Top 50 Positive Attitude Quotes
बदला तो दुश्मन लेते हैं...
हम तो माफ़ कर के दिल से निकाल देते हैं..!!
 |
Attitude Quote |
Here are 25 of the Best Attitude Quotation I could Find. Some will make you High Thinking, some will More Uplift you, but most Importantly, some will Higher Inspire you to live a Good Meaningful Life.
Best Motivational Quotes & Thought To Share And Explore On Facebook And What'sapp.
Related Topic:-
Personality Attitude Quotes In Hindi
#1
हर किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता ।
किसी को जमीं मिल जाता है तो किसी को आसमां नहीं मिलता ।।
#2
धोखे ऐसे ही नहीं मिलते
लोगों का भला करना पड़ता है।।
#3
धोखे में जीने से अच्छा है
अकेले जियो सुकून से ।।
#4
जमीन पे टीक नहीं सकते
और बात आसमान की करते हो।।
#5
हम किस्मत के भरोसे नहीं
वक़्त के हिसाब से चलतें हैं।।
#6
हमारी चाल भले ही सीधी हो
मगर बात बहुत बिगड़ी हुई है।।
#7
सुना है हमसे नफरत करने लगे हो
ठीक है शौक से करो।।
#8
अगर सहने की हिम्मत रखता हूं तो
तबाह करने का हौसला भी रखता हूं।।
#9
मस्ती मजाक के हिसाब से ।
अकड़ औकात की हिसाब से ।।
#10
हम भी अच्छे थे साहब जालिम इस दुनियां ने बना दिया ।।
#11
जिनमे अकेले चलने का हौसला होता हैं।
एक दिन उनके पीछे काफिला होता हैं।।
#12
हम तो वो खिलाड़ी है
जो अपने किस्मत के साथ खेलते है।।
#13
अच्छा कोई नहीं होता यहां
सब दिखावा करते है।।
#14
एक आदमी की शक्ल देखकर
उसकी अक्ल का अंदाजा लगा लेते हैं।।
#15
बेशक तुम हो समझदार
पर हमें समझाने की जरूरत नहीं है।।
#16
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते हैं,
वो समंदरों पर भी पत्थरों के पुल बना देते हैं !!
#17
वो इतराता ही रह गया अपनी चालाकियों पर
वो समझ ही नहीं पाया उसने खोया क्या है
#18
जीत एक ऐसी चीज है जो खुद चलकर तुम्हारे पास नहीं आएगी,
उस तुम्हे लड़कर हासिल करना पड़ेगा।
#19
हकीकत को तलाश करना पड़ता है,
अफवाहें तो घर बैठे आप तक पहुंच जाता हैं...!!
#20
हर काम मुश्किल होता है आसान होने से पहले...!!
#21
मुझे दुःख नहीं किसी बात का
की मुझसे क्या छीन गया..!!
खुशी इस बात की है कि
इसमें रजा खुदा की है...!!
#22
मंजिल को खबर भी नहीं,
सफर ने कितना कुछ छीन लिया हमसे..!!
#23
जरूरी नहीं है कि आपकी उम्र क्या है,
पर जरूरी यह है कि आप किस उम्र की सोच रखते है ।।
#24
उन हवाओं से भी जल्द सामना होगा जो हमारे खिलाफ चल रही है।।
#25
जब आप मौजूद नहीं होते है
तब लोग आपकी पीठ के पीछे आपके बारे में क्या बात करते है
#26
हर कोई मुझे जीने का तरीका बताता है
उन्हें कैसे बताऊं कि कुछ ख्वाब अधूरे है वरना जीना मुझे भी आता है।।
#27
एक अजीब सा रिश्ता है मेरे और मेरी ख्वाहिशों के दर्मिया वो मुझे जीने नहीं देती मै उन्हें मरने नहीं देता ।
#28
राख के कई परतों के नीचे तक देखा पर अफसोस
वो गुरूर,वो रुतबा,वो पद
कहीं नजर नहीं आया जो सरी उम्र ओढ़े बैठे थे।।
#29
जो उड़ने का शौक रखते है
वो गिरने का खौफ नहीं रखते।।
#30
मत पूछो की कैसे है हम
कभी भूल नहीं पाओगे ऐसे है हम।।
#31
बड़ी बड़ी बाते करने वाले बातों में ही रह जाते है
और हल्की सी मुस्कुराहट रखने वाले बहुत कुछ कह जाते है।।
#32
मेरे हालात तो एक दिन सुधार जाएंगे,
पर बहुत से लोग मेरे दिल से उतर जाएंगे।।
#33
दूसरा मौका सिर्फ कहानियां देती है,
ज़िन्दगी नहीं।।
#34
मै भी सीख रहा हूं जमाने का हुनर ,
सुना है मासूमों का जीना आसान नहीं।।
#35
बुरे ने बुरा जाना मुझे और अच्छे ने अच्छा जाना मुझे
जिसकी जैसे सोच
उसने उतना ही पहचाना मुझे।।
#36
जिद यह है कि मुझे अब हर मेरी जिद पूरी करनी है।।
#37
कहते है अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुम्हे मिलाने में लग जाती है।।
#38
बदनाम तो बहुत है हम जमाने में,
तू बता तेरे सुनने में कौन सा किस्सा आया।।
#39
मुश्किलों से भागना नहीं
बल्कि मुश्किलों को आस पास से भगाना है।।
#40
किसी के साथ गलत कर के अपनी बारी का इंतजार जरूर करना ।।
#41
कभी कभी जीतने के लिए जान दाव पर लगानी पड़ती है।।
#42
मांगी हुई चीजें लौटाने पड़ते है
मै कमाना चाहता हू ।।
#43
इज्जत दो इज्जत लो
नवाब होगे तुम अपने घर में।।
#44
अगर सपने भी अपने औकात के हिसाब से देखते हो तो सच में गरीब हो तुम।।
#45
वक़्त सता रहा है
मगर जीना भी सीखा रहा है।।
#46
लूट लेती है दुनिया अक्सर उन्हें
जिन्हे खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता।।
#47
माफी गलती की दी जाती है
धोखे की नहीं।।
#48
बदला जितना पुराना होता है।।
जख्म उतना ही गहरा ही होता है।।
#49
बगावत करने के लिए जिगरा चाहिए होता है
तलवे चाटने वालों के लिए एक जीभ ही काफी हैं।।
#50
वक़्त बता देता है कि लोग क्या है और आप क्या समझते थे ।।
Final words:-
मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशनल देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम सफल हो पाएंगे
अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर जरूर बताएं !!
You Can Also Reach Me:-
 |
AKC MOTIVATION |
Follow Me On Facebook
Follow Me On Instagram:-
Follow Me On YouTube:-
Follow Me On Twitter:-
Follow Me On Linkedin:-
Author Bio:-
हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको इंफॉर्मेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ नहीं. मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी प्रवृत्ति है आप को मोटिवेट करना, आप आगे बढ़ना चाहते हैं
मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल http://akcmotivation.blogspot.com वेबसाइट का जिन्होंने मुझे अपने मंच पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी कर दें..
धन्यवाद।
Thank You So Much
Some Other Topics:-
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.