Motivational What'sapp Status In Hindi - AKC MOTIVATION

Motivational What'sapp Status In Hindi - AKC MOTIVATION

जिनको अकेले चलने का शौक होता है ।
उनके पीछे एक दिन काफिला होता है ।।

Motivational What'sapp Status In Hindi
AKC MOTIVATION

Here Are The Best Motivational Quotes, Inspirational Quotes And What'sapp Status In Hindi For Educate You, Inspire You And To Motivate You.


Top 100 Motivational Quotes In Hindi - Hindi Shayari & What'sapp Status.


Quotes #1

ज़िन्दगी का आनंद अपने तरीके से लेना चाहिए,
लोगों की खुशी के लिए सर्कस के शेर को भी नाचना पड़ता है ।।

Quotes #2
उम्मीद छोड़ो 
कबलियत बढ़ाओ ।।

Quotes #3
माना वक़्त सता रहा है
लेकिन बहुत कुछ सीखा रहा है ।।

Quotes #4
तब तक लड़ना मत छोड़ो,
जब तक अपनी तय कि हुई जगह पर न पहुंच जाओ ।।

Quotes #5
माफी बार बार कीजिए,
लेकिन विश्वास सिर्फ और सिर्फ एक बार ही कीजिए ।।

Quotes #6
अगर तुम्हारे ख्वाब बड़े है तो,
संघर्ष छोटा कैसे हो सकता है ।।

Quotes #7
सिर्फ मरी हुई मछली को पानी का बहाव चलती है
ज़िंदा मछली तो अपना रास्ता खुद ही बनाती है ।।

Quotes #8
भरोसा सब पर कीजिए पर सावधानी के साथ,
क्योंकी कभी कभी खुद के दांत भी जीभ काट लेते है ।।

Quotes #9
कीचड़ में पैर फस जाए तो नल के पास जाना  चाहिए  मगर  नल को देख कर कीचड़ में नहीं जाना चाहिए  इसी प्रकार  ज़िंदगी में "बुरा समय" आ जाए तो  पेसो का उपयोग करना चाहिए  मगर  पैसे को देख कर बुरे रास्तो पर नहीं जाना चाहिए !!

Quotes #10
मेहनत अगर आदत बन जाए तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है ।।

Quotes #11
संघर्ष कभी कष्ट नहीं देता,
अगर कुछ कष्ट देता है तो वो है धैर्य और जूनून का न होना ।।

Quotes #12
भिकारी ,साधारण व्यक्ती या पैसेवाला बनाया जिसने 
वो भगवान दोनो के दिल में 
धडकता हे.
 इज्जत भगवानने दोनो को दी..
बस मनुष्य पैसा देखकर अपनी औकात दिखाता है..
अपना स्वार्थ देखकर आपको नही आपके धन, पैसे को इज्जत देता है..

Quotes #13
साँप धर पर आ जाए तो लोग डंडे मारते है। 
और शिवलिंग पर दिखाई दे जाए तो हाथ जोडते है। 
शायद इसीलिए कि वह सम्मान किसी इंसान का नही 
उसके स्थान और सिथति का करते है !!

Quotes #14
सबसे बड़ा धन यही है कि हम इस पृथ्वी पर आए हैं भगवान ने हमको यहां अवतरित किया है इसलिए हमारी वजह से इस पृथ्वी पर विराजमान किसी भी जीव प्रकृति को हमारे से दुख नहीं होना चाहिए यही इज्जत है जो आप इज्जत की बात कर रहे हैं वह केवल बाहरी दिखावा है जो कि कुछ समय के लिए हमारा भ्रम मात्र हैं !!

Quotes #15
आपकी इज़्ज़त तब होती है जब आपके पास कुछ ऐसा होता है जो सबके पास नहीं होता !!

Quotes #16
हम तो फूलों की तरह,
अपनी आदत से बेबस हैं…!
तोडने वाले को भी,
खुशबू की सजा देते हैं..!!

Quotes #17
दवा जेब में नहीं परन्तु  शरीर में जाए तो असर होता है  वैसे ही अचे विचार मोबाइल में नहीं  हृदय में उतरे तो जीवन सफल होता है !!

Quotes #18
लुढ़कते हुए पत्थर में कभी काई नहीं लगती,
ज़िन्दगी में ठहराव आपको बर्बाद कर सकता है ।।

Quotes #19
मुझे तैरने दे या फिर बहने सीखा दे,
अपनी रजा में अब तू रहना सीखा दे,
मुझे शिकवा ना हो किसी से कभी भी महादेव,
मुझे सुख और दुःख के पार जीना सीखा दे ।।

Quotes #20
नहीं खायी ठोकरें सफर में,
तो मंजिल की अहमियत कैसे जानोगे,
अगर नहीं टकराओगे गलत से तो,
सही को कैसे पहचानोगे ।।

Quotes #21
जितना निराश रहोगे,
उतने घाव को जन्म दोगे,
उतना ही खुद को कमजोर करोगे,
इसलिए सब चिंताओं का त्याग करो,
मुस्कुराने की कोशिश करो और खुद को मजबूत कर,
बदलाव तभी संभव है ।।

Quotes #22
आप कभी भी जीत नहीं सकते अगर आप सोचें की आप घोड़े पे बैठे अजीब लगते है ।।

Quotes #23
जीवन में किसी को रुलाकर हवन करवाओगे तो कोई फायदा नहीं और अगर रोज किसी एक आदमी को भी  हंसा दिया तो मेरे दोस्त तो आपको अगरबत्ती भी जलाने की जरुरत नहीं है क्योंकि
कर्म ही असली भाग्य है ।।

Quotes #24
तुम तो अपनों के बीच में ही हम भूल ही जाते हो,
लेकिन हम तुम्हे भीड़ में भी याद करते है ।।

Quotes #25
दुख तब होता है,
जब आपको एहसास हो कि आप जिसे महत्व दे रहे हो,
उसकी नज़रों में आपका कोई महत्व ही नहीं है ।।

Quotes #26
मनुष्य के पास सबसे बड़ी पूंजी अच्छे विचार है,
क्योंकी धन और बल किसी को भी गलत विचार पे ले जा सकता है,
किन्तु अच्छे विचार सदैव अच्छे कार्यों के लिए ही प्रेरित करते है ।।

Quotes #27
किसी को गरीब देखकर रिश्ता मत तोड़ना क्योंकी जितना मैं सम्मान गरीबों के घर पर मिलता है, उतना अमीरों के घर पे नहीं ।।

Quotes #28
खुद में झांको जरा,
देखो सब कुछ बिखरा हुआ है,
इसलिए न तुम कभी खुद से मिले हो,
और ना तुम्हे कभी ईश्वर मिला है ।।

Quotes #29
जीवन में उन सपनों का कोई महत्व नहीं जिनको पूरा करने के लिए अपनों से छल करना पड़े ।।

Quotes #30
इंसान को हमेशा ये सोचना चाहिए….गलती आपकी हो या मेरी रिश्ता तो हमारा है ना…! ”Accept & Adjust” ”मुस्कुराना” सीखना पड़ता है…! ”रोना” तो पैदा होते ही आ जाता हैं…!

Quotes #31
बेइजती का जवाब इतनी इज्जत से दीजिए की सामने वाला शर्मिंदा हो जाए ।।

Quotes #32
खुद को स्पेशल समझो क्योंकी खुद कभी भी फालतू चीज़े नहीं बनाता ।।

Quotes #33
गुलामी मृत्यु से भी भयावह है ।।

Quotes #34
सिर्फ दरवाजे पे शुभ लाभ लिख देने से कुछ नहीं होगा 
सुभ विचार भी रखीए अपने लिए और दूसरों के लिए भी तभी लाभ ही लाभ होगा ।

Quotes #35
टाइम को Waste नहीं Invest करना सीखे ।।

Quotes #36
अभी भी वक़्त है वक़्त ना बेकार कर,
खीच ले तीर कमान लक्ष्य पे वार कर ।।

Quotes #37
दर बदर सर पटकने से भला  क्या होगा 
वहीं होगा जो किस्मत में लिखा होगा ।।

Quotes #38
तुलना खुद से जरूरी है 
ना की दूसरो से ।।

Quotes #39
कामयाबी एक हुनर होता है 
ये हर किसी के अंदर होता है 
हर कोई दिखाता है 
और जो नहीं दिखाता है हुनर अपना वो कभी भी ज़िन्दगी में कामयाब नहीं होता है ।।

Quotes #40
अभिमान नहीं होना चहिए की मुझे किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी और ये वहम भी नहीं होनी चाहिए कि मेरी सबको जरूरत पड़ेगी ।।

Quotes #41
विश्वाश वो शक्ति हैं जिससे उजड़ी हुई दुनिया में भी प्रकाश लिया जा सकता है ।।

Quotes #42
कोशिश ना करने वालों के लिए Opportunity भी समस्या लगती है 
और कोशिश करने वालों के लिए समस्या में भी Opportunity लगती है ।।

Quotes #43
हम ज़िन्दगी में बहुत सी चीजे खो देते है 
नहीं जल्दी बोलकर 
हां देर से बोलकर ।।

Quotes #44
ज़िन्दगी सिर्फ एक बार मिली है इसे बेबी, बाबू, शोना, मोना, धनिया, पुदीना के पीछे बर्बाद ना करे 
आपके मां बाप को आपसे बड़ी उम्मीदें है ।।

Quotes #45
आप जैसे ही हार मानने के बारे में सोचे वैसे ही उस कारण को याद कर ले जिसकी वजह से आप अभी आप लगे हुए है ।।

Quotes #46
अगर कुछ लोगों के समझाने से समझ में आता तो 
बसुरिं वाला कभी महाभारत होने नहीं देता ।।

Quotes #47
दुनिया के लिए सायद आप एक शख्स हो पर किसी शक्स के लिए आप उसकी दुनियां हो ।।

Quotes #48
जिसके पास धैर्य है वो को चाहे वो पा सकता है ।।

Quotes #49
ज़िन्दगी परिवर्तन से बनी है किसी भी परिवर्तन से घबराए नहीं बल्कि उसे स्वीकार करें,
कुछ सफलता दिलाएंगे तो कुछ सफल होने के गुण।।

Quotes #50
समस्याओं का अपना कोई आकार नहीं होता 
वो तो हमारे बस हल करने के  क्षमता पे बड़ा या छोटा लगता है ।।

ये भी पढ़ें...!!







Quotes #51
जहां सुकून मिला वहां सर रखकर सो गए 
हमने खुदा से कभी शिकायत नहीं की ।।

Quotes #52
काजू बादाम छोड़ो दोखा खाओ 
ज्यादा अक्ल आएगी ।।

Quotes #53
अपनी किस्मत को कभी दोष मत दीजिए,
इंसान के रूप में जन्म मिला है 
ये किस्मत नहीं तो और क्या है ।।

Quotes #54
सपने तो अपलोड तुरंत हो जाते है 
पर डाउनलोड करने में पूरी ज़िन्दगी निकल जाती है ।।

Quotes #55
भले ही आप गरीब घर में पैदा हुए हो लेकिन 30-35 के उम्र में अमीर होने चाहिए,
ये आपको जीमेदारी है ।।

Quotes #56
पढ़ाई इतनी करो की लड़की भले ही आपको रिजेक्ट कर दे लेकिन लड़की का बाप कभी रिजेक्ट ना करे ।।

Quotes #57
जमाना क्या सोचेगा ये मत सोचो क्योंकी जमाना बहुत अजीब है नाकामयाब लोगो का मजाक उड़ाता है और कामयाब लोगो से जलते है ।।

Quotes #58
लोग जब पूछते है कि आप क्या काम करते हो ?असल मे वो हिसाब लगाते है कि आपको कितनी “इज्जत ” देनी है…!!

Quotes #59
अगर ज़िन्दगी में कामयाब होना चाहते हो…तो बोलने से ज़्यादा सुनने की आदत डालो…!!

Quotes #60
विश्वास के दम पर खड़े सपने असंभव जैसे शब्दों को नहीं पहचानते…!!

Quotes #61
यूं ही भीड़ नहीं होती जनाजे के साथ,
लोग अच्छे होते है लेकिन मरने के बाद ।।

Quotes #62
बात संस्कार और आदर की होती है
वरना जो इंसान सुन सकता है वो सुना सकता है ।।

Quotes #63
रास्ते कभी बंद नहीं होते
बस लोग हार मान जाते है ।।

Quotes #64
जब परिस्थिति बदलना हमारे वश में ना हो 
तब मन की स्थिति बदल कर देखिए 
सब कुछ तो नहीं लेकिन बहुत कुछ आपके अनुरूप हो जाएगा ।।

Quotes #65
मैदान में हारा हुआ इंसान तो जीत सकता है
लेकिन मन से हर हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता है ।।

Quotes #66
मेहनत का फल और समस्या का हल देर से ही मिलता है लेकिन जरूर मिलता है ।।

Quotes #67
आपने शुरुआत की और फेल हों गए बधाई हो।
बहुत सारे लोगो ने तो शुरुआत ही नहीं किया ।।

Quotes #68
जहां तक रास्ता दिख रहा है वहां तक चलो 
उसके आगे का रास्ता  वहां पहुंचने के बाद पहुंच जाएगा ।।

Quotes #69
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है 
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है ।।

Quotes #70
कर्म करो तो फल मिलता है,
आज नहीं तो कल मिलता है 
जितना गहरा अधिक हो कुआं
उतना मीठा जल मिलता है ।।

Quotes #71
जिनके होठों पर हसीं और पावं पर छाले होंगे,
वहीं लोग तो अपने मंजिल पाने वाले होंगे ।।

Quotes #72
खुद पर विश्वास रखो साहब 
फिर देखना एक दिन ऐसा की घड़ी दूसरे का होगा और समय आपका होगा ।।

Quotes #73
ज्यादा समझदार और मूर्ख में कुछ ज्यादा फर्क नहीं होता 
ये दोनों ही किसी की नहीं सुनते है ।।

Quotes #74
आंखे बंद करने से मुसीबत नहीं जाती और मुसीबत आए बिना आंखे नहीं खुलती ।।

Quotes #75
जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता
हम वहां भी कदम रखते है 
जहां कोई रास्ता नहीं होता ।।

Quotes #76
दिमाग कहता है मारा जाएगा 
और दिल कहता है देखा जाएगा ।।

Quotes #77
कभी कभी आपको बस खुद को उठाना और बढ़ाना होता है ।।

Quotes #78
आज कल व्यवहार और दोस्ती पांच सौ के नोट की तरह हो गई है 
डर लगा रहता है कहीं नकली ना हों जाए।।

Quotes #79
जिद तो यह है कि मुझे मेरी हर जिद पूरी करनी है ।।

Quotes #80
भागना तो पड़ेगा चाहे जॉब हो या बिजनेस 
बस फर्क इतना है तीन साल भाग लो या तिस साल ।।

Quotes #81
पैरों से लगने वाली चोट संभलकर से चलना सिखाती है 
और मन से लगने वाली चोट समझदारी से जीना सिखाती है ।।

Quotes #82
जो खुद नहीं बोलता उसका सबर बोलता है ।।

Quotes #83
वक़्त नूर को बेनूर बना देता है,
छोटे से जख्म को नासूर बना देता है,
कौन चाहता है अपनों से दूर रहना पर
वक़्त सबको मजबूर बना देता है ।।

Quotes #84
किसी की गरीबी देखकर रिश्ता मत तोड़ना क्योंकी जितना मां सम्मान गरीबों के घर पे मिलता है उतना गरीबों के घर पर नहीं ।।

Quotes #85
परखना मत परखने में कोई अपना नहीं रहता ।
किसी भी आइने में देर तक चेहरा नहीं रहता ।।
बड़े लोगों से मिलने से हमेशा फासला रखना ।
जहां दरिया समंदर से मिला दरिया नहीं रहता ।।

Quotes #86
खुदा की मोहब्बत को फना कौन करेगा ।
सभी बंदे नेक तो जनाब गुनाह कौन करेगा ।।

Quotes #87
मौसम बदलें न बदले हमें उम्मीद की कम से कम एक खिड़की खुली रखनी चाहिए ।।

Quotes #88
ऐसे जियो जैसे कल मरने वाले हो ,
ऐसे सीखो जैसे हमेशा जीने वालों हो ।।

Quotes #89
रिश्ता ऐसा बनाओ जो हजारों से नफरत नहीं लाखों से मोहब्बत करना सिखाए ।।

Quotes #90
पानी को कितना भी गर्म कर लें,
पर वह थोड़ी देर बाद अपने मूल स्वभाव में आकर शीतल हो जाता हैं ।
इसी प्रकार हम कितने भी क्रोध में, भय में,अशांति में रह लें,
थोड़ी देर बाद-बोध में, निर्भयता में और प्रसन्नता में
हमें आना ही होगा क्योंकि यही हमारा मूल स्वभाव है।

Quotes #91
कोशिश ऐसे करो की जीतने मैं सारा वक़्त निकाल जाए
और हारने का कभी ख्याल न आए ।।

Quotes #92
हमेशा स्पेशल बन के रहो
आम बनोगे तो दुनियां आचार बना देगी ।।

Quotes #93
जो आपका नहीं है उसके लिए रोने से कोई फायदा नहीं है ।।

Quotes #94
पचास लोग आपके बारे में नेगेटिव बोलते है तो कोई बात नहीं 
लेकिन जब आप अपने बारे में नेगेटिव सोचते है तो सफलता आपसे दूर हो जाती है ।।

Quotes #95
बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता है दोस्तों
कुदरत चिड़िया को खाना जरूर देता है 
लेकिन घोसले में नहीं ।।

Quotes #96
मैंने माना की रास्ता आसान नहीं मंजिल पास नहीं,
मगर उस किताब को शायद पढ़ता ही कौन है जिसके लब्जों में दर्द का एहसास नहीं ।।

Quotes #97
किसी ने कहा कि इतना खुश कैसे रहते हो हमने कहा हम किसी को खुश देखकर जलते नहीं और अपना दुख किसी को बताते नहीं ।।

Quotes #98
ये क्या सोचेंगे वो क्या सोचेंगे दुनियां क्या सोचेगी,
इससे ऊपर उठकर सोचो ज़िन्दगी सुकून का दूसरा नाम जो जाएगी ।।

Quotes #99
अगर ईश्वर ने आस्था है तो 
उलझनों में भी रास्ता है ।।

Quotes #100
यह महत्व नहीं है कि आप कितनी मेहनत कर रहे है,
बल्कि महत्व यह है कि आप कितने स्मार्ट तरीके से मेहनत कर रहे है ।।

------------------------------------------------------------

Final words:-


मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशनल देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम सफल हो पाएंगे
अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर जरूर बताएं !!

You Can Also Reach Me:-

AKC MOTIVATION

Follow Me On Facebook:-


Follow Me On Instagram:-


Follow Me On YouTube:-


Follow Me On Twitter:-


Follow Me On Linkedin:-


Author Bio:-


हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको इंफॉर्मेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ नहीं. मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी प्रवृत्ति है आप को मोटिवेट करना, आप आगे बढ़ना चाहते हैं 

मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल http://akcmotivation.blogspot.com वेबसाइट का जिन्होंने मुझे अपने मंच पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी कर दें..

धन्यवाद।

Thank You So Much



Post a Comment

1 Comments

  1. Bovada is one of the|is amongst the|is likely considered one of the} top on-line casinos with a robust reputation built over the years for excellent gameplay. The quality of their sportsbook and on line casino games is great and we have positively discovered ourselves spending far more time at Bovada than we had initially intended to. With simply over a hundred and fifty completely different games to play, Red Dog Casino is an online gambling website 카지노 that won’t be breaking any games menu information, but contemplate it extra of {a quality|a top quality|a high quality} over quantity factor.

    ReplyDelete

Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.