Motivational Quotes For Students To Study Hard In Hindi

Best Motivation For Students In Hindi

यदि कड़ी मेहनत आपकी हथियार है तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी ।।

Best Motivational Quotes For Students
AKC MOTIVATION

50+ Motivational Quotes For Students To Study Hard In Hindi


जरूरी नहीं कि आप हर फील्ड में अच्छे हों,
मगर कोई तो फिल्ड होगा जिसमें आप अच्छे होंगे ।।


ढूढने पर ही रास्ते मिलते है,
मंजिलों की फितरत है वो खुद चलकर नहीं आती है ।।


हर सपने को पूरे करने की अपनी जरूरत बनाओ,
देखो तुम्हारे सपनें कैसे पूरे नहीं होते है ।।


एक दिन अपना Signature भी Autograph में बदलेगा बस उसी दिन के लिए मेहनत कर रहा हूं ।।


Intelligent  वो नहीं होते जो स्कूल में टॉप करते है,
Intelligent  वो होते है जो लाइफ में टॉप करते है ।।


सुख या दुःख का की दाता नहीं है,
हमें सुख दुःख कोई नहीं देता,
आप अपनी खुशी खुद बनाते हो,
और तुम्हारे दुःख होने का कारण भी खुद हो,
सारा खेल तुम्हारे सोचने का है,
अच्छी सोच मतलब सुख और खुशी,
और बुरी सोच मतलब दुःख और पछतावा ।।


ज़िन्दगी बदलने के लड़ना पड़ता है,
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है ।।


खिलाफ कितने हो क्या फर्क पड़ता है,
जो साथ है वो लाजवाब होना चाहिए ।।


शुरुआत में बदलवा बुरा लगता है लेकिन बाद में इसी बदलवा की वजह से आप सफल हो पाते है,
इसलिए अपने जीवन में अपने बदलाव से मत डरिए ।।


ताकत बातों में नहीं अपने विचारों में रखीए,
क्योंकी फसल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं ।।


जो लक्ष्य में खो गया समझो वो सफल हो गया ।।


जिम्मेदारियों में एक खूबी होती है,
वो आपको कभी बिगड़ने नहीं देती है ।।


उबाल इतना भी न हों की,
खून सुख कर उड़ जाए,
धैर्य इतना भी न हो की खून जमे तो खौल न पाए ।।


कुछ रिश्ते आज कल उस रास्ते जा रहे है,
ना तो साथ छोड़ रहे है ना तो साथ निभा रहे है,
ना ख़ामोश है ना ही ढंग से बात कर रहे है ।।


नियत साफ और मकसद सही हो तो खुदा मदद जरूर करता है,
किसी भी जगह, किसी भी तरह, किसी भी रूप में,
मदद के लिए आता है ।।
खुदा को ढूढने की नहीं पहचानने को जरूरत है ।।


कभी भी मायूस मत होना मेरे दोस्त क्योंकि,
ज़िन्दगी कहीं से भी अच्छा मोड़ ले सकती है ।।


अगर कोई Ignore कर करे तो उनसे दूर हो जाओ,
क्योंकी रिश्ता अपनी जगह और Self Respect अपनी जगह है ।।


अच्छे के साथ अच्छे बनें,
पर बुरे के साथ बुरे नहीं,
क्योंकी हीरे से हीरे तराशा जा सकता है 
लेकिन कीचड़ से कीचड़ साफ नहीं किया जा सकता है ।
कोई मेरे साथ बुरा करे वो कर्म उसका ।
मै किसी के साथ बुरा ना करूं ये धर्म मेरा ।।


ज़िन्दगी  में बड़ी सफलता हासिल करना हो तो छोटी मोटी हार से मत घबराओ ।।


मुश्किल कोई आन पड़े तो घबराने से क्या होगा,
जीने का तरकीब निकालो मर जाने से क्या होगा ।।


किसी के दिल में लगने को मोहम्मद नहीं कहते है,
किसी के बिना दिल ना लगे उसे मोहब्बत कहते है ।।


कमाल करते है हमसे जलने वाले,
महफ़िल खुद सजाते है और चर्चे हमारे करते है ।।


जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का ,फिर देखना फिजूल है कद आसमान का !


साहिल के सुकू से इंकार किसको है!
लेकिन तूफान से लड़ने में मजा ही कुछ और है !!


ज़िन्दगी में दो तरह के लोग होते है,
एक वो जो मौका आने पर साथ छोड़ देते हैं,
और एक वो जो साथ देने के लिए मौका खोज लेते है ।।


एक पेड़ पर बैठा पक्षी कभी भी डाल टूटने से नहीं डरता,
क्योंकी उसे डाल पर नहीं अपने पंखों पे भरोसा होता है ।।


स्वयं को कमजोर साबित मत होने दे,
क्योंकी डूबते सूरज को देखकर लोग घरों के दरवाजे बंद करने लगते ही ।।


इंसान सफल तब होता है जब वो चाहत और जरुरत में फर्क समझ लेता है ।।


यह पूरी दुनियां कठिनाइयों में है,
वह जिसे खुद पर भरोसा है वहीं विजेता कहलाता है ।।


इंसान वहीं श्रेष्ठ है जो बुरे हालत में फिसले में नहीं और अच्छे हालात में उछले नहीं ।।


इंतजार करना बंद करो,
क्योंकी सही समय कभी नहीं आता है ।।

सफल व्यक्ति पांच सौ रुपए का टीशर्ट पहनता है तो वो लोगों को पांच हजार का लगता है और असफल व्यक्ति अगर पांच हजार की टीशर्ट पहनता है तो वो पांच सौ रुपए का लगता है,
इसलिए खुद को सफल बनाने के लिए मेहनत कीजिए दिखावा करने के लिए नहीं ।।


कर्म करते रहिए जनाब,
ऊपर वाला एक दिन जरूर देता है ।।


परेशानी से जो सीख और अनुभव मिलता है वो सीख दुनिया का कोई स्कूल नहीं दे सकता है ।।


एक सच्चा चाहने वाला आपसे हर तरह कि बाते करता है,
लेकिन वही एक बुरा चाहने वाला वहीं बाते करेगा जो आपको अच्छा लगेगा ।।


रुलाए बिना हो ये प्याज भी नहीं कटता फिर ये ज़िन्दगी कैसे कट जाएगी ।।


इज्जत, मोहब्बत, तारीफ और दुआ 
मांगी नहीं जाती कमाई जाती है ।।


जो सुख में साथ दे उसे रिश्ते कहतें है,
और जो दुःख में साथ दे उस फरिश्ते कहते है ।।


कौन कहता है जिसमें कमी नहीं है,
आसमां के पास भी तो जमीं नहीं है ।।


पानी को कितना भी गर्म कर लें,
पर वह थोड़ी देर बाद अपने मूल स्वभाव में आकर शीतल हो जाता है,
उसी प्रकार हम कितना भी क्रोध में, भय में, दुःख में, अशांति में रह लें,
थोड़ी देर बाद- बोध में, निर्भयता में और प्रसन्नता में आना ही होगा क्योंकि यही हमारा मूल स्वभाव है ।।


यह मान लीजिए की यह पूरा जीवन एक स्वप्न कि तरह है।
यह सब एक दिन खतम हो जाएगा और एक दिन सारी चीजें नष्ट हो जाएगी,
जब यह आप में यह सजगता आती है तो आपके सोचने का दृष्टिकोण बदल जाता है,
यह सजगता ही एक दिन आपके अंदर परिवर्तन लाएगी ।।


जो दुखी रहना ही चाहता है उसे कौन ख़ुश कर सकता है और जो कहीं भी ख़ुशी ढूंढ लेता है उसे धरती पर कोई दुखी नहीं कर सकता, सच मानना ये तो अपनी अपनी Choice है दोस्त, तुमने क्या पसंद किया है और तुम्हें क्या पसंद है। 😊
देखो किसी शायर ने बहुत खूब कहा है- 
मगन था मै...
सब्ज़ी में नुक़्स निकालने मे...
और कोई खुदा से....
सुखी रोटी का शुक्र मना रहा था..


अपनी गलती की सफाई देना दुर्बलता का लक्षण है ।
गलतियों को स्वीकार कर आगे बढ़ना आपकी शक्ति को दर्शाता है ।।


Money.
Money Is Ultimate.
 इस दुनियां में उस आदमी की कोई इज्जत नहीं जिसके पास कोई पैसा नहीं,
जितना पैसा उतना इज्जत इसलिए पैसा कमाना जरूरी है ।।


हमारा फैसला ही हमारी ज़िन्दगी है,
इसलिए सोच समझ कर फैसला लें।।


जीतने का असल मजा तब है, जब सब लोग हारने का इंतजार कर रहे हो ।।


मिसाल कायम करने के लिए अपना रास्ता खुद बनाना पड़ता है ।।


जिस उम्र में जो करने का मन करे वो उस उम्र में कर लेना चाहिए,
वरना ज़िन्दगी काश में कट जाती है ।।


बस आप कमियां निकालते रहिए और हम उन कमियों को दूर करके और बेहतर बनते रहेंगे....!!


फर्क नहीं पड़ता कि वो कितनी पढ़ी लिखी है,
वो मेरी मां है वो मुझसे बड़ी है ।।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Final words:-


मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशनल देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम सफल हो पाएंगे
अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर जरूर बताएं !!

Author Bio:-


हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको इंफॉर्मेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ नहीं. मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी प्रवृत्ति है आप को मोटिवेट करना, आप आगे बढ़ना चाहते हैं 

मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल https://www.akcmotivation.com वेबसाइट का जिन्होंने मुझे अपने मंच पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी कर दें..

धन्यवाद।

Thank You So Much

Post a Comment

0 Comments