100+ Motivational What'sapp Status In Hindi
ना मैं गिरा , ना मेरी उम्मीदों के मीनारें गिरी ,
पर मुझे गिराने में लोग कई बार गिरे...!
|
AKC MOTIVATION
|
Here Are The Top 100+ Best Motivational What'sapp Status In Hindi 2020 To Inspire You, To Motivate You, To Educate You And For A Good Meaningful Life.
Please Share This Thought's.
Motivational Status Inspire You To Be Successful - Shayari & Status.
Quotes #1
यदि आपको एक से शिकायत है तो उससे बात कीजिए
लेकिन अगर अधिकतर से शिकायत है तो खुद से बात कीजिए।।
Quotes #2
वक़्त का इंतजार करो मुलाकात हमसे ही होगी ।।
Quotes #3
हर कोई सेल्फमेड करोड़पति बनना चाहते हैं लेकिन जब उनसे सेल्फमेड मेहनत कराई जाती है तो 99.9% लोग भाग जाते है ।।
Quotes #4
जो तुम्हे ना समझ सके उसे समझना छोड़ दो और
जो तुम्हे समझ सके उसके लिए तुम सब कुछ छोड़ दो ।।
Quotes #5
जीवन में हम कितने सही है और कितने गलत ये केवल दो शख्स जानते है एक आत्मा और परमात्मा ।।
Quotes #6
सुबह होने पर जो इंसान सबसे पहले याद आता है वो सबसे कीमती इंसान होता है ।।
Quotes #7
अगर आपके पास में की शांति है तो समझ लीजिए आपसे भाग्यशाली और कोई नहीं है ।।
Quotes #8
कांच के ऊपर पारा चढ़ाओ तो आइना बन जाता है
और अगर आइना मै सच दिखाओ तो पारा चढ़ जाता है ।।
Quotes #9
कोई भी परमानेंट साथ देने वाला नहीं हुआ
अगर ज़िन्दगी में आगे बढ़ना हो तो अकेले चलना सीख लो ।।
Quotes #10
सफलता पर कभी अहंकार न करें
और असफलता में कभी भी हिम्मत न हारें ।
स्वयं के ऊपर काम करते रहें..क्योंकि सीखना बन्द तो जीतना बन्द।
Quotes #11
अहंकार उसी को होता है जिसे बिना संघर्ष सब प्राप्त हुआ है,
जिसने अपने मेहनत से कुछ हासिल किया है,
वहीं दूसरो कि मेहनत कि कदर कर सकता है ।।
Quotes #12
जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से….!!!
Quotes #13
डूब कर मेहनत करो अपने सपनों के लिए क्योंकी कल जब उभरोगे सबसे अलग ही निखरोगे ।।
Quotes #14
कभी ऐसा हुआ है कि रात को लेटकर अपनी ज़िन्दगी में बारे ने सोच रहे हो और रोना आ गया हो ।।
Quotes #15
यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आप सफल है या नहीं,
महत्वपूर्ण यह है कि आप उतने सफल हुए या नहीं जितनी क्षमता आपके भीतर थी ।।
Quotes #16
आधा जीवन लोग गुजार देते है पढ़ाई में और सीखते क्या है,
दूसरों को नीचा दिखाना ।।
Quotes #17
अपना दुःख अपने तक रखो
लोग सिर्फ मजाक बनाते है ।।
Quotes #18
तारीफ चरित्र की होनी चाहिए चित्र की नहीं
क्योंकी चित्र बनाने में कुछ दिन ही लगते है लेकिन चरित्र बनाने में पूरी ज़िन्दगी ।।
Quotes #19
आपके दुख़ आकाश के बादलों की तरह है,
कुछ बदल एक क्षण में गायब हो जाते है वहीं कुछ बदल खतम होने में कुछ समय लेते है,
अतः दुःख रूपी बादल चले जाए है
और सुख रूपी बदल सूरज की तरह चमकते है ।।
Quotes #20
जमीर बेचकर अमीर हो जाना
इससे अच्छा है फकीर हो जाना ।।
Quotes #21
अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है, जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एंव भविष्य पछतावा है|
Quotes #22
विचार ऐसे रखो की तुम्हारे विचारों पर भी....,
हर किसी को विचार करना पड़े... !
Quotes #23
अगर आप उन बातों एवं और परिस्थितियों की वजह से आप चिंतित हो जाते है जो आपके नियंत्रण में नहीं है
इसका परिमाण समय की बरबादी और भविष्य में पछतावा है ।।
Quotes #24
शुरुआत में आप की कोई मदद नहीं करना चाहता,
लेकिन कामयाब होने के बाद सबको आपका दोस्त बनाना है ।।
Quotes #25
खुल कर उड़ने का शौक हमे भी है ज़िन्दगी में,
पर घर को जिम्मेदारियों ने जकड़ रखा है ।।
Quotes #26
कोई भी आदत इतनी बड़ी नहीं होती की आप उसे छोड़ नहीं सकते,
बस अंदर से एक मजबूत फैसले की जरूरत है ।।
Quotes #27
एक बार माफ़ कर के अच्छे बन जाओ,
लेकिन उसपे दोबारा विश्वास करके फिर से बेवकूफ ना बनो ।।
Quotes #28
मुझे पता नहीं मेरी लाइफ की स्टोरी क्या होगी
लेकिन उसपर कभी ये नहीं लिखा होगा कि
मैंने हार मान ली ।।
Quotes #29
दुनिया की कोई भी लड़की आपकी मां से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है ।।
Quotes #30
ईश्वर तो दिखाई भी नहीं देते,
विश्वाश कैसे करूं ?
सबसे सुंदर जवाब ईश्वर वाई फाई की तरह होते है
दिखाई तो नहीं देते है लेकिन सही पासवर्ड डालो तो कनेक्ट हो जाते है ।।
Quotes #31
कीचड़ और लीचड़ दोनों से बचने का प्रयास करें...
एक तन खराब करता हैं तो दूसरा मन।।
Quotes #32
अपने से ऊपर वालों को देखो तो।लगता है कुछ भी नहीं है हमारे पास,
और अपने से नीचे वालों को देखो तो लगता है बहुत कुछ है हमारे पास,
ज़िन्दगी में जो भी मिला है आपको उससे कभी उदास ना हो आप क्योंकी ऊपर वाले ने आपके लिए वहीं चुना है जो आपके लिए खास है ।।
Quotes #33
परेड में पीछे मुड़कर बोलते ही पहला आदमी, आखिरी और आखिरी आदमी पहले पे आ जाता है
इसलिए जीवन में कभी आगे होने का घमंड और पीछे होने का ग़म ना करें ।।
Quotes #34
अपनी असफलताओं का गिनती करना बंद कर दो,
अपनी किसी भी असफलता को।असफलता के रूप में भी मत देखो,
क्योंकी वो सभी प्रगति की राह में आगे बढ़ते हुए राह में मिलने वाले पत्थर है ।।
Quotes #35
मेरी कोशिश बेहतर को और बेहतर करने में होती है ।।
Quotes #36
दिल नेक होगा तो दिल में सिर्फ एक होगा ।।
Quotes #37
रिश्तों के बाज़ार में थोड़ा सोच समझकर रहना जनाब,
यहां लोग वफादार काम अदाकार ज्यादा हो गए हैं।।
Quotes #38
मरम्मत चल रही है ज़िन्दगी की
जल्द ही उठेंगे तूफान लेकर ।।
Quotes #39
जीवन में यही देखना महत्वपूर्ण नहीं की कौन हमसे आगे है या कौन पीछे,
यह भी देखना चाहिए कि कौन हमारे साथ है और हम किसके साथ ।।
Quotes #40
संघर्ष पिता से सीखिए
और संस्कार मां से
बाकी सब कुछ दुनिया सीखा देगी ।।
Quotes #41
पत्थर तब तक सलामत है जब तक वो पर्वत से जुड़ा है,
पत्ता तब तक सलामत है जब तक वो पेड़ से जुड़ा है,
इंसान तब तक सलामत है जब तक वो परिवार से जुड़ा है,
क्योंकी परिवार से बिछड़ कर आजादी तो मिल जाती है लेकिन संस्कार चले जाते है ।।
Quotes #42
बंद करो ये बेबसी का ये रोना धोना
उठो जागो और बहा लो पसीना ।।
Quotes #43
आगे बढ़ना है तो बहरे हो जाओ लोग वहीं बोलेंगे जिससे आपका मनोबल काम होगा ।।
Quotes #44
उधार दीजिए मगर सोच समझ कर दीजिए
अपने पैसे ही भीखारी की तरह मांगना पड़ता है और अगला सेठ की तरह तारीख पर तारीख देता रहता है ।।
बात कड़वी है मगर सच्ची है ।।
Quotes #45
अगर किसी का Reply नहीं आता है तो बार बार मैसेज कर के अपनी सेल्फ रेस्पेक्ट मत गवाइए।।
Quotes #46
उम्मीद एक ऐसी ऊर्जा है जिससे ज़िन्दगी का की भी अंधेरा हिस्सा रोशन किया जा सकता है ।।
Quotes #47
दर बदर सर पटकने से क्या होगा
वहीं होगा जो तकदीर में लिखा होगा ।।
Quotes #48
हर बुरी से बुरी परिस्थिति में कुछ न कुछ सकारात्मक होगा,
यहां तक कि एक खराब घड़ी भी दिन में दो बार सही समय दिखाती है।
जीवन में सकारात्मक बने रहे ।
भगवान जानते है कि आपके लिए सबसे अच्छा क्या है ।।
Quotes #49
जीवन में आपको एहसास होगा कि,
आप जिस किसी से भी मिलेंगे, उसके लिए एक भूमिका है । कुछ आपको परखेंगे, कुछ आपका उपयोग करेंगे, कुछ आपको प्यार करेंगे और कुछ आपको सबक सिखाएंगे ।।
Quotes #50
हम कभी कभी लोगों को अपनी जीवन का कहानी समझ लेते है,
जबकि वो हमारी ज़िन्दगी की बस एक अध्याय होते है ।।
Quotes #51
सिर्फ शब्दों से न करना, किसी के वजूद की पहचान
हर कोई, उतना कह नहीं पाता,
जितना समझता और महसूस करता है...!!!
Quotes #52
ना लक बदलता है ना इंसान की तकदीर,
इंसान का वक़्त बदलता है ।।
Quotes #53
“अब मुझे Alarm की ज़रूरत नहीं पड़ती क्यूँकि हर सवेरे मेरा Passion ही मुझे जगा देता है।”
Quotes #54
“जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं, उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं।”
Quotes #55
वक़्त दर वक़्त असफलताएं आतीं रहेंगी,
फिर भी मुस्कुराहटें कायम रखना ।।
Quotes #56
ख्वाब जिनके ऊंचे और मस्त होते है
इम्तिहान उनके और जबरदस्त होते है ।।
Quotes #57
बारिश की बूंदे भले ही छोटी हों..
लेकिन उनका लगातार बरसना बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी ज़िन्दगी में बहुत बड़ा बदलवा ला सकते है ।।
Quotes #58
एक अच्छी Opportunity चाय में डूबी बिस्किट की तरह होती है,
ज्यादा देर की तो समझो गई ।।
Quotes #59
जीवन में सबसे बड़ी नुकसान हमारी मृत्यु नहीं बल्कि एक हारा और टूटा हुए मन है ।।
Quotes #60
सच का पता हो तो झूट सुनने में भी मजा आता है ।।
Quotes #61
हजारों सपने टूटकर चकनाचूर होने के बाद भी सपने देखने का ना ही ज़िन्दगी है ।।
Quotes #62
जब हम किसी को भी खुशी देने की खुशी से आगे बढ़ते है
तो हम जीवन में परीपक्क हो जाते है,
यही सफलता को निशानी है ।।
Quotes #63
उड़ने तो मिट्टी को कहां तक जाएगी
हवा से छूटेगी तो जमीन पर ही आयेगी ।।
Quotes #64
ज़िन्दगी की मुक्कदर में मदद करने की सिहाई डाल दो,
वो तेरा मुकद्दर खुद लिख देगा ।।
Quotes #65
किसी को कमजोर मत समझो
पांच रुपए का पेन ही पांच करोड़ का चेक लिखने का काम आता है ।।
Quotes #66
पर्सनालिटी कपड़ों की होगी तो,
लोग सिर्फ Like करेंगे,
और विचारों की होगी तो FOLLOW भी करेंगे।।
Quotes #67
किसी भी परिस्थिति में अपने आप को कमजोर ना पड़ने देना ।।
Quotes #68
सबसे बड़ी ज़िन्दगी है
ज़िन्दगी से बड़ा प्यार है
प्यार से बड़ी दोस्ती है
दोस्ती से बड़ा रिश्ता है
निभाओ तो अपना है और
भूल जाओ तो सपना है ।।
Quotes #69
सीख लो अब आंखो से मुस्कुराना,
क्योंकी होठों की मुस्कान तो मस्क ने छुपा ली।।
Quotes #70
दस हजार का बेग मत खरीदे एक हजार का बेग खरीद कर नौ हजार उसके अंदर रखो,
अमीर दिखने के चक्कर में बर्बाद मत हो जाना ।।
Quotes #71
तलाश उसकी है,
जिसके बाद किसी की तलाश ना रहे,
देर से मिले लेकिन दूर तक चले ।।
Quotes #72
जीतने से पहले जीत और हारने से पहले हार कभी नहीं माननी चाहिए।।
Quotes #73
जिसने बोला कल, दिन गया टल
जिसने बोलना परसो, बीत गया बरसो
जिसने बोला आज उसी ने किया राज ।।
Quotes #74
“अगर आप रेत पर अपने कदमो के निशान छोड़ना चाहते है तो..! एक ही उपाय है, अपने कदम पीछे मत खिचिए।”
Quotes #75
अपने लिए नहीं तो उन लोगो के लिए कामयाब बनों,
जो आपको नाकामयाब देखना चाहते हैं।।
Quotes #76
कामयाब होने पर मिठाई मांगने वाले वहीं लोग होते है,
जो तकलीफ में हाल पूछने भी नहीं आए थे ।।
Quotes #77
अगर अपनी औकात देखनी हो तो बाप का पैसे इस्तेमाल करना छोड़ दो ।।
Quotes #78
ज़िन्दगी में दो सबसे महत्वपूर्ण निवेश जरूर करने चाहिए।
पहला निवेश शिक्षा व स्वास्थ्य में दूसरा निवेश व्यवसाय में करना चाहिए।।
Quotes #79
मस्किलों का आना Part Of Life है,
लेकिन उससे बाहर निकालना Art Of Life हैं।।
Quotes #80
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो ।।
Quotes #81
दोबारा शुरू करने में मत डरिए क्योंकी इस बार आपको एक प्लान के दम पर शुरुआत नहीं करनी है,
इस बार आपको अपने अनुभव के दम पर शुरुआत करनी है ।।
Quotes #82
कभी कभी तुम्हे लगता है कि यह बहुत ज्यादा है मुझसे नहीं होगा,
लेकिन तुम्हे ऐसी समस्या नहीं दी जाएगी जिसे तुम संभाल न सको,
पानी नाक तक आ सकता है,
लेकिन उससे ऊपर नहीं जाएगा ।।
Quotes #83
किसी भी काम को ना करने का सौ बहाने हो सकते है आपके पास
लेकिन जीतेगा वहीं जिसके पास एक कारण होगा उसको करने का ।।
Quotes #84
एक लक्ष्य आपका,
की लक्ष्य से निगाह ना हटे बढ़ते रहे आगे,
चाहे मुश्किलें हजार आ डटे।।
Quotes #85
असफलता होना हार नहीं बल्कि असफल होके फिर कोशिश न करना हार है ।।
Quotes #86
हाथों में लकीरों के आगे पहले उँगलियाँ होती है,
इसका मतलब अच्छी किस्मत पाने के लिए पहले आपको मेहनत करनी होगी।
Quotes #87
सवरने की कहां उसे फुरसत होती है,
मां फिर भी बहुत खूबसूरत होती है ।।
Quotes #88
जितनी संभव हो सके उतनी गलतियां करो,
लेकिन एक ही बात याद रखो,
फिर से वहीं गलती मत करो और फिर देखना तुम आगे बढ़ते रहोगे ।।
Quotes #89
सारी दुनिया कहती है कि हार मान लो,
लेकिन मेरा खुदा कहता ही तू एक बार और कोशिश कर मेरे बच्चे,
मै तेरे साथ हूं मै तेरा साथ नहीं छोडूंगा ।।
Quotes #90
दुनिया को हम जितनी बड़ी दृष्टि दे देखेंगे,
हमारे पास निजी चिंताएं उतनी ही कम होगी,
पूरे विश्व को अपना ही परिवार मान के चलो,
और तेरा - मेरा के भावना से ऊपर उठ जाओ ।।
Quotes #91
विचित्र दौड़ है इस जीवन की यहां जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते है,
और अगर हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ देते है ।।
Quotes #92
यदि Plan A काम नहीं कर रहा हो तो कोई बात नहीं,
और पच्चीस अक्षर बचे है वो सब Try करो।।
Quotes #93
कमाओ कमाते रहे और तब तक कमाते रहो,
जब तक कि महंगी चीज़े सस्ती ना लगने लगे ।।
Quotes #94
मर जाता है धीरे धीरे करता नहीं हो कोई यात्रा ,
पढ़ता नहीं जो कुछ भी,
भागता नहीं जो ख्वाबों के पीछे,
जियो आज जीवन ।
रचो आज ।
उठाओ आज जोखिम मत मरने दो आज खुद को धीरे धीरे,
मत भूलो खुश रहना ।।
Quotes #95
संसार में कोई ऐसी समस्या नहीं,
जो आपके मन की शक्ति से बड़ी हो ।।
Quotes #96
अगर कभी भी परेशानी आए,
ज़िन्दगी में आगे ना बढ़ पाए,
आप फेल हो जाए तो,
बस एक बात याद कर लेना अगर आसान होता तो सब कर लेते ।।
Quotes #97
वहीं व्यक्ति समस्याओं से ज्यादा घीरा रहता है जो दूसरों को अच्छी अच्छी सलाह देता है ।।
Quotes #98
नादान से दोस्ती कीजिए क्योंकी मुसीबत के साथ कोई समझदार वक़्त नहीं देता ।।
Quotes #99
ज़िन्दगी की पिच में जरा ध्यान से खेलना,
सबसे करीब लोग जी स्टंपिंग करते है ।।
Quotes #100
सिर्फ मै ही सही हूं सामने वाला गलत,
यही सोच सारे रिश्ते को खतम कर रहे है,
एक बार सामने वाले पक्ष के बारे भी जरूर सोचिए,
क्या पता कुछ गलती आपकी भी है,
हमेशा सामने वाला ही गलत नहीं होता ।।
Quotes #101
चलो थोड़ा सुकून से जिया जाए,
जो दिल दिखाते है उनसे थोड़ा दूर रहा जाए ।।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
Final words:-
मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशनल देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम सफल हो पाएंगे
अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर जरूर बताएं !!
You Can Also Reach Me:-
|
AKC MOTIVATION
|
Follow Me On Facebook:-
Follow Me On Instagram:-
Follow Me On YouTube:-
Follow Me On Twitter:-
Follow Me On Linkedin:-
Author Bio:-
हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको इंफॉर्मेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ नहीं. मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी प्रवृत्ति है आप को मोटिवेट करना, आप आगे बढ़ना चाहते हैं
मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल https://www.akcmotivation.com वेबसाइट का जिन्होंने मुझे अपने मंच पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी कर दें..
धन्यवाद।
Thank You So Much
Spread Your Love:-
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.