Inspiring Quotes In Hindi
तुझे तेरी जीत मुबारक जश्न तो मेरी हार का होगा,
जीतते तो काफी लोग है लेकिन शायद ही कोई हमशा हारा होगा ।।
![]() |
AKC MOTIVATION |
Here We Found The Best Motivational Quotes In Hindi For Success.
❤️
It Will Help You To Motivate You, Educate You Also Inspire You For A Highly Successful Life.
Please Share This Thoughts.❤️
100+ Motivational Quotes In Hindi
नसीब का प्यार और गरीब की दोस्ती कभी भी धोखा नही देती ।।
जिंदगी सवारने की इस प्रतिस्पर्धा में .....रौनक खो सी गयी है...जिंदगी पीछे छूट सी गयी है।.....
अब कूदे है तो किनारे पहुँच के ही दम लेंगे।
जब नादान थे तो ज़िन्दगी के मजे ले रहे थे,
और जब समझदार हुए तो ज़िन्दगी मजे ले रही है ।।
असफलता वह अवसर है जब आप ज्यादा समझदारी से दोबारा शुरुआत कर सकते है ।।
ज़िन्दगी को आसान नहीं खुद को मजबूत बनाना पड़ता है,
सही समय आता नहीं बस समय को सही समय बनाना पड़ता है ।।
अगर खुद को सफल देखना चाहते हो तो खुद को सफल मानना शुरू कर दो,
क्योंकि सफलता की छाप पहले हमारे दिमाग में बनती है,
फिर सच्चाई बन के हमारे सामने आती है ।।
सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन दिल धीरे से कहता है,
एक बार और कोशिश कर तू जरूर कर सकता है ।।
अगर आप बहुत सारी मुसीबतों से गुजर रहे हो तो एक बात हमेशा ध्यान रखो,
सितारे कभी भी मुसीबतों के बिना नहीं चमकते है ।।
होशियार होना अच्छी बात है,
लेकिन दूसरों को मूर्ख समझना बुरी बात है ।।
जितना बड़ा सपना होगा उतनी बड़ी तकलीफे होंगी,
और जितनी बड़ी तकलीफे होंगी उतनी बड़ी कामयाबी होगी ।।
याद रखे कोई भी काम बिना बाधा के पूरा नहीं होगा,
सफलता उन्हीं लोगों के कदम चूमती है जो अंत तक प्रयास करते है ।।
धनी बनाना उतना मुश्किल नहीं,
जितना मुश्किल है सदैव उसी स्तर पर टिके रहना ।।
दरिया ने समंदर्वसे पूछा
तुझे समंदर नहीं बनना है क्या,
झरने ने बड़ी नम्रता से कहा,
बड़ा बनकर झरना हो जाने से अच्छा है,
मै छोटा ही रह के मीठा जो जाऊं ।।
किसी के संगत अगर विचार बदलने लगे तो समझ लेना वो कोई साधारण व्यक्ति नहीं है ।।
जनता हर अच्छे हारने वाले खिलाड़ी को पसंद करती है,
घबराकर मैदान छोड़कर जाने वाले को हर आदमी नापसंद करता है ।।
हर छोटा कदम एक बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है,
और जिसने ये जान लिया वही सिकंदर होता है ।।
भरोसा सिर्फ अपने आप पर रखना,
लोगो का क्या है,
कुछ दूसरों से बोलेंगे तो कुछ बीच में बोलेंगे,
मुंह पर तो बोलने की औकात ही नहीं है ।।
अमीर बनना भी मुश्किल है और गरीबी मे जीना भी मुश्किल है,
निर्णय आपको लेना है ।।
क्रोध मे बोला गया एक बात इतना कड़वा हो सकता है कि आपका हजार मीठा बोला हुआ शब्द को नष्ट कर सकता है ।।
जब इंसान अपनी गलतियों का वकील और दूसरों को गलतियों का जज बन जाए तो,
फैसले नहीं फासले हो जाते है ।।
श्रद्धा ज्ञान देती है,
नम्रता मान देती है,
और योग्यता स्थान देती है,
अगर तीनों मिल जाए तो व्यक्ति को हर जगह सम्मान देती है ।।
जीवन केवल यह नहीं कि किसने तुम्हारी निंदा की या तुम्हारे लिए सराहना के बोल कहे,
जीवन इन सभी से बहुत अधिक है,
जीवन किसी भी संबद्ध या व्यवसाय से कहीं अधिक है,
जीवन अनमोल है इसे व्यर्थ न जाने दे ।।
शंका का कोई इलाज नहीं,
चरित्र का कोई परिमाण नहीं,
मौन से अच्छा कोई साधन नहीं और शब्द से तीखा कोई बाण नहीं ।।
क्यों रुक जाते हो चार दिन के मेहनत के बाद,
अरे समय लगता है बीज से फसल बनने में।
दुनिया उसी की कदर करती है जो खुद को कीमती बनाता है,
उसकी मर्जी को जरा सी मुसीबत देख कर हार मान जाता है ।।
👇🏻 इसे भी पढ़ें..!!👇🏻
100+ Best What'sapp Status Image In Hindi 2020.
100+ Life Changing Positive Quotes.
Motivational Status In Hindi For What'sapp & Facebook.
मायूस मत होना ज़िन्दगी से,
किसी भी वक्त तेरा नाम बन सकता है,
अगर दिल में हो आग और हौसलें हों बुलंद,
तो अखबार बेचने वाला भी कलाम बन सकता है ।।
आप क्या हो सिर्फ आपको पता है,
लोग आपके बारे में अंदाजा लगा सकते है ।।
मोर नाचते हुए भी रोता है,
और हंस मरते हुए भी गाता है,
ये ज़िन्दगी की सच्चाई है कि दुख वाली रात को नींद नहीं आती,
और खुशी वाली रात रोता कौन है ।।
हमेशा व्यस्त रहना ही महत्वपूर्ण नहीं है,
महत्वपूर्ण ये है कि आप व्यस्त कहां हैं।।
प्रशंसा और आलोचना दोनो को स्वीकार करना चाहिए,
क्योंकि एक पुष्प को खिलने में वर्षा और धूप दोनो की जरूरत होती है,
चलते रहिए जोश, जूनून और जज्बे के साथ ।।
जब हम पैदा होते है तो हमारा नाम रखा जाता है,
पर अपना नाम बनाना और नाम कमाना,
यह हमारे हौसलों और इरादों पर निर्भर करता है ।।
हाथों से कमाने वाले सिर्फ पेट भरते है,
दिमाग से कमाने वाले सिर्फ पेट भरते है ।।
ज़िन्दगी रिस्क लेने से कभी मत डरो,
या तो जीत मिलेगी हार गए तो सीख मिलेगी ।।
हर चीज़ को कीमत वक्त आने पर पता चलता है,
मुफ्त में मिला हुआ ऑक्सीजन अस्पताल में महंगा मिलता है ।
ज़िन्दगी को किताब के कुछ पन्ने हमेशा खाली रखना,
क्या पता विधाता को कुछ पल की फुरसत मिले और वो आपकी किस्मत फिर से लिख दे ।।
पहले कैरियर बना लीजिए फिर इधर उधार ध्यान दीजिए,
क्योंकि आज कल उन्हीं के साथ रहना पसंद करते है जिनका भविष्य सही हो ।।
खुल जाएंगे सभी रास्ते तू रूकावटे से लड़ तो सही,
सब होगा तुझे हासिल लेकिन पहले तू अपनी ज़िद पर अड़ तो सही ।।
खुशी आपके अटिट्यूड पर निर्भर करती है,
आपके पास क्या है उस पर नहीं ।।
ऊपर वाला मौज मे आए तो सरताज बना देता है,
और जरा सी मुंह फेर ले तो मोहताज बना देता है ।।
रोज रोज मुझको ये ज़िन्दगी ये सिखाती है,
हौसला खुद को पीठ थपथपाने से आती है ।।
छोटी सी जिंदगी में ग़म बहुत कम होना चाहिए,
आप बहुत कुछ कर सकते है इस सोच में दम होना चाहिए ।।
चुप रहना वहां बेहतर होता है जहां आपको कोई समझने वाला न हो ।।
खुद को स्पेशल समझो,
भगवान कभी फालतू चींजे नहीं बनता ।।
ज़िद्दी बनना सीखो क्योंकि भगवान कभी भी फालतू चीज़े नहीं बनाता।।
लोगों का मुंह बंद करवाने से अच्छा है अपना कान बंद कर लो ज़िन्दगी अच्छी हो जाएगी ।।
सिर्फ अपनी मंजिल पर भरोसा रखो,
यकीन जब ये लोग तुम्हे खोएंगे बहुत रोएंगे ।।
अगर बुरी आदत समय पर ना बदला जाए तो,
बुरी आदत समय बदल देती है ।।
रफ़्तार दोगुनी हो जाती है जब ज़िन्दगी दाव पर लगा जाती है।।
ज़िन्दगी में मुकाम हासिल करने के लिए काम पर फोकस करो,
लोगों की बातों पर नहीं ।।
एक श्रेष्ठ व्यक्ति कथनी मे कम करनी में ज्यादा सफल होता है ।।
जब भी आप परेशान होते है या बेचैन होता है,
तो आप समझ लीजिए आपने किसी के बातों को पकड़ रखा है,
उस आप छोड़ दीजिए आपको गहरी शांति मिलेगी ।।
छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता ।।
कोहरे से हम एक अच्छी सी बात सीखने को मिलती है,
जब हम रास्ता ना दिखे तो धीरे धीरे एक एक कदम बढ़ाते चलिए रास्ता दिखता चला जाएगा ।।
कभी कभी वक्त के साथ सब ठीक नहीं सब खतम हो जाता है ।।
पहले मेहनत की आदत डाल लो,
सफलता की लत अपने आप लग जाएगी ।।
मेरे पापा ने एक बात सिखाई थी...
अगर गलती तुम्हारी हो तो सौ बार झुक जाना,
अगर गलती तुम्हारी नहीं हो तो रुक जाना,
पर झुकना नही ।।
बुरा वक्त हो तो मेहनत करना,
अच्छा वक्त हो तो मदद करना ।
कोई लड़की के पीछे पागल है तो कोई पैसों के पीछे,
पर ज़िन्दगी उसी की बनी है जो सपनो के पीछे पागल है ।।
खुद कमाने लगे तो सारी खवाईशें मिट गई,
जब पापा कमाते थे तो जहाज कमाने का मन करता था ।
जहां हम नहीं होते है हमारा वहां गुण और अवगुण प्रतिनिधित्व करता है ।।
संसार में कोई मनुष्य सर्वगुण संपन्न नहीं होता है,
इसलिए कुछ कमियों को नजरअंदाज कर के रिश्ते बनाए रखे ।।
मुझे पता है मेरी लाइफ की स्टोरी क्या होगी,
पर उसमे एक चीज नहीं लिखी होगी कि मैंने हार मान ली ।।
किस्मत जैसी कोई चीज़ नहीं होती,
उस हम बनाते है, अपनी मेहनत से,
अपनी लगन से और अपनी जूनून से ।।
अभ्यास की दृष्टि रही तो साधन काम आते है,
अभ्यास की दृष्टि ना रही तो साधन भी निरर्थक हो जाते है ।।
बुरा हम किसी को नहीं कहते,
लेकिन औकात हम सबकी पता है ।।
मेरी बुराई जरा छिपकर करना,
तुम्हारे अपने भी जरा मेरे चाहने वाले है ।।
कोई कितना भी झूठा या कपटी हों आपके साथ,
आप तब भी सच्चे बने रहिए,
क्योंकि किसी को बीमार देख कर स्वयं को बीमार कर लेना यह समझदारी नहीं मूर्खता है ।।
शब्द चिंताओं का मूल कारण है,
आपको शब्दों के बिना चिंता नहीं हो सकती,
क्या आप कर सकते है ?
आप दस मिनट तक चिंता करे लेकिन किसी भी शब्द का इस्तेमाल ना करे,
आप नहीं कर सकते हम शब्दों में फस जाते है,
इसलिए सोच समझ कर ही शब्दों का चुनाव करे..!!
कोई बात नहीं है कि आपका जीवन कितना अच्छा है या खराब है,
हर सुबह उठें और भरोसा रखें कि आपके पास अभी भी एक दिन यानी आज है ।।
एक बात तो सच है जिनकी दिल बहुत अच्छे होते है,
अक्सर उनकी किस्मत खराब होती है ।।
पिता की दौलत पर क्या घमंड करना,
बात तो तब हो जब पिता घमंड करे और दौलत अपनी हो ।।
जीने का मजा किरकिरा करते है सिर्फ दो तरह के लोग,
एक तो कान भागने वाला और दूसरा कच्चे कान वाला ।।
दुनियां में दो सच्चे ज्योतिष है मन की बात समझने वाली मां,
और भविष्य को पहचानने वाला पिता ।।
ईश्वर सिर्फ मिलाने का काम करता है,
संबंधों में दूरियां या नजदीकियां का काम तो इंसान खुद करता है ।।
दुनियां का सबसे मुश्किल काम है,
अपनों में अपनों को ढूढना ।।
ज़िन्दगी में बस इतना सफल होना चाहता हूं,
की अगर कोई टूटे तो उसे जोड़ दू,
कोई दर्द मे हो तो उसे मरहम दू,
कोई ख्वाब देखे तो उसे मंजिल दू,
कोई हारे तो उसे जीतने के हौसला दू,
और इंसानियत के इस सफर को,
कभी खतम ना होने दी..!!
ख्वाइशों को जेब मै रखकर निकला कीजिए जनाब,
खर्चा बहुत होता है मंजिलों को पाने में ।।
जब तक कमाओ तब तक की महंगी चीज सस्ती ना लगने लगे ।।
किस्मत ने जैसा चाहा वैसे ढल गए हम,
बहुत संभाल के चले फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने विश्वाश तोड़ा तो किसी ने दिल,
और लोग कहते है कि बदल गए हम ।।
कभी कभी ऐसा होता है कि सुकून के लिए ,
किसी दवा की जरूरत नहीं बस किसी के लफ्जो कि जरुरत होती है ।।
लोग सिर्फ आपकी सफलता में हिस्सेदार होते है,
आपकी मेहनत आपको समस्या मे नहीं ।।
उम्र थका नहीं सकती,
ठोकरें गिरा नहीं सकती,
अगर जीतने का जज्बा हो तो,
परिस्थितियां भी हरा नहीं सकती है ।।
मै अरबपति हूं तो लोग पूछते है मेरे पास कौन सी कार है,
कितना बड़ा घर है,
बल्कि लोगो को ही पूछना चाहिए मैंने कौन सी किताबे पढ़ी कौन सी skill सीखी ताकि वो भी अरबपति बन सके ।।
सफलता हमेशा अच्छे विचारों से मिलती है,
और अच्छे विचार हमेशा अच्छे माहौल और सकारात्मक लोगों के बीच में रहने से मिलते है ।।
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते है,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते है ।।
इंसान भी कमाल करता है,
जब पसंद करता है तो बुराई नहीं देखता और,
जब नफरत करता है तो अच्छाई नहीं देखता ।।
कुछ बोलने और तोड़ने मे केवल एक पल लगता है,
जबकि मनाने और बनने मै पूरा जीवन लग जाता है,
प्रेम सदा माफी मांगना पसंद करता है,
और अहंकार सदा माफी सुनना पसंद करता है ।।
मन आनंदित होने से मुख पर भी प्रसन्नता छा जाती है,
परन्तु मैं के दुःख होने से आत्मा निराश हो जाती है ।।
उम्मीदें तैरती रहती है,
कश्तियां डूब जाती है
कुछ घर सलामत रहते है आंधियां जब भी आती है,
बचा ले जो हर तूफान से उसे आस कहते है,
बड़ा मजबूत है ये धागा जिसे विश्वाश कहते हैं ।।
किसी की हसने की वजह बनो जनाब,
रुलाता हर कोई है ।।
अतीत नहीं बदल सकता और चिंता भविष्य नहीं सवार सकती,
इसलिए वर्तमान का आनंद लेना ही ज़िन्दगी है ।।
जिद ये है कि आज से बेहतर बनना है ।।
अच्छे व्यक्ति को समझने के लिए अच्छा हृदय चाहिए ना कि अच्छा दिमाग,
क्योंकि दिमाग हमेशा तर्क करेगा,
और हृदय हमेशा प्रेम भाव देखेगा ।।
अकेले लड़ी जाती है यहां ज़िन्दगी की लड़ाई,
लोग यहां तसल्ली देते हुए सहारा नही ।।
स्वयं को अच्छा बना लीजिएगा,
एक बुरा व्यक्ति कम हो जाएगा ।।
असल मे...
जिंदगी की चाल को वही समझता है
जो सफर में धूल को गुलाल समझता है !!
Success कि सबसे ख़ास बात है यह की वह मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है ।।
अगर ज़िन्दगी में सुकून चाहते हो तो काम पर फोकस करो,
लोगों की बातो पर नहीं ।।
हिसाब रखा करो,
आजकल लोग बड़ा जल्दी पूछ लेते है,
तुमने मेरे लिए किया ही क्या है ।।
ज़िन्दगी में बहुत खुश रहोगे,
अगर दूसरों से ज्यादा खुद पर भरोसा रखोगे ।।
Final words:-
मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशन/एजुकेशन देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम कामयाब हो पाएंगे
अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें टाईप कर के जरूर बताएं !!
You Can Also Connected With Us...
Please Visit Our Facebook Page:-
Please Visit Us On Instagram:-
Please Subscribe Our YouTube Channel:-
You Can Also Follow Us On Twitter:-
We Can Also Connected On Linkedin:-
Author Bio:-
हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको मोटीवेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ भी नहीं है।
मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी नेचर है आप को मोटिवेट करना, और आपको में दिल से आगे बढ़ाना चाहता हूं
मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल https://www.akcmotivation.com वेबसाइट का जो मुझे अपने साइट पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें चैट सेक्शन में जरूर बताएं।।
आपसे निवेदन है आप अच्छे से एक बार जरूर पढ़ें ।।
अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी जरूर कर दें..
इससे और लोगों का भी भला होगा ।।
धन्यवाद।
Thank You Very Much To All Of You 💗
❤️Keep Your Love Here Also❤️
Motivational Quotes God What'sapp Status In Hindi 2020
Motivational Thoughts In Hindi 2021
Motivational Quotes In Hindi For Students Life.
Motivational What'sapp Status In Hindi.
Inspirational Picture For Success In Hindi.
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.