100+ Inspirational Quotes In Hindi For What'sapp Status.

Inspirational Quotes In Hindi About Life & Struggle.

हर सपने को पूरे करने की अपनी जरूरत बनाओ,
देखो तुम्हारे सपनें कैसे पूरे नहीं होते है ।।

Inspirational Quotes In hindi For What'sapp Status
AKC MOTIVATION

Here Are The Top 100+ Best Inspirational Quotes For What'sapp Status In Hindi 2020 To Inspire You, To Motivate You, To Educate You And For A Good Meaningful Life.
Please Share This Thought's.

100+ Inspirational Quotes In Hindi For What'sapp Status.


Quotes #1
वो करो जो लोगों को करना मुश्किल लगता है
तभी वो मिलेगा जो लोगों को लेना मुश्किल लगता है

Quotes #2
पहचान बड़े लोगों से नहीं,
साथ देने वालों से होना चाहिए।।

Quotes #3
अपनी फैमिली की हालत को देखते हुए
अपने सपनों कि कुर्बानी देना क्या होता है केवल मिडिल क्लास वाला लड़का ही समझ सकता है ।।

Quotes #4
मैं सही हूं, वो गलत।
यही एक सोच अच्छे से अच्छे रिश्तों को खतम कर देता है ।।

Quotes #5
प्रत्येक रिश्ते में भावनाएं भी है और मतभेद नहीं होते है !
मतभेदों में अड़े रहने से रिश्तों में जमाव आ जाता है ,
भावनाओं में पिघलना रिश्तों को बचा लेता है,
जीवन में खुशियां लाता ।।

Quotes #6
जो हाथ की लकीर मे नही था....जिंदगी उसी से टकरा गई !!

Quotes #7
तलब होनी चाहिए कामयाबी कि,
वरना सोच तो सभी लेते है ।।

Quotes #8
उस जगह पे हमेशा खुश रहना जहां,
दो कौड़ी के लोग अपना गुण गाते हो ।।

Quotes #9
मैं परीक्षा में आए हुए उस कठिन परीक्षा कि तरह हूं,
जिसने हर कोई छोड़ दिया बिना समझे ।।

Quotes #10
मूर्ख से बहस करना गाल पे बैठे मच्छर जैसा है,
मच्छर मरे या ना मरे लेकिन गाल पर चांटा जरूर पड़ जाएगा ।।

Quotes #11
“अपनी किसी से तुलना मत करो, जैसे चांद और सूरज की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि यह दोनों अपने वक्त पर चमकते हैं।”

Quotes #12
जो व्यक्ति सब्र के साथ इंतज़ार करना जानता है!
उनके पास हर चीज़ किसी ना किसी तरीक़े से पहुँच जाती है।

Quotes #13
शोर गुल मचाने  से नाम  नहीं बनता… काम ऐसा  करो की ख़ामोशी भी  अख़बारों  में छप जाए !!

Quotes #14
क्यों भरोसा करना है पैरों पर,
जब चलना है अपने ही पैरों पर ।।

Quotes #15
बस वही इतिहास मूल्यवान है जो आज हैं बनाते है ।।

Quotes #16
सफलता की पोशाक कभी फ्री में नहीं मिलती,
इसको बनाने के लिए मेहनत की हुनर चाहिए।।

Quotes #17
किसी के नकार देने से अपने आइडिया को हल्का मत समझिए,
बड़े से बड़े आइडिया को सबसे पहले नकारा गया था ।।

Quotes #18
“ज़िंदगी में हमेशा उनसे दूर रहना, जो आप में वो कमी बताएँ, जो आप में है ही नहीं !!”

‘समय‘ न लगाओ तय करने में,
                   आपको क्या करना है.
वरना ‘समय‘ तय कर लेगा कि,
                   आपका क्या करना है...

Quotes #19
पैसा  एक  ही  भाषा  बोलता  है,
अगर तुमने "आज" मुझे बचा लिया तो..
"कल"  मै तुम्हे  बचा  लूंगा

Quotes #20
"पैसा फिर कहता है,
         भले मैं उपर साथ नहीं जाऊंगा
 पर जब तक मै नीचे हूँ
         तुझे बहुत उपर लेके जाऊंगा.."

Quotes #21
तुम जहां हो वहीं से शुरुआत करो,
जो तुम्हारे पास है, उसका उपयोग करो,
जो तुम कर सकते हो करो ।।

Quotes #22
जो निकाल रहे, हर वक़्त, मुझमें कमियां हजार,
कभी निभा के भी देखे मेरा किरदार ।।

Quotes #23
जो आपका गुस्सा सहन कर के  भी आपका साथ दे,
उससे सच्चा साथ देना वाला आपके जीवन में कोई हो है नहीं सकता है ।।

Quotes #24
पैसे, रूप, और रंग का गुरूर मत करो,
जो अहंकार करता है वो वक़्त की  मार से जरूर टूटता है ।।

Quotes #25
कुछ रिश्ते बचाने के लिए अपने उसूल तोड़े मैंने,
जहां झुखना भी नहीं था वह हाथ जोड़े हमने ।।

Quotes #26
करियर बना लो तब प्यार करो
क्यों की आज के जमाने में लोग उसी के साथ रहना पसंद है जिसके पास अच्छा फ्यूचर और  अच्छा पैसा हों ।।

Quotes #27
दिल का साफ होना भी गुनाह है इस जमाने में,
क्योंकी हर व्यक्ति बस फायदा उठाने की कोशिश करता है ।।

Quotes #28
अगर आप पर कोई मरता है तो कोशिश करो वो जिंदा रहे ।।

Quotes #29
सोना रखने के लिए लॉकर मिल जाएगा,
पैसे रखने के लिए बैंक मिल जाएगा,
पर दिल की बात रखने के लिए एक सच्चा इंसान बहुत मुश्किल से मिलता है ।।

Quotes #30
कहते है झूठी कसमें खाने वाला कौन सा कोई मर जाता है,
हां कोई मरता तो नहीं है लेकिन विश्वाश जरूर मर जाता है ।।

Quotes #31
जिसे अकेले में रोकर चुप होना और अपना दर्द छुपाना आता है,
वो इंसान दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान होता है ।।

Quotes #32
किसी भी स्थिति में लोग आपके बारे में क्या सोचते है उस ले समय बर्बाद ना करें !
अगर उन्हें लगता है कि आप फरिश्ता है तो ठीक है,
अगर उन्हें लगता है कि आप शैतान है तो ठीक है,
अगर उन्हें लगता है कि आप मूर्ख हैं तो उनको उसी सोच के साथ आगे बढ़ने दो ।
आपको परवाह करने कि कोई जरूरत नहीं है,
क्योंकी वो उनकी सोच है वो आप नहीं है ।।

Quotes #33
जीवन एक ऐसा रंगमंच है जिसमें किरदार को पता नहीं होता है कि अगला दृश्य कौन सा है ।।

Quotes #34
अगर भगवान तुमसे ज्यादा इंतजार करवा रहा है तो परेशान ना हो,
बल्कि तैयार रहो वो उससे भी कहीं ज्यादा तुम्हे देने वाला है ।।

Quotes #35
इंतजार करने वालो को भी उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है ।।

Quotes #36
अपने लिए नहीं तो उन लोगो के लिए कामयाब बनो जो तुम्हे नाकामयाब देखना चाहते है ।।

Quotes #37
मोहब्बत भी हाथों में में लगी मेहंदी कि तरह होती है,
कितनी भी गहरी क्यों ना हो फीकी हैं जाती है ।।

Quotes #38
सफलता के लिए के लिए किसी भी खास समय का इंतजार मत कीजिए,
बल्कि अपने हर एक समय को खास बनाइए ।।

Quotes #39
इज्जत किसी इंसान की नहीं होती है बस जरूरतों की होती है,
काम खतम बस इज्जत खतम।।

Quotes #40
दूसरा मौका सिर्फ कहानियां देती है ज़िन्दगी नहीं ।।

Quotes #41
लड़ाई है अब खुद से खुद को बदलने कि,
खुद को और बेहतर बनाने की ।।

Quotes #42
ये पिछले जन्मों का दुख नहीं है।
अभी जो कर रहे हो उसी का परिमाण है।
परमात्मा उधारी में भरोसा नहीं करता है ।
अभी आग में हाथ दोगे तो अभी जलेगा अगले जन्म में नहीं ।
और अगर अभी किसी को दुःख दोगे तो अभी दुःख पाओगे अगले जन्म में नहीं ।।

Quotes #43
जरूरी नहीं है कि आपकी उम्र क्या है,
जरूरी ये है कि आपकी सोच किस उम्र की है ।।

Quotes #44
मेरे बेटे बिजली की तरह मत गिरना और कभी गिर भी पड़ो तो,
दूब की तरह उठ पड़ने के लिए हमेशा तैयार रहना ।।

Quotes #45
गुजरते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ,
प्यास इतनी है कि नदियाँ तलाश करता हूँ,
यहाँ पर लोग गिनाते है खूबियाँ अपनी,
मैं अपने-आप में कमियाँ तलाश करता हूँ।

Quotes #46
मत भागो किसी के पीछे, जो जाता है जाने दो,
आएगा वहीं वापस लौटकर भी, खुद को जरा कामयाब तो होने दो ।।

Quotes #47
मंजिल ना मिलने पर अपने आपको निराश मत कीजिए,
क्योंकी सूरज डूबने पर ही दोबारा सबेरा होता है ।।

Quotes #48
ग़म के वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में,
पर बेवजह मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है ।।

Quotes #49
हमारी समस्या का समाधान केवल हमारे पास है,
लोगों के पास तो केवल सुझाव है ।।

Quotes #50
किसी को देकर अहंकार ना करें,
क्या पता आप दे रहे है या फिर पिछले जन्म का कर्ज चुका रहे है ।।

Quotes #51
मंजिल के बीच रास्ते से लौटने का कोई मतलब नहीं है,
क्यों लौटने में भी उतना समय लगेगा जितना की मंजिल तक पहुंचने में ।।

Quotes #52
झूट इस लिए बिक जाता है क्योंकि सच को खरीदने की कोई औकात नहीं होती ।।

Quotes #53
काम करने में कोई अपमान नहीं है,
अपमान तो खाली बैठने में है ।।

Quotes #54
जो सभी का मित्र होता है वो किसी का मित्र नहीं होता है ।।

Quotes #55
किसी भी व्यक्ति का उस के बीते हुए अतीत से आकलन नहीं करना चाहिए,
क्योंकी हर एक संत का एक अतीत होता है और हर एक पापी का एक भविष्य होता है ।।

Quotes #56
ज़िन्दगी में हमेशा उसी की बात मानना चाहिए जो कि ज़िन्दगी में सफल हो ना की असफल लोगों की ।।

Quotes #57
मैं कब से ढूढ रहा हूं अपने प्रकाश की रेखा,
तक के तट पर अंकित है नी:सीम नियती का लेखा ।।

Quotes #58
अगर हारने से डर लगता है तो जीतने की इच्छा कभी मत करना ।।

Quotes #59
कुछ ऐसे करो, कुछ ऐसे बनो की लोग सोच भी न पाए कि आप भी ऐसा कर सकते है ।।

Quotes #60
मां बाप वो हस्ती है जिनके पसीने की एक बूंद का कर्ज भी औलाद कभी उतार नहीं सकता है ।

Quotes #61
जो चाहिए मेहनत से कमाऊंगा,
मेरी मां ने कभी किसी की तरक्की से जलना नहीं सिखाया ।।

Quotes #62
भले ही गिनती के चार हो,
दोस्त हो मगर वफादार हो ।।

Quotes #63
मनस्थिति को बदलिए,
परिस्थिति अपने आप बदल जाएगा ।।

Quotes #64
आप नदी के किनारे बैठ कर तैराक नहीं बन सकते है,
उसके लिए आपको भीगने के लिए तैयार होना पड़ेगा ।।

Quotes #65
सफल होने का एक निश्चित तरीका,
हमेशा एक बार और प्रयास करना ।।

Quotes #66
परफेक्शन के चक्कर में रहोगे तो प्रगति रुक जाएगी,
इसलिए जहां हो वहीं से शुरुआत करो ।।

Quotes #67
कुछ देर का मजा या ज़िन्दगी भर का सजा ये चयन आपको करना है ।।

Quotes #68
ना किसी को नाराज़ कर के जियो,
ना किसी से नाराज़ होकर जियो,
ज़िन्दगी कुछ पलों की है बस खुश रहो,
और सबको खुश कर के जियो ।।

Quotes #69
पेड़ के नीचे रखी भगवान की टूटी मूर्ति को देखकर,
हमे ये समझ में आया कि ज़िन्दगी में परिस्थिति या हालात चाहे कैसे भी हो इंसान को अपने आप को टूटने नहीं देना चाहिए,
क्योंकी इंसान टूटने पर जब भगवान को बाहर निकाल सकता है तो फिर आप क्या चीज हो ।।

Quotes #70
दिल में मोहब्बत का होना जरूरी है,
वरना याद तो रोज दुश्मन भी कर लिया करते है ।।

Quotes #71
कहते है बुरा वक़्त सबका आता है,
कोई बिखर जाता है तो कोई निखर जाता है ।।

Quotes #72
मजबूत होने में मजा तब है जब सारी दुनिया कमजोर करने पे तुली हो ।।

Quotes #73
गलती उसी से होती है जो मेहनत करता है,
वरना निकम्मों की ज़िन्दगी तो दूसरों की कमियां ही निकालने में निकल जाती है ।।

Quotes #74
जब जमीर गुलामी की आदत हो जाए तो ताकत कोई मायने नहीं रखती है ।

Quotes #75
मां के आंखो में आंसू देखा है,
फूल से चेहरे पर मासूमी देखा है,
डर जाता हूं किसी के खोने के डर से,
मैंने यमराज को बड़े करीब से देखा है ।।

Quotes #76
प्रेम ज़िद से नहीं किस्मत से मिलता है जनाब,
वरना पूरी दुनियां का मालिक अपने राधा के बिना नहीं रहता है ।।

Quotes #77
कोई जब तुमसे रूखा व्यवहार करे,
ध्यान रखो की तुमको उनके व्यवहार से विचलित नहीं होना है !
बस एक अच्छी से मुस्कान दो !
यदि तुम दूसरों का रूखापन अपने जीवन में स्वीकार कर सकते हो तो दुनियां की कोई भी चीज तुम्हे विचलित नहीं कर सकती है ।।

Quotes #78
चल ज़िन्दगी की नई शुरुआत करते है,
जो उम्मीदें दूसरों से थी वो अब खुद से करते है ।।

Quotes #79
जरूरी नहीं कि शुरुआत अच्छी हो,
कुछ लोग हार कर भी बाजी जीत जाते है ।।

Quotes #80
जरूरी नहीं कि शुरुआत अच्छी हो,
कुछ लोग हार कर भी बाजी जीत जाते है ।।

Quotes #81
आए हो जब निभाने किरदार जमीं पर,
तो कुछ ऐसा कर जाओ की जमाना मिसाल दे ।।

Quotes #82
अगर आप किसी भी चीज के बारे में ज्यादा सोचते हैं तो,
इससे आप खुद को चोट पहुंचाते है ।।

Quotes #83
अमीर बनना बड़ी बात नहीं,
लेकिन जवानी में अमीर बनना बड़ी है ।।

Quotes #84
जनाब, तुम क्यों चिंता करते हो और आकुलित होते हो, सब अपने अपने हिसाब से सोचते हैं अपने अपने समय पर सोचते हैं अपने अपने लिये सोचते हैं, और तू फ़िज़ूल में अपने को उनसे जोड़ कर परेशान होता है। तू बस इतना जान ले कि वे अपनी ज़रूरत के हिसाब से तेरे बारे में सोचते हैं

Quotes #85
अच्छे ने अच्छा और
बुरे ने बुरा जाना मुझे,

     क्योंकि जिसकी जितनी जरूरत थी
        उसने उतना ही पहचाना मुझे !!

Quotes #86
ना__किसी__के
आभाव__में__जीता__हूँ!!
ना__किसी__के__
प्रभाव__में__जीता__हूँ!!
ज़िन्दगी__मेरी__है!!
बस__अपने__मस्त__
स्वभाव__में__जीता__हूँ!

Quotes #87
लोग केहते है की मेरे दोस्त कम है लेकीन, वोह नही जानते की मेरे दोस्तो मे कीतना "दम" हैं

Quotes #88
लोग किसी के भी प्रति अपनी राय बनाने में बड़ी जल्दी पलटी मार जाते हैं वे ये नहीं जानते कि वे खुद बदल रहे हैं,

Quotes #89
“मेरे बारे मे कोइ राय मत बनाना गालिब
मेरा वक्त भी बदलेगा, तेरी राय भी.…!!!”

Quotes #90
पुत्र कुपुत्र हो सकता है पर माता कुमाता नहीं हों सकती है।।

Quotes #91
क्यों चार दिन मेहनत कर के रुक जाते हो,
अरे वक़्त लगता है बीज के फसल बनने में ।।

Quotes #92
आज मैं वो करूंगा जो और लोग नहीं करेंगे ताकि कल मै वो हासिल करूं जो और लोग न कर सकें ।।

Quotes #93
ज़िन्दगी तभी बदलेगी जब अपने लिए कोई शक्त नियम बनाओगे वरना गुजारा तो आपका हो ही रहा होगा ।।

Quotes #94
मंजिल सिर्फ सोचने से नहीं मिला करती
उसके लिए काम करना पड़ता है ।।

Quotes #95
सफर में मुसीबत आए तो हिम्मत और बढ़ जाती है,
कोई रास्ता रोके तो जरूरत और बढ़ जाती है,
अगर बिकने का इरादा हों तो घट जाते है दाम अक्सर,
अगर न बिकने की ठान ली तो कीमत और बढ़ती है ।।

Quotes #96
घर में ही 
रखे रखे खो जाती हैं 
छोटी चीज़ें 
नेलकटर, धागा, पिन  
यहाँ तक कि 
रखे रखे ही खो गए
दुख
और 
अतीत 
इसी एक घर में !

Quotes #97
मेरी आँखे नहीं है इसलिए नज़र नहीं आता पर उनसे बहुत अच्छा हूँ जिनके पास हैं लेकिन उनको दिखाई नहीं देता !

Quotes #98
अगर अपनी औकात देखनी हो तो बाप के पैसों का इस्तेमाल करना बन्द कर दीजिए ।।

Quotes #99
हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं किसी का छिप जाता हैं तो किसी का छप जाता हैं…!!

Quotes #100
जरूरी नहीं कि आप हर फील्ड में अच्छे हों,
मगर कोई तो फिल्ड होगा जिसमें आप अच्छे होंगे ।।

Quotes #101
क्या तुम जानते हो पुरुष से भिन्न सकता स्त्री एकांत घर प्रेम और जाती से अलग एक स्त्री तो अपनी जमीन के बारे में बता सकते हो तुम
बता सकते हो तुम
एक स्त्री को स्त्री दृष्टि से देखते उसके स्त्रीत्व की परिभाषा ।।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Final words:-


मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशनल देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम सफल हो पाएंगे
अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर जरूर बताएं !!

You Can Also Reach Me:-

Follow Me On Facebook:-

Follow Me On Instagram:-

Follow Me On YouTube:-

Follow Me On Twitter:-

Follow Me On Linkedin:-

Author Bio:-

हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको इंफॉर्मेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ नहीं. मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी प्रवृत्ति है आप को मोटिवेट करना, आप आगे बढ़ना चाहते हैं 

मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल https://www.akcmotivation.com वेबसाइट का जिन्होंने मुझे अपने मंच पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी कर दें..

धन्यवाद।

Thank You So Much❤️

##########################

Read More Thoughts...!!


Post a Comment

0 Comments