी नहीं ।।
रुकना न तुम जब तुम्हारे खास का लवलेश हो,
हिम्मत न हारो ये हृदय यह साधना का देश है ।।
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है महफ़िल मैं चर्चे उन्ही के ग़जब होते है।
अक्सर लोग इमानदारी के लिए कठोरता को ठहराते है,
यानी जो लोग ईमानदार होते हैं वो कठोर होते है,
लेकिन आपको ईमानदार होने के लिए कठोर होने की जरूरत नहीं है ।।
ज़िन्दगी के सफर मे बस इतना ही सबक सीखा है,
सहारा कोई नहीं देता धक्का देने के लिए हर शख्स बैठा है ।।
हमेशा टूटने का मतलब खतम होना नहीं होता,
कभी कभी टूटने से ही ज़िन्दगी को शुरुआत होती है ।।
किसी ने क्या खूब लिखा है,
पसंद तो आ जाऊं मै सबको,
लेकिन जब उनको मेरी जरूरत हो तब ।।
अनुभव के भट्टी में तपकर जो जलतें है,
दुनियां के बाजार में वही सिक्के चलतें है ।।
वहां तूफान भी हार जाते है जहां कश्तियां ज़िद पे होती है ।।
अगर आप कुछ करना चाह रहें होंगे तो रास्ते निकाल हि लेंगे,
ना चाहने वालों के लिए रास्ते हजार है ।।
[Motivational-Quotes-Hindi-Life]
![]() |
Motivational-Quotes-Hindi |
हौसला रखीए संघर्ष करिए,
भविष्य सबका होता है खत्म होते वर्तमान का भी ।।
जो आपको ना समझे उसको कभी समझाओ मत,
क्योंकि उससे कोई फायदा नहीं है ।।
👇🏻इसे भी देखें..!!👇🏻
Top 100+ High Attitude Status In Hindi 2021
Inspirational Quotes In English For Life
हल्की हल्की सी हंसी ,साफ़ इशारा भी नहीं ।।
जान भी ले गए और जान से मारा भी नहीं ।।
"कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं,
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता."!!
इंसान की बुद्धिमानी उसके चेहरे या उसके कपड़े से नहीं,
बल्कि उसकी आदतों और बातचीत करने के तरीको से झलकती है ।।
अगर ज़िन्दगी में खुश रहना चाहते हों तो सबसे पहले भूल जो उनको जो आपको भूल गए है ।।
[Best Motivational Quotes In Hindi For Life To Explore On Facebook What'sapp & Instagram]
![]() |
Motivational And Inspirational Quotes |
पानी को बर्फ में,बदलने में वक्त लगता है,
ढले हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
थोड़ा धीरज रख,थोड़ा और जोर लगाता रह,
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को,खुलने में वक्त लगता है।
तू बाद मेहनत करना मत छोड़ना मेरे दोस्त,
देखना ये ताने मारने वालो लोग भी मिठाई मांगने लग जाएंगे ।।
सफलता आपके हालात देखकर नहीं,
आपके मेहनत देखकर आएगी ।।
सपनों को पाने के लिए समझदार के साथ साथ पागल भी बनना पड़ता है ।।
समझदार इंसान वही जो सही सही समय पर सही निर्णय ले ।।
कामयाबी की सबसे खास बात यह है कि वो मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है ।।
ये पूरी दुनियां एक जंगल की तरह है,
यहां या तो सपनों के लिए लड़ों,
या पूरी ज़िन्दगी भागते रहो ।।
Motivational Quotes In Hindi That's we Love ❤️
![]() |
Inspirational Quotes In Hindi |
जब फूल से पूछा गया कि जब तोड़ा गया तो तुम्हे दर्द नहीं हुआ,
तो उसने कहा तोड़ने वाला इतना खुश था कि मै अपना दर्द भूल गया ।।
बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा होता है,
हम तो माफ कर के दिल से निकाल देते है ।।
जों आपसे दिल से बात करता हो न,
उनको कभी दिमाग से जवाब मत देना ।।
वक्त और अध्यापक दोनो हमे सिखाते है,
पर दोनो में फर्क सिर्फ इतना है कि अध्यापक सिखाकर परीक्षा लेता है और वक्त परीक्षा लेकर सिखाता है ।।
मोमबत्ती को भी आखिरी मे ही पता चलता है कि उसे आखिर धागे ने है उसको जलाया जिसको एक अपने सीने में छुपाकर रखी थी ।।
विरासत से तय नहीं होंगे सियासत के फैसले,
ये तो उड़ान ही तय करेंगे आसमान किसका है ।।
विरासत से तय नहीं होंगे सियासत के फैसले,
ये तो उड़ान ही तय करेंगे आसमान किसका है ।।
लोगों को आवाज सुनोगे तो रोते रह जाओगे,
दिल को आवाज सुनो एक दिन चांद तक पहुंच जाओगे ।।
ज़िन्दगी के पिच पर ज़रा ध्यान से खेलना,
सबसे करीब लोग ही स्टंपिंग करते है ।।
कुछ नहीं सदैव के लिए नहीं रहता है,
अच्छा वक्त भी गुजर जाता है,
बुरा वक्त भी गुजर जाता है,
इसलिए सदैव खुश रहे और प्रसन्न रहें
।
बस तुम हारने को कोशिश मत करना,
जीतना मै सिखाऊंगा कभी सफर तो कभी यश बन कर आऊंगा ।।
बड़े महंगे किरदार है ज़िन्दगी के जनाब वक्त वक्त पर सबके भाव बढ़ जाते हैं ।।
मुझसे नफरत तब करना जब तुम सब कुछ मेरे बारे में जानते हो,
तब नहीं जब किसी से तुमने कुछ सुना हो ।।
तजुर्बा कहता है फासला रखीए रिश्तों में,
नजदीकियां अक्सर दर्द दे जाती है ।।
बेहतर को छीन कर बेहतरीन देना जानता है,
खुदा है आपका अच्छा आपसे अच्छा जानता है ।।
जब तक दौड़ सकता हूं दौडूंगा,
नहीं दौड़ पाया तो चलूंगा,
नहीं चल पाया तो रेंगुगा,
मगर कभी रुकूंगा नहीं ।।
आपको डुबोने के लिए कुछ ऐसे ही लोग बैठे होंगे,
जिनको तैरना आपने ही सिखाया होगा ।।
कैसे हार जाऊं नाकामयाबी से मेरी मां कब से आस में बैठी है ।।
हमेशा ऐसे व्यक्ति को संभाल के रखीए,
जिसने आपको ये तीन भेट दी है,
साथ, समय और समर्पण ।।
मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना.. नाराज वो होते हैं जिन को अपने आप पे गुरूर होता है…..!!
यहां से ये इस पोस्ट[Motivational-Quotes-Hindi-Life] का अंतिम पंक्ति था...!!
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
Conclusion:-
बहुत पहले जो मैंने कुछ लोगों से सुना था आप जो मोटिवेशन/एजुकेशन देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम कामयाब हो पाएंगे
फिर कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट [Motivational Quotes In Hindi].
अगर आप भी ऐसा समझ रहे है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर के जरूर बताएं !!
You Can Also Connected With Us...
![]() |
AKC MOTIVATION |
Please Visit Our Facebook Page:-
Please Visit Us On Instagram:-
Please Subscribe Our YouTube Channel:-
You Can Also Follow Us On Twitter:-
We Can Also Connected On Linkedin:-
Author Bio:-
Hii Everyone My Name Is.. Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको मोटीवेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट [Motivational Quotes In Hindi] आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ भी नहीं है।
मैं इसी प्रकार आप सबको ज़िन्दगी भर Motivate करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी नेचर है आप को मोटिवेट करना, और आपको में दिल से आगे बढ़ाना चाहता हूं
I Am “अजय कुमार चौधरी” India के सबसे बड़े मोटिवेशनल https://www.akcmotivation.com Page पर जो मुझे अपने साइट पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें चैट सेक्शन में जरूर बताएं।।
आपसे निवेदन है आप इसे [Motivational Quotes In Hindi For Life] अच्छे से एक बार जरूर पढ़ें ।।
Please Like Share And Follow This Blog.
इससे और लोगों का भी भला होगा ।।
धन्यवाद।
Heartly Thanks A Lot To Everyone 💗
❤️Read More Thoughts❤️
100+ Quotes About Change In Life And Moving On
101 Best Hindi Quotes, Suvichar And Anmol Vachan
100+ Best Motivational Quotes In Hindi For Success
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
1 Comments
thankyou for sharing these amazing quotes.
ReplyDeleteHindi motivational quotes
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.